सिंगापुर घूमने का खर्चा | किराया | वीजा | दर्शनीय स्थल की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, क्या आप सिंगापुर घूमने का प्लान बना रहे हैं, और जानाना चाहते हैं प्रति व्यक्ति सिंगापुर घूमने का खर्चा कितना आता है, भारत से सिंगापुर का किराया, वीजा खर्च, टूर पैकेज सहित इस लेख में पूरी जानकारी दी गई है।

singapore tour budget

सिंगापुर कहां है – सिंगापुर दक्षिण पूर्व एशियाई भूभाग में बसा एक आईलैंड देश है, जहां लगभग 70 लाख आबादी निवास करती है, यह भले ही एक छोटा देश है, लेकिन अपने आधुनिक बुनियादी और खूबसूरत आकर्षणों के लिए दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।

सिंगापुर की राजधानी क्या है – इसकी राजधानी सिंगापुर शहर है।

भारतीय पर्यटकों के लिए सिंगापुर घूमने का खर्चा

2023 में सिंगापुर जाने का खर्च कम से कम प्रति व्यक्ति ₹50000 लग सकता है, इसमें 40 प्रतिशत रहने, खाने में ही खर्च हो जाता है, बाकी के बचे हुए 60% बीजा, फ्लाइट, और एक गंतव्य से दूसरी जगह जाने का ट्रांसपोर्टिंग चार्ज शामिल है। इसके अतिरिक्त आपके द्वारा किए गए कारकों पर निर्भर करता है जैसे कई दिनों तक ठहरने, खाने, पीने, घूमने तथा एडवेंचर गतिविधियां आदि।

singapore ghumne ka kharcha मुख्य रूप से कई कारणों पर निर्भर करता है जैसे

  • यात्रा करने के उपरांत कितने दिन पहले फ्लाइट का टिकट बुक किया गया
  • होटल की कैटेगरी जैसे 3 स्टार 5 स्टार लग्जरी के अलावा अतिरिक्त सुविधाएं इत्यादि
  • लोकल ट्रांसपोर्ट खर्च
  • साइट सीन
  • शॉपिंग
  • लाइफस्टाइल

इन सभी चीजों के अलावा घूमने का महीना बहुत अहम होता है क्योंकि क्रिसमस डे और जनवरी के महीने में अत्यधिक भीड़ होती है वही गर्मियों की छुट्टी के दौरान मई और जून के महीने में आप सिंगापुर विजिट करते हैं तो निश्चित तौर पर आपकी जेब ढीली हो सकती है।

Realated post

दिल्ली से सिंगापुर का किराया

दिल्ली और सिंगापुर के बीच फ्लाइट संचालित करने वाली कुछ एयरलाइनों में सिंगापुर एयरलाइंस, एयर इंडिया और इंडिगो शामिल है, इनका किराया मुख्य रूप से वर्ष के महीने और श्रेणी के आधार पर अलग अलग हो सकता है, अमूमन एक तरफा टिकट ₹10800 से लेकर ₹20000 तक लगता है, निर्भर करता है आप कितने दिन पहले टिकट बुकिंग कराते हैं ।

वर्तमान टिकट प्राइस चेक करने के लिए किसी भी एलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

सिंगापुर के लिए टिकट कहां से बुक करें?

सिंगापुर के लिए टिकट बुक करने के लिए कई माध्यम है, सभी जगह कीमतों की तुलना करने के बाद बुकिंग करना अच्छा ऑप्शन रहेगा।

यहाँ कुछ विकल्प दिए गए हैं:

  • ऑनलाइन ट्रेवल एजेंसी- आप makemytrip, yatra.com, goibibo या रेलवे जैसी अनेकों ट्रैवल एजेंसियों से बुकिंग करा सकते हैं यह वेबसाइट कंप्लीट टूर पैकेज जैसे होटल फ्लाइट और एक्टिविटी के लिए विकल्प प्रदान करती हैं.
  • एयरलाइंस – आप चाहें तो सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले किसी भी एयरलाइंस कंपनी के माध्यम से डायरेक्ट इनकी वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं, भारत से सिंगापुर जाने वाली कुछ प्रमुख एयरलाइंस Singapore Airlines, Cathay Pacific, and Thai Airways, एयर इंडिया, इंडिगो शामिल हैं.
  • ट्रैवल एजेंट – यदि आपके आस पास कोई ट्रैवल एजेंट रहता है तो आप उसे मदद ले सकते हैं जो आपको यात्रा करने के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करेगा.

भारत से सिंगापुर जाने में कितना समय लगता है?

भारत से सिंगापुर पहुंचने में 6 से 7 घंटे लग सकते हैं, समय बदलाव की अवधि आपके प्रस्थान स्थान और एयरलाइंस मार्ग पर निर्भर करता है, देश के कुछ चुनिंदा शहर जैसे – दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से डायरेक्ट सिंगापुर के लिए उड़ानें भरी जाती हैं।

singapore sky garden

ध्यान रखें निश्चित यात्रा समय फाइट मार्ग और स्टॉप संख्या के आधार पर अलग अलग हो सकता है इसकी सटीक जानकारी के लिए अपने द्वारा चुनी गई एयरलाइंस कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक करें।

सिंगापुर का वीजा कितना है?

भारतीय पर्यटकों को सिंगापुर जाने के लिए वीजा की आवश्यकता होती है, जिसका शुल्क $30 है और प्रोसेसिंग फीस ₹300 है, इसे जारी करवाने के लिए अधिकतम 3 महीने पुरानी 2 फोटोग्राफ्स, वैलिड पासपोर्ट अनिवार्य है।

सिंगापुर जाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • 2 फोटोग्राफ्स latest
  • भारतीय पासपोर्ट जिसकी अवधि मिनिमम 6 महीने होनी चाहिए
  • 6 महीने का स्टांप सहित बैंक स्टेटमेंट
  • होटल बुकिंग टिकट
  • वापसी का फ्लाइट टिकट

सिंगापुर जाने से पहले अपने पास उपरोक्त डॉक्यूमेंट साथ में रखें।

सिंगापुर में घूमने लायक 10 सबसे अच्छी जगह कौन-कौन सी हैं ? singapore tourist place

दुनिया भर के पर्यटकों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट सिंगापुर एक लोकप्रिय गंतव्य है, जो प्राकृतिक सुंदरता और आधुनिक आकर्षण के लिए जाना जाता है यहां सिंगापुर में घूमने लायक महत्वपूर्ण आकर्षण है, जो साल भर पर्यटकों की भीड़ से भरे रहते हैं-

सेंटोसा आईलैंड

सेंटोसा द्वीप सिंगापुर के दक्षिणी छोर पर स्थित एक लोकप्रिय समुद्र तट है, जो खूबसूरत बीच, थीम पार्क और विभिन्न प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटी के लिए जाना जाता है, इस बीच में मनोरंजन करने के लिए बहुत कुछ है जैसे- स्पा मसाज, गोल्फिंग, वॉटर स्पोर्ट्स के अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय व्यंजन इत्यादि।

आईलैंड

सेंटोसा आईलैंड में देखने और करने के लिए कई सारी चीजें हैं जैसे- मूवी थीम वाली ट्रेन की सवारी, 100000 से भी अधिक समुद्री जीवो वाला एक्वेरियम, वाटर पार्क की रोमांचकारी स्लाइड, म्यूजिकल फाउंटेन नाइट शो, क्रिस्टलवाटर समुद्र तट, और वॉटर स्पोर्ट्स जैसे अनेकों रोमांचकारी गतिविधियां।

गार्डन बाय द बे

सिंगापुर के मरीना क्षेत्र में स्थित गार्डन बाय द बे नेचुरल और आधुनिक इंजीनियरों द्वारा निर्मित किया गया एक विशाल उद्यान है, जो लगभग ढाई सौ एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है यह अपने सुपरट्रीज़ के लिए जाना जाता है इसकी ऊंचाई लगभग 10 से 12 मंजिला के बराबर है।

बाय द बे

इस उद्यान की खास बात है यहां तीन अलग-अलग वाटर फ्रंट गार्डन है : मरीना ईस्ट, मरीना साउथ और मरीना सेंटर, यदि आप सिंगापुर यात्रा पर जा रहे हैं तो निश्चित तौर पर विजिट जरूर करना चाहिए क्योंकि यह जगह सबसे जरूर यात्रा जरूर यात्रा है, यहां काफी अच्छी अच्छी बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है जहां आप अपनी खुद की क्लिप सूट कर सकते हैं काफी अच्छा सीन आएगा।

चाइना टाउन

चाइना टाउन सिंगापुर के मध्य में स्थित चीनी सिंगापुरी आबादी वाला स्थान है, जो अपने समृद्ध शाली इतिहास, जीवंत संस्कृति, भीड़भाड़ वाले बाजार और धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है।

चाइना टाउन में देखने और करने लायक कई चीजें हैं जैसे स्थानीय जैन और हिंदू मंदिरों का दौरा, लोकल स्ट्रीट फूड, स्थानीय बाजार और संग्रहालय इत्यादि।

सिंगापुर फ्लायर

सिंगापुर के मरीना बे क्षेत्र में स्थित यह फ्लायर एक फेरिस व्हील है, जो लास वेगास हाई रोलर के बाद एशिया महाद्वीप का सबसे ऊंचा और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फेरिस व्हील है।

फ्लायर

इस झूले में कुल 28 वातानुकूलित रोलर हैं, इन सभी रोलर की क्षमता एक बार में 28 लोगों को ले जाने की है, इसमें बैठकर आप शहर और समुद्र का मनोरम दृश्य देख सकते हैं।

लिटिल इंडिया

सिंगापुर का एक और महत्वपूर्ण टूरिस्ट अट्रैक्शन लिटिल इंडिया, जहां भारतीय संस्कृति को जीवंत रखा गया है ,यहां जाकर आपको गर्व होगा, किसी दूसरे देश में अपने देश का कल्चर मिलना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन यहां आपको कई हिंदू धार्मिक मंदिर, भारतीय बाजार के विस्तृत श्रृंखला है जिसमें कपड़े, ज्वेलरी , जूते खाने पीने की वस्तुएं के अलावा बहुत कुछ है।

इस स्थान पर पूरे भारत की छवि दर्शाई गई आप निश्चित तौर पर यहां जाएं सिंगापुर घूमने जाने वाला हर विदेशी पर्यटक इस जगह जरूर विजिट करता है और वह एक बार हिंदुस्तानी होने का अनुभव कर पाता है।

सिंगापुर चिड़ियाघर

सिंगापुर में स्थित एक विश्व प्रसिद्ध चिड़ियाघर है, जिसमें 2800 से अधिक दुर्लभ प्रजातियों के जानवर निवास करते हैं यहां मुख्य रूप से एशियाई हाथी, सफेद बाघ, भालू, हिरण, गोरिल्ला शेर जैसे सैकड़ों पर जातियों के जंगली जानवर समुद्री जीव जंतु और पक्षियों का घर है, प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए यह स्वर्ग से कम नहीं है।

चांगी

सिंगापुर हवाई अड्डे से जुड़ा एक खूबसूरत आकर्षण है, चांगी मुख्य रूप से बाजार है इसके साथ ही जंगली घाटी के बीच 61000 उष्णकटिबंधीय पेड़ों बाला इको इन्फ्यूज मल्टीप्लेक्स का केंद्र है जहां मौजूद 131 फिट की ऊंचाई वाला इनडोर झरना है।

सिंगापुर नाइट सफारी

दुनिया का पहला रात्रि कालीन चिड़ियाघर जो नाइट सफारी सेवा प्रदान करता है यहां लाइटिंग शो के दौरान जानवरों को देखना अलग ही आनंद देता है आप इसे जरूर आजमाएं।

सिंगापुर क्रूज टूर

सिंगापुर के पर्यटन स्थलों के शानदार दृश्य देखने के लिए क्रूज वोट की सवारी आनंद ले, यहां अलग-अलग प्रकार की क्रूज उपलब्ध है, जो अविश्वसनीय दृश्य दिखाने का विकल्प प्रदान करते हैं, आप चाहे तो यहां डॉल्फिन देखते हुए रोमांटिक पल गुजारे और रात भर परिभ्रमण करते हुए डिनर पार्टी इंजॉय कर सकते हैं।

सिंगापुर नदी सफारी

सिंगापुर में नदी सफारी एक अलग प्रकार का आकर्षण है जिसमें जंगलों के बीच से गुजरती हुई नदी में नाव की सवारी के माध्यम से 6000 से भी अधिक प्रकार के पानी में पाए जाने वाले जीव जंतु और पक्षियों की चहचहाहट को महसूस करने का शानदार विकल्प प्रदान करता है।

यदि आप सिंगापुर में पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक स्थान पर निकलना चाहते हैं तो यह जगह बिल्कुल परफेक्ट है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो हनीमून के लिए जा रहे हैं।

कुल मिलाकर, सिंगापुर घूमने का खर्चा निश्चित तौर पर आपकी यात्रा योजनाओं और व्यक्तिगत खर्च करने की आदतों पर निर्भर करेगा। यदि आप जाने से पहले सावधानीपूर्वक बजट बनाते हैं तो वहां पहुंचकर किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा और अपनी यात्रा रोमांचकारी बना पाएंगे

FAQ

सिंगापुर में क्या सस्ता मिलता है ?

सिंगापुर में लेटेस्ट गैजेट और महिलाओं के मेकअप आइटम अन्य देशों के मुकाबले काफी सस्ते मिलते हैं, जो भी सिंगापुर घूमने जाता है तो निश्चित तौर पर यादों के रूप में वहां से इन चीजों को खरीद कर जरूर लाता है आप भी ट्राई करें.

सिंगापुर का टूर कितने दिन का बनाना चाहिए ?

यकीन मानिए सिंगापुर का टूर 5 दिन पर्याप्त है इस दौरान वहां के सभी महत्वपूर्ण आकर्षण गार्डन बाय द वे, सेंटोसा आईलैंड, सिंगापुर फ्लायर, चिड़ियाघर, क्रूज बोट सफारी और नाइट सफारी का आनंद ले सकते हैं.

सिंगापुर भारत से कितनी दूर है ?

सिंगापुर भारत की राजधानी नई दिल्ली से 5910 किलोमीटर है और यह दूरी तय करने में अमूमन 6 से 7 घंटे लग जाते हैं जो फ्लाइट के रूट पर डिपेंड करता है.

Leave a Comment