शिरडी में घूमने की जगह – साईं धाम यात्रा की पूरी जानकारी

क्या आप साईं धाम यात्रा का विचार बना रहे है ? अगर हां – तो आप बिल्कुल सही आए हैं क्योंकि इस लेख में आप जान पाएंगे शिरडी में घूमने की जगह कौन-कौन सी हैं ? वहां रुकने तथा खाने-पीने की क्या व्यवस्था है ? शिर्डी कैसे पहुंचना है ? इन सभी सवालों के जवाब आपको अंत तक मिल जाएंगे ।

भारत में महाराष्ट्र के नासिक में स्थित शिरडी एक मशहूर धार्मिक स्थल है जहां साईं बाबा का मंदिर है जिन्हें भारत में जन्म लेने वाले सबसे महान संतो में से एक माना जाता है।

श्री साईं बाबा के पास दैवीय शक्तियां थी इसीलिए उन्हें शिरडी वाले साईं बाबा मंदिर में भगवान स्वरूप में पूजा जाता है यह ऐसा धाम है जो दुनिया भर के सभी धर्मों के भक्तों के लिए पवित्र पावन माना जाता है ।

यह भी पढ़ेंनासिक में घूमने 7 बेहद खूबसूरत जगह जिसे शिरडी यात्रा के दौरान समय निकालकर जरूर होना चाहिए

चलिए जानते हैं साईं धाम शिरडी के पर्यटन स्थल की सूची –

शिरडी में घूमने की जगह

विश्व प्रसिद्ध शिरडी धाम में स्थित साईं का मंदिर हर धर्म के श्रद्धालुओं का धार्मिक स्थल है 20,000 से भी ज्यादा लोग यहां प्रतिदिन साईं बाबा के दर्शन के लिए आते हैं लेकिन यही संख्या त्योहारों के समय अपार हो जाती है।

1. द्वारकामाई शिरडी

साईं बाबा के असंख्य लीला और चमत्कारों का प्रत्यक्ष साक्षी रहा द्वारकामाई धाम में उनके स्पर्श से पवित्र पावन हुई वस्तुएं आज भी मौजूद है जिनमें से- एक बड़ी सी चट्टान जिसमें बाबा साईं शबरी का मंत्र जाप करने के लिए बैठा करते थे, साईं बाबा का चूल्हा, बाबा के हाथ से प्रचलित हुई धूनी जोआज भी निरंतर जल रही है, गेहूं पीसने बाली हाथ की चक्की, के अतिरिक्त और भी बहुत सारी वस्तुएं यहां रखी हुई जिसे आप वहां जाकर खुद देख सकते हैं।

जब बाबा यहां रहना प्रारंभ किए तो उस समय यह एक खंडहर हो रही मस्जिद थी लेकिन इनकी दिव्य ऊर्जा शक्ति के कारण द्वारिका मई में बदल दिया और उन्होंने दुनिया के सभी धर्मों को संदेश दिया कि वास्तव में भगवान एक ही है और तभी से यह दुनिया की एकमात्र से मस्जिद बन गई जिसके भीतर बहुत खूबसूरत मंदिर है।

मंदिर के अंदर प्रवेश करते ही स्वीकृति सहिष्णुता और स्वागत की भावना के साथ अपने स्वयं के घर जैसा महसूस कराती है।

इसे पढ़ेंवृंदावन धाम यात्रा के संपूर्ण जानकारी

2. साईं सेंड आर्ट म्यूजियम

श्री साईं बाबा धाम में एक ऐसा भी पर्यटन स्थल है जहां उनके जीवन काल में उपयोग की गई व्यवस्थाओं को सुरक्षित रखा गया।

यहां बहुत ही पुरानी तस्वीरों और भक्तों द्वारा दिए गए अनमोल उपहार जैसे पालकी, रथ, घोड़ा ,ग्रामोफोन, खाना बनाने के बर्तन के साथ-साथ उनके द्वारा उपयोग किए जाने बाले अनेकों वस्तुएं, वस्त्र तथा उनके रहन-सहन की गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया है।

3. साईं बाबा की चावड़ी

शिर्डी में श्रद्धालुओं द्वारा सबसे ज्यादा विजिट किए जाने वाले स्थानों में से चावड़ी वही जगह है जहां साईं बाबा 1 दिन के अंतराल में विश्राम किया करते थे और जब यहां सोते तो उस वक्त किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी।

बाबा ब्रह्मचारी थे, इसलिए महिलाओं को यहां जाना मना है , आज भी यह परंपरा कायम है इसलिए चावड़ी में दर्शन करने के लिए एक भाग में पुरुष तो दूसरे भाग में महिलाएं जाती हैं।

उस जमाने में इस स्थान पर बाबा की आरती हुआ करती थी और उसी के अनुरूप आज भी हर गुरुवार रात को बड़ी भव्यता के साथ द्वारकामाई धाम से पालकी में बैठाकर बाबा के जुलूस निकाला जाता है, वहां उनकी आरती होती है और उन्हें चिलम पिलाई जाती है।

4. गुरुस्थान

शिरडी से 16 किलोमीटर दूर कोपरगांव में स्थित गुरु स्थान वही जगह है जहां बाबा साईं नाथ 16 साल के बालक रूप में दुनिया के सामने आए थे और नीम के पेड़ के नीचे बैठकर अपना आसन बनाए थे।

यह स्थान आज तक उसी जगह पर स्थित है जहां उनका आसान था और अब यहां पर शिवलिंग और नंदी की प्रतिमा भी स्थापित की गई।

ऐसी मान्यता है कि यहां भक्तों के द्वारा सच्चे मन से की गई पूजा और अगरबत्ती जलाने से उनकी सारी बीमारियां दूर हो जाती हैं।

5. साईं विरासत गांव

साईं नाथ के जीवन काल के कुछ घटनाओं को इस गांव में जीवंत लगने वाली मूर्तियों के रूप में बड़ी खूबसूरती के साथ संजोया गया है जिसे देख कर पर्यटकों को महसूस होता है कि वह यहां आकर सैकड़ों वर्ष पीछे बीते हुए समय में साईं के घटनाक्रम के स्वयं साक्षी रहे हो।

6. साईं तीर्थ पार्क

भारत का यह पहला धार्मिक थीम पार्क है यहां हिंदू धर्म के पवित्र तीर्थ यात्रा के साथ साथ बड़े पर्दे पर साईं चरित्र पर आधारित सबका मालिक एक फिल्म का आनंद लेकर आप अपनी साईं भक्ति को और भी ज्यादा उजागर कर सकते हैं।

इसके साथ ही यहां आधुनिक रोबोटिक टेक्नॉलॉजी के साथ साईं बाबा को अपने सामने पाकर श्रद्धा सबुरी मंत्र का अर्थ समझ सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर भगवान हनुमान द्वारा लंका दहन शो हाई टेक्नोलॉजी के माध्यम से दिखाया जाता है।

शिरडी यात्रा में यदि आप साईं तीर्थ पार्क को विजिट करते हैं तो अपनी यात्रा को और भी शानदार बना सकते हैं।

7. वेट एन जॉय वाटरपार्क

साईं बाबा धाम में प्रसिद्ध मंदिरों के अलावा तीर्थ यात्रियों के यात्रा को और भी रोमांचकारी बनाने के लिए यहां एक वाटर पार्क भी है।

इस वाटर पार्क में 20 से अधिक राइट्स हैं जो पानी में होने वाले खेलों के आनंद के साथ पर्यटकों को आनंद की अनुभूति कराता है तथा यह साईं बाबा मंदिर से लगभग 5 मिनट के रास्ते पर स्थित है

8. लेंडी बाग

नेशनल हाईवे रोड पर स्थित लेंडी बाग एक मानव निर्मित उद्यान है जो आज से सैकड़ों वर्ष पहले साईं बाबा के जीवन का साक्षी रहा है यह वही स्थान है जहां बाबा नीम के नीचे बैठकर लोगों को उपदेश देते थे ।

बाबा पौधों को अपने हाथों से सिंचाई करते तथा लोगों को प्रकृति से नाता बनाए रखने के लिए पेड़ों को संरक्षित करने का संदेश देते थे।

इसी बगीचे में संगमरमर का बना हुआ एक दीप ग्रह है जिसमें साईं बाबा ने अपने हाथों से सर्वप्रथम दीपक प्रज्वलित किया था उसके बाद से यहां प्रतिदिन शाम के समय पुजारियों द्वारा दीप को जलाया जाता है।

9. शनि शिंगणापुर

भगवान शनि महाराज को समर्पित यह मंदिर शिरडी से करीब 72 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है। शिर्डी आने वाले ज्यादातर भक्त साईं बाबा के दर्शन करने के पश्चात शनि शिंगणापुर यात्रा पर जरूर जाते हैं। यह यात्रा श्रद्धालुओं को निश्चित रूप से दिलासा देती है की आपका आने वाला भविष्य सुख समृद्धि और शांति पूर्ण संपन्न होगा।

10. साईं बाबा समाधि मंदिर

नागपुर के महान साईं भक्त द्वारा साईं समाधि स्थल पर सफेद संगमरमर के पत्थरों से भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है जिसकी शानदार नक्काशी आए हुए पर्यटकों को बेहद आकर्षित करती।

शिर्डी कैसे पहुंचे ?

शिर्डी भारत के सभी यातायात सुविधाओं से संपन्न है चाहे वह हवाई मार्ग हो रेल माल हो या फिर बाया रोड ।

ट्रेन से शिरडी कैसे पहुंचे

रेलगाड़ी का सफर करते हुए श्री पहुंचने वाले यात्रियों के लिए इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन साईं नगर शिरडी जो कि मंदिर परिसर से 3 किलोमीटर दूर है दूसरा कोपरगांव जंक्शन है जिसकी दूरी शिर्डी से 16 किलोमीटर है।

वायु मार्ग से शिर्डी कैसे पहुंचे

वैसे तो शिर्डी में एयरपोर्ट है लेकिन अगर आप किस शहर से यहां के लिए डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है तो आप औरंगाबाद के लिए हवाई जहाज पकड़ सकते हैं जिसकी दूरी शिर्डी से 130 किलोमीटर है।

आशा करता हूं आप शिर्डी आने पर इन सभी स्थानों को विजिट करेंगे और अपनी यात्रा को सुखद सफल और मंगलमय बनाएंगे । अगर आपको शिरडी में घूमने वाली जगह की यह सूची पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ सोशल साइट्स में जरुर शेयर करें धन्यवाद

FAQ- शिर्डी के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न ?

Q.1 शिर्डी कब जाना चाहिए ?

शिर्डी में 20000 से भी अधिक लोग प्रतिदिन दर्शन के लिए जाते हैं लेकिन दशहरा के शुभ अवसर पर यहां अपार संख्या में पहुंचते हैं क्योंकि इसी दिन श्री साईं ने समाधि लिए थे.

Q. 2 साईं मंदिर में दर्शन का समय ?

साईं का मंदिर प्रतिदिन प्रातः काल 4:00 बजे खुल जाता है और 5:00 बजे भव्य आरती कराई जाती है और साईं भक्तों को 5:30 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक निरंतर दर्शन के लिए खुला रखा जाता है और रात्रि 10:30 बजे संध्या आरती के बाद पट बंद कर दिया जाता है.

Q.3 शिरडी में रहने की व्यवस्था ?

साईं बाबा संस्थान की तरफ से शिरडी में रुकने के लिए सामान्य और वातानुकूलित तीन भक्ति निवास बनाए गए हैं, जिनमें से साईं भक्ति निवास, साईं आश्रम और द्वारावती इनका चार्ज 4 आदमी के लिए 150 से 200 रुपए 24 घंटे के लिए कमरा उपलब्ध है जिसमें निशुल्क खाना , फ्री बस सर्विस सुविधा दी जाती और एक आदमी को 2 दिन से अधिक रुकने की अनुमति नहीं है. इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट चेक कर सकते हैं

और पढ़ें

Leave a Comment