माउंट आबू सदियों से गुजरात और राजस्थान में गर्मियों के घूमने के लिए फेमस है ।
उत्तर भारत के सिरोही जिला में स्थित माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है जो पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय स्थान है अगर आप घूमने के शौक़ीन है तो माउंट आबू में घूमने की जगह आपके लिए एक शानदार टूरिस्ट प्लेस हो सकता है ।
माउंट आबू सदियों से राजस्थान में गर्मियों में पिकनिक के लिए फेमस है यहाँ घूमने के लिए कब जाये , कैसे जाये , माउंट आबू जाने का समय और घूमने का खर्चा के साथ माउन्ट आबू की पूरी जानकारी इस लेख में आप जान पाएंगे ।
माउंट आबू स्पेशली प्रसिद्द है यहाँ की अरावली पहाड़ियों की ट्रैकिंग , Honeymoon Destination , Lover point , सनसेट पॉइंट , View point कैंपिंग , टेम्पल के अलाबा यहाँ की एडवेंचर एक्टिविटी के लिए ।
Table of Contents
माउंट आबू में घूमने की जगह
माउंट आबू प्राकृतिक हरियाली के बीच स्थित राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन है यहाँ घूमने के लिए speciely अगर आप New Couple है तो माउंट आबू हनीमून के लिए एक Perfect Destination हो सकती है ।
चलिए अब हम जानते है माउन्ट आबू घूमने की जानकारी और माउंट आबू में देखने लायक जगह के साथ माउंट आबू घूमने का खर्चा के बारे में –
1- नक्की लेक
माउंट आबू की सुंदरता के बीच स्थित नक्की झील की खासियत है की यह भारत की सबसे ऊँची मानव निर्मित लेक है लगभग 12 सौ फ़ीट की ऊंचाई पर बना यह खूबसूरत झील राजस्थान में स्वर्ग से कम नहीं है.
![Best 20] माउंट आबू में घूमने की जगह, कुल खर्चा, जाने का समय लेक](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2021/07/नक्की-लेक.jpg)
नक्की लेक इतनी खूबसूरत है कि आप अंदाजा लगा सकते हैं कि माउंट आबू के 85% होटल इसी एरिया पर है और इसी वजह से यहां पर सारा दिन भीड़ भाड़ माहौल रहता है .
और सबसे ज्यादा पर्यटक भी माउंट आबू में नक्की लेक को देखने के लिए आते हैं वैसे तो पूरा माउंट आबू सुंदरता से भरा हुआ है लेकिन इस जगह की बात ही अलग है जब आप यहाँ जाएंगे प्रकृति के बीच में आपको एक शानदार घूमने का अनुभव आने वाला है.
2- गुरु शिखर
![Best 20] माउंट आबू में घूमने की जगह, कुल खर्चा, जाने का समय शिखर](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2021/07/गुरु-शिखर.jpg)
गुरु शिखर माउंट आबू का ही नहीं बल्कि पूरे अरावली पर्वत के चोंटी का सबसे ऊंचा स्थान भी है .
क्योंकि यहां आने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि आप हिमालय पर्वत की गोंद में है यह शहर से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर बसा है .
इस शिखर तक पहचने के लिए पर्यटकों को पहाड़ी गलियारों जंगली रस्ते में ट्रैकिंग कर के पहुंचना होता है छोटी के ऊपर से पूरे माउंट आबू का शानदार व्यू पॉइंट देखने को मिलता है ।
गुरु शिखर पर्यटकों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय स्थान है ये माउंट आबू का सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है यहां शैलानियों की हमेशा लाइन लगी रहती है माउंट आबू घूमने आने बाले सभी टूरिस्ट यहां पर आते हैं .
इसी चोटी पर आपको त्रिदेव मंदिर के दर्शनके लिए जा सकते है जहां पर ब्रह्मा विष्णु और महेश के दर्शन होंगे और शिखर पर गुरु पादुका की गुफा है जो इसी के नाम पर इस स्थान का नाम पड़ा गुरु शिखर.
3- ट्रैकिंग एंड कैंपिंग
माउंट आबू लोकेशन में ट्रैकिंग एंड कैंपिंग जो एडवेंचर लवर्स ही कर सकते हैं
यहां पर आपको कैंपिंग और ट्रैकिंगकरने के लिए मिल जाएगी example-
- प्रो क्लाइमिंग
- रोप लाइन
- नाइट कैंपिंग
- वाइल्ड लाइफ
स्पेशली यहां की नाइट कैंपिंग जहां आदिवासियों के द्वारा लोकल कल्चर और एडवेंचर एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं
4- टोड रॉक toad rock
माउंट आबू के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नक्की लेक के पास में स्थित toad rock प्रमुख ट्रैकिंग रोड पर स्थित एक विशालकाय चट्टान जो दिखने में बिलकुल मेढक के आकर सी दिखाई पड़ती है ऐसा प्रतीत होता है की मेढक झील में कूदने बाला है। जिसकी वजह से toad rock के नाम से जाना जाता है
ये प्रकृति का एक उपहार है जिसे देखने के लिए दुनिया भर से शैलानी माउंट आबू आते है ।
यहाँ पर झील के अलाबा अरावली पर्वतीय मालयो में जंगलों के बीच की प्राकृतिक खूबसूरती के मनोरम दृश्य का आनंद ले सकते हैं
और पढ़ें :- जैसलमेर घूमने की पूरी जानकारी
5- सनसेट पॉइंट माउंट आबू
नक्की झील से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सनसेट पॉइंट शाम के समय लगभग 5:00 बजे के बाद डूबते हुए सूरज को देखना काफी अट्रैक्टिव लगता है इसे देखने के लिए टूरिस्ट यहां आते हैं .
![Best 20] माउंट आबू में घूमने की जगह, कुल खर्चा, जाने का समय पॉइंट माउंट आबू](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2021/07/सनसेट-पॉइंट-माउंट-आबू.jpg)
माउंट आबू के घने जंगलों और अरावली पर्वत के पीछे स्थित यह स्थान पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है जिसे देखने के लिए सैलानी यहां आते हैं जो शाम के समय अपने माउंट आबू की टूरिस्ट अट्रैक्शन देखने के बाद इस स्थान को देखने के बाद अपने आशियाने की तरफ लौटते हैं
यहां पर आप ढलते हुए सूरज के लाल पीले और नीले, नारंगी रंग की धुंधली रौशनी और हवाओं के साथ पूरे हिल स्टेशन के सुंदरता का अनोखा अनुभव ले सकते है
6- हनीमून प्वाइंट
नक्की झील और माउंट आबू के पुराने प्रवेश द्वार के पास मौजूद Lover Rocks यानी कि दो पत्थर का समूह एक महिला और पुरुष के समान चट्टानों के मौजूदगी के कारण इस स्थान को हनीमून प्वाइंट के नाम से जाना जाता है.
इसलिए यहां पर कपल्स ज्यादा आना पसंद करते हैं और यहां से भी आप डूबते हुए सूरज की खूबसूरती को बेहतरीन ढंग से देख पाएंगे इसे अनादरा पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है .
7- दिलवारा जैन टेंपल माउंट आबू
हरी-भरी पहाड़ियों पर स्थित दिलवारा टेंपल माउंट आबू से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी अरावली पहाड़ियों पर स्थित है जो अपने शांत वातावरण में आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेता है ।
दिलवारा टेंपल के समूह में पांच श्वेत श्वेतांबर टेंपल मौजूद है और इन्ही मंदिरो के समूह को दिलवारा टेंपल कहा जाता है
दिलवारा जैन टेंपल की सुंदरता ताजमहल के बाद पूरे भारत में सबसे सुंदर नक्काशी के लिए जाना जाता है इसकी बेहतरीन आर्किटेक्चर और कलाकारी डिजाइनिंग की वजह से पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है जहां पर हर साल लाखों सैलानी माउंट आबू की खूबसूरती के बीच बसा मंदिर को देखने के लिए आते हैं।
दिलवारा टेंपल समूह के प्रसिद्ध मंदिर
- आदिनाथ टेंपल
- नेमिनाथ जी टेंपल- 360 छोटी-छोटी मूर्तियां हैं और इस मंदिर को देवरानी और जेठानी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।
- ऋषभ देव जी टेंपल माउंट आबू
- पार्श्वनाथ जी टेंपल – पांच मंदिरों में से सबसे बड़ा मंदिर हैं
- महावीर स्वामी जी का मंदिर माउंट आबू
8- लवर प्वाइंट
गुरु शिखर माउंट आबू के रास्ते पर आपको लवर प्वाइंट मिलेगा जो माउंट आबू में देखने लायक जगह में से एक है ये जगह खास तौर पर आज कल के युबाओ के बीच कफी ज्यादा लोकप्रिय है ।
9. अचलगढ़ फोर्ट माउंट आबू
माउंट आबू के उत्तर में लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह किला राजस्थान के परमार वंश के शासकों के द्वारा बनवाया गया था बाद में 14 वी शताब्दी में इस किले को महाराणा कुमार ने इसका पुनः निर्माण करवाया था ।
अचलगढ़ फोर्ट माउंट आबू का ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान का सबसे ऊंचा किला है जहां से आप पूरे माउंट आबू का मनोरम दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं
यह किला खास तौर पर फोटोग्राफी के लिए one of the best location है यहां से आपको एक शानदार view पॉइंट देखने को मिलता है .
10. अचलेश्वर महादेव जी का मंदिर
अचल गढ़ किले के पास में है स्थित भगवान शिव को समर्पित मंदिर में शिव के पैर के अंगूठे की पूजा की जाती है इसके अलावा यहां पर पांच धातुओं से बनी काफी बजनी नंदी का मंदिर है जहाँ चाहे तो दर्शन के लिए जा सकते है यहां पर प्राकृतिक तालाब भी मौजूद हैं जहां पर तीन भैंसों के प्रतिमा मौजूद हैं जो देख सकते हैं ।
11- माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी
माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी राजस्थान का एकमात्र पहाड़ियों पर स्थित अभ्यारण है इसकी स्थापना 1960 में की गई थी जो टोटल 288 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है इसकी खास बात है यहाँ पर लगभग 820 प्रकार के पौधे मौजूद हैं जिसमें व्हीकलपटेरा भी मौजूद है जो पूरे विश्व में सिर्फ राजस्थान के माउंट आबू में ही पाया जाता है।
इस वाइल्डलाइफ सेंचुरी में ढाई सौ प्रकार की प्रजातियां के पक्षी मौजूद हैं जो देसी और माइग्रेट दोनों हैं जिनमें ग्रीन मुनिया चिड़िया ,ग्रे जंगल फाउल मौजूद।
वही जानवरों में जंगली मुर्गे, तेंदुए, भालू ,हिरण, टाइगर, शेर, चीता, बाघ, जिराफ, इत्यादि लगभग सभी प्रकार के जीव जंतु देखने के लिए मिल जाएंगे.
12- Trevors tank, कुकरैल पार्क
माउंट आबू से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह एक मगरमच्छ पार्क है
कुकरैल पार्क में ,कोडाइन, मोर, कबूतर , दलदल ओ और काले भालू के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है ज्यादा हरियाली होने की वजह से लोग इसे पिकनिक स्पॉट के रूप में भी देखने के लिए जाते हैं .
13- गौमुख टेंपल या ऋषि वशिष्ट आश्रम
माउंट आबू बस स्टैंड से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गौमुख टेंपल के दर्शन पाने के लिए आपको 700 सीढ़ी चढ़कर ऊपर जाना होगा जहाँ पहुंचकर दर्शन होंगे संत ऋषि वशिष्ट जी का .
ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर वशिष्ठ जी ने यज्ञ किया था उसमें चार प्रमुख राजपूत बंधुओं का निर्माण हुआ था जिनमें से चाणक, चौहान, प्रतिहार और परमार.
मंदिर में एक गाय का मुख के आकर का झरना मौजूद है चाहे तो इसे भी एन्जॉय कर सकते है जहां से प्राकृतिक रूप से झरना बहता है और इसके अलावा यहां पर देखने के लिए अग्निकुंड है जहां ऋषि वशिष्ठ ने जहां यज्ञ किया था और पास में ऋषि वशिष्ठ का एक आश्रम है जहां पर भगवान राम और कृष्ण के दर्शन प्राप्त होंगे।
14- अर्बुदा देवी
अर्बुदा देवी मंदिर तक पहुंचने के लिए 300 से अधिक सीढ़ियां चढ़कर ऊपर पहाड़ी पर जाना होता है अर्बुदा देवी को राजस्थानीओं के द्वारा माता वैष्णो का रूप माना जाता है और इन्हें के रूप में उन्हें पूजा जाता है.
इस मंदिर की खासियत है कि एक ही चट्टान पर पूरा मंदिर बना हुआ है जो एक गुफा के अंदर मौजूद है जहां आप पहुंच कर प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद ले सकते हैं माउंट आबू दार्शनिक स्थल के अलावा भी आप यहां पर माउंट आबू पर्यटक स्थल के रूप में शानदार अनुभव आपको प्राप्त होने वाला है .
इस मंदिर के तलहटी पर एक दूध बावड़ी भी है चाहे तो आप इसे भी देख सकते हैं.
15- ब्रम्हाकुमारी पार्क -Peace park
माउंट आबू से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अरावली की दो चोटियां गुरु शिखर और अचलगढ़ के बीच स्थित है पीस ब्रम्हाकुमारी पार्क जो जाना जाता है अपने ब्यूटीफुल सुंदरता और शांत प्राकृतिक नैसर्गिक वातावरण के बीच घिरा हुआ है.
पार्क मैं योगा यानी मेडिटेशन का भी शानदार अनुभव ले सकते हैं इसलिए यहां पर कई और गार्डन मौजूद है जहां कुछ समय बिता सकते हैं
16-ओम शांति भवन
ओम शांति भवन राजस्थान में माउंट आबू के बीच में स्थित यह जगह योगा आध्यात्मिक अलौकिक का शानदार अनुभव के लिए जानी जाती है जो राजस्थान में नहीं पूरे भारत में काफी ज्यादा फेमस है
माउंट आबू में ओम शांति भवन को यूनिवर्सल स्पेशल हेड क्वार्टर के नाम से भी जाना जाता है यह ब्रम्हाकुमारी का मेन हेड क्वार्टर है
17- ऋषिकेश मंदिर एंड वाटरफॉल
माउंट आबू के प्राचीन मंदिरों में से एक ऋषिकेश मंदिर इसके बारे में कहां जाता है कि इस मंदिर की स्थापना राजा मनीष ने करवाया था जिन्होंने माउंट आबू की की सभ्यता की स्थापना किया था .
मंदिर का नाम इंद्रा भगवान ऋषिकेश के नाम पर रखा गया है कहा यह भी जाता है कि राजा यहां पर 100 अश्व मेघ यज्ञ करने में सफल हुए थे
18- ऋषिकेश वाटरफॉल
ऋषिकेश मंदिर के दर्शन के बाद पैदल दूरी पर स्थित एक प्राकृतिक झरना मौजूद है जो आपको माउंट आबू में घूमने की जगह देखने के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करने वाला है .
19- रघुनाथ टेंपल
माउंट आबू में रघुनाथ टेंपल को भगवान विष्णु के पुनर्जन्म के लिए माना जाता है मंदिर को वैष्णो के द्वारा पृथ्वी का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है इस मंदिर की स्थापना लगभग 600 वर्ष पहले हुई थी.
रघुनाथ टेंपल माउंट आबू के दार्शनिक स्थल में धार्मिक और आध्यात्मिक में रूचि रखने बाले पर्यटकों के लिए काफी महत्वपूर्ण स्थान है
माउंट आबू में कहाँ रुके ?
माउंट आबू में ठहरने के लिए लेक एरिया सबसे उपयुक्त जगह होगी क्योकिं यहाँ से घूमने की सभी जगह पास में पड़ती है जो लगभग 15 किलोमीटर के दायरे के भीतर मौजूद है जिससे कवेन्सेस का खर्चा भी कम होता है ।
माउंट आबू घूमने का खर्चा ?
हमने जो टूर प्लान बताया है वो टोटल 2 दिन का होगा
Day-1 -पहले दिन आपको अपने माउंट आबू टूरिस्ट स्पॉट में जैसे की नक्की लेक , रघुनाथ टेम्पल , ब्रह्मा कुमारी आश्रम , तोड़ रॉस , अप्पोलो ग्राउंड , और साथ ही साथ नक्की लेक का सनसेट पॉइंट विजिट करे ।
ये सभी स्थान माउंट आबू में देखने लायक जगह में 3 किलोमीटर के भीतर ही है जिससे आपको कोई बड़ा ट्रैवेलिंग का खर्चा भी नहीं आएगा 500/- कन्वेन्स में विजिट कर पाएंगे ।
इसके बाद शाम को नक्की लेक में एक बड़ा मार्किट है जहाँ आप घूमने जा सकते है ।
Day-2 -दुसरे दिन के टूर प्लान में दिलवारा जैन टेंपल , ट्रेवर्स टैंक , पीस पार्क , अचलगढ़ किला , शूटिंग पॉइंट और सबसे लास्ट में आप गुरु सिखर जायेंगे ये आपके दुसरे दिन का प्लान होगा इसके लिए आप sight seen package बुक कर ले जो 1500/- रूपए में सभी जगह कवर कराएँगे।
माउंट आबू बजट फ्रेंडली जगह है इसके लिए जो सबसे ज्यादा खर्चा आता हो वो होटल का आता है जो लगभग 2 हजार से ढाई हजार प्रतिदिन 2 लोगो का खर्चा आता है ।
मील्स (खाने )का खर्चा लगभग 2 हजार रूपए आएगा 2 लोगो का दो दिन के लिए।
अब टोटल देख लेते है इस प्लान के हिसाब से होटल का खर्चा 2500, मील्स -1000 कन्वेन्सेस 1000 कुल मिलकर प्रतिव्यक्ति 4500 /- रूपए में आपकी माउंट आबू में घूमने की जगह को कवर कर सकते है ।
इसके अलाबा आपके लाइफ स्टाइल के हिसाब से खर्चे आ सकते है ।
माउंट आबू में खाने के लिए क्या प्रसिद्ध है ?
माउंट आबू टूरिस्ट प्लेस होने की वजह से यहां सभी प्रकार के फास्ट फूड, वेज स्ट्रीट फूड, नॉनवेज फ़ूड मिला करते हैं फिर भी आप राजस्थान का प्रसिद्ध स्पेशली माउंट आबू का प्रसिद्ध दाल बाटी चूरमा, कचोरी, पकोड़े लस्सी और घेवर का टेस्ट एक बार जरूर लें .
माउंट आबू जाने का समय ?
वैसे तो माउंट आबू में घूमने की जगह के लिए हर समय में आ जा सकता है लेकिन यहां पर मई-जून में समर फेस्टिवल और दिसंबर में विंटर फेस्टिवल मनाया जाता है जहां आप माउंट आबू की सुंदरता के अलावा राजस्थानी के डांस कल्चर और फोक डांस का आनंद ले सकते हैं तारों के प्रोग्राम्स नाइट लाइफ food ,culture activity का एन्जॉय कर सकते है.
माउंट आबू कैसे जाएं ?
माउंट आबू सदियों से गुजरात और राजस्थान में गर्मियों के घूमने की जगह में से फेमस है ।
माउंट आबू राजस्थान के सिरोही जिला में स्थित है जो राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 445 किलोमीटर , जोधपुर से 261 किलोमीटर और उदयपुर से 163 किलोमीटर और अहमदाबाद से 256 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है।
माउंट आबू का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट उदयपुर का है जहां से आप 163 किलोमीटर टैक्सी या फिर रेलवे के माध्यम से जा सकते हैं।
यहां तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले माउंट आबू रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड तक पहुंचना होगा उसके बाद यहां से टैक्सी के माध्यम से 28 किलोमीटर की चढ़ाई रस्ते से होकर माउंट आबू हिल स्टेशन तक पहुंचना होता है जहाँ आप अपने माउंट आबू में घूमने की जगह को explore कर सकते है ।
माउंट आबू कैसे घूमे?
माउंट आबू घूमने के लिए रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड में आपको बहुत से ऐसे एजेंट या शॉप से मिल जाएगी जहां पर आप किराये में बाइक कार स्कूटी ले सकते हैं जो पांच सौ में बाइक लेकर 2 लोग माउंट आबू घूम सकते है ।
और पढ़ें:-
- पंचमढ़ी हिल स्टेशन घूमने की जानकारी
- जयपुर में घूमने की पूरी जानकारी
- उदयपुर झीलों का शहर घूमने की जानकारी
- जोधपुर में घूमने की प्रसिद्द जगह
Last Line – दोस्तों हमारे दवरा माउंट आबू घूमने की जगह ,माउंट आबू घूमने का खर्चा और माउंट आबू जाने का समय की इस लेख में पूरी जानकारी के साथ बताया गया है ।
यदि इस आर्टिकल में कुछ जगह छूट रही हो हो तो हमें कमेंट सेक्टों में अवश्य बताये और आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।
FAQ माउंट आबू के बारे में पूछे जाने बाले प्रश्न ?
Q-1 माउंट आबू घूमने का समय ?
वैसे तो माउंट आबू में घूमने के लिए हर समय में आ जा सकता है लेकिन Speciely यहां पर मई-जून में समर फेस्टिवल और दिसंबर में विंटर फेस्टिवल मनाया जाता है जहां आप माउंट आबू की सुंदरता के अलावा राजस्थानी डांस कल्चर और फोक डांस प्रोग्राम्स ,नाइट लाइफ food , culture activity और लोकल कैंपिंग को एन्जॉय कर सकते है.
Q-2 माउंट आबू घूमने का खर्चा
माउंट आबू बजट फ्रेंडली जगह है इसके लिए होटल का खर्चा जो लगभग 2 से ढाई हजार प्रतिदिन 2 लोगो के लिए । मील्स (खाने )का खर्चा प्रतिदिन 1 हजार 2 लोगो का और घूमने का कन्वेन्सेस 1 हजार प्रतिदिन. इसके अलाबा आपके लाइफ स्टाइल के हिसाब से खर्चे आ सकते है ।
Very nice
Very Nice ,Very informative, keep updating details of more places in India.