Top 7 रामेश्वरम में रहने के लिए धर्मशाला – Chepest dharamshala rameshwaram in hindi

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित चार धामों में से एक धाम रामेश्वरम भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है यहां हर साल अनगिनत संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं उन सभी भक्तों को ठहरने की उत्तम व्यवस्था होने के बावजूद भी कुछ लोग जानकारी के अभाव में इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं परंतु चिंता करने की जरूरत नहीं है आज के इस लेख में हम आपको सात प्रमुख रामेश्वरम में रहने के लिए धर्मशाला के बारे में बताएंगे जहां से यात्रीगण अपने प्रवास का अधिकतम आनंद उठा सकते हैं आइए विस्तार से जानते हैं ।

रामेश्वरम में वैसे तो बहुत सारे धर्मशाला, लॉज और होटल है लेकिन मैं आपको सबसे सस्ती और अच्छी 7 ऐसी धर्मशाला के बारे में बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आपकी रामेश्वरम में रहने के लिए धर्मशाला की तलाश खत्म हो जाएगी इनमें कुछ तो ऐसी भी धर्मशालाएं भी हैं जो ₹100 प्रति व्यक्ति के हिसाब से भी मिल जाएंगे यह सब कम बजट और मिडिल फैमिली वाले लोगों के लिए बेस्ट है आइए विस्तार से जानते हैं-

सबसे अच्छी रामेश्वरम में रहने के लिए धर्मशाला

रामेश्वरम में यात्रियों को ठहरने के लिए एक से बढ़कर एक हर बजट के आश्रम और धर्मशालाएं मौजूद हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐसे हैं जो कम खर्च पर अच्छे सुविधाएं मुहैया कराते हैं आगे इस लेख में हम विस्तार पूर्वक उन्हें के बारे में जानेंगे।

1. भारत सेवा आश्रम रामेश्वरम

इस लिस्ट के पहले नंबर पर आता है भारत सेवा आश्रम जो लगभग देश के सभी प्रमुख तीर्थ स्थानों में अपनी सुविधाएं प्रदान कर रहा है यहां श्रद्धालुओं को रहने के लिए डबल और तीन बेडरूम वाले कमरे उपलब्ध है जिनका प्रतिदिन का किराया 200 से ₹700 के बीच होता है। इसमें रहने के साथ-साथ भोजन की भी अच्छी व्यवस्था है। यह आश्रम कम बजट के लोगों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

यदि आप दो लोग हैं तो डबल बेड रूम आपके लिए परफेक्ट है इसका किराया ₹200 यही यदि आप ग्रुप में आते हैं 4 या 5 लोग आते हैं तो तीन बेडरूम वाला रूम लेकर आसानी से 5 से 6 लोग रह सकते हैं।

2. श्री कृष्णा प्रणामी आश्रम

रामेश्वरम में कृष्ण प्रणामी आश्रम यात्रियों को ठहरने की सर्वश्रेष्ठ सुविधा प्रदान कर रहा है क्योंकि यहां सर्वोत्तम आवास के साथ झांकियों द्वारा श्री कृष्ण लीला और मंदिर के साथ दिव्य वातावरण प्रदान करता है। यहां के स्टाफ मुस्कुराते चेहरों के साथ आने वाले आगंतुकों से सेवा भाव और अच्छे व्यवहार से बात करते हैं।

इसकी सबसे अच्छी बात कम बजट वाले यात्री भी यहां 700 से ₹900 देकर दो और 3 बेड वाले वातानुकूलित कमरों में ठहर सकते हैं।

स्वच्छ साफ सुथरा कमरे, ऐसी और बिना ऐसी वाले कमरे भी उपलब्ध है लिफ्ट के साथ-साथ यहां बाथरूम में गीजर सुविधा भी उपलब्ध है। सबसे अच्छी बात है कि यह मुख्य शिव मंदिर से कुछ ही मिनट के पैदल रास्ते पर स्थित है और आसपास के और भी दर्शनीय स्थल जैसे लक्ष्मण तीर्थ ,राम तीर्थ, राम पत्थर, पंचमुखी हनुमान जी मंदिर यहां से काफी करीब है।

3. गोस्वामी मठ ट्रस्ट

रामेश्वरम बस स्टैंड से 1.5 किलोमीटर दूरी पर स्थित गोस्वामी मठ ट्रस्ट आगंतुकों को दो बेड वाले एसी और नॉन एसी कमरे उपलब्ध कराता है यहां ठहरने के साथ-साथ भोजन और पार्किंग की भी उचित व्यवस्था है यह पर्यटकों के लिए 24 घंटे खुला रहता है।

गोस्वामी मठ ट्रस्ट के नजदीक रामेश्वरम में घूमने की जगह

  • रामेश्वरम मंदिर 900 मीटर
  • अग्नि तीर्थ 2 किलोमीटर
  • पंचमुखी हनुमान मंदिर 2 किलोमीटर
  • धनुषकोडी 12 किलोमीटर
  • रामतीर्थ 500 मीटर

4. महेश्वरी भक्ति निवास रामेश्वरम

रामेश्वरम मंदिर के अपोजिट साइड में लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित महेश्वरी भक्ति निवास धर्मशाला यात्रियों के लिए कम बजट में 2 और 5 बेड वाले कमरे उपलब्ध कराता है इनकी रसोई में काफी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाता है ।

यह धर्मशाला रामेश्वरम के प्रमुख से मंदिर के बेहद करीब होने के कारण यहां से सभी प्रमुख दर्शनीय स्थलों के लिए ऑटो टैक्सी बस बड़े आसानी के साथ मिल जाते हैं इसकी दूरी रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर है।

महेश्वरी भक्त निवास रामेश्वरम दर्शनीय स्थलों की दूरी

  • अग्नि तीर्थ 300 मीटर
  • पंचमुखी हनुमान मंदिर 2 किलोमीटर
  • रामतीर्थ 800 मीटर
  • राम पाथम 2 किलोमीटर
  • धनुष्कोड़ी 12 किलोमीटर
  • लक्ष्मण तीर्थ ढाई किलोमीटर

5. संत श्री बजरंग दास सेवाश्रम

आप रामेश्वरम में विभिन्न श्रेणियों के कई आवास ढूंढ सकते हैं लेकिन संत श्री बजरंग दास सेवाश्रम अपने श्रेणी के तहत सबसे अच्छा रुकने का विकल्प है यहां से रामतीर्थ, हनुमान मंदिर, अग्नि तीर्थ, राम पाथम, लक्ष्मण तीर्थ जैसे महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थल 1 किलोमीटर के दायरे में स्थित है।

यह धर्मशाला पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय इसलिए भी है क्योंकि यहां बजट फ्रेंडली कमरे उपलब्ध है जिनके चार्जेस 400 से 700 के बीच निर्धारित है और यहां 2 से 5 बेडरूम के कमरे मिलते हैं।

  • इसकी दूरी रेलवे स्टेशन से 2.5 किलोमीटर और रामेश्वरम प्रमुख मंदिर से 150 मीटर है।

6. बांगर यात्री निवास

रामेश्वरम में यात्रियों को ठहरने के लिए सबसे शांत और अच्छी धर्मशाला में से एक बांगर यात्री निवास रेलवे स्टेशन से 2.5 किलोमीटर और रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग मंदिर से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित है। इस धर्मशाला में AC और Non AC 500 से 800 की रेंज में कमरे के साथ बाथरूम उपलब्ध है ।

7. जंगम बाड़ी मठ यात्री निवास

रामेश्वर मंदिर से 700 मीटर की दूरी पर स्थित जंगम बाड़ी मठ यात्री निवास में कमरे होटल जैसे हैं इसलिए इसका बजट दूसरे धर्म सालों की अपेक्षाथोड़ा ज्यादा हैं लेकिन फैसिलिटी ऊपर बताए गए सभी धर्मशाला काफी बेहतर है। यहां 900 से 1300 रुपए के बीच में बेहतरीन कमरे उपलब्ध है।

यदि आपको घर से बाहर ऐसे प्रवास की तलाश है जहां सभी प्रकार की उत्तम सुविधाएं उपलब्ध हो जिसे आपको घूमने का एक अलग ही अनुभव प्राप्त हो तब आपको जंगम बाड़ी मठ यात्री निवास का चयन अवश्य करना चाहिए क्योंकि यहां आपको सभी उपयोगी सुविधाएं प्रदान की जाती है और मंदिर के काफी करीब भी है जिससे आसपास की जगहों को घूमने फिरने में भी आसानी होगी।

इन सभी प्रमुख स्थानों के अलावा रामेश्वरम में कई और धर्मशालाएं हैं जैसे-

  • महाप्रभुजी बैठक
  • गुजरात भवन
  • अग्रसेन भवन इत्यादि

FAQ –

1. रामेश्वरम में रुकने के लिए सबसे सस्ती और अच्छी धर्मशाला कौन सी है

भारत सेवाश्रम रामेश्वरम में सभी वर्ग के यात्रियों के लिए परफेक्ट धर्मशाला है क्योंकि यहां ₹100 से ₹500 तक की कमरे उपलब्ध है.

2. रामेश्वरम मंदिर के नजदीक सबसे अच्छी धर्मशाला कौन सी है ?

रामेश्वरम मंदिर के पास महेश्वरी भक्त निवास, कृष्ण प्रणामी आश्रम, और संत श्री बजरंग दास सेवाश्रम यह सभी मंदिर से मात्र 150 मीटर की दूरी पर स्थित है जहां से सभी दर्शनीय स्थलों के लिए ऑटो, टैक्सी की सुविधा उपलब्ध है

इस लेख में हमने यात्रियों को रामेश्वर में रुकने की जगह के बारे में जाना जैसे सबसे ज्यादा प्रसिद्ध रामेश्वरम में रहने के लिए धर्मशाला कौन-कौन से हैं और साथ ही साथ उन सभी धर्मशाला उसे आसपास के दर्शनीय स्थलों की दूरी को भी विस्तार पूर्वक जाना आशा करता हूं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।

Leave a Comment