Raipur tourist place in hindi:– मेरे प्रिय पाठको इस लेख में आगे आप जानेंगे रायपुर में घूमने की जगह कौन कौन सी है और साथ में हम आपको बताएँगे रायपुर कैसे घूमे ,रायपुर कैसे पहुंचे आपसे अनुरोध है आर्टिकल को पूरा पढ़े ।
बहुत से लोग छतीशगढ की पिछड़ा हुआ राज्य समझते है लेकिन ये वही लोग बोलते है जिन्होंने आज का नया रायपुर नहीं देखा होगा।
भारत के प्रमुख शहरो में से एक प्रगतिशील नया रायपुर स्मार्ट सिटी हिंदुस्तान के बड़े बड़े शहरो को पीछे छोड़ता जा रहा है आने बाले कुछ सालो में रायपुर लखनऊ और राजस्थान की राजधानी जयपुर को भी पीछे छोड़ देगा ।
इस सिटी का डेवलपमेंट शहर के भीतर होने बाले सभी उपयोगी साधनो के साथ साथ पर्यटन स्थल को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है ।
रायपुर में घूमने की जगह
रायपुर पर्यटन स्थल में हर बर्ग की आयु के लोगो के लिए घूमने फिरने के स्थान मौजूद है फिर चाहे धार्मिक स्थल हो , या ऐतिहासिक धरोहर हो या फिर प्राकृतिक झरने की बात करे यहाँ हर प्रकार के पर्यटन स्थल मौजूद है जहाँ आप अपने अनुसार घूमने की जगहों को सेलेक्ट कर सकते है ।
चलिए अब जानते है रायपुर के आस पास घूमने की जगह जहाँ आप पिकनिक मानाने जा सकते है –
1 बूढा तालाब विवेकानंद सरोवर
रायपुर टूरिस्ट स्पॉट की सबसे अच्छी घूमने की जगह यहाँ का बूढा तालाब है जिसे विवेकानद सरोवर के नाम से जाना जाता है इसीलिए हमने इसको रायपुर घूमने की जगह में सबसे पहले नम्बर पर रखा है .
इसकी खास बात है की आधुनिक तरीके से इसका रेनोवेशन किया गया है जिसमे कारण आज के समय में यह सरोवर रायपुर का पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है।
यहाँ आने बाले पर्यटकों को नौका विहार की सुबिधा उपलध है इसीलिए इसे स्थानीय पर्यटकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है .
यह झील सुबह 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है ।
2. पुरखौती मुक्तांगन रायपुर
रायपुर से 15 किलोमीटर दूर नया रायपुर में लगभग 200 एकड़ के विशाल दायरे में पुरखौती मुक्तांगन फैला हुआ है ।
इस पार्क की खास बात यह है की यहाँ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बड़े सुन्दर ढंग से दर्शाया गया है इस राज्य में निवास करने बाले अनेको जनजातीतियो के लोगो के रहन सहन , नृत्य प्रतियोगिता , उनके घर, गांव , उनके द्वारा उपयोग किये जाने बाली सभी वस्तुए तथा उनकी कलाकरियो को दर्शाया गया है ।
इतना ही नहीं यहाँ छत्तीसगढ़ की प्रमुख ऐतिहासिक धरोहरों , महान पुरुषो की स्टेचू और पर्यटकों के लिए वाटरपार्क बनाया गया है ।
इस पार्क का निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा करवाया गया है यह स्थान एक पार्क है लेकिन इसका डेवलपमेंट कुछ अलग तरह से किया गया है।
मुक्तांगन घूमने के लिए मिनिमम 3 से 4 घंटे का समय निकाल कर जाये तभी इसे अच्छी तरीके से घूम पाएंगे
यदि आप रायपुर के आस पास रहते है या फिर कभी रायपुर के पास से निकलते है तो एक बार पुरखौती मुक्तांगन अवश्य घूमिएगा यहाँ आपको घूमने का कुछ अलग ही नुभव होगा ।
यह भी पढ़े :-
3. जंगल सफारी रायपुर
रायपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर नया रायपुर में जंगल का आनंद उठाने के लिए दूर दूर से शैलानी यहाँ आते है । सफारी करते हुए जंगली जानवर जैसे शेर , चिंकारा, हांथी , ऊंट , भालू , हिरन इत्यादि जंगली जानवर देखने को मिल जायेंगे और साथ में देशी और विदेशी पक्षियों के समूहो को देख पाएंग़े।
इस जंगल सफारी की खास बात है जो इसे अन्य चिड़ियाघरों से अलग बनती है वो ये है की यहाँ पर चार सफारी कराई जाती है जैसे – टाइगर सफारी , भालू सफारी , शेर सफारी और शाकाहारी जानवर सफारी ।
4. दूधधारी मठ
कहते है इस मठ में त्रेता युग में श्री राम और सीता आये हुए थे तब से लेकर आज तक मंदिर में श्रद्धालु परमपराओं को मानते हुए दर्शन करते है।
भगवान् श्री राम के जीवन के कुछ सुन्दर चित्र दीवारों पर लगाए गए है जीवंत सी लगने बाली मूर्तियों के रूप में मंदिर में परिसर में कई हिन्दू देवीदेवताओं की प्रतिमाये मौजूद है इसीलिए यहाँ आने से सभी तीर्थो के फल एक ही जगह पर मिल एते है ।
इस मंदिर की खास बात है की दुनिया का इकलौता ऐसा मंदिर है जहाँ राम , लक्षमण , भारत, शत्रुधन और सीता की मूर्ती एक साथ स्थापित की गयी है ।
5. घाटरानी वॉटरफॉल
घाटरानी वॉटरफॉल घहटतीसगढ़ का सबसे बड़ा जलप्रपात होने के साथ साथ यहाँ का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है यह झरना रायपुर के लोगो के लिए एक पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है यहाँ लोग छुटियो में पिकनिक मानाने और घाटरानी वॉटरफॉल की कल कल करती जलधारा को देखने आते है।
इस प्राकृतिक स्वीमिंग पूल में झरने के नीचे खड़े होकर पर्यटक स्नान भी करते है । यहाँ बरसात के समय बहुत ही ज्यादा पानी का मात्रा बढ़ जाता इसीलिए उस समय झरने के पास में जाने से बचे बाकि दूर से खड़े होकर अपने पिकनिक को एन्जॉय करे ।
6. Blue water
ये खूबसूरत स्थान अटल मंदिर से हसौद जाने बाली रोड पर स्थित एक प्राकृतिक झील है जिसका पानी इतना साफ स्वक्ष होता है की बिलकुल आसमान के कलर सा दिखाई देता है ।
हरे भरे पहाड़ियों और जंगलो के मध्य स्थित यह झील काफी शानदार प्रतीत होती है अपने प्राकृतिक सौंदर्य से आने बाले शैलानियों को मंत्र मुघ्ध कर देता है ।
7. Musical fountain Raipur
रायपुर में शाम के समय घूमने फिरने के लिए नया रायपुर के सेक्टर 19 में म्यूजिकल फाउंटेन बनाया गया है जहाँ हर शाम 30 मिनट का वाटर शो प्रेजेंट किया जाता है जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं होता ये रायपुर पर्यटन का सबसे बेस्ट स्थानों में से एक है ।
8. जमतई झरना
रायपुर पिकनिक स्पॉट में घटारानी जमतई झरना शहर से 79 किलोमीटर की दूरी पर प्रकृतिक के सानिध्य वातावरण में हरे भरे जंगलो पथरीली चटटनो के बीच स्थित है ।
इस झरने के मनोरम दृश्य देखते बनता है ऊंचाई से गिरता हुआ पानी फुहारों में बदल जाता है उसकी छोटी छोटी बूंदे आने बाले पर्यटकों के ऊपर गिरती है तो उन्हें तरोताजा कर देती है । ये स्थान दोस्तों के साथ पिकनिक मानाने के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है ।
9. Iskon temple Raipur
विश्व प्रसिद्द राधा कृष्ण के प्रेम का प्रतीक इस्कोने टेम्पल जो मथुरा से लेकर बड़े बड़े शहरो में मौजूद है उन्हीं में से एक रायपुर सिटी में भी इस्कॉन मंदिर स्थित है ।
मंदिर में जीवंत लगने बाली मूर्तियों के रूप में राधा कृष्ण का अनन्य प्रेम भक्ति देखने की मिलती है जो की काफी सुकून भरा होता ही
इस्कॉन टेम्पल छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में हिन्दू तीर्थ स्थल से कम नहीं है यहाँ हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु राधा कृष्ण के दर्शन हेतु आते है ।
10. शदाणी दरवार
रायपुर के पर्यटन स्थल में हर धर्म के लोगो के लिए स्थान मौजूद है उन्ही में से शदाणी दरवार सिंधी लोगो का तीर्थ स्थल है ।
ये तीर्थ स्थल रायपुर से नया रायपुर जाते समय राते में पड़ता है यहाँ कई गॉडेस की सुन्दर प्रतिमा स्थापित है । दरवार के चारो तरफ हरे भरे शांत सानिध्य प्राकृतिक वातावरण दर्शनार्थियों का मन मोह लेते है ।
11. MM Fun city Waterpark Raipur
रायपुर शहर में हर वो चीज़ है जो अन्य बड़े शहरों में मौजूद है उन्हीं में से फन सिटी वाटर पार्क जो काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है इतना ही नहीं ये वाटरपार्क छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा वाटरपार्क है ।
छुट्टियो बाले दिनों में यहां भारी संख्या में टूरिस्ट वाटर एक्टिविटी को एन्जॉय करने के लिए आते है यहाँ होने बलि एक्टिविटी फिल्मो में दिखाये जाने वाटर स्वीमिंग की तरह ही होता है जिसमें समुद्री लहरें , वाटर स्लाइड्स इत्यादि को एन्जॉय कर सकते है ।
12. लक्ष्मण झूला रायपुर
जिस प्रकार हरिद्वार में लक्षमण झूला है ठीक उसी तरह रायपुर में महादेव पार्क के पास स्थित खारुन नदी में बना यह सस्पेंसन झूला पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है यहाँ अपने दोस्तों और फैमली के साथ कुछ अच्छा समय बिताने के लिए जा सकते है और अच्छी फोटो क्लीक कर सकते है ।
ठीक इसी के सामने महादेव पार्क बना हुआ है जो इस प्रदेश का सबसे बेस्ट पार्क है जिसमे गोल्फ कोर्स , जिम , बच्चो के पार्क , झूले, रेस्टोरेंट इत्यादि यहाँ का अट्रैक्शन पॉइंट है ।
महादेव पार्क खुलने का समय सुबह 5 बजे से शाम 9 बजे तक ।
13. कथार्डी डैम
रायपुर से 15 किलोमीटर बिलासपुर रोड पर स्थित इस बांध में टूरिस्ट समुद्र जैसी लहरों को देखने आते है यहाँ फॅमिली के साथ वीकेंड की छुट्टिया एन्जॉय करने का बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ।
फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगो के लिए ये जगह बेस्ट है यहाँ ढलते हुए सूर्य को रंग विरंगे बदलते कलर में देख पाएंगे यहाँ आकर अलग ही घूमने का अननुभव होता है ।
14. महामाया मंदिर
रायपुर रेलवे स्टॉप से 4 किलोमीटर की दूरी पर महामाया मंदिर जो भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है जो की रायपुर का प्रसिद्द धार्मिक स्थल माना जाता है ।
15. षड़्नी दरबार रायपुर
रायपुर पर्यटन स्थल में धार्मिक दृष्टि से ये दरबार मुख्य स्थल है यहाँ पर हिन्दू देवी देदेवताओ की कई प्राचीन मूर्तिया मौजूद है जिनके दर्शन के लिए भक्त यहाँ भरी संख्या में आते है चाहे तो एक बार इसे विजिट कर सकते है ।
16. ऊर्जा पार्क रायपुर
रायपुर के ऊर्जा पार्क में बेहतरीन गार्डन के साथ साथ झील बनायीं गयी है जहाँ पहुंचकर नाव की सवारी का आनंद उठा सकते है फैमिली और बच्चो के साथ यहाँ कुछ अच्छा समय बिताने के लिए खूबसूरत हरे भरे गार्डन बने हुए है जहाँ बैठ कर कुछ टाइम स्पेंड कर सकते है ।
17. कौशिल्या मंदिर
भगवान श्री राम की माता कौशिल्या माई को समर्पित यह मंदिर दुनिया का इकलौता कौशिल्या मंदिर है जो कि रायपुर शहर से केवल 25 किलोमीटर की दूरी पर चन्द्रपूरी में स्थित है।
18. Time Square mall Raipur
रायपुर शहर एक्स्प्लोर करने के बाद शाम के वक्त स्क्वायर मॉल में शॉपिंग करने के लिए जा सकते है ये माल इस शहर का सबसे बड़ा और फेमस शॉपिंग बाली जगह है ।
यहाँ पर शॉपिंग के अलाबा घूमने फिरने की भी अच्छी व्यबस्था की गयी है खास तौर पर फैमिली के साथ यहाँ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए बेस्ट प्लेस है ।
19. रायपुर का धार्मिक स्थल बंजारी मंदिर
जैसा की आपने जाना रायपुर अपने धार्मिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है यहाँ कई प्रसिद्द मंदिर मौजूद है जहाँ दर्शन हेतु श्रद्धालु जाते है उन्ही में से एक है बंजारी माता का मदिर जो कांच से बनाया गया है यहाँ भगवान शिव और हनुमान जी के अलाबा कई अन्य देवी देवताओं की सुन्दर प्रतिमा स्थापित की गयी है ।
इस मंदिर तक पहुंचने के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन से बिलासपुर जाने बाली रोड पर 7 किलोमीटर दूरी पर पड़ता है ।
20. महंत घासीदास म्युसियम
इस संग्रहालय को घूम लिए तो समझो आपने पूरे छत्तीसगढ़ को देख लिया इसकी खास बात यह है की ये तीन मंजिला ईमारत के
- पहले माला में प्राचीन चित्रकला ,खुदाई के दौरान मिली प्राचीन मूर्तिया और शिलालेख देखने को मिलेगा ।
- इसके बाद दुसरे माला में प्राकृतिक वन्य जीवो और हथियार देखने को मिल जायेगा ।
- तीसरे माला में जाने पर आपको छत्तीसगढ़ के जनजातियों के जीवन शैली और नृत्य कला की जानकारी मिल जाएगीदे.
म्युसियम में प्रवेश शुल्क 5 रूपए है यदि आप कैमरा लेकर जाते है तब 50 रूपए देने होंगे ।
रायपुर कैसे घूमें
दोस्तों रायपुर शहर की एक्सप्लोर करना बहुत ही आसान है क्योंकियहाँ पर हर तरह की सुबिधा उपलब्ध है जैसे सिटी बस टैक्सी और रेंटेड कार या बाइक।
यदि आप दो लोग है तो किराये पर बाइक लेकर बड़े आसनी से इन सभी स्थानों की घूम पाएंगे
रेंटेड बाइक के लिए रायपुर बस स्टैंड और रेलवे के पास एजेंट मिल जायेंगे जिसकेलिए आपसे ओरिजनल डॉक्यूमेंट जमा करबाते है जैसे आधारकार्ड जब आप उन्हें बाइक वापस करते है तो वो आपके पेपर वापस कर देंगे
दूसरा हुए अच्छा बिकल्प है शेयरिंग में टैक्सी लेकर बड़े आसनी से घूम लेंगे या सिटी बस का सफ़र करते हुए रायपुर शर को एक्स्प्लोर कर पीएंगे ।
रायपुर कैसे पहचे
रायपुर पहुंचने के लिए सभी बड़े यातायात सुभिधाये उपलब्ध जैसे ट्रैन , बस या हवाई जहाज
- बया ट्रैन – अगर आप ट्रैन से रायपुर पहुंचना चाहते है तो यहाँ का रेलवे स्टेशन भारत के सभी मुख्य शहरो जैसे – दिल्ली मुंबई चेन्नई , बंगलोरे , भोपाल इत्यादि से जुड़ा हुआ है जहाँ प्रतिदिन रैगडियो का नियमित अबागमन होता है
- बया हवाई यात्रा – हवाई यात्रा करके पहुंचने बाले पर्यटकों के लिए रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में भारत के कोने कोने से प्रतिदिन उड़ाने होती है जिससे बड़े आसानी से यहाँ पंहुचा जा सकता है.
अंतिम लाइन –
दोस्तों आज के इस लेख में आपने रायपुर के सम्पूर्ण पर्यटन स्थल और रायपुर में घूमने की जगह को विस्तारपूर्वक जाना ।
यदि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी से आप संतुष्ट है तो रायपुर घूमने की जानकारी को अपने दोस्तों को साथ शेयर करे ।
और पढ़े :-