कूनो राष्ट्रीय उद्यान हाल ही के दिनों में जंगली जानवर चीते को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है 17 सितंबर 2022 को मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नामीबिया राष्ट्र से 8 चीतों को भारत लाया गया जिनमें से तीन नर और 5 मादा प्रजाति के हैं।
इन सभी चीतों की उम्र 4 साल से 6 साल के बीच है इसी के साथ यह राष्ट्रीय उद्यान भारत का पहला ऐसा स्थान बन गया जहां चीते पाए जाते हैं इससे पहले देश में कहीं भी इनकी प्रजाति मौजूद नहीं थी।
इन सभी चीतों के संरक्षण के लिए कूनो नेशनल पार्क को इसलिए चुना गया क्योंकि इनके शिकार के लिए शीतल हिरण और छोटे जंगली जानवर पहले से मौजूद है तथा चीतों को रहने लायक उपयुक्त जगह मैदानी इलाका और जंगली क्षेत्र के साथ-साथ जंगल के मध्य भाग से कूनो नदी बहती है जिससे इनके जीवन रेखा के आधार पर अनुकूलित वातावरण पाया गया ताकि इनकी प्रजातियों को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके।
इससे पहले यहां 9 तेंदुए, बाघ, चीतल मृग, भालू ,सांभर, जंगली बिल्ली जैसे कई और भी जंगली जानवर तथा सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों का प्रवास था।
अनुमान लगाया जा रहा है वन्य जीव चीता के आगमन से मध्य प्रदेश के kuno national park में देश-विदेश के पर्यटकों का इजाफा होगा जिससे राज्य के पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलेगा।
Table of Contents
कूनो नेशनल पार्क कहा है ?
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के श्योपुर ज़िला में स्थित है जो नई दिल्ली से 456 और भोपाल से 414 तथा ग्वालियर शहर से मात्र 196 किलोमीटर दूर है।
कूनो नेशनल पार्क कैसे पहुंचे ?
कुनो राष्ट्रीय उद्यान में तीन अलग-अलग प्रवेश द्वार है अहेरा, पीपलबावाड़ी और टिकटोली पर्यटकों को यहां तक पहुंचने के लिए केवल बस और टैक्सी सुविधा उपलब्ध है लेकिन रेल या फिर हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों के इस का नजदीकी रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा ग्वालियर है जहां से बस के माध्यम से बड़े आसानी से यहां तक पहुंच सकते हैं।
यदि आपके शहर से ग्वालियर तक के लिए ट्रेन उपलब्ध नहीं है तो आप झांसी जंक्शन तक पहुंच कर यहां के लिए बस पकड़ सकते हैं झांसी से इसकी दूरी 200 किलोमीटर है।
बाय बस– बस के द्वारा यह मध्य प्रदेश के सभी जिलों से अच्छी तरह से जुड़ा है आप भोपाल, इंदौर ,जबलपुर, ग्वालियर, रीवा ,सतना. खजुराहो जैसे विभिन्न शहरों से श्योपुर जिला तक बस से आसानी से पहुंच सकते हैं क्योंकि यहां के लिए प्रतिदिन गाड़ियों का आवागमन होता है यहां तक पहुंचकर राष्ट्रीय उद्यान के लिए टैक्सी मिल जाएगी।
FAQ-
कूनो नेशनल पार्क किस जिले में है ?
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के श्योपुर ज़िला में स्थित है.
कुनो नेशनल पार्क में कितने तेंदुए हैं ?
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में कुल 9 रहते हैं.
भारत में कितने चीता हैं?
भारत में 70 साल से चीजों की प्रजातियां विलुप्त हो चुकी थी सितंबर 2022 में फिर से भारत सरकार ने नामीबिया से 8 चीते मंगवाए जिनमें से तीन नर और 5 मादा प्रजाति के हैं.
भारत में चीता कहाँ पाया जाता है?
भारत में मध्य प्रदेश के श्योपुर ज़िला स्थित कूनो नेशनल पार्क में जीता पाए जाते हैं.
आपका पसंदीदा आर्टिकल अभी पढ़ें