(A-Z) ऊटी में घूमने की जगह | ऊटी हिल स्टेशन

नमस्कार दोस्तों अगर आप ऊटी घूमने का विचार बना रहे हैं तो यह लेख आपको ऊटी में घूमने की जगह के साथ-साथ उटी कब जाना चाहिए, ऊटी कैसे जाएं, ऊटी में रुकने और खाने-पीने की क्या व्यवस्था है जिससे आपको यात्रा करने में सहूलियत होगी।

ऊटी का नाम लेते ही दिमाग में एक खूबसूरत प्राकृतिक वातावरण वाले हिल स्टेशन का नाम सामने आता है नीलगिरी पर्वत पर स्थित तमिलनाडु का यह हिल स्टेशन जिसे उधगमंडलम के नाम से भी जाना जाता है।

दूर दूर तक फैली हुई पर्वतीय घाटियां और कल कल करते बहते हुए झरने और आध्यात्मिक पर्यटन स्थल ऊटी की खास पहचान है।

आज की ऊटी पर्यटकों के लिए प्रकृति के बीच समय बिताने का सबसे बेहतरीन जगह है जहां की प्राकृतिक सौंदर्य वातावरण और आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा आपको अलग ही आनंद देगी

यहां के प्राकृतिक पर्यटन स्थलों में शामिल बोट हाउस, फूलों ,महलों ,बागों, झील, झरने, चाय के बागान, साथ में डोड्डावेत्ता पीक, कुन्नूर, एडवेंचर एक्टिविटी जैसे कई अलग-अलग व्यूप्वाइंट भी है

इसे भी पढ़ें:- नैनीताल का सफर 2 दिन के टूर प्लान के लिए है सबसे अच्छी जगह है जानिए कैसे

ऊटी में घूमने की जगह

चलिए ऊटी पिकनिक स्पॉट में शामिल 1 एक एक कर सभी जगहों को जानते हैं-

1. ऊटी का बोट हाउस

ooty boat house

प्रकृति के शांत वातावरण में अपने हनीमून की यादगार शाम बनाने के लिए ऊटी का बोट हाउस स्पेशली उन लोगों के लिए है जो हाल ही में शादी के बाद अपनी हनीमून को रोमांच से भर देने वाला अनुभव पाना चाहते हैं

यहां वह सब कुछ है जो ऊटी की यात्रा में आप को यादगार बनाने के लिए चाहिए आप अपने चाहने वालों के साथ यहां टहलते हुए कुछ देर खूबसूरत नजारों का आनंद लेने के साथ-साथ और भी रोमांच से भर देने वाला उत्साह भरा पल गुजारने के लिए यहां की नाव की सवारी का आनंद ले सकते हैं।

बोट हाउस के पास में एक बड़ी सी मार्केट है आप चाहें तो वहां से अपने प्रिय जनों को गिफ्ट के तौर पर कुछ खरीदारी भी कर सकते हैं।

2. नीडल रॉक व्यू-पॉइंट

रॉक व्यू पॉइंट

ऊटी से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीडल रॉक व्यू प्वाइंट 360 डिग्री के दृश्य के लिए प्रसिद्ध है।

यहां से जो नजारा दिखाई देता है सांसे रोक देने वाला होता है जब आप चोटी पर खड़े होंगे तो बादलों को पहाड़ियों से टकराते हुए अपने आपको भी बादलों के पार होते हुए देखेंगे और यह नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है।

निश्चित रूप से ऊटी में घूमने की जगह की सूची में इस स्थान को अपनी यात्रा के दौरान जरूर शामिल करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :- 2 दिन के टूर पैकेज के लिए देहरादून की यह जगह खास है

3. Eagles Dare Adventures Ooty in hindi

ऊटी की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध एडवेंचर प्लेस वाली जगह ईगल डेयर एडवेंचर पार्क पाक है जहां शासक पाठकों के लिए कई सारे एडमिन से व्यक्ति कराई जाते हैं जो इस प्रकार है

  • जिपलाइन
  • रैपलिंग
  • स्काइब्रिज
  • कमांडो नेट
  • स्काई साइकिलिंग
  • हाई रोप कोर्स
  • बाल क्लाइमिंग
  • स्पीड क्लाइमिंग
  • बैली क्रॉसिंग
  • लो रोप कोर्स
  • नाइट कैंपिंग
  • बंजी स्विंग

इन सभी एडवेंचर एक्टिविटी के अलग-अलग चार्ज निर्धारित होते हैं आप अपने मनपसंद किसी एडवेंचर को एंजॉय करने के लिए चयन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

4. डोड्डावेत्ता पीक

घने सोल के वृक्षों से भरपूर मन मोह लेने वाली वादियों के बीच स्थित डोड्डावेत्ता पीक ट्रैकिंग वाले यात्रियों का पसंदीदा स्थान है।

यह हिमालय के दक्षिण में स्थित नीलगिरी पर्वत की सबसे ऊंची चोटी 2623 मीटर है जो ऊटी से महज 10 किलोमीटर दूर है ।

शिखर के ऊपर से घाटियों का मनोरम दृश्य पर्यटकों को अचंभित कर देता है जब आप इसके ऊपर पहुंचेंगे तो वहां लगे टेलीस्कोप से दूर दूर तक फैली घाटियों का मंत्रमुग्ध कर देने वाला नजारा देख पाएंगे।

5. कलहट्टी जलप्रपात

ऊटी से मैसूर को जाने वाले रास्ते पर 13 किलोमीटर दूर बना यह झरना कभी अगस्त ऋषि मुनि की तपोस्थली भूमि थी।

इस जलप्रपात तक पहुंचने का एकमात्र विकल्प है 2 किलोमीटर की ट्रैकिंग वास्तव में रास्ते की खूबसूरती और रंग-बिरंगे सैकड़ों प्रजाति के पक्षियों की गूंज और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ झरने का मनोरम दृश्य निश्चित रूप से सारी थकान मिटा देते हैं।

यह भी पढ़ें:- एडवेंचर का मजा लेना है तो पहाड़ों की रानी मसूरी के इन जगहों की यात्रा का प्लान करें

6. मुदुमलाई नेशनल पार्क

उटी के पर्यटन स्थल की एक और शानदार जगह मुदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान यह कई जंगली जानवरों जीव जंतुओं, तथा बाघों का घर है ।

ऊटी के दौर पर जाने वाले पर्यटकों के लिए यहां वन विभाग के द्वारा गेस्ट हाउस की भी सुविधा उपलब्ध है आप चाहे 1 दिन यहां रुक कर अपनी यात्रा को और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

7. ऊटी में टॉय ट्रेन की सवारी

नीलगिरी माउंट रेलवे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा ऊटी टॉय ट्रेन पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय और पसंदीदा स्थान है।

यहां आने वाले हर टूरिस्ट को निश्चित रूप से इस ट्रेन के सफर का आनंद जरूर उठाना चाहिए यह अन्य ट्रेनों से बिल्कुल अलग है।

इसका सफर मेट्टूपलायम से शुरू होकर कुन्नूर होते हुए 46 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ऊटी पहुंचती है ।

हरे भरे घनघोर जंगली घाटियों से जब यह ट्रेन गुजरती है तो रास्ते में कई झरने और प्राकृतिक सौंदर्य के नैसर्गिक वातावरण में सैलानी कुछ पल के लिए खो जाते हैं मनो ऐसा प्रतीत होता है कुछ वक्त यहीं ठहर जाए।

8. ऊटी की झील

ooty jheel

हरे-भरे जंगलों और नीलगिरी पर्वत की तलहटी में बना यह कृत्रिम झील जो पर्यटकों को नीले पानी के साथ खेलने के लिए एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है।

यहां हर आयु वर्ग के लोगों के लिए कुछ ना कुछ एक्टिविटी करने के लिए मिल जाएंगे खासकर के बच्चों के लिए टॉय ट्रेन और घुड़सवारी के साथ फोटोग्राफी करने के लिए एक शानदार विकल्प है।

इसके अलावा भी यहां कई सारी एक्टिविटी कराई जाती हैं जिनके खर्च लगभग ₹50 से लेकर ₹200 तक होता है । इसकी दूरी बोट हाउस से पैदल लगभग 800 मीटर है ।

9. रोज गार्डन

रंग बिरंगे फूलों के लिए प्रसिद्ध रोज गार्डन विश्व का सबसे बड़ा फूलों का बगीचा है यहां फूलों की इतनी ज्यादा प्रजातियां हैं की कोई मनुष्य अपने जीवन में नहीं देखा होगा।

जरा सोचिए आप जब भी यहां जाएंगे और इनके बीच में घूमते हुए अलग-अलग रंगों के फूलों का मनोरम दृश्य देखेंगे तो मन चंचल हो जाएगा।

10. जनजातीय अनुसंधान केंद्र

अगर आप ऊटी में निवास करने वाले स्थानीय जनजातियों के रहन-सहन व संस्कृति को जानना चाहते हैं तो निश्चित रूप से आपको ऊटी से 10 किलोमीटर दूर इस अनुसंधान को घूमने जरूर जाना चाहिए।

यहां आपको दक्षिण भारत में निवास करने वाले अनेकों जनजातियों के जीवन शैली की झलक देखने के लिए मिल जाएगी।

यहां अनुसंधान के अलावा संग्रहालय भी है जहां पुस्तकों के माध्यम से स्थानी निवासियों के द्वारा संरचनात्मक कलाकृतियां दर्शाया गया है।

11. प्याकरा वाटरफॉल

हरे भरे पेड़ों से ढकी हुई नीलगिरी की घाटियां और उनके बीच पानी जलधारा आसपास के माहौल को जीवंत करती हुई पथरीली तलहटी में जाकर गिरती है।

जब आप यहां जाएंगे और इसे सादगी भरे भाव से देखेंगे तो इसके आसपास के वातावरण आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे और मानो ऐसा प्रतीत होने लगेगा की काश कुछ पल के लिए वक़्त यहीं ठहर जाए।

यह झरना उठी पिकनिक स्पॉट का एक महत्वपूर्ण स्थान है जोकि मैसूर रोड पर लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

12. कुन्नूर

kunnur

नीलगिरी में उठी की बात हो और कुन्नूर की बात ना हो तो यह एक नाइंसाफी होगी शहर से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुन्नूर में हर तरफ आपको ढ़लानी पहाड़ियों में चाय के बागान दिख जाएंगे।

यहां का मशहूर टूरिस्ट अट्रैक्शन स्लीपिंग लेडी व्यू प्वाइंट है जहां से प्राकृतिक नैसर्गिक वातावरण के मध्य स्थित बादलों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।

यकीन मानिए जब आप यहां जाएंगे तो देख पाएंगे कि आप बादलों से ऊपर होंगे और बादल आपसे नीचे मानो ऐसा प्रतीत होता है कि आप इन्हें अपने हाथों से छू सकते हैं इस रोमांच भरे नजारे को देखने के लिए आपको निश्चित रूप से एक बार कुन्नूर जाना चाहिए।

13. डिवाइन हाइलैंड

पहाड़ी रास्तों से ट्रैक करते हुए हाइलैंड पहुंचने पर केसरिया रोशनी में सूर्य की किरणों का दृश्य बेहद मनमोहक लगता है और इसी के साथ आपकी ऊटी की यात्रा एक यादगार दृश्य के साथ आप आपके मन में हमेशा हमेशा के लिए छप जाती है।

14. बोटैनिकल गार्डन

लगभग 55 एकड़ के दायरे में फैले हुए इस गार्डन को पांच अलग-अलग भागों में बांटा गया जिनमें से लोअर गार्डन, इटालियन गार्डन, फन हाउस, नर्सरी और कंजर्वेटरी।

ऊटी समर फेस्टिवल के समय यहां फ्लावर शो आयोजन किया जाता है जिसमें दुनिया भर से टूरिस्ट आकर इस फेस्टिवल को सफल बनाते हैं।

यहां कई पौधों के आकर्षक जीवाश्म मौजूद हैं जो आज से लगभग 20 मिलियन साल पुराने माने जाते हैं।

यह स्थान उठी में पर्यटकों के द्वारा सबसे ज्यादा घुमाजाने वाले स्थानों में से एक है यहां आने वाला हर दूसरा टूरिस्ट घूमने जरूर जाता है।

15. Wenlock Downs Ooty

यह जगह हिंदुस्तान फोटो फिल्म कंपनी का आवास स्थान जो प्रकृति के गोद में बसा हुआ एक अद्भुत नजारा पेश करता है।

रोमांस से भरपूर यह स्थान आने वाले सैलानियों को एक आकर्षण और यादगार अनुभव दिलाता है यहां के शुद्ध हवा में घूमते फिरते हुए रंग बिरंगे पक्षियों, घास को चराते हुए भेड़ बकरी तथा घाटियों में लंबे चौड़े विशाल एरिया में घास के मैदान और आसपास ऊंचे ऊंचे पेड़ यहां की रौनक में चार चांद लगा देते हैं।

16. Thunder World

ऊटी के बोट हाउस से करीब 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है थंडरबर्ड पार्क यहां डायनासोर की आकृतियां देखने के साथ-साथ आसपास के पहाड़ों की खूबसूरत नजारों के साथ फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

17. डियर पार्क (Deer Park)

ऊटी के दर्शनीय स्थल भारत के प्रसिद्ध वन्य जीव अभ्यारण में से एक ऊटी का डियर पार्क 1986 में स्थापित किया गया था तब से लेकर आज तक यह उत्साही पर्यटकों के लिए प्रमुख स्थान बना हुआ।

यह जगह ऊटी झील से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर स्थित है तथा यहां हिरण की कई प्रजातियां देखी जा सकते हैं जिनमें से मुख्य हैं सांभर और चीथल हिरण।

18. Aventura Fern Hill 

ooty camping

ऊटी की एक शाम Aventura के नाम अगर आप ऊटी घूमने जा रहे हैं तो आपको एक रात Aventura में कैंपिंग जरूर इंजॉय करना चाहिए।

प्रकृत के खुले आसमान के नीचे छोटे-छोटे कई प्रकार के कैंप बने हुए हैं यह कैंप मनाली मसूरी नैनीताल से बिल्कुल अलग तरह के इसका आनंद है बेहतरीन होता है।

ऊटी में और भी कई दर्शनीय स्थल है जहां जाकर आप इस खूबसूरत हिल स्टेशन का आनंद ले सकते हैं

ऊटी की ट्रिप कितने दिन की बनानी चाहिए ?

यदि आपको ऊटी हिल स्टेशन का पूरा आनंद लेना हो तो ( 2 से 3 ) दिन के लिए समय निकाल कर आइए तभी आप इस हिल स्टेशन से अच्छी तरह से रूबरू हो पाएंगे।

ऊटी में रुकने तथा खाने-पीने क्या व्यवस्था है ?

  • वैसे तो करने के लिए 1000 से ₹10000 के बीच में कई प्राइवेट होटल में लाएंगे लेकिन मैं अपने एक्सपीरियंस से चाहूंगा कि आप वहां Adventura fern hill में अपने ठहरने की व्यवस्था बनाएं यहां की कैंपिंग अन्य स्टेशनों से बिल्कुल अलग है।
  • हनीमून कपल्स के लिए मोटी में रुकने की शानदार जगह मोटी कब बोट हाउस है यहां की शाम बहुत शानदार होते हैं।
  • तीसरा विकल्प है आप बस स्टैंड के पास प्राइवेट होटल बुक कर सकते हैं जिनके चार्ज 1000 से 10000 के बीच में होते हैं आप अपने बजट कर सकते हैं

ऊटी जाने का सही समय ?

ऊटी घूमने का सबसे अच्छा गर्मियों का समय होता है जब पूरे देश में झिलमिलाती धूप पड़ रही होती है तो ऊटी में होती है सुनहरी वादियों के बीच अनुकूलित वातावरण जो पर्यटकों को सुकून पहुंचाता है इसीलिए मोटी घूमने के लिए ज्यादातर पर्यटक मार्च से जून के बीच में आते हैं।

ऊटी कैसे पहुंचे ?

दोस्तों उनकी तक पहुंचने के लिए आपके पास तीन बड़े विकल्प है जो कि रेल हवाई यात्रा बाय रोड के माध्यम से।

  • ऊटी का नजदीकी बड़ा रेलवे स्टेशन कोयंबटूर जंक्शन तथा नजदीकी एयरपोर्ट कोयंबटूर है जो कि ऊटी से 90 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
  • इसके आगे का लगभग 40 किलोमीटर का सफर बस, ट्रेन या टैक्सी के माध्यम से तय करते हुए मेट्टूपालयम रेलवे स्टेशन तक जाना होता है।
  • मेट्टूपालयम रेलवे से आपको मिलेगा टॉय ट्रेन जो आपको 50 किलोमीटर दूर उटी हिल स्टेशन पहुंचने में मदद करेगा.

दोस्तों अगर आप ऊटी हिल स्टेशन घूमने के लिए जा रहे हैं तो मेट्टूपालयम से ऊटी तक की दूरी टॉय ट्रेन के द्वारा ही तय करिएगा इसे बैठकर जवाब सफर कर रहे होंगे तो आपको रास्ते में बहुत सारे खूबसूरत पहाड़ और झरने और हसीन वादियां देखने के लिए मिलेंगे।

और पढ़ें

Leave a Comment