17 राजस्थान में घूमने की जगह जहां आप पारंपरिकता से रूबरू होंगे

Rajasthan me ghumne ki jagah – भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान अपने राजशाही इतिहास के लिए जाना जाता है यह देश की सदियों पुरानी समृद्धि साली भव्यता का जीता जागता उदाहरण है जिनके निशान आज भी इस राज्य में देखने को मिलते हैं , यहां की संस्कृति, इतिहास और संगीत का मुकाबला कहीं और नहीं है।

राजस्थान में घूमने की जगह आपकी यात्रा को हर्षोल्लास के साथ भर देंगे यहां हिल स्टेशनों से लेकर रेगिस्तान तक और हेरिटेज शहरों से लेकर छोटे गांव तक यहां हर तरह के परिवेश का आनंद लिया जा सकता है हनीमून पर जाने वालों के लिए उदयपुर और धार्मिक यात्रियों को विश्व प्रसिद्ध पुष्कर और अजमेर जैसे तीर्थ स्थल मौजूद हैं।

आइए जानते हैं 15 सबसे अच्छी राजस्थान में घूमने की जगह जहां आपको निश्चित रूप से घूमने का लाइफ टाइम एक्सपीरियंस मिलेगा।

राजस्थान में घूमने की जगह

भारत के प्राचीन स्वर्णिम इतिहास का प्रत्यक्ष साक्षी रहा राजस्थान में घूमने के लिए पुराने भव्य महल और किलो के साथ-साथ सुनहरे रेगिस्तानी जीवन की झलक देखने को मिल जाएगी एक से बढ़कर एक घूमने फिरने की जगह है जहां कोई भी अपनी सप्ताहिक छुट्टी का शानदार अनुभव करने के लिए जा सकता है।

1. जयपुर – गुलाबी शहर

havamahal

गुलाबी शहर के नाम से विख्यात जयपुर राजस्थान की राजधानी है जो आगरा, दिल्ली के साथ मिलकर स्वर्णिम त्रिभुज बनाता है और यह देश के सबसे प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थलों में से एक है। हर दूसरा विदेशी पर्यटक जयपुर घूमने बस से जाता है इस शहर के भीतर और बाहरी इलाके में सदियों पुराने आकर्षण मौजूद है जिनमें विश्व धरोहर में शामिल आमेर का किला, हवा महल ,जंतर मंतर, सिटी पैलेस, अल्बर्ट म्यूजियम, नाहरगढ़ का किला , जलमहल, शामिल है ।

इस शहर में कई प्राचीन महल, किले, मंदिर, संग्रहालय, और शहर के बाहरी इलाके में मनोरंजन के लिए जिपलाइन, पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियां भी हैं साथ ही छिपे हुए स्थानीय झरने भी हैं जो मानसून में सैलानियों के आकर्षण का केंद्र होते हैं।

2. उदयपुर – झीलों का शहर

rajasthan me ghumne ki jagah udaipur

राजस्थान टूरिज्म में सबसे ज्यादा देखने जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है इसे झीलों का शहर कहा जाता है यहां प्राकृतिक और मानव निर्मित 20 से भी अधिक स्वच्छ पानी की झीले हैं जो सागर जैसा दृश्य प्रस्तुत करती हैं शहर की भव्यता और झीलों की सुंदरता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि दुनिया के सबसे मशहूर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी इसी शहर में हुई है।

अरावली पहाड़ियों से घिरा उदयपुर अपनी सागर जैसी आश्चर्यचकित कर देने वाली झीलें ,शानदार महल, जीवंत संस्कृति और राजशाही जीवन के लिए जाना जाता है यहां का मुख्य पर्यटन स्थल लेक पिचोला

उदयपुर निश्चित रूप से रोमांटिक जगहों में से एक पिछोला झील, जयसमंद झील, सिटी पैलेस, मानसून पैलेस, जगमंदिर, फतेह सागर झील, जगदीश मंदिर और सहेलियों की बाड़ी उदयपुर के मुख्य टूरिस्ट प्लेस है उदयपुर यात्रा के दौरान पिछोला झील में नौका विहार सबसे खूबसूरत अनुभवों में से एक है।

3. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान

अरावली पहाड़ियों की तलहटी में स्थित रणथंभौर राजस्थान का प्रमुख दर्शनीय स्थल है जो बाघ अभ्यारण और विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों तथा वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है भारत में मौजूद कई अन्य अभ्यारण को देखने के मुकाबले इसे देखना काफी बेहतर है।

प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए राजस्थान में जन्नत जैसे स्थान को देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि यहां के हरे-भरे वन में जंगली जानवरों के साथ जहरीले सांप और पक्षियों को देखने के लिए एक आदर्श स्थान है।

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान के भीतर 10 वीं शताब्दी का बना हुआ रणथंभौर किला यूनेस्को विश्व धरोहर का हिस्सा है जो पूरी तरह से भ्रमण करने लायक इसके साथ ही यहां गणेश मंदिर और शिव मंदिर भक्तों के लिए अत्यंत ही दर्शनीय है।

4. जैसलमेर – डिजर्ट्स

Rajasthan me ghumne ki jagah
Rajasthan me ghumne ki jagah

अगर आप कभी राजस्थान घूमने का मन बनाते हो तो नंबर वन पर जैसलमेर रहना चाहिए क्योंकि यही वह स्थान है जहां पर सर्दियों के मौसम में रेगिस्तान के सेम सैंड ड्यून्स में डिजर्ट सफारी का आनंद लेने के अनगिनत संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं जहां ऊंट की पीठ पर बैठकर सुनहरी रेत में जंगलों और ठंडे पानी के कुंड की सैर पर जाते हैं। यदि आप पार्टनर के साथ शांत माहौल में जीप सफारी का लुफ्त उठाना चाहते हैं वह भी यहां उपलब्ध है।

जैसलमेर में हर वर्ष फरवरी और मार्च के महीने में डिजर्ट्स फेस्टिवल आयोजन किया जाता है यदि आप इस समय यहां आते हो तो आपको यहां आयोजित होने वाले संस्कृत लोकगीत, नाच गाने ,रंगारंग कार्यक्रम, ऊंटों की दौड़, कैंपिंग और बोनफायर जैसे एडवेंचर का लुफ्त उठाने का मौका मिल जाएगा। इन सबके अलावा भी जैसलमेर में घूमने के लिए कई और प्रसिद्ध चीजें हैं।

राजस्थान राज्य के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक जैसलमेर स्थित सैम सैंड ड्यून्स वह स्थान है जहां थार रेगिस्तान मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता से आप मोहित हो जाएंगे और कुछ पल के लिए आप इसी के इर्द-गिर्द सपने में खो जाएंगे। आप यहां कुलधरा विलेज भी घूमने के लिए जा सकते हैं जिसे भूतों का घर कहा जाता है साथ हीगड़ीसर लेक में नाव की सवारी का आनंद भी ले सकते हैं।

5. माउंट आबू हिल स्टेशन

आबू राजस्थान

माउंट आबू राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है जो अपनी खूबसूरती के कारण दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है यहां ट्रैकिंग, कैंपिंग, और एडवेंचर एक्टिविटी के साथ ही नक्की झील में नाव की सवारी बेहद लोकप्रिय है, निस्संदेह गुरु शिखर और दिलवाड़ा मंदिर भी माउंट आबू घूमने आने वाले आगंतुकों द्वारा पसंद किया जाता है और यहां के सनसेट पॉइंट की तो बात ही अलग है। वनस्पति और जीवो की प्रचुरता वाले इस हिल स्टेशन में वन्य जीव अभ्यारण भी है जो सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों तथा कई खूंखार जंगली जानवरों का घर है। स्वर्ग जैसी राजस्थान में घूमने लायक जगह माउंट आबू है।

6. चित्तौड़गढ़ – रानी पद्मावती किला

राजस्थान के दक्षिण पूर्वी हिस्से में स्थित चित्तौड़गढ़ भारत के सबसे बड़े किला के लिए मशहूर है एक पहाड़ी के शिखर पर बना यह किला लगभग 700 एकड़ के दायरे में फैला हुआ है इस किले को अलाउद्दीन खिलजी के विजय को विफल करने के लिए रानी पद्मावती द्वारा किए गए साहसी आत्म बलिदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

चित्तौड़गढ़ किले का प्रमुख आकर्षण रानी पद्मिनी पैलेस है आज चाहे भले यह खंडहर में तब्दील हो चुका है परंतु रानी पद्मावती के शौर्य की गाथा दुनिया के कोने कोने तक गूंजती है यहां मराठा शासकों की शान आज भी बरकरार है जिसमें महाराणा प्रताप जैसे योद्धा की वीरता की गाथा किले की दीवारों में आज भी सुनाई देती हैं ।

7. ओसियान (ओसियां)

राजस्थान में घूमने वाली जगह ओसियां को इस राज्य का खजुराहो भी कहा जाता है क्योंकि यहां के मंदिरों में खजुराहो की तरह ही कामुक प्रतिमाएं हैं। यह स्थान हिंदू और जैन धर्म के लोगों के लिए महत्वपूर्ण जगह है क्योंकि यहां कई प्राचीन हिंदू जैन मंदिर है जिनमें सचिया माता मंदिर, सूर्य मंदिर, और भगवान महावीर को समर्पित मुख्य जैन मंदिर हैं।

सचिया माता मंदिर के इर्द-गिर्द दूर-दूर तक विशाल रेत के टीले हैं जो यहां के सुंदरता में चार चांद लगाते हैं और यही दृश्य फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।

8. पुष्कर – ब्रह्मा धाम

दुनिया में एकमात्र ब्रह्मा मंदिर के लिए विख्यात पुष्कर हिंदू प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं यही वह स्थान है जहां ब्रह्मा जी ने सर्वप्रथम धरती लोक में यज्ञ करवाया था।

9. मेहरानगढ़ किला

भारत के सबसे बड़े किलो में से एक मेहरानगढ़ का किले का निर्माण 1459 में राव जोधा द्वारा करवाया गया था इसके परिसर में कई महल और मंदिर है। दुनियाभर के सैलानियों को आकर्षित करने वाला यह किला जोधपुर दर्शनीय स्थल का लोकप्रिय स्थान है

किले की दीवारें आज भी राजपूत शासन में हुए दुश्मनों द्वारा हमले की गवाही देते हैं जो इतिहास प्रेमियों को झकझोर के रख देते हैं, यहां महलों के अलावा एक विशाल संग्रहालय भी है जिसमें कई वीर योद्धाओं की निशानियां को प्रदर्शित किया गया।

10. खाटू श्याम मंदिर

भगवान श्री कृष्ण के मंदिरों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय श्री खाटू श्यामजी मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है हिंदू धर्म के अनुसार खाटू श्याम को ही कलयुगी विष्णु अवतार माना जाता है।

महाभारत के अनुसार पांडव पुत्र भीम के पोते बर्बरीक बहुत बड़े दानी थे और साथ में एक वीर योद्धा भी जो अपनी अद्भुत शक्तियों के दम पर एक ही बार में पूरे महाभारत को खत्म कर सकते थे इसीलिए भगवान श्री कृष्ण जी ने बर्बरीक को युद्ध में भाग लेने से रोकने के लिए दान में उनका सिर मांग लिए और बदले में उन्हें अपना नाम दिए इसीलिए आज उनका नाम श्याम के साथ पुकारा जाता है और उनकी पूजा भी कृष्ण के रूप में ही की जाती है

बड़ा ही अद्भुत धाम है श्री आप राजस्थान घूमने का विचार कर लिए हैं तो यहां आपको निश्चित रूप से जाना चाहिए आपकी सारी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होगी।

11. कुंभलगढ़ किला

कुंभलगढ़ राजस्थान के राजसमंद जिले में पहाड़ियों पर स्थित है यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल कुंभलगढ़ का यह किला चित्तौड़गढ़ किले के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा किला है जो लगभग 12 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है किले की दीवारें लगभग 36 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई हैं जिसे चीन की दीवार के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार होने का गौरव प्राप्त है।

यदि आप अपनी यात्रा को रोमांचक बनाना चाहते हैं तो कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य में आयोजित फुट ट्रैकिंग और हॉर्स सफारी करना न भूलें यह सफारी कुंभलगढ़ किले से प्रारंभ होकर अभ्यारण को पार करते हुए घनेराव तक जाती है जिसके रास्ते में नीलगाय, चिंकारा और कई प्रजातियों के हिरण की एक लंबी श्रृंखला यहां का मुख्य आकर्षण है।

12. सालासर बालाजी धाम राजस्थान

राजस्थान के चुरू जिले में हनुमान जी का एक धाम है जिसे बालाजी के नाम से जाना जाता है यह मंदिर साल भर अनगिनत भक्तों को आकर्षित करता है राजस्थान के धार्मिक स्थल की एक सर्किट है जिसमें सालासर धाम, खाटू श्याम जी मंदिर, रानी सती, और झुंझुनू मंदिर है ।

मंदिर के गर्भगृह में स्थापित मूर्ति स्वयं प्रकट हुई है इसीलिए भक्तों के लिए यादराम किसी स्वर्ग से कम नहीं है माना जाता है यदि कोई श्रद्धालु यहां सच्चे मन से हनुमान जी से नजरें मिलाकर प्रार्थना करता है तो उसकी हर मुरादे जरूर पूर्ण होती है इसीलिए प्रतिदिन यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

13. बीकानेर

राजस्थान के 3 महान रेगिस्तानी इलाकों में से एक बीकानेर थार रेगिस्तान के मध्य स्थित है यह शहर पुरानी दुनिया के आकर्षण भव्य हवेलियां, महल वास्तुकला, संस्कृति और भव्यता के साथ सुंदर रेत के टीले के लिए जाना जाता है। बीकानेर का मुख्य आकर्षण रेत के टीले ,डिजर्ट सफारी और अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव है जो दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करता है।

14. रणकपुर

जैन तीर्थ यात्रियों का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल रणकपुर राजस्थान के पाली जिले में हरे-भरे पर्वत मालाओं की घाटियों पर बसा हुआ है। यहां जैन धर्म के विभिन्न तीर्थ कारों को समर्पित आदिनाथ, पारसनाथ, और चामुखा मंदिर है। यहां आपको अध्यात्म के साथ-साथ प्रकृति की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता का दृश्य देखने को मिलता है।

15. फतेहपुर

फतेहपुर उन पर्यटकों के बीच में लोकप्रिय है जो किसी नए पिकनिक स्पॉट को आजमाना चाहते हैं जीवन की दिनचर्या में विराम लगाकर कुछ वक्त यहां के प्राचीन किले और महल आपको पुराने युग में ले जाएंगे यह जगह उन लोगों के लिए सबसे अच्छी है जिन्हें कला, शैली और संस्कृति बेहद पसंद है यहां कोई भी बड़ी आसानी से पहुंच सकता है क्योंकि यह दिल्ली जयपुर हाईवे पर ही स्थित है।

16. भरतपुर बर्ड सेंचुरी

बर्ड सेंचुरी

राजस्थान राज्य में कई ऐसे मशहूर टूरिस्ट प्लेस है जिन्हें यूनेस्को विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया है उन्हीं में से एक है भरतपुर जिले में स्थित बर्ड सेंचुरी जो पक्षी प्रेमियों और फोटोग्राफरों के लिए रमणीय स्थान है। यह दुनिया के सबसे बड़े पक्षी अभयारण्यों में से एक है जो कि 29 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है।

आप यहां आए तो जीप की सवारी या रिक्शा सवारी में बैठकर इन रंग बिरंगे देश विदेश के 366 प्रजातियों के पक्षियों को देख सकते हैं प्रकृति के इन परिंदों को देखकर आप कुछ पल के लिए यही खो जाएंगे और जब यहां से वापस लौटेंगे अपने मस्तिक में एक लाइफ टाइम यादगार लेकर जाएंगे।

17. भानगढ़ का किला

भूतों की कहानियों के लिए प्रसिद्ध भानगढ़ किला को भारत का सबसे अधिक प्रेत बाधित स्थान माना जाता है किला राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है जो दिल्ली जयपुर हाईवे से जुड़ा हुआ है। किले में शाम 4:30 बजे के बाद किसी भी पर्यटक को रुकने की अनुमति नहीं है क्योंकि यहां अब तक बहुत सी असामान्य घटनाएं देखी जा चुके हैं जिन्हें देखकर वैज्ञानिक भी हैरान रह गए थे।

FAQ

प्रश्न – राजस्थान में घूमने की सबसे अच्छी जगह ?

निःसन्देश राजस्थान में घूमने की सबसे अच्छी जगह उदयपुर स्थित लेक पिचोला झील, चित्तौड़गढ़ का किला, जयपुर का हवामहल, कुंभलगढ़, जैसलमेर स्थित सैम सैंड ड्यून्स , और माउंट आबू है. वही धार्मिक यात्रियों के लिए खाटू श्याम जी मंदिर और पुष्कर बहुत ही लोकप्रिय स्थान है.

राजस्थान कब जाना चाहिए ?

राजस्थान घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच का होता है इस दौरान तापमान सुखद रहता है जिसे महल, मंदिर, किले और रेगिस्तानी एडवेंचर देखने के लिए उपयुक्त रहता है आप चाहें तो मानसून के मौसम में राजस्थान की यात्रा का विचार कर सकते हैं लेकिन बारिश थोड़ा परेशानी का सबब बन जाती है वही ग्रीष्म काल ऋतु में यहां भीषण गर्मी पड़ती है जिससे दूसरे राज्यों के लोग रेगिस्तानी गर्मी सहन नहीं कर पाते।

इस लेख में बताए गए राजस्थान में घूमने की जगह आपको यात्रा का भरपूर आनंद देंगे साथ ही वहां के लोगों का प्यार और अपनापन हमेशा याद आएगा निश्चित रूप से लौटते वक्त यहीं बसेरा बनाने की चाहत मन में लेकर वापस अपने आशियाने के लिए रवानगी लेंगे . यदि आपको यह लेख पसंद है तो अपने दोस्तों तक जरूर पहुंचाएं

Leave a Comment