Best 20] पटना में घूमने की जगह | पटना के पर्यटन स्थल

नमस्कार दोस्तों आज के इस नए लेख में हम बात करने बाले है बिहार की राजधानी पटना के Fact  , संस्कृति तथा पटना में घूमने की जगह के बारे में जिसमे आपको पटना के सभी पर्यटन स्थल की जानकारी देंगे तो आपसे अनुरोध है लेख को अंत तक पढ़े ।

पटना के पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी देने से पहले मैं आपको इस शहर की कुछ खास विशेषताओं (FACT) के बारे में बता दे देता हूं-

  • बिहार की प्रशासनिक राजधानी पटना शहर पूर्वी भारत में कोलकाता के बाद दूसरा सबसे ज्यादा घनी आबादी वाला शहर है
  • आर्यभट्ट, चाणक्य और कालिदास जैसी हस्तियों का यह जन्म स्थान भी है जिन्हें ज्ञान के क्षेत्र में धुरंधर इन महान व्यक्तियों की बराबरी कोई नहीं कर सकता ।
  • दुनिया का सबसे लंबा पानी पर बनाया जाने वाला पुल इसी शहर में मौजूद है जिसे महात्मा गांधी सेतु के नाम से जाना जाता है।
  • पटना शहर विश्व का एकमात्र ऐसा शहर है जहां 20 किलोमीटर के दायरे में वाईफाई नेटवर्क बिल्कुल फ्री है।
  • आबादी के हिसाब से पटना बिहार का पहला और भारत का 19 व् सबसे घनी आबादी वाला शहर है
  • आपको जानकर हैरानी होगी भारत की आजादी में इस शहर का काफी ज्यादा योगदान रहा चंपारण और भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत इसी शहर से हुई थी ।

कई बॉलीवुड मशहूर कलाकारों का जन्म पटना शहर में हुआ है जिनमें से सुशांत सिंह राजपूत, संगीतकार मिल्खा सिंह, पंकज त्रिपाठी, सोनाक्षी सिन्हा, मनोज बाजपाई अंशुमन सिंह, शेखर सुमन और अन्य कई सारी हस्तियों का यहां जन्म यही हुआ है इसीलिए इस शहर को कलाकारों का शहर भी कहा जाता है,

इसके अतिरिक्त पटना अपने खूबसूरत पर्यटन स्थलों की वजह से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाये हुआ है जिसके कारण हर वर्ष लाखों सैलानी इस शहर का भ्रमण करने के लिए दुनिया के कोने-कोने से आते हैं

इसे भी पढ़े :- दार्जिलिंग घूमने की जानकारी

पटना में घूमने की जगह

तो चलिए जानते हैं आखिर पटना में घूमने की जगह कौन-कौन से हैं जिनके भ्रमण के बिना इस शहर का टूर अधूरा है-

1. Escaped Island पटना

यह आईलैंड किसी पानी ,नदी या समंदर में नहीं है बल्कि पटना के पास गंगाजल नामक गांव में स्थित है ।

इस आइलैंड में बहुत सारे दिलचस्प चीजें हैं जिसको करने के बाद आपको काफी मजा आएगा क्योंकि यह आपको बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी करने का अवसर प्रदान करता है जिनमें से

  • हॉट एयर बैलून जो लगभग २०० फीट के हाइट में आसमान की सैर करवाई जाती है
  • हॉर्स राइडिंग
  • रस्सी के सहारे साइकिल चलाने का भी लुप्त उठा सकते है
  • बच्चों के लिए अलग कुछ खास तरीके की चीजें बनाएंगे जो किड्स जोन के अंदर आती है.
  • वोटिंग
  • वाटर जोरब
  • गन शूटिंग
  • वाटर जॉन
  • नेट प्रैक्टिस क्रिकेट
  • किड्स जोन

इसके अतिरिक्त और भी कई एडवेंचर गतिविधियों का यह केंद्र है ।

सबसे बड़ी इसकी खास बात यह है कि यहां कुछ ऐसी भी एडवेंचर एक्टिविटी है जो पूरे बिहार राज्य के अंदर आज तक मौजूद नहीं है जिन्हें एंजॉय करने के लिए लोग दूसरे राज्यों में जाते थे अब उन्हें अपने शहर के अंदर इंजॉय कर सकते हैं

यहां तक पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लेकर पहुंच सकते हैं ।

खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक।

2. नमामि गंगे (NIT ) गाँधी घाट पटना

मैं गंगा के शहर जाऊं और गंगा के दिल को लुभाने वाले नजारे को ना देखूं ऐसा तो मुमकिन नहीं था और फिर मैं पहुंच गया पहुंच गया गंगा के जी घाट में वहां जाकर मुझे बहुत अच्छा लगा (रंग रंग में गंगा)

और मन प्रसन्न हो गया कि इस घाट को सरकार ने नमामि गंगे के तहत कितनी खूबसूरती से विकसित किया गया है

जिसके कारण यहां पर्यटकों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा हुआ है यह मुमकिन कर दिखाया है बिहार के सरकार ने इसी घाट में गंगा की प्रसिद्ध नमामि गंगे आरती होती है।

3. Trampoline Park

भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में स्थित टेंपो लाइन पार्क आपके पटना शहर में भी मौजूद है यह फैमिली और दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने का एक बेहतरीन इंटरटेनमेंट जॉन है।

शहर की भीड़ भाड़ तथा भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ सुकून भरा पल बिताने के लिए ट्रंप्लैंड लेकर आया है आपके शहर में एक खूबसूरत एडवेंचर एक्टिविटी जिसके अंदर आपको यह सभी गतिविधियां करने के लिए-

  • obstacle  jump
  • super jumper
  • rock climbing
  • ninja course
  • foam pit
  • battle beem
  • softplay
  • spider tower
  • swing bridge

अधिक जानकारी के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट में चेक करे ।

4. संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क

इस चिड़ियाघर का स्थान एशिया महाद्वीप में पहले स्थान पर आता है विश्व भर में Gendo की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर आता है यह बिहार राज्य के पर्यटन स्थल का सबसे पसंदीदा पिकनिक स्पॉट भी है इस उद्यान में जानवरों के अलावा झील और सुनहरे गार्डन भी है।

प्रकृति प्रेमियों के लिए पटना में घूमने लायक जगह में से एक संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क जिसके अंदर आपको देश विदेश के जंगली जानवर शेर ,चीता ,बाघ ,भालू ,हिरण , हिप्पोपोटामस इसके अतिरिक्त विलुप्त हो रहे 355 प्रजातियों के पक्षियों का यहां बसेरा है।

  • इसके खुलने का समय नवंबर से फरवरी के बीच सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे
  • मार्च से ऑक्टूबर माह में सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक ओपन रहता है
  • सप्ताह में हर सोमवार को बंद रहता है

5. सभ्यता द्वार

गंगा तट पर 34 मीटर ऊंचे इस गेट को गेटवे ऑफ इंडिया तथा इंडिया गेट की श्रृंखला में बनाया गया सभ्यता द्वार भारत की संस्कृति और सभ्यता को बड़े खूबसूरती के वयं करता है ।

इसमें इन महान हस्तियों के श्लोक अंकित किया गया जिनमें से महात्मा बुध ,सम्राट अशोक, भगवान महावीर, और पाटलिपुत्र के इतिहास को बयां कर रहा है ।

इस गेट में इन महान व्यक्तियों के शब्दों को उकेरा गया है और यह बयां करते हैं कि जीवन में हमें हर धर्म के साथ भाईचारे की तरह रहते हुए सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए इससे हमारे आर्यव्रत की पूरी दुनिया में और ज्यादा महानता बढ़ेगी।

6. बिहार म्युसियम

बिहारी होने का गौरव महसूस करना है तो पहुंच जाइए बिहार के इस खूबसूरत म्यूजियम में पटना शहर के मध्य भाग में स्थित यह म्यूजियम 13 एकड़ के दायरे में फैला हुआ है जिसमें इस राज्य के इतिहास से लेकर वर्तमान तक के उतार-चढ़ाव को प्रदर्शित कर रहा है।

  • म्यूजियम में अंतरिक्ष से गिरा हुआ पत्थर भी देखा जा सकता है क्योंकि एक बार यहां मधुबनी में गिरा था उस पत्थर को आज पटना के इसी म्यूजिक में रखा गया .
  • इसके अलावा प्राचीन समय में हमारे पूर्वजों के द्वारा उपयोग किए जाने वाले औजार और उनके रहन-सहन को काफी अच्छी तरह से यह संग्रहालय प्रदर्शित करता है .
  • इसके अंदर डिजिटल डिस्कवरी मैप भी देखने को मिलेगा जो कृषि फिल्म की याद दिला देगा
  • स्क्रीन पर चल चित्रों के द्वारा बिहार राज्य के इतिहास बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित कर रहा है.
  • सामाजिक सेवा से लेकर छठ पूजा पर्व को खूबसूरती से प्रस्तुत करता है
  • इस संग्रहालय के अंदर एक आर्टिफिशियल गुफा और चिड़ियाघर भी बनाया गया वहां फोटोग्राफी एक बेहतरीन बैकग्राउंड मिलता है.

7. इंदिरा गांधी तारामंडल Patna planetarium

यदि आप विज्ञान के छात्र हैं या फिर साइंस में रुचि रखते हैं तो आपको यहां एक बार जरुर विजिट जाइएगा ।

मैं अपने पटना की यात्रा में एक दिन निकल पड़ा इंदिरा गांधी तारामंडल जिसके अंदर प्रवेश करते ही मुझे एक अलग दुनिया दिखाई दी जहां हमारे सौरमंडल के बारे में स्क्रीन में 3D शो के माध्यम से लगभग आधे 1 घंटे का शो कराया गया और इसमें हमें खगोल विज्ञान के बारे में बहुत सारी जानकारी इकट्ठा हुई जिसे मैं इसके पहले अनजान था ।

8. दीघा बीच

रोमांस से भरा हुआ पटना स्थित गंगा नदी के दीघा पुल के नीचे एक फेमस गंगा घाट है जहां पर अपना पिकनिक इंजॉय करने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटक इस बीच में घूमने तथा एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए आते हैं।

यह प्लेस किसी समुद्री बीच से कम नहीं नजर आता क्योंकि जितनी दूर तक नजर वहां पानी ही पानी दिखाई देगा और उसमें नौका विहार और एडवेंचर एक्टिविटी करते हुए सैलानी दिखाई देंगे।

यही चीज पटना शहर को बिहार राज्य में सबसे अलग बनाती है।

9. funtasia island water park patna

राजधानी पटना रेलवे स्टेशन से 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह वाटर लगभग 5 एकड़ के विशाल दायरे में फैला हुआ है

यहां पानी में होने वाले खेलों का लुफ्त उठा सकता है जैसे –

  • वाटर स्लाइड्स
  • wave pul
  • स्विमिंग पूल
  • किड्स स्लाइड्स

के अलाबा और भी कई वाटर स्पोर्ट्स का लुप्त उठा सकते है।

10. पटना का गोलघर

पटना गोलघर में घूमने ना जाए ऐसा मुमकिन नहीं यह पटना में घूमने वाली जगहों में से एक ऐतिहासिक धरोहर है 17 वी शताब्दी में पटना में बहुत भयंकर सूखा पड़ा था जिसमें हजारों लोगों की भुखमरी की वजह से मौत हो गई थी तब उस समय अंग्रेजों द्वारा गोल घर का निर्माण करवाया गया था

ताकि उसमें बहुत सारा अनाज स्टोर करके रखा जा सके लेकिन आज के समय में यह स्थान पटना के पर्यटन स्थल की दृष्टिकोण से काफी पॉपुलर है।

इसके शिखर तक पहुंचने के लिए 145 सीढ़ियां लांग कर जब सैलानी वहां पहुंचते हैं वहां से गंगा नदी का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है मानो स्वर्ग सा प्रतीत होता है।

इसकी खास बात है कि इसके भीतर 1 लाख 40 हजार टन अनाज एक साथ स्टोर किया जा सकता है।

11. पटना साहिब गुरुद्वारा

सिक्ख आस्था से जुड़ा एक ऐतिहासिक स्थान पटना साहिब गुरुद्वारा सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह का जन्म स्थान भी है।

सिख धर्म के पांच तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा बहुत आदरणीय और पावन माने जाते हैं जिनमें से एक है तख्त गुरु नानक देव और गुरु तेज बहादुर की यात्राओं से जुड़ा हुआ है

यह स्थान बहुत ही प्रसिद्ध है यहाँ गुरु गोविंद सिंह के जीवन से संबंधित अनेकों वस्तुएं रखी हुई है जो इनकी यादों के ताजा करते हैं

12. बुद्ध स्मृति पार्क

बुद्धम शरणम गच्छामि से गूंजते इस पार्क के अंदर प्रवेश करते ही आपको शांति का अनुभव होगा

सुगंधित फलों से सजा यह पार्क बहुत ही मनमोहक है इस पार्क में लेजर शो और गौतम बुद्ध से जुड़ा हुआ एक संग्रहालय भी है

इस गार्डन का प्रमुख आकर्षण केंद्र बिंदु दलाई लामा द्वारा लगाए गए दो बट वृक्ष तथा इस के मध्य भाग में स्थित पाटलिपुत्र करुण स्तूप है इस दिव्य अलौकिक वातावरण में श्रद्धालु दर्शन हेतु भी यहां आते हैं।

शाम के समय इस पार्क में घूमने का एक अलग ही अनुभव होता है यह रेलवे स्टेशन से पैदल दूरी पर ही स्थित है।

13. महावीर मंदिर

बिहार के लोगों को इस मंदिर को लेकर असीम आस्था है पटना शहर के धार्मिक स्थल में भगवान हनुमान का सबसे बड़ा मंदिर भी है ।

इस तीन मंजिला मंदिर में हनुमान के अलावा भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के अलावा श्री कृष्ण और भोलेनाथ के दर्शन कर पाएंगे ।

यहां चढ़ाए जाने वाला लड्डू का भोग बहुत फेमस और इनकी खास डिमांड होती पटना रेलवे स्टेशन के पास ही स्थित है।

इसे भी पढ़े :-

14. कृष्णा साइंस सेंटर पटना

पटना के गांधी मैदान के पास स्थित कृष्णा साइंस सेंटर के अंदर वैज्ञानिकों के अलग-अलग खोज और मॉडल को रखा गया है मानवीय और धरती के इतिहास के बारे में यहां पर बहुत ही रोचक जानकारी दी गई है जिसे आप यहां जाकर देख पाएंगे

यदि आप एक साइंस स्टूडेंट है या फिर विज्ञान में रखते हैं पटना की है जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित होगी

15. इको पार्क

इस पार के भीतर कला और संस्कृति के साथ साथ प्रकृति के सुंदर वातावरण को

यह भारत का पहला कंटेंपरेरी इको पार्क है जिसमें देश और विदेश के कलाकारों की कलाकृतियां इस पार्थ की शोभा बढ़ाती हैं इसके अंदर तीन खूबसूरत झील है जिनमेंआप वोटिंग यानी कि नौका विहार का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

16. अगम कुआं

सम्राट अशोक के समय का यह कुआं बहुत ही रहस्यमई है इसका धार्मिक और पुरातात्विक दोनों तरह से बहुत ही महत्व है

इस हुए गहराई आज तक कोई भी नहीं माफ पाया है कहा जाता है कि सी गहराई इतनी ज्यादा है कि धरती के पाताल से जुड़ा हुआ है

यहां इसके आसपास चाहे जितनी भी बाढ़ आ जाए या फिर मानसून का मौसम ही क्यों ना हो इसके वाटर लेवल पर कोई असर नहीं पड़ता इसका पानी हमेशा उतना ही रहता है उससे कम और अधिक कभी भी नहीं होता।

17. महात्मा गांधी सेतु

भारत में पानी पर बनाए जाने वाले सबसे लंबा पुल महात्मा गांधी सेतु पटना शहर को अब पूरे दुनिया में गौरवान्वित कर रहा है

इसके खुल जाने से इस शहर के अन्य राज्यों से व्यापारिक गतिविधियों का मुख्य मार्ग होगा इसके साथ ही इस ब्रिज से सफर करना और गंगा के मनमोहक वातावरण में बहुत हो बेहतरीन आनंद आता है ।

18. पाटन मंदिर

पटना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक शक्तिपीठ बड़ी पाटन देवी का मंदिर यह लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है शीतला माता के इस दरबार में लोग अपनी सच्ची आस्था और पूर्ण विश्वास के साथ देवी दर्शन के लिए पहुंचते हैं

वैसे तो यहां हर रोज श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है लेकिन साल के दोनों नवरात्रि में के समय यहां सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और उस समय आसपास के क्षेत्र में इतने ज्यादा भक्तगण जाते हैं की पूरा शहर भीड़-भाड़ से भरा रहता है।

19. वीर कुंवर सिंह आज़ादी पार्क

इस पार्क का प्रमुख आकर्षण पॉइंट इसका आर्किटेक्चर और यहाँ की हरियाली के साथ मन को छू लेने बाला सरोवर मौजूद है जिसके किनारे बैठ कर कुछ अच्छा समय स्पेंड करने के लिए प्रिडिन शाम के समय ज्यादातर स्थानीय पर्यटक आते है ।

20. (Upcomming ) पटना मरीन ड्राइव

हम मुंबई के बहुचर्चित मरीन ड्राइव की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि गंगा नदी के किनारे स्थित पटना शहर में खूबसूरत मरीन ड्राइव की बात कर रहे हैं।

अगर आप पटना में रहकर मुंबई के मरीन ड्राइव जैसे सफर को एंजॉय करना चाहते हैं तो गंगा नदी पर बने इस बृज में गाड़ी का सफर बेहतरीन नजारा पेश करेगा।

पटना कैसे पहुंचे?

दोस्तों पटना शहर तक पहुंचनाप उतना ही आसान है जितना कि नई दिल्ली पहुंचना –

वाया रेलगाड़ी

अगर आप रेलगाड़ी का सफर करते हुए पटना पहुंचना चाहते हैं जहां भारत के सभी छोटे बड़े शहरों से प्रतिदिन ट्रेनों का आवागमन होता रहता है

जैसे कि दिल्ली मुंबई चेन्नई बेंगलुरु कोलकाता अहमदाबाद हैदराबाद लखनऊ इटारसी इत्यादि

बया वायु मार्ग

हवाई जहाज का सफर करते हुए पटना तक पहुंचने वाले यात्रियों के लिए इसका नजदीकी एयरपोर्ट पटना है जो कि शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां तक भारत के सभी बड़े शहरों से प्रतिदिन उड़ाने होती हैं।

अंतिम लाइन

आशा करता हूं पटना के पर्यटन स्थल में और पटना में घूमने की जगह की जानकारी आपको अच्छी लगेगी होगी। इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक में जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment