मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित पीपल मॉल केवल एक शॉपिंग सेंटर ही नहीं है बल्कि यह एम्यूज़मेंट पार्क तथा वाटर पार्क भी है। जिसके भीतर मौजूद दुनिया के सात अजूबे ,कृत्रिम कश्मीर और मुंबई का ताज होटल जैसी और भी खूबसूरत जगह शामिल है ।
अगर आप भोपाल में रहते हैं या फिर भोपाल के आस-पास से कभी गुजरे तो वहां के इस पीपल मॉल में एक बार जरुर विजिट करिएगा।
घूमने-फिरने और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए इससे बेहतर जगह भोपाल में और कहीं नहीं मिल सकती यह स्थान किसी जन्नत से कम नहीं है।
पीपल मॉल क्यों जाना चाहिए

यहां जाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की दुनिया के अजूबों को देखने के लिए आपको अलग अलग देश में जाने की जरूरत नहीं है वह सब के सब भोपाल के पीपल मॉल में एक ही स्थान पर मिल जाएंगे साइज में भले छोटे है लेकिन नक्काशी हुबहू असली जैसे ही है ।
पीपल मॉल में घूमने के लिए क्या क्या है ?
- ताज महल
- लाल किला
- लोटस टेंपल
- एफिल टावर
- मिस्र की पिरामिड
- स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी
- इंडिया गेट
- चीन की दीवार
- बुर्ज खलीफा
- मुंबई का ताज होटल
- कृत्रिम कश्मीर
- सिनेमा हॉल

यहां घूमने के साथ-साथ आप चाहें तो वॉल क्लाइंबिंग, जो स्केटिंग, हॉर्स राइडिंग, ऊंट की सवारी पानी में होने वाली गतिविधियों का आनंद उठा सकते हैं।
इनके अलावा भी यहां देखने के लिए और भी बहुत कुछ है जैसे की मिसाइल अटैक, शॉपिंग हब, खूबसूरत पार्क, इत्यादि
पीपल मॉल भोपाल की एंट्री टिकट कितनी है?
इस खूबसूरत अमेजमेंट पार्क में प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क ₹50 निर्धारित है वहीं अगर आप वाटर पार्क को इंजॉय करना चाहते हैं तो उसका अलग से ₹350 चार्ज किया जाता है।
इसके अतिरिक्त सभी आकर्षण के अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं।
- एंट्री फीस प्रति व्यक्ति ₹50
- वाटर पार्क शुल्क ₹350
- इसके अतिरिक्त सभी आकर्षण के अलग-अलग चार निर्धारित है

पीपल मॉल खुलने का समय?
सप्ताह के सभी दिन सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक निरंतर चालू रहता है।
पीपल मॉल कैसे पहुंचे?
भोपाल के अयोध्या बायपास रोड पर स्थित भानुपुर में पीपल हॉस्पिटल के ऑपोजिट साइड पर स्थित है।
पीपल मॉल हबीबगंज रेलवे स्टेशन से किलोमीटर 13 किलोमीटर तथा भोपाल रेलवे स्टेशन से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जोकि सिटी बस या प्राइवेट वाहन के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं।
और पढ़ें:-