Top-17 ] मसूरी में घूमने की जगह | मसूरी कब जाये

Mussoorie tourist places in hindi :- दोस्तों मसूरी जाने वाली बहुत से पर्यटकों को यह नहीं पता होता कि मसूरी कब जाए और मसूरी घूमने का खर्चा क्या होगा साथ में मसूरी घूमने का सबसे अच्छा समय क्या होगा और मसूरी में घूमने की जगह कौन कौन हैं इन सभी सबलो के जबाब इस लेख में बताया गया है ।

उत्तराखंड राज्य में स्थित मसूरी जो पहाड़ो की रानी के नाम से विख्यात है तभी तो भारत का 5 वा सबसे ज्यादा मशहूर हिल स्टेशन है अपने ऊँचे -ऊँचे बदलो से ढके हुए पहाड़, बर्फबारी , झरने , झील , मंदिरो और प्राकृतिक की सौंदर्यता के लिए मशहूर है जिसकी बजह से दुनिया भर से पर्यटक साल भर मसूरी के दीदार करने जाते है ।

मसूरी में बारिश कभी भी हो सकती है इसीलिए रैनकोट और छाता जरूर साथ रखे.

मसूरी में घूमने की जगह

मसूरी को पहाड़ों की खूबसूरती की वजह से इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है इसी खूबसूरती के दीवाने लोग मसूरी घूमने के लिए आते हैं और इसे दिल दे बैठते हैं ।

वाकई में जगह इतनी शानदार है की शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता जब आप कभी मसूरी आएंगे इसकी शानदार प्रकृति के सानिध्य वातावरण में आपको खुद एहसास होगा कि जन्नत में है।

1. लाल डिब्बा

मसूरी से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लाल टिब्बा यहां की सबसे प्रसिद्द घूमने की जगह है और साथ में ये सबसे ऊंची चोटी है जिसके ऊपर चढ़कर पूरी मसूरी का शानदार  दृश्य दिखाई देता है

लाल टिब्बा से केदारनाथ और बद्रीनाथ के बर्फ की चादरों से ढके हुए पहाड़ों को दूरदर्शी के द्वारा देख सकते है

 यहां तक पहुंचने के लिए घुड़सवारी या फिर पैदल ट्रैकिंग करके जाते हैं चोटी के शिखर तक पहुंचने के लिए  ट्रैकिंग करते हुए जाना पड़ता है।

शिखर पर पहुंचते ही आपका सामना बादलों से होगा जरा सोचिए की आप बादलों के कितने करीब होंगे लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई से हिमालय की शानदार व्यू दिखाई देता है जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है ।

ये भी पढ़े:-

नैनीताल घूमने की पूरी जानकारी

2. Cloud End

Cloud End mussorie photo
mussoorie photo

जैसा इसका नाम है क्लाउड एन्ड वैसा ही ये धाम है ये जगह फेमस है अपने बदलो से ढके हुए पहाड़ो को जरा सोचिये कितना खूसूरत नजारा होगा जब आप ऊपर होंगे और बादल आपके नीचे यहाँ कुछ ऐसा ही अद्भुत नजारा है ।

यहाँ आकर पर्यटक अपनी ये मनोकामनाएं भी पूरी कर लेते है जब वो बदलो से ऊपर होते है और धुंध की तरह दिखने बाला बादल पहाड़ो के नीचे । मसूरी में घूमने की जगह में ये सबसे खास है ।

जॉर्ज एवेरेस्ट से कुछ ही दूरी पर थित कुदरत का बेहतरीन नजारा प्रकृति का एक उपहार है जिसे आप मसूरी में देखने जाते है सच में ये प्लेस मसूरी का सबसे अच्छे स्थानों में से एक है।

3. केम्पटी वॉटरफॉल

मसूरी के पर्यटन स्थल में सबसे ज्यादा घुमा जाने वाला स्थान केंपटी  झरना है यहां प्रतिदिन हजारों सैलानी प्रकृति के इस शानदार झरने को देखने और स्विमिंग करने के लिए आते हैं।

 पहाड़ों से गिरती हुई जलधारा ठंडी हवाओं के साथ  छोटी-छोटी  बूंदी जब पर्यटकों के ऊपर गिरते हैं उन्हें मंत्रमुग्ध कर देती हैं.

इससे पहले आपने कृत्रिम वाटरपार्क देखे होंगे लेकिन मसूरी का यह प्राकतिक वाटरपार्क है जहाँ बिभिन्न प्रकार की स्वीमिंग एक्टिविटी चलती रहती है ।

केम्पटी फॉल तक पहुंचने के लिए दो विकल्प हैं पहला सीढ़ियों के माध्यम से और दूसरा रोपवे जिसका किराया ₹150 लगता है 

चाहे तो बाइक या कार के द्वारा भी नीचे रोड के माध्यम से उतर सकते है ।

4. धनोल्टी

कुदरत के इस खुशनुमा मौसम में ताजगी का अहसास करने के लिए पहुंच जाईये धनोल्टी जो मसूरी से 58 किलोमीटर की दूर स्थित सुन्दर हिल स्टेशन है जो मसूरी पर्यटन स्थल में काफी मशहूर है ।

यहाँ ठण्ड के दिनों में बर्फ बारी देखी जाती है धनोल्टी के पूरे रास्ते में हिमालय पर्वत को बर्फ से लदे हुए देख पाएंगे ।

मैं वादा करता हु मसूरी में इससे अच्छी जगह आपको कही देखने को नहीं मिलेगी

धनोल्टी में घूमने के लिए बहुत सारे स्थान है जहाँ आप अडवेंचरे एक्टिविटी और नाईट कैंपिंग कर सकते है

5. सुरकुण्डा देवी टेम्पल

देवी टेम्पल photo
मसूरी की फोटो

धनोल्टी में स्थित सुरकुण्डा मंदिर पर्वत मालयो के सबसे ऊपर चोटी पर स्थित है जहा तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग करते हुए जाना होता है इसके अलाबा घुङसबारी करके जा सकते है ।

ये चढ़ाई काफी थकाने बाली है लेकिन ऊपर पहुंचकर बहुत सुकून मिलने बाला है देवी दर्शन के साथ साथ मसूरी का शानदार दृश्य दिखाई देता है ।

जब आप सुरकुण्डा देवी मंदिर में जाये तो सुबह के समय विजिट करे क्योकि बादलो की धुंध और बारिश कभी भी हो सकती है ।

यह मंदिर 51 शक्तिपीठो में से एक है यहाँ देवी सती का माथा गिरा था ।

16. Green Window Adventure

paragliding mussoorie
paragliding mussoorie photo

मसूरी से धनोल्टी के रास्ते में स्थित ये एडवेंचर प्लेस है यहाँ आप कैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटी का मजा ले सकते है जैसे –

  • Zipline
  • Vaily Crossing
  • sky line
  • monkey brij
  • burma brij
  • sky walking
  • sky ride
  • dubble zipline
  • mix brij

काफी कुछ है यहाँ पर जिसका भरपूर मजा ले सकते है जिनका अलग अलग चार्जेज होते है यहाँ कैंप बने है जहाँ आप चाहे तो रुक सकते है.

7. मसूरी लेक

 यह लेख मसूरी पहुंचने से पहले ही पड़ता है जब आप देहरादून से मसूरी जा रहे हो तो 6 किलोमीटर पहले ही यह जगह स्थित है जो यहां की प्राकृतिक खूबसूरत झील है ।

यहाँ वोटिंग , गेमिंग , और कुछ एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद लेने टूरिस्ट जाते है उसके साथ साथ यहां पर बहुत सारी एक्टिविटी होती है ।

8. जॉर्ज एवेरेस्ट हाउस

मसूरी टूरिस्ट प्लेस का एक और बेस्ट लोकेशन जॉर्ज एवरेस्ट जहां से  ढलते हुए सूर्य की रंग बिरंगी किरणों को देखने के लिए टूरिस्ट जाते है।

 स्विट्जरलैंड के बाद यह दूसरी ऐसी जगह है जहां से Sunset का इतना खूबसूरत नजारा दिखाई देता है इससे पहले आपने मसूरी के अलावा ऐसा अद्भुत दृश्य कहीं भी नहीं देखा होगा। 

9. Jharipani वॉटरफॉल

देहरादून से मसूरी रास्ते में 10 किलोमीटर पहले पड़ता है jharipani जलप्रपात जिसकी पहाड़ो के मध्य गिरती हुयी जलधारा कल कल करती आवाज स्थानीय टूरिस्टों की पसंदीदा स्थान है ।

झरने का बिलकुल साफ़ स्वक्ष पानी को कुछ मीटर नीचे तक के पानी को देख जा सकता है यकीन मानिये प्रकृति का इतना बेहतरीन नजारा आपको मंत्र मुग्ध कर देगा ।

10. भट्टा फॉल

इस फाल में व्यू के साथ एंटरटेनमेंट के लिए भी ऑप्शन है जैसे –

  • स्वीमिंग
  • बोटिंग
  • फन एक्टिविटी

इसके अतिरिक्त भी कई अन्य चीजे है जिसे एन्जॉय कर सकते है जिनके चार्ज अलग अलग होते है ।

भट्टा फाल तक नीचे पहुंचने के लिए रोपवे की सुबिधा उपलब्ध है और चाहे तो बाइक से या पैदल भी जा सकते है ।

11. संतूरा देवी मंदिर

मसूरी से क्योटी फॉल के रास्ते पर लगभग 7 किलोमीटर आगे चलने पर पड़ता है सन्तूरा देवी मंदिर जो दुर्गा मां को समर्पित है मंदिर के आसपास के प्राकृतिक वातावरण पर्यटकों को काफी प्रभावित करते हैं।

12. कम्पनी गार्डन

मसूरी का सबसे ज्यादा देखा जाने वाले स्थानों में से एक कंपनी गार्डन पहाड़ों में बना ये पार्क बहुत ही खूबसूरत है जहां पर बच्चे और बड़े कई सारी एक्टिविटी कर सकते हैं।

13. माल रोड

मसूरी घूमने जाएं और माल रोड ना जाए तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी यहां जब मसूरी से लौटने वाले हो उसके 1 दिन पहले शाम को के समय स्ट्रीट फूड का मजा लेने माल रोड जा सकते हैं ।

साथ में शॉपिंग के लिए ये बाजार प्रसिद्द है सर्दियों के डिजाइनर कपड़ो के लिए जहाँ हर वैराइटी के पहाड़ी ड्रेसेस पहाड़ी कुर्तियां ज्यादातर ठंडी के वस्त्र यहां मिलते हैं इसके साथ-साथ माल रोड में खड़े होकर देहरादून शहर को निहार सकते है।

शॉपिंग के साथ साथ पहाड़ी स्ट्रीट फ़ूड व्यंजन का स्वाद ले सकते है क्योंकि बहुत सारे रेस्टोरेंट और स्ट्रीट फ़ूड की दुकाने है जो काफी वैरायटी के खाने पीने की चीजें बनाते हैं जो पर्यटकों को काफी पसंद आता है।

चारो तरफ हरियाली और पहाड़ो से घिरा हुआ यह क्षेत्र मन को काफी सुकून भरा अनुभव कराता है आप अपने मसूरी घूमने की जगह की लिस्ट में इस स्थान को जरूर शामिल करे ।

14. गन हिल

मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा पर्वत गन हिल टॉप के नाम से जाना जाता है यहां से आपको हिमालय पर्वत की बर्फ से लदी हुई श्रृंखलाओं मैं बंदर कुंज की चोटिया दिख जाएँगी ।

यहाँ पर कई सारे Games एक्टिविटी भी होते है जिसका आनंद ले सकते है

गन हिल में हमेशा फोटोग्राफर रहते है जो बदलो और पहाड़ो, जंगलो की फोटोग्राफी करते है जैसा की आप फिल्मो में देखें होंगे हिमालय पर्वत की वीडियो वो सभी ऐसे ही स्थानों में फोटोग्राफी करते है ।

इस चोटी तक जाने के लिए रोपवे का सहारा लिया जाता है यदि आप आने और जाने के लिए रोपवे का टिकट लेते है तो इसका चार्ज 125 रूपए होता है

तो इस हिल में जाईये और अपने प्रियजनों के साथ यादगार बनाने के लिए फोटो ग्राफी करिये ।

15. Picture Place

यदि आप मसूरी घूमने बच्चो के साथ जा रहे है तो ये जगह आपके लिए बिलकुल बेस्ट है क्योकि उनके लिए यहाँ पर बहुत एक्टिविटी और गेमिंग चलते रहते जो आपके बच्चो को काफी पसंद आएगा ।

16. Lambi dehar Mines

मसूरी से थोड़ी दूर पर स्थित लम्बी डेहर माइंस जहाँ फोटोग्राफी के लिए जा सकते है यहाँ से अच्छे खासे प्रकृति का नजारा दिखाई देता है । दिखने में तो ये खँडहर है मगर सेल्फी पॉइंट का मजेदार अनुभव ले सकते है ।

17. हांथी पांव

मसूरी से लगभग 5 किलोमीटर पहले देहरादून रोड पर प्रकृति के सानिध्य वातावरण चारो तरफ पहाड़ और घुमाव दार रोड पर स्थित हांथी पांव जो प्रसिद्द है सर्दियों में बर्फबारी के लिए ।

अगर आप मसूरी घूमने सर्दियों के मौसम में जाते है तो हांथी पांव को अपने टूर लिस्ट में शामिल करे अन्यथा आगे बढ़ सकते है बाकि यहाँ का मौसम और खुशनुमा रास्ता काफी शानदार है ।

मसूरी में कितने दिन का टूर प्लान बनाये ?

मसूरी घूमने के लिए कम से कम 3 दिन आपके पास होने चाहिए तभी आप इन सभी जगहों को अच्छे तरह से घूम पाएंगे

पहले दिन के प्लान में आप इन जगहों को विजिट करे

  • केम्पटी फॉल
  • मसूरी लेक
  • भट्टा फॉल
  • गन हिल
  • मॉल रोड

2nd Days में आप इस जगह को देखने जाये

  • धनौल्टी
  • सुरकुण्डा देवी मंदिर
  • ग्रीन एडवेंचर

3rd Days में इन्हे विजिट करे

  • कंपनी गार्डन
  • जॉर्ज एवेरस्ट
  • क्लाउड एन्ड
  • लाल टिब्बा
  • पिक्चर पैलेस
  • झाड़ीपानी

मसूरी घूमने का खर्च क्या होगा ?

हम 2 लोगो का 3 दिन के मसूरी ट्रिप का खर्चा बता रहे है –

  • अगर हम अच्छे होटल की बात करे तो 1500 रूपए 2 लोगो का प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज लगेगा जो 3 दिनों का 4500 होगा ।
  • खाने का चार्ज यहाँ थोड़ा महंगा होता है जो लगभग 700 रूपए प्रतिदिन लग सकता है जो 3 दिन का 2100
  • मसूरी घूमने के ट्रांसपोर्टेशन का खर्चा यदि आप कार से घूमते है तब 1500 रूपए प्रतिदिन मतलब 3 दिन का 4500
  • ओवर आल 2 लोगो का मसूरी घूमने का टोटल खर्चा 11000 रूपए लग सकता है
  • इसके अलाबा यहाँ के एडवेंचर करने के चार्जेज अलग अलग होते है जो आपके ऊपर डिपेंड करेगा की आप कौन सा एडवेंचर करना चाहते है ।

मसूरी कब जाये ?

 दोस्तों मसूरी घूमने का सबसे बेस्ट समय मई और जून का होता है जो कि इसी महीने सबसे ज्यादा टूरिस्ट मसूरी घूमने के लिए आते हैं।

लेकिन इस महीने यहाँ बहुत ज्यादा भीड़ होता है जो काफी सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है क्योंकि भीड़ बढ़ने से होटल के चार्जेस डबल हो जाते हैं और खाने पीने और शॉपिंग करने की चीजें भी काफी ज्यादा महंगी हो जाते हैं।

दूसरा ऑप्शन मसूरी घूमने का अच्छा समय जनवरी में न्यू ईयर के समय काफी ज्यादा भीड़ होती यहां पर इस टाइम भी मसूरी में लाखों पर्यटक विजिट करते हैं

 लेकिन अगर आपके पास समय है तो अक्टूबर में भी जा सकते हैं क्योंकि इस टाइम ज्यादा भीड़ नहीं होती है जिसकी वजह से होटल भी अच्छे रेट पर मिल जाते हैं और खाने-पीने के सामान भी काफी सस्ते मिल जाते हैं अच्छी फैसिलिटी के साथ।

मसूरी कैसे जाएं ?

मसूरी तक पहुंचने के लिए तीन ऑप्शन है बस, ट्रेन और हवाई यात्रा करके यहां तक पहुंचा जा सकता है 

बाया ट्रेन-  मसूरी के नजदीक में दो रेलवे स्टेशन देहरादून और ऋषिकेश देहरादून से मसूरी की दूरी मात्र 28 किलोमीटर है rishikesh से लगभग 65 किलोमीटर दोनों ही जगह से आपको आने के लिए अच्छा विकल्प है.

बाया बस – अगर आप बस के द्वारा मसूरी पहुंचना चाह रहे है तो देश के कई बड़े शहरो से देहरादून के लिए आपको बस मिल जाएगी फिर आप देहरादून से बस या टैक्सी से मसूरी आसानी से पहुंच जायेंगे ।

हवाई यात्रा-  अगर हम बात करें हवाई जहाज की तो मसूरी के सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जौली ग्रांट देहरादून का है जहां से मसूरी की दूरी 50 किलोमीटर है.

मसूरी में कहां रुके हैं

अगर हम बात करे मसूरी में होटल कहाँ पर ले तो माल रोड और गांधी चौक यह दोनों जगह मसूरी की बेस्ट प्वाइंट माने जाते हैं जहां से मसूरी घूमने के लिए दिक्कत भी नहीं होती ।

और यहां पर खाने पीने की व्यवस्था भी अच्छे होते हैं यहाँ से आप को कार ,बस की सबिधा के साथ साथ खाने पीने की भी दिक्कत नहीं होगी 

यहां पर हजारों की संख्या में छोटे बड़े होटल मिल जाएंगे जो अपने बजट के हिसाब से रह सकते हैं इन होटल में रूम का किराया ₹600 से शुरू हो जाते हैं फिर आपके बजट तक होते हैं लगभग 10,000 तक होते हैं

 लेकिन गर्मियों के मौसम में मसूरी में पीक टाइम होता है इसकी वजह से यहां होटल का रेट महंगा हो जाता है समझ लीजिए दोगुना हो जाता है नॉर्मल समय में आपको 800 से 1000 के बीच में अच्छा रूम मिल जाएगा ।

अगर हम बात करें मसूरी में खाने की तो आपके पास दो विकल्प होते हैं आप पहले तो जिस होटल पर रुके हैं वहां से आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं और दूसरा कि आप बाहर से रेस्टोरेंट में टहलते हुए मार्केट में जा सकते हैं।

क्योंकि बाहर काफी सस्ता और अच्छा खाना मिल जाता है और अच्छे रेस्टोरेंट भी होते हैं जो लगभग ₹150 में बेहतरीन भरपेट खाना मिल जाएगा।

मसूरी कैसे घूमे ?

पहाड़ो की रानी मसूरी में पहुंचने के बाद बात आती है की आखिर घूमने कैसे जाये और कहा जाये तो इसके लिए चाहे तो किराये पर बाइक या कार लेकर आसानी से अपनी यात्रा कर सकते है ।

रेंटेड बाइक का चार्ज मिनिमम 500 रूपए प्रतिदिन 2 लोगो के लिए और कार 1500 प्रतिदिन के हिसाब से लगता है जो आपको गाँधी चौक ,माल रोड और बस स्टैंड इन जगहों पर मिल जायेंगे ।

मसूरी से नैनीताल की दूरी

यदि आप मसूरी जा रहे है और इसके पास में उत्तराखंड का सबसे बेस्ट जगह नैनीताल में घूमने जा सकते है मसूरी से नैनीताल की दूरी महज 309 किलोमीटर है ।

मसूरी में बर्फ कब पड़ेगी ?

मसूरी में लास्ट दिसंबर और नए साल की शुरुआत से पहले से लेकर पूरी जनवरी में हर बर्ष बर्फबारी होती है इस समय मसूरी का टूर करना जन्नत नुमा का अहसास दिलाता है ।

FAQ- मसूरी के बारे में पूछे जाने बाले प्रश्न

Q-1. मसूरी घूमने का सही समय ?

मसूरी घूमने का सबसे बेस्ट समय मई और जून का माना जाता है और जो कि इसी महीने सबसे ज्यादा टूरिस्ट मसूरी घूमने के लिए आते हैं। लेकिन इस महीने में मसूरी में काफी ज्यादा ट्रैफिक होता है जो काफी सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है क्योंकि भीड़ बढ़ने से होटल के चार्जेस डबल हो जाते हैं और खाने पीने की चीजें भी महंगी हो जाते हैं.

Q-2. मसूरी क्यों प्रसिद्ध है?

भारत का 5 वा सबसे ज्यादा मशहूर हिल स्टेशन मसूरी प्रसिद्ध हैं अपने ऊँचे -ऊँचे बदलो से ढके हुए पहाड़, बर्फबारी , झरने , झील , मंदिरो और प्राकृतिक की सौंदर्यता के लिए मशहूर है जिसकी बजह से दुनिया भर से पर्यटक साल भर मसूरी के दीदार करने जाते है ।

Q-3. मसूरी की हाइट कितनी है?

मसूरी की सबसे ऊँची हाइट लाल टिब्बा के नाम से जाना जाता है जो लगभग 2277 मीटर है जहाँ से दूरदर्शी के माध्यम से बर्फ से ढके हुए हिमालय पर्वत , बद्रीनाथ , केदारनाथ और नीलगिरि पर्वत का सौंदर्य दृश्य दिखाई देता है ।

निष्कर्ष

दोस्तों आज के इस लेख में हमने जाना मसूरी में घूमने की जगह कौन कौन है , मसूरी कब जाये , कैसे जाये और कहाँ रुके इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए हमने मसूरी घूमने की जगह को अच्छी तरीके से एक्स्प्लोर किया है ।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और यदि कोई सबाल हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते है ।

और पढ़े:

Leave a Comment