Nainital Tourist Place in hindi :- नैनीताल कब जाये , कैसे जाये , नैनीताल में घूमने की जगह कौन कौन सी है और कहाँ ठहरे सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में बताई गयी है यह भारत की 5 वा सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है ।
जितना सुन्दर नैनीताल है उतना ही बेहतरीन इसका सफर भी है ये फेमस है अपने सुन्दर झील , snow fall ,adventure , पैराग्लाइडिंग, नाव की सवारी, झरने , शक्तिपीठ, पहाड़ो की ट्रैकिंग , और बर्फ की चादर से ढका हुआ हिमालय पर्वत का खूबसूरत मनोरम दृश्य देखने के लिए दुनिया भर में प्रसिद्द है।
जहाँ पल भर में मौसम का बदल जाना , क्षण में बारिश का हो जानाऔर प्रकृति जहाँ वास करती हो उस कुदरत के करिश्माई जगह का आनंद लेने के लिए पर्यटक यहाँ अपनों के संग पिकनिक मानाने आते है।
यु तो पूरा उत्तराखंड राज्य ही घूमने लायक है लेकिन उन सभी में सबसे ज्यादा मशहूर पर्यटन स्थल नैनीताल है । भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नैनीताल से वाकिफ नहीं होगा ।
Table of Contents
नैनीताल में घूमने की जगह
दोस्तों नैनीताल में घूमने लायक जगह की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में बता रहे है इसके लिए आपसे निवेदन है की इसे पूरा पढ़े तभी आपको नैनीताल पर्यटन स्थल के बारे में कम्पलीट ज्ञान हो पायेगा ।
नैनीताल शहर अपनी झीलों के लिए जाना जाता है लेकिन यहाँ ऐसी कई अन्य Tourist Place भी है जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
1. नैना लेक
![Top 20 ] नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Tourist Place in hindi naina lake nainital](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2021/08/naina-lake-nainital.jpg)
नैनी झील दुनिया भर में फेमस पहाड़ी लेक है जिसे जिसका दीदार पाने के लिए विश्व भर से लोग नैनीताल आते है । नैना मंदिर के सामने स्थित यहाँ की मशहूर झील यहाँ के प्रयत्न स्थलों में सबसे ज्यादा प्रसिद्द है ।
ज्यादातर टूरिस्ट इसी झील को देखने के लिए नैनीताल घूमने जाते है वैसे ये झीलों का शहर है लेकिन ये लेक यहाँ का सबसे बड़ा है।
जो ऊपर से दिखने में आँख के आकर का प्रतीत होता है नैना यानि (आँख ) इसीलिए इसे नैना झील कहते है ।
वैसे तो सीकर बोटिंग कश्मीर में होती है लेकिन इसका मजा आप इसी झील में ले सकते है जरा सोचिये चारो तरफ पहाड़ो के बीच में देवी की आँख के आकर की सुन्दर झील में आप बोटिंग कर रहे हो इस सुहाने सफर का अनुभव लेने के लिए आपको नैनीताल जाना होगा ।
इसे भी पढ़े :-
2. नैना देवी मंदिर
नैनीताल सफर की शुरुआत आप चाहे तो नैना देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद कर सकते है ज्यादातर पर्यटक ऐसा ही करते है ।
मल्ली झील के किनारे बना यह प्राचीन मंदिर नैनीताल में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रसिद्द है क्योकि यह 51 ये शक्ति पीठो में से एक है इसी मंदिर की बजह से इसका नाम भी नैनीताल पड़ा है ।
पहाड़ो के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बसा इस मंदिर से नैनीताल का काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है जिसका दीदार पाने के लिए देश विदेश से भरी संख्या में शैलानी देवी दर्शन के लिए पहुंचते है ।
नैना देवी मंदिर का पौराणिक महत्त्व है भगवान् व्रिष्णु के सुदर्शन चक्र से देवी सती के शरीर के 51 खंड हुए थे और जहा -जहाँ उनके धड़ गिरे वहां वहां शक्ति पीठ अस्तित्व में आया उन्ही में से एक नैना देवी है यहाँ पर देवी की आंख गिरी थी जिसकी बजह से इसे नैनताल कहा गया बाद में इसका नाम बदलकर नैनीताल कर दिया गया ।
2. Snow view Point
![Top 20 ] नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Tourist Place in hindi Snow Vew point](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2021/08/Snow-Vew-point.jpg)
दिसंबर और जनवरी के समय नैनीताल में बर्फवारी होती है जिसे देखने के लिए सबसे ज्यादा पर्यटक इन्ही महीने में आते है ये समय नैनीताल घूमने का पीक टाइम माना जाता है ।
इसके अलाबा इस छोटी पर एक लवर पॉइंट है जो अपने पार्टर्नर के साथ फोटोग्राफी और घुड़सवारी का मजा उठा सकते है
यहाँ से पूरा नैनीताल का शानदार मनमोहक दिल को छू लेनी बाली वादियों का दृश्य दिखयी देता है mango lake , naina lake और खुर्पाताल को यहाँ से देख सकते है ।
मल्ली ताल से Ropway का टिकट लेकर स्नो पॉइंट तक जा सकते है जिसका चार्ज 150 रूपए व्यक्ति लगता है दोस्तों मल्ली ताल में बच्चो और बड़ो के लिए छोटे बड़े झूले लगे हुए जिसका चाहे तो लुप्त उठा सकते है
व्यू पॉइंट तक पहुंचते ही हिमालय पर्वत को ढके हुआ बर्फ की चादर को देख सकते है , Snow View पॉइंट पर Electronic Bumper Car ride का आनंद ले सकते है ।
4. केव गार्डन
शांत वातावरण में बना यह एक पाहडी पार्क है नैनीताल का सबसे बड़ा हरा भरा गार्डन है जिसके भीतर टाइगर गुफा और पैंथर गुफा सहित 6 प्राकृतिक गुफाओं का समूह है इनमे से कुछ केव्स के रस्ते बहुत संकरे है इसीलिए ध्यान पूर्वक इसके भीतर प्रवेश करे ।
केव गार्डन गुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जिसका प्रवेश शुल्क वयस्कों के लिए 35 और बच्चो के लिए 25 रूपए ।
इस पार्क के आस पास की पहाड़िया और यहाँ के शांत वातावरण आने बाले टूरिस्टो के मन मोह लेते है ।
यहाँ से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर लवर पॉइंट मौजूद जो जाना जाता है सेल्फी लेने के लिए यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो ये जगह घूमना मिस न करे क्योकिं इस पॉइंट से पहाड़ो का काफी शानदार व्यू के साथ खुरपा ताल का अद्भत दृश्य देखने को मिलता है ।
5. नैना पीक
नैनीताल से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नैनी पीक समतल भूमि से 8622 फिट की ऊंचाई पर बसा है जो यहाँ की सबसे ऊँची है इसे China Peak भी कहा जाता है यहाँ तक पहुंचने के लिए 3 किलोमीटर की पैदल ट्रैकिंग करनी पड़ती ।
पीक पॉइंट पहुंचने के बाद जो प्रकृति का सौंदर्य दृश्य दिखाई पड़ता वो आपके जीवन के सबसे खूबसूरत लम्हो में से एक होगा ।
यहाँ से पूरा नैनीताल और बर्फ की चादरों से ढाका हुआ हिमालय पर्वत के खूबसूरत दृश्य में अपनों के साथ फोटोग्राफी करने के लिए टूरिस्ट इस बेहतरीन जगह में अवश्य जाते है ।
पर्यटक ऊपर पहुंचकर बोन फायर का लुप्त उठाते है
6. नैनीताल ज़ू
यदि आपको जानवरो से प्रेम है और उन्हें देखने में रूचि रखते है तो ये जगह आपके लिए उपयुक्त होगी क्योकि यहाँ पर जंगली जानवर जैसे – हांथी , शेर , बाघ , चीता , भालू , हिरन , गोरिल्ला , मोर , तेंदुए ,इत्यादि जंगली जानवरो को देख पाएंगे।
लुप्त हो चुकी कई पक्षियों और जानवरो की प्रजातियों के साथ साथ विदेशी पशु पक्षी देखने को मिल जायेंगे ।
नैनीताल चिड़ियाघर यहाँ के सबसे अच्छे पर्यटक स्थलों में से एक है क्योकि ये 2100 फिट ऊँचे पहाड़ में बसा है जिसकी बजह से बिभिन्न पक्षियों और जानवरो ने अपना निवास स्थान बना लिया है।
Zoo खुलने का समय सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक ।
7. नौकुचिया ताल
![Top 20 ] नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Tourist Place in hindi paragliding in nainital](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2021/08/paragliding-in-nainital.jpg)
नैनीताल से एक घंटे की दूरी पर स्थित यह झील शहर की भीड़ भाड़ से दूर है जहाँ का दृश्य खूबसूरत लगता है जो इस ताल को यहाँ के आस पास के प्राकृतिक सुन्दर वातावरण इसे अलग बनाते है ।
नैनीताल में सभी झीलों में नाव की सवारी की जाती है मगर सब जगह अलग अलग तरह की बोटिंग का सफर होता है और यहाँ आपको रंग बिरंगी सिकारा नाव में बैठकर अपने सफर को सुहाना बना सकते है ।
इस झील से थोड़ी दूर पैराग्लाइडिंग होती है जिसका चार्ज 1500 रूपए होता है इस एडवेंचर को जरूर enjoy करना चहिये ।
नौकुचिया ताल का नाम इसके 9 कोनो से पड़ा लेकिन लेकिन कोई भी मनुष्य आज ताल किसी एक कोने में खड़े होकर सभी कोनो को नहीं गिन पाया है आपके लिए यह एक चैलेंज है ।
जब भी आप नौकुचिया झील में जाये तो इस रहस्य्मयी झील के कोनो को अवश्य गिने ।
8. भीम ताल
नैनीताल से भीम ताल की दूरी लगभग 24 किलोमीटर है ये नैनीताल के सबसे अधिक शांत स्थानों में से एक है नौकुचिया ताल से पैदल रास्ते पर स्थित ये झील बहुत ही सुन्दर है ये जगह बोटिंग के साथ साथ पैराग्लाइडिंग के लिए प्रसिद्द है
भीमताल में मौजूद टापू का रहस्य के बारे में कहा जाता इस ताल का निर्माण पांडव भीम ने किया था इसलिए इसके भीतर मौजूद टापू नाव की बनावट की है जो आदिकाल में नाव हुआ करता था बाद में धीरे धीरे टापू में परिवर्तित हो गया ।
वैसे तो नैनीताल में कई स्थलों में Paragliding होती है मगर भीमताल के पास सबसे ऊंचाई बालो जगह से की जाती है जिसकी ऊंचाई 2500 fit बताई जाती है।
नैनीताल जाये और वहां की एडवेंचर एक्टिविटी का मजा जरूर उठाये तभी आपकी नैनीताल यात्रा घूमने की पूरी हो पायेगी
भीमताल खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 9:30 तक है इसकी एंट्री फीस 150 रूपए है
9. सात ताल
![Top 20 ] नैनीताल में घूमने की जगह | Nainital Tourist Place in hindi saat tal nainital](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2021/08/saat-tal-nainital.jpg)
जैसा की नाम से ही पता चलता है 7 झीलों के समूह को सात ताल कहा जाता है ।
सात तालो के नाम इस प्रकार है –
- नलदमंदि ताल
- गरुण ताल
- पन्ना ताल
- कुंडातल
- राम लक्षमण सीता ताल
- सूखा ताल
- सात ताल
वैसे तो नैनीताल के सभी झीलों में पैडल बोट और मोटर बोट देखने को मिलते है मगर इस खूबसूरत लेक में कायकिंग बाली नाव की सवारी का आनंद ले सकते है इसके अलाबा यहाँ Zipline जैसे एडवेंचर का मजा ले सकते है ।
यहाँ खाने पीने की काफी स्ट्रीट फ़ूड और रेस्टोरेंट मिल जायेंगे आप जब भी सात ताल आईये यहाँ का मशहूर पहाड़ी नीबू पानी का स्वाद लीजियेगा ।
10. Bhalugaad Waterfall, Nainita
नैनीताल से 38 किलोमीटर मुख्तेश्वर बाली रोड पर स्थित भालुगाड जलप्रपात का बेहद खूबसूरत नजारा देखने के लिए अक्सर टूरिस्ट जाते रहते है ।
पहाड़ो की चोटियों से गई गिरती हुयी जलधारा और ठंडी हवाओं के साथ उड़ती हुयी पानी की छोटी -छोटी बूंदे आने बाले शैलानियों के ऊपर जब पड़ती है तो उन्हें प्रकृति के सौंदर्य से रूबरू कराती है और उन्हें एक बार फिर तरोताजा कर देती है ।
इस वाटर फॉल को जरूर विजिट करे
11. हिमालयन बोटानिकल गार्डन
नैनीताल में बोटानिकल गार्डन एक ऐसा पार्क है जहाँ देश विदेश के बिभिन्न प्रजातियों के पौधों को लगाया गया है लगभग 35 हेक्टेअर में बने इस गार्डन में उन पौधों को संरक्षित करके रखा गया है जो आज के आधुनिक समय में अपना अस्तित्व खोते जा रहे है
इस गार्डन में बिभिन्न प्रकार की दुर्लभ पौधों के अलाबा हिमालय की वनस्पतियो के समूह को रखा गया है जिनसे औसधिया बनायीं जाती है
साथ में यहाँ अपर 80 प्रकार की रंग बिरंगी तितलियों का वास है ।
12. हनुमान गढ़ी
नैनीताल का प्रसिद्द धार्मिक स्थल हनुमान गढ़ी की स्थापना बाबा नीम करोली के द्वारा 1950 में किया गया था जो की यह मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है ।
यहाँ से शाम के समय कई रंगो में जैसे केसरिया कलर में सूरज की रौशनी को देखा जा सकता है ये काफी सुन्दर सनसेट पॉइंट है ।
13. कैची धाम
धार्मिक तीर्थ स्थल नीम करोली बाबा को समर्पित कैंचीधाम आध्यात्मिक केंद्र है नैनीताल का यह स्थान इतना प्रसिद्द है की आप इससे अंदाजा लगा सकते है की फेसबुक कम्पनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग यहाँ आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण करने के लिए आये हुए थे ।
इनके अलाबा गूगल के लैरी , स्टीव जॉब्स जैसे हस्तियों ने यहाँ आध्यात्मिक शिक्षा ग्रहण करे है ।
जब आप नैनीताल में घूमने की जगह विजिट करे तो कैंची धाम अवश्य जाये ।
14. हिडिम्बा देवी मंदिर
नैनीताल से सात ताल जाने बाले रास्ते पर पांडव भीम की पत्नी हिडिम्बा राक्षस का मंदिर है चाहे तो दर्शन के लिए जा सकते है क्योकिं यहाँ पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते है ।
15. टिफिन टॉप या Dorothy ‘s seat
नैनीताल का टिफिन टॉप 2290 फिट की ऊंचाई पर बना हुआ है इसे Dorothy ‘s seat के नाम से भी जाना जाता है ।
Dorothy name की एक विदेशी महिला इस सुन्दर स्थान में बैठकर हिमालय पर्वत और नैनीताल की सुन्दर वादियों की चित्रकारी करने आती थी इसीलिए ये जगह उनकी स्मृति में बनायीं गयी है ।
यहाँ पर घुड़सवारी और शूटिंग जैसे एक्टिविटी कर सकते है जिसका कुछ चार्ज लगता है ।
16. खुरपा ताल
इसका नाम खुर्पाताल पड़ने की मुख्य बजह इसका आकर है दूर से इस झील को देखने पर घोड़े की पाँव के खुर की तरह दिखाई देता है ।
यह झील नैनीताल के अन्य झीलों से अलग है यहाँ पर बोटिंग एक्टिविटी नहीं होती क्योकि ये काफी स्वक्ष स्थान है और इसका धार्मिक महत्त्व भी जुड़ा हुआ ।
खुर्पाताल झील प्रसिद्द है अपने पानी के रंग को बदलने के लिए मौसम बदलने के साथ साथ झील में मौजूद पानी का रंग भी बदल जाता है ।
17. माल रोड
नैनीताल में घूमने के बाद यहाँ की यादें अपने साथ ले जाने के लिए माल रोड में शॉपिंग के लिए जा सकते है वास्तव में ये बाजार बहुत शानदार है जहाँ हर बजट के कपडे और गिफ्ट आइटम मिल जाते है
यहाँ ज्यादातर वस्तुए पहाड़ी और ठण्ड जगह में बिकने बलि चीजे होती है लेकिन आपको नैनीटा की यादो के तौर पर यहाँ से कुछ यूनिक चीज अपने प्रियजनों के लिए खरीद सकते है ।
18. घोड़ाखाल टेम्पल ghorakhal temple
गोरखाल मंदिर उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में काफी प्रसिद्द है स्थानीय लोगो की ऐसी मान्यता है की मंदिर में सच्चे मन से मांगी गयी मुरादे पूरी होती है इसी बजह से उत्तरखं के लोग इन्हे पूजते है ।
19. Pangot पंगोट
नैनीताल का पंगोट प्रसिद्द है जंगल लाइफ , bird watching और यहाँ के आलीशान रिसोर्ट और कॉटेज के लिए जो नैना झील से 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।
पंगोट 550 से अधिक पक्षियों के प्रजातियों का घर है, जिनमें लैमर्जियर, बेलिड निल्टवा, हिमालयन ग्रिफॉन, और चित्तीदार और स्लेटी-समर्थित फोर्कटेल , रूफस शामिल हैं, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है।
इस खूबसूरत जंगल तक पहुंचने के लिए नैना लेक के पास किराये पर बाइक लेकर जंगली सफर को एन्जॉय करने जा सकते है ।
20. मुक्तेस्वर धाम
जैसा की आप सब को पता ही होगा की भगवान शिव को पर्वतो से कितना प्रेम है ये उन्ही का पावन धाम है हरी भरी घाटियों में बना ये प्राचीन मंदिर का उल्लेख पुराणों में भी मिलता है जिसे मुक्ति के धाम पर उल्लेखित किया गया है ।
मंदिर तक पहुंचने के बाद हिमालय के कई पर्वतो को यहाँ से देखा जा सकता है नैनीताल आने बाले टूरिस्ट ज़्यदातर इस धार्मिक स्थान में दर्शन के लिए जाते है ।
मुख्तेश्वर तक पहुंचने के लिए अल्मोड़ा , नैनीताल या भीमताल से होते हुए आसानी से जा सकते है इसका रास्ता बहुत ही खूबसूरत वादियों से होकर गुजरता है ।
21. Jeolikote Hill station
नैनीताल के हसीन वादियों के मध्य बसा एक जन्नतनुमा हिल स्टेशन है जिसे ज्यादातर टूरिस्ट नहीं जानते लगभग 1200 मीटर से अधिक की उचाई पर बसा ये हिल स्टेशन नैनीताल का गेटवे कहा जाता है ।
सिटी से महज 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहाँ सुकून भरा जीवन बिताने के लिए पर्यटक घूमने जाते है अपने यादगार पलो को बनाने के लिए इसे अपने नैनीताल में घूमने लायक जगहों में शामिल कर सकते है ।
नैनीताल में कहाँ ठहरे ?
नैनीताल में अगर हम रुकने की बात करे तो यहाँ पर ढेरो होटल बजट में मिल जायेंगे जैसे –
- नैनी लेक के पास ढेर सारे होटल और कॉटेज मिल जायेंगे
- दूसरा ऑप्शन है मॉल रोड जहाँ से नैनी लेक की दूरी आधा किलोमीटर है आप अपने हिसाब से इन जगहों पर रुक सकते है ।
होटल में रुकने का जो चार्ज होता है वो 1000 रूपए से 10 हजार प्रतिदिन तक होता है जैसा आप होटल लेंगे वैसा चार्ज होता है । लेकिन मिनिमम 1 हजार में अच्छे होटल मिल जायेगा ।
नैनीताल में खाने पीने की ज्यादा दिक्कत नहीं होती क्योकि यहाँ पर स्ट्रीट फ़ूड , रेस्टोरेंट और ढाबे मौजूद है आप चाहे तो वहां खाना खा सकते है । यहाँ खाने का चार्ज नार्मल होता है जो 100 से 150 रूपए में भर पेट मिल जाता है ।
इसके अतिरिक्त चाहे तो अपने होटल में ब्रेकफास्ट , लंच और डिनर की सुबिधा ले सकते है ।
नैनीताल कैसे जाये ?
दोस्तों नैनीताल पहुंचने के लिए आपके पास 3 Major Option है पहला
- First Option बया ट्रैन की हम बात करे जो नैनीताल का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जो की नैनीताल से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है स्टेशन के बाहर आपको बस और टैक्सी मिल जायेंगे जो आपको नैनीताल पंहुचा देंगे ।
- बया बस – दोस्तों दिल्ली से आपको हर प्रकार की नैनीताल के लिए बस मिल जाएँगी चाहे आप वॉल्वो बस या सरकारी बस से नैनीताल आने के लिए वर्रियस सिटी से आपको बस मिल जाएँगी .
- यदि आप हवाई जहाज से यहाँ तक पहुंचने के लिए इसके सबसे नजदीकी एयरपोर्ट पंत नगर एयरपोर्ट है लेकिन इस पंत नगर में ज्यादा शहरो से हवाई जहाज नहीं आते लेकिन आप अगर दिल्ली से पंत नगर की प्लेन लेते है तो आसानी से पहुंच जायेंगे । पंत नगर से नैनीताल की दूरी मात्रा 70 किलोमीटर है ।
नैनीताल कब जाये ?
नैनीताल साल भर टूरिस्टो से भरा हुआ होता है लेकिन नैनीताल घूमने का सबसे अच्छा समय दिसंबर और जनवरी का होता है क्योकिं सर्दियों के इस मौसम में यहाँ बर्फ गिरती है जिसका भरपूर मजा उठा सकते है ।
वैसे तो नैनीताल में पूरे साल भर भारी संख्या में टूरिस्ट नैनीताल में घूमने की जगह को एन्जॉय करने आते आते रहते है ।
और पढ़े –
FAQ-
Q-1. नैनीताल नाम क्यों पड़ा ?
नैनीताल का पौराणिक महत्त्व है भगवान् व्रिष्णु के सुदर्शन चक्र से देवी सती के 51 खंड हुए थे और जहा -जहाँ उनके धड़ गिरे वहां वहां शक्ति पीठ अस्तित्व में आया उन्ही में से एक नैना देवी है यहाँ पर देवी की आंख गिरी थी जिसकी बजह से इसे नैनताल कहा गया बाद में इसका नाम बदलकर नैनीताल कर दिया गया ।
Q-2. क्या नैनीताल में बर्फबारी हो रही है?
नैनीताल में 15 दिसंबर के बाद से लेकर जनवरी लास्ट तक हर साल बर्फबारी होती है । इसके बाद साल भर सुन्दर वादियों और बर्फ से ढके हुए हिमालय पहाड़ो को देखा जा सकता है
Q-3.नैनीताल में क्या प्रसिद्ध है?
नैनताल फेमस है अपने सुन्दर झील , snow fall ,adventure , पैराग्लाइडिंग, नाव की सवारी, झरने , शक्तिपीठ, पहाड़ो की ट्रैकिंग , और बर्फ की चादर से ढका हुआ हिमालय पर्वत का खूबसूरत मनोरम दृश्य देखने के लिए दुनिया भर में प्रसिद्द है इसके अलाबा यहाँ पर बहुत सी घूमने की जगह है।
मै आशा करता हु ये लेख आपको जरूर पसंद आया होगा इस लेख में नैनीताल के पर्यटन स्थल और नैनीताल में घूमने की जगह के बारे में पूरी जानकारी बताई गयी है यदि ये आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे । और अगर कोई सबाल हो तो हमें कमेंट सेक्शन में बताये मै आपके प्रश्नो का जबाब अवश्य दूंगा ।