पुणे शहर अपने आधुनिक कृत्रिम पर्यटन स्थल से लेकर प्राकृतिक और ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेस का सम्मिश्रण है चाहे यहां की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पार्वती हिल, बेताल जैसी गगनचुंबी शिखर वाले पर्वतों की बात हो या फिर इतिहास प्रेमियों के लिए शनिवार वाड़ा और साहसिक पर्यटकों के लिए रोमांच से भरपूर एडवेंचर पार्क हो यहां हर आयु वर्ग के लोगों को यादगार समय बिताने के लिए बहुत कुछ है आइए उन सभी पुणे में घूमने की जगह के बारे में जानते हैं जहां सबसे ज्यादा पर्यटक हर साल जाते हैं-
पुणे में घूमने की जगह
यहां मैं आपको पुणे टूरिस्ट प्लेस प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट के साथ-साथ यह भी बताऊंगा पुणे तक कैसे पहुंचना है ? घूमने के लिए यातायात के साधन क्या है ? और कौन-कौन से प्रसिद्ध pune me ghumne ki jagah हैं जहां यात्रा के दौरान अवश्य जाना चाहिए आइए जानते हैं –
1. पीकॉक बे
पुणे में एक से बढ़कर एक खूबसूरत जगह है लेकिन पीकॉक बे की तुलना में कुछ भी नहीं है यह एक सुंदर झील है जो अपने शानदार नजारे के अलावा विभिन्न प्रजातियों के जीवो और वनस्पतियों के साथ-साथ आगंतुकों को नौका विहार और पानी में होने वाली गतिविधियों के लिए जाना जाता है।
यहां जाकर आप कुदरत की खूबसूरती का अनुभव ले सकते हैं अगर आप शांत माहौल में आराम करना चाहते हैं और प्रकृति के साथ जुड़े रहना चाहते हैं तो पुणे में घूमने लायक सबसे अच्छी जगह हैं,पीकॉक बे की यात्रा करते हुए दोस्तों और परिवार के साथ लंच डिनर करने के लिए यहां कुछ स्थानीय रेस्तरां है।
2. शनिवार वाड़ा बाजीराव और मस्तानी किला
पुणे में सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल में से एक शनिवार वाड़ा बाजीराव पेशवा की हवेली है यदि आप इतिहास प्रेमी है तो यह जगह आपको बेहद पसंद आएगी क्योंकि यहां आपको पेशवा शासन में निर्मित महलों की बेहतरीन नक्काशी के साथ-साथ बाजीराव मस्तानी की प्रेम कथा के सबूत देखने को मिल जाएंगे, बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म बाजीराव मस्तानी इसी से प्रेरित है
3. ग्राम संस्कृति उद्यान
यदि आप शहर में पले बढ़े हैं तो आपको यह जगह पसंद आएगी क्योंकि यहां ग्रामीण जीवन शैली से रूबरू होने का मौका मिलेगा ग्रामीण लोगों के द्वारा उपयोग किए जाने वाली वस्तुएं ,उनके रहन-सहन तथा उनसे जुड़ी हर तरह की चीजें हुबहू इस उद्यान में देखने के लिए मिल जाएगी, इस जगह पर एक बार घूमने अवश्य जाइएगा।
Read also more
- पुणे के आसपास खंडाला लोनावला हिल स्टेशन घूमने की जानकारी
- यह है मुंबई के 10 सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
- नागपुर में घूमने लायक 10 सबसे अच्छे स्थान
4. पातालेश्वर गुफा
पातालेश्वर यानी पाताल लोक के देवता जहां भूमिगत मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है यहां प्राकृतिक सुंदरता और अध्यात्म का अदभुत मिलन देखने को मिलता है शायद इसीलिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक इस जगह पर शांति की तलाश में आते हैं और यहां से खुशनुमा अनुभव लेकर वापस जाते हैं।
5. राजीव गांधी चिड़ियाघर
पुणे में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक राजीव गांधी चिड़ियाघर जिसके भीतर शेर, भालू , चीतल हिरण, लकड़बग्घा, बाघ, दरियाई घोड़ा जैसे कई और अन्य जंगली जानवरों के साथ-साथ लंबी संख्या में पक्षियों की प्रजातियां और अजीबोगरीब दुर्लभ सर्पों की प्रजातियां निवास करती हैं, बस आपको निर्धारित टिकट लेकर इन्हें देखने की देरी है। यदि आप परिवार के साथ पुणे घूमने का विचार कर रहे हैं खास करके आपके साथ बच्चे हैं तो इस पिकनिक स्पॉट को अपनी सूची में अवश्य शामिल करें।
6. ओकायामा फ्रेंडशिप गार्डन पुणे
भीड़भाड़ वाले शहर से हटके ओकायामा फ्रेंडशिप गार्डन पुणे का प्रमुख आकर्षण है 10 एकड़ के दायरे में फैला यह उद्यान जापान के कोराकुएन गार्डन से प्रेरित है इसके भीतर प्रवेश करते ही आपको चारों तरफ सुंदर सुसज्जित हरे भरे बाग बगीचे में बहने बाले खूबसूरत झरने में रंग बिरंगी मछलियों को तैरते हुए देखने के लिए लाजवाब स्थान है।
पार्क के अंदर कृतिम पहाड़ी, जंगल, झरना और एक सुंदर झील है जो की यहां के मुख्य आकर्षण है आप इस प्रकार प्राकृतिक नैसर्गिक वातावरण के बीच घूमते हुए पक्षियों की चहचहाहट के साथ शांति और अध्यात्म का अनुभव कर सकते हैं।
7. सेवेन वंडर पार्क पुणे
यदि मैं कहूं कि आपको दुनिया के सात अजूबे देखने के लिए अलग-अलग देशों में जाने की जरूरत नहीं है तो क्या आप मानेंगे जी हां आपको ताजमहल, स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी, एफिल टावर पुणे के सेवन वंडर पार्क में देखने के लिए मिल जाएंगे जो हूबहू उन्हीं के तर्ज पर बने हुए हैं बशर्ते इनका साइज असली की अपेक्षा थोड़ा छोटा है। मगर क्या फर्क पड़ता है इन सब को एक साथ देखना सौभाग्य की बात है।
8. पुणे का डायनासोर पार्क
धरती से विलुप्त हो चुके खूंखार जानवर डायनासोर के अस्तित्व को देखने के लिए इस पार्क में आपको अवश्य जाना चाहिए खास करके यदि आपके साथ बच्चे हैं तो उन्हें यह जगह बहुत पसंद आएगी क्योंकि पार्क के भीतर डायनासोर के अंडे और बड़ी-बड़ी स्टेचू बने हुए हैं जिन्हें पहली नजर में देखने पर बिल्कुल जीवंत महसूस होता है।
9. ओशो तीर्थ पार्क
पुणे में आगंतुकों की भीड़ को आकर्षित करने वाला शनिवार वाड़ा ओशो तीर्थ पार्क लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो जापानी संरचना में निर्मित हरे भरे बाग बगीचे के बीच बहता हुआ खूबसूरत पहाड़ी झरना और जंगली गलियारे में घूमते हुए पूरे दिन अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का गवाह है।
1989 तक यह स्थान बंजर भूमि हुआ करता था फिर बाद में ओशो आश्रम ने इस स्थान पर कब्जा कर लिया और इसे एक खूबसूरत जैपनीज गार्डन के रूप में तब्दील किया जो आज के समय में पुणे में अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों द्वारा पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है।
10. वेताल टेकडी
वेतल टेकड़ी पुणे शहर के चारों ओर फैली एक हरी-भरी पहाड़ी है जहां स्थानीय पर्यटक वीकेंड की छुट्टियां मनाने के लिए परिवार के संग जाते हैं यहां के शांत वातावरण और तरोताजा कर देने वाली स्वच्छ हवा में बैठकर योग और शांति का अनुभव लेने के लिए आते हैं।
यहां के खुशनुमा पहाड़ी में आसपास के लुभावने दृश्य किसी को आकर्षित करते हैं पक्षी प्रेमी पर्यटक यहां सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों को देखने के लिए आते हैं।
11. पार्वती हिल
पुणे शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित एक पहाड़ी है जो पार्वती हिल के नाम से जाना जाता है शहर के बीचो बीच स्थित होने के कारण यहां हर दिन हजारों की संख्या में सैलानी आसपास का मनोरम दृश्य देखने के लिए आते हैं।
पुणे में सदियों से मराठा शासकों का शासक रहा है और उन्हीं में से एक पेशवा वंश के शासकों द्वारा बनवाए गए यहां पांच प्रसिद्ध हिंदू मंदिर मौजूद हैं जिनमें से कार्तिकेय, राम, विष्णु , देवदेवेश्वर और विट्ठल मुख्य हैयहां प्रतिदिन कई लोग भगवान शिव देवी पार्वती भगवान विष्णु का आशीर्वाद देने के लिए आते हैं।
इसके अलावा इस पहाड़ी में एक संग्रहालय भी है जिसमें पेशवाई शासकों से संबंधित वस्तुओं संग्रहित की गई हैं उनमें से तलवार, औजार, सिक्के राजा रानियों के वस्त्र, प्राचीन लकड़ी की कलाकृतियां और पांडुलिपि सहित पेंटिंग भी यहां रखी गई है।
12. खड़कवासला डैम
शहर के बाहरी इलाके में स्थित खड़कवासला बांध पुणे में घूमने लायक जगह में से एक है जो प्रकृति प्रेमी और उत्साही पर्यटकों को आकर्षित करते हैं सितंबर से मार्च के बीच यहां पानी की गर्जना दूर दूर तक सुनाई देती है जो पर्यटकों को अत्यंत लुभावनी लगती। उत्साही पर्यटकों के लिए ट्रैकिंग और कैंपिंग का भी विकल्प उपलब्ध है जिन्हें आप दोस्तों के साथ एंजॉय कर सकते हैं।
13. पाषाण टेकड़ी पुणे
अगर आपको किसी खूबसूरत जंगल में जाना है तो निश्चित रूप से अपने शहर से बाहर का दौरा करेंगे लेकिन यदि आप पुणे में हैं तो आप किस्मत वाले हैं क्योंकि शहर से 15 मिनट के रास्ते पर स्थित एक बेहतरीन हरा भरा खूबसूरत बांस का घना कृत्रिम जंगल और झील ,पहाड़ मानव निर्मित जंगली गलियारे हैं जहां सैर करते हुए पक्षियों की चहचहाहट और कुदरत की सुंदरता को महसूस कर पाएंगे।
14. स्काई जंपर ट्रामपॉलिन पार्क
पुणे शहर में मौजूद इंडोर एम्यूज़मेंट पार्क जो मस्ती मनोरंजन और रोमांच से भरपूर है इस ट्रामपॉलिन पार्क की दीवारों में कूदकर, और हवा में उड़ते हुए अपने आपको सुपरमैन समझ सकते हैं यहां 100 से भी ज्यादा उछल कूद करने वाली गतिविधियां है जो 3 साल से अधिक के बच्चों और वयस्कों के लिए उपयुक्त।
15. ब्लेड आफ ग्लोरी क्रिकेट मीडियम
यदि आप क्रिकेट प्रेमी है तो आपके लिए पुणे में घूमने वाली जगहों में ब्लेड आफ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम सबसे उपयुक्त स्थान है यहां क्रिकेट इतिहास के दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षरित बल्ला उनकी पहनी हुई जर्सी प्रदर्शित के साथ-साथ इस म्यूजियम में खिलाड़ियों के 51000 से भी ज्यादा यादगार लम्हों को प्रदर्शनी के रूप में लगाया गया है।
पुणे कैसे पहुंचे ?
- पुणे महाराष्ट्र का दूसरा सबसे बड़ा शहर है और यहां यहां के रेलवे स्टेशन में भारत के छोटे बड़े शहरों से प्रतिदिन ट्रेनों का आवागमन होता है।
- पुणे शहर के बाहरी इलाके में 12 किलोमीटर दूर स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जहां दुनिया भर से उड़ान होती हैं।
पुणे कैसे घूमे ?
यदि आपके पास प्राइवेट वाहन है तो आप बड़े आसानी से घूम सकते हैं लेकिन अगर आप अन्य शहरों से पुणे घूमने जा रहे हैं तो आपके लिए पुणे दर्शन बस सबसे अच्छा ऑप्शन रहेगा क्योंकि इन वातानुकूलित बसों का संचालन स्पेशली पूरे दर्शनीय स्थल घूमने आए हुए यात्रियों के लिए किया जाता है। यह बस 18 पर्यटन स्थलों को कवर कराते हैं यात्रियों की सुविधा के लिए टूरिस्ट गाइड भी साथ में रहता है।
पुणे दर्शन बस सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर तैयार रहती है प्रति व्यक्ति किराया ₹500 इनकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होती है 8:30 बजे से पहले बोर्डिंग प्वाइंट पुणे रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं।
- पुणे घूमने के लिए सस्ता और मनपसंद पिकनिक स्थल को घूमने के लिए आप रेलवे के बाहर किराए पर बाइक लेकर आसानी से घूम सकते हैं जिनका चार्ज 500 से 1000 के बीच होता है.
अंतिम लाइन
दोस्तों आपको पुणे में घूमने की जगह किया सूची कैसी लगी आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं यदि आपको हमारा क्यालेख पसंद आया तो सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह की पर्यटन स्थलों की जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।