लोनावला टूरिस्ट प्लेस | Top 17 Lonavala tourist place in hindi

महाराष्ट्र के पश्चिमी छोर में स्थित लोनावला खंडाला शहर की हलचल और शोर-शराबे से दूर रोमांटिक छुट्टियां बिताने के लिए एक खूबसूरत हिल स्टेशन जो पूरे साल भारतीय और विदेशी पर्यटकों की अगुवाई करता है, यह मुंबई से 83 और पुणे से 61 किलोमीटर मुंबई पुणे रोड पर बसा हुआ है।

ब्यूटीफुल नेचर, बेहतरीन मौसम, और कोहरे की धुंध, के बीच वाटरफॉल के अद्भुत नजारे , चमचमाती झीलें, पहाड़ों की ट्रैकिंग, और कैंपिंग ये सभी एक ही जगह मिल जाए तो भला ऐसा स्थान किसे पसंद नहीं आएगा कुछ ऐसा ही अद्भुत दृश्य है हमारे लोनावला टूरिस्ट प्लेस में यह विदेशी पर्यटकों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है।

लोनावला और खंडाला दो अलग-अलग हिल स्टेशन यह दोनों एक दूसरे के बेहद करीब होने के कारण सैलानियों की यात्रा को दोगुना रोमांचकारी बना देते हैं लोनावला जाने वाले यात्री खंडाला हिल स्टेशन की वादियों का भी सैर करने के लिए जाते हैं ।

लोनावला टूरिस्ट प्लेस में इन चीजों का ले मजा

पर्यटकों की यात्रा को सुखद और यादगार अनुभव देने के लिए यहां कई सारे स्थान है चलिए एक-एक करके लोनावला में घूमने की जगह तथा साहसिक गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं –

1. पावना झील

झील

प्रकृति के शानदार वादियों से घिरी पावना झील कुदरती खूबसूरती के साथ-साथ बर्ड वाचिंग, नौका विहार ,कैंपिंग और यादगार फोटोग्राफी के लिए लोनावला में लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है। यहां घूमने के साथ-साथ मोटर बोट, कयाकिंग, स्पीड वोटिंग केअलावा और भी कई प्रकार के पानी में होने वाली गतिविधियों का लुफ्त उठा सकते हैं।

हर साल मानसून के दौरान यहां भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं जबकि सर्दियों के मौसम में अपने चाहने वालों के साथ अक्सर पर्यटक झील के किनारे कैंपिंग जैसे एडवेंचरर का आनंद लेने के लिए आते हैं।

लोनावला यात्रा को रोमांचकारी बनाने के लिए पावना झील निश्चित रूप से विजिट करना चाहिए क्योंकि यह आपके सफर को लाइफटाइम एक्सपीरियंस के साथ दिलों में हमेशा हमेशा के लिए याद बनकर रहेगा।

2. लोहागढ़ किला

पहाड़ों के ट्रेकिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए लोनावला किसी जन्नत से कम नहीं है यहां का मशहूर ट्रैकिंग प्वाइंट और यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल लोहागढ़ किला जो लगभग 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। जहां से आसपास के पर्वतीय क्षेत्र का नजारा अविश्वसनीय दिखाई देता है।

प्राचीन समय में इस किले का निर्माण मराठा शासकों द्वारा कराया गया था लेकिन बाद में कई वंश के राजाओं ने यहां अपना अपना शासन चलाया और आज के समय में महाराष्ट्र वासियों के लिए टूरिस्ट प्लेस का महत्वपूर्ण हिस्सा है।

3. नारायणी धाम मंदिर

चाहे भले ही लोनावाला हिल स्टेशन में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस हैं लेकिन मां दुर्गा को समर्पित नारायणी धाम मंदिर अपने आप में बहुत खास है। सफेद संगमरमर से बने दुर्गा मंदिर के अलावा यहां गणपत बप्पा और पवन पुत्र हनुमान विराजमान है।

लगभग 5 एकड़ के दायरे में फैले मंदिर परिसर में एक खूबसूरत उद्यान है जिसके अंदर कई हिंदू देवी देवताओं के छोटे बड़े प्राचीन मंदिर स्थापित हैं भक्ति साधना वाले लोगों के लिए यह एक आदर्श गंतव्य है।

इस मंदिर परिसर के अंदर ही आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लंच और डिनर के लिए पारंपरिक स्वादिष्ट भोजन टोकन के माध्यम से वितरित किया जाता है जब लोनावला घूमने जाएं नारायणी मंदिर में मराठा पारंपरिक व्यंजन का स्वाद स्वादिष्ट भोजन का टेस्ट लेना बिल्कुल ना भूलें।

4. लोनावला लेक

लोनावला के बाहरी इलाके में स्थित सबसे ज्यादा प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के रूप में विख्यात लोनावला झील नारायणी नदी की जलधारा से तरोताजा होती है मानसून के मौसम में लोनावला की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए बर्ड वाचिंग, स्विमिंग और एंगलिंग जैसी गतिविधियों का पेशकश करता है। अगर आप भी बरसात की ऋतु में लोनावला घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां की शानदार वादियों में झील की सैर करने निश्चित रूप से जाएं।

5. डेल्ला एडवेंचर पार्क

किसी भी पहाड़ी टूर का असली मजा तभी आता है जब वहां किसी न किसी एडवेंचर एक्टिविटी में भाग लिया जाए इसीलिए पर्यटकों की यात्रा को यादगार बनाने के लिए लोनावला में डेल्ला एडवेंचर पार्क द्वारा 50 से भी अधिक साहसिक गतिविधियां आयोजित की जाती है जिनमें बंजी जंपिंग केबल, कार राइड , एटीवी राइड, वाटर जॉर्बिंग, स्काई साइकिलिंग,स्वूप स्विंग, इंटरपोल ,तीरंदाजी के साथ-साथ और भी कई बेहतरीन चीजों की कमी नहीं है आप यहां अलग-अलग एक्टिविटी और वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते है ।

6. बंजी जंपिंग

लोनावला ट्रिप को यादगार बनाने के लिए बंजी जंपिंग एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है इसमें लचकदार रस्सियों के सहारे पैर को बांधा जाता है और फिर ऊंचाई वाली जगह से जमीन की सतह की तरफ एक लंबी छलांग लगाई जाती है जैसा कि आपने फिल्मों में देखा होगा, इसके लिए डेल्ला एडवेंचर पार्क जाना होता है।

7. कोरीगढ़ का किला

हमने देखा है कि अक्सर लोनावला हिल स्टेशन जाने वाले पर्यटक जानकारी के अभाव में कोरीगढ़ के किला को अनदेखा कर देते हैं जबकि पहाड़ों की सैर करने वाले लोगों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है।

पहाड़ी के शिखर पर बने इस किला तक पहुंचने के लिए 600 से अधिक सीढ़ियां चढ़ना पड़ता है जबकि बरसात के मौसम यानी कि जुलाई से सितंबर के बीच सीढ़ियों से ऊपर जाते वक्त कई चरणों में पानी गिरता रहता है जो यहां की ब्यूटी को और भी शानदार बना देते हैं।

जैसे ही आप पहाड़ी के शिखर पर स्थित इस किले तक पहुंचते हैं तो मंदिर नजर आएगा और मंदिर के सामने चार पुरानी तोप रखी हुई और उसके बाजू में सुंदर दो तालाब दिखाई देंगे और इनके चारों तरफ कोहरे के धुंध के साथ मानसून का अद्भुत नजारा दिखाई देगा जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

8. भुशी बांध

बांध

यदि आप दोस्तों या परिवार के साथ यादगार पल बिताना चाहते हैं तो आपको निश्चित रूप से भुशी बांध पसंद आएगा। इंद्रायणी नदी पर यह मानव निर्मित बांध है जो अपनी सुंदरता के कारण पर्यटकों को बेहद आकर्षित करता है।

यहां पर आपको लोग बांध के सीढ़ियों पर बैठकर पानी का आनंद लेते हुए दिख जाएंगे लेकिन मानसून के दौरान सावधानियां बरतने की जरूरत है क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज होता है इसलिए इस मौसम में आपको चाहिए कि दूर बैठकर पानी के कल कल करते झरने की खूबसूरती को अपनी आंखों में कैद करें।

9. कार्ला गुफाएं

कार्ला की गुफाएं लोनावला के पास स्थित एक बहुत ही दर्शनीय स्थल है जो बौद्ध धर्म को समर्पित है इन गुफाओं का निर्माण दूसरे शताब्दी में पहाड़ों को काटकर किया गया था। यहां भारत का सबसे बड़ा स्तूप के साथ प्रार्थना कक्ष है।

अपने शानदार आर्किटेक्चर के अलावा यह गुफाएं आदिशक्ति आई एकवीरा देवी मंदिर के लिए भी जानी जाती हैं जहां पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं लोनावला जाने वाला हर टूरिस्ट एक बार कार्ला की इन गुफाओं में स्थित देवी के इस मंदिर में दर्शन के लिए अवश्य जाते हैं।

10. लायन प्वाइंट

आश्चर्यजनक मनोरम दृश्य प्रस्तुत करने वाली यह पर्वतीय घाटी लोनावला की सबसे ऊंची चोटी है इस शिखर तक पहुंचने का एकमात्र विकल्प ट्रैकिंग होता है जो हरे-भरे जंगली गलियारों से होकर गुजरता है और रास्ते में कई जगह कल कल करते झरनों की तो बात ही अलग होती है।

यह घाटी हर मौसम में हरियाली से परिपूर्ण रहती है और आसपास का बेहद खूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करती हैं लेकिन मानसून के दौरान बादलों से ढकी होती है जिसका जन्नतनुमा नजारा अत्यंत ही लुभावना होता है। यहां से ढलते हुए सूरज को देखना बेहद आकर्षक लगता है। शायद इसीलिए यह चोटी लोनावला के पर्यटन स्थल में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है

11. इमेजिका एडलैब्स

लोनावला के आसपास परिवार के साथ मौज मस्ती के लिए काफी विकल्प है उन्हीं में से एक है इमैजिका एडलैब्स जो सभी उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन का विकल्प प्रदान करता है तथा यह प्रमुख तीन भागों में विभाजित है जो इस प्रकार है-

  1. वाटर पार्क- यह एक स्विमिंग पूल है जहां विभिन्न प्रकार के वाटर स्लाइड, समुद्री लहरों जैसे और भी उत्साही गतिविधियों का आनंद उठा सकता है.आपको वहां पर स्विमनिग के लिए स्वीमिंग कास्टूम , लाकर , नास्ता आदि मुहैया कराया जाता है.
  2. स्नो पार्क- अगर आप लोनावला में रहकर कश्मीर की तरह बर्फबारी का आनंद उठाना चाहते हैं तो यहां वह विकल्प भी उपलब्ध है जिस का टिकट लेकर आप हर मौसम में बर्फबारी और उस में होने वाले खेलों का अनुभव उठा सकते हैं.
  3. थीम पार्क- यहां पर आप मैजिक का आनंद उठा सकता है.

12. डायनासोर पार्क

मुंबई लोनावाला रास्ते पर 5 किलोमीटर पहले एक बहुत ही आकर्षण टूरिस्ट प्लेस है जिसे डायनासोर पार्क के नाम से जाना जाता है यहां विलुप्त हो चुके डायनासोर की विभिन्न प्रजातियों के बड़े-बड़े स्टेचू बने हैं हुए जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं ।

जब मैं लोनावला टूर पर गया था तो डायनासोर पार्क घूमने गया तो ऐसा महसूस कर रहा था कि डायनासोर हमारे आसपास घूम रहे हैं और उनके मुंह से निकलने वाली रोबोटिक डरावनी आवाज सुनकर भौचक्का रह गया कुछ पल के लिए तो ऐसा महसूस हुआ कि सच में यह हमें खाने वाले हैं।

पार्क के भीतर एक छोटी सी गुफा बनी हुई थी जिसमें प्रवेश करते बिल्कुल अंधेरा था और अंदर जाते ही अचानक लाइट चली और हमारे सामने डायनासोर के बच्चे जो बिल्कुल नकली थे और तो और यहां उनके बड़े-बड़े नकली अंडे रखे हुए थे और इन्हें देखकर हम सब लोग बहुत प्रफुल्लित हुए।

13. सुनील सेलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम

वैसे तो लोनावला में कई वैक्स म्यूजियम देखने को मिल जाएंगे लेकिन वहां का सबसे बड़ा सुनील सेलिब्रिटी वैक्स संग्रहालय में भारत के बड़े-बड़े दिक्कत नेता ,एक्ट्रेस ,एक्टर और खिलाड़ियों की हूबहू मोम की मूर्तियां बनी हुई है जिनके साथ बैठकर आप फोटोग्राफी करके अपने दोस्तों को अचंभित कर सकते हैं ।

14. मिनिएचर वर्ल्ड म्यूजियम

आपने अभी तक अलग-अलग तरह के म्यूजियम देखे होंगे वास्तव में बिल्कुल उन सब से बिल्कुल अलग है इस संग्रहालय में हवाई जहाज हैंगर के साथ हवाई अड्डे ,रेलवे ट्रैक, पवन चक्की ,सड़क ,ग्रामीण आवास से लेकर बड़े-बड़े मॉडल शहरों जैसे 50 से अधिक लघु प्रदर्शन है ।

यहां का एक और मुख्य आकर्षण रचनात्मक रेलवे ट्रैक कार्यक्रम है जिसमें एक रेलगाड़ी छोटे शहरों से गुजरती हुई गांव की जीवन शैली के बीच से पहाड़ों के कई टनल को पार करते हुए मॉडल शहर में प्रवेश करती है, इतना ही नहीं संग्रहालय में ताजमहल और टाइटेनिक जैसे स्मारक भी है जो समंदर में तैर रही हैं।

वास्तव में यह प्लेस बच्चों तथा वयस्कों दोनों के घूमने योग्य इसकी दूरी लोनावला बाजार से महज 4 किलोमीटर है।

15. कुने वॉटरफॉल

घने जंगल और पहाड़ों से घिरा होने के कारण लोनावला में कई छोटे-बड़े झरने मौजूद हैं इनमें से कुछ मानसून खत्म होते ही बंद हो जाता है और कुछ हर मौसम में गिरते रहते हैं उन्हीं में से एक है उन्हें एक है कुने वॉटरफॉल जो भारत का14 व सबसे बड़े जलप्रपात के रूप में विख्यात है।

यहां तक पहुंचने के रास्ते भले ही खराब हैं लेकिन जब आप इसके करीब पहुंचेंगे और इसे सादगी भरे भाव से देखेंगे तो हवा में उड़ती हुई पानी की छोटी-छोटी बूंदे आपकी कुछ ही पलों में सारी थकान मिटा देंगे और एक बार फिर से तरोताजा कर देंगी।

16. मैजिक माउंटेन एम्यूजमेंट पार्क

पहाड़ों तथा बादलों के बीच में बसा मैजिक माउंटेन एम्यूजमेंट पार्क में 30 से अधिक विश्व स्तरीय रोमांचकारी सवारी प्रदान करता है प्रतिदिन 8000 से अधिक पर्यटकों को अपनी सुविधा मुहैया कराने में सक्षम है इसी के साथ है यहां मौजूद Z फोर्स और टर्बो फोर्स भारत के सबसे ऊंची सवारी है।

साफ शब्दों में कहा जाए तो यह एक प्रकार के झूले होते हैं जैसे सुपर फन वर्टिकल स्विंग, सुपर स्प्लैश, जाइंट-फ्रिसबी इत्यादि इन्हें दुनिया भर के अलग-अलग देशों से आयात किया गया है और इसी के साथ भारत का सबसे बड़ा एम्यूजमेंट पार्क है जिसके भीतर हर प्रकार की सवारी उपलब्ध है और आपको फिर से बच्चा बनने का मौका देगी।

17. भाजा की गुफाएं

लोनावला में ऐतिहासिक दौर का भ्रमण करने के लिए यह जगह बेहद खास है विश्व प्रसिद्द यह स्मारक पहाड़ों को काटकर 22 गुफाओं के समूह है जिसे भाजा की गुफाएं कहा जाता है पुरातात्विक सर्वेक्षण के अनुसार आज से सैकड़ों वर्ष पूर्व लगभग पहली शताब्दी में इनका निर्माण हुआ था ।

उस समय यह फुलते फलते बौद्ध धर्म का रिहायती इलाका हुआ करता था प्राचीन लोनावाला से 8 किलोमीटर दूर मुंबई रोड पर स्थित है इसका दायरा करीब 3 किलोमीटर में फैला हुआ ।

ये मानव जीवन के सैकड़ों बर्षो के विकास के उस पहलू को दर्शाता हैऔर आज के आधुनिक समय और उस समय के बीच का अन्तर को दिखता है ।

18.लोनावला कैसे पहुंचे ?

देश के 2 सबसे बड़े शहर पुणे और मुंबई के करीब होने के कारण लोनावला पहुंचना बेहद आसान है आपका माध्यम चाहे ट्रेन हवाई जहाज या फिर बाया रोड किसी भी माध्यम से आप यहां तक बड़े आसानी के साथ पहुंच सकते हैं।

ट्रेन से लोनावला कैसे पहुंचे ?

कहने को तो लोनावला में रेलवे स्टेशन लेकिन यहां केवल कुछ ही राज्यों से रेलगाड़ियों का आवागमन होता है यदि आपके शहर से यहां तक के लिए गाड़ियां मिलती है तो ठीक है परंतु अगर लोनावला के लिए आपके शहर से डायरेक्ट ट्रेन नहीं है तो मुंबई या पुणे तक पहुंचकर लोनावला के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं।

हवाई जहाज से लोनावला कैसे पहुंचे ?

लोनावला में कोई लोकल एयरपोर्ट नहीं है बल्कि इसका नजदीकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुंबई है जहां भारत के कोने कोने से प्रतिदिन उड़ाने होती हैं।

लोनावला कब जाना चाहिए ?

कुदरती खूबसूरती का अद्भुत दृश्य देखना है तो जुलाई से सितंबर के बीच लोनावला हिल स्टेशन जाना चाहिए इसी मौसम में यहां झील, झरने, और ब्यूटीफुल नेचर के साथ पहाड़ों में बादलों की धुंध देखने को मिलते हैं। बाकी समय में लोनावला घूमने जा सकते हैं लेकिन यह सब चीजें देखने को नहीं मिलेंगे।

लोनावला में कहां ठहरे ?

लोनावाला पहुंचने के बाद सबसे पहले आपको होटल ढूंढना है जिसके लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि लोनावला बाजार में ₹800 से लेकर काफी महंगे महंगे होटल आसानी से मिल जाते हैं और इस जगह से लोनावला में घूमने वाली सभी जगहों के लिए टैक्सी आसानी से मिल जाती है इसीलिए ज्यादातर टूरिस्ट यहीं रुकना पसंद करते हैं।

लोनावला घूमने का खर्च कितना लगता है ?

अगर आप इस स्कूटी या बाइक किराए पर लेकर लोनावला घूम रहे हैं तो आपका रहने खाने और घूमने का ₹2000 से ढाई हजार रुपए प्रतिदिन खर्च होते हैं लेकिन यहीं पर आप ऑटो टैक्सी के माध्यम से घूमते हैं तब आपका ₹3000 प्रतिदिन खर्च होंगे वहीं यदि कार के माध्यम से घूमते हैं तो इसका चार्ज प्रतिदिन ₹4000 से ₹4500 बड़े आसानी से खर्च हो सकते हैं।

दोस्तों इस बजट में हमने लोनावला तक पहुंचने और शॉपिंग का खर्च नहीं जोड़ा है इसमें केवल आपके लोनावला टूरिस्ट प्लेस घूमने रहने तथा खाने-पीने के खर्चे को बताया है।

जानिए लोनावला घूमने का आसान तरीका क्या ?

लोनावला घूमने का सस्ता और अच्छा तरीका रेलवे स्टेशन के बाहर से किराए पर ऑटो लेकर जिसका चार्ज ₹300 से ₹1000 तक होता है आपको कितने टूरिस्ट प्लेस घूमना है उसके ऊपर चार्ज निर्धारित होता है आप चाहे तो ऑटो वाले से मोलभाव करके काफी कम बजट में लोनावला टूरिस्ट प्लेस को घूम सकते हैं।

और पढ़ें

Leave a Comment