tourist places Kerala in hindi – भारत के दक्षिण-पश्चिमी सीमा पर अरब सागर के किनारे एक खूबसूरत भूभाग है जिसे केरला के नाम से जाना जाता है, यह भारत का एक राज्य है और इसकी राजधानी तिरुवनंतपुरम है, सदियों से केरला अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा है ।
केरला को जो चीज फेमस बनाती है वह है यहां की विविधता क्योंकि इस एक ही राज्य में आपको बैक वाटर, समुद्र तट, हिल स्टेशन, चाय के बागान, एडवेंचर, धार्मिक स्थल, से लेकर यहां की परंपरागत संस्कृति तक सब कुछ देखने के लिए मिलता है तो अगर आप भी केरला की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इस लेख में आप जानेंगे 15 सबसे खूबसूरत केरला टूरिस्ट प्लेस के बारे में जहां आपको प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ घूमने का शानदार अनुभव भी मिलेगा।
Table of Contents
केरला टूरिस्ट प्लेस में इन जगहों का ले अनुभव
केरल का शानदार अनुभव लेना है तो अपने घूमने के लिस्ट में इन स्थान को करें शामिल आइए केरला टूरिस्ट प्लेस की उन जगहों के बारे में जानते हैं जो आपकी यात्रा को सुखद यादों के साथ मस्ती ,उल्लास और उत्साह से भर देंगे –
1. आलप्पुझा (अल्लेप्पी) | Alleppey

एलेप्पी केवल केरल की नहीं बल्कि पूरे भारत की सबसे अच्छी पिकनिक स्पॉट है यह पूरे केरला का बैकवॉटर टूरिज्म का प्रमुख स्थान है और यहां के बैक वाटर और हाउसबोट का कोई मुकाबला ही नहीं है।
Alleppey वास्तव में केरल का सबसे प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है जोकि प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है इस स्वर्ग मई पर्यटन स्थल में निश्चित रूप से यात्रियों को बोट हाउस में ठहरने का अनुभव लेना चाहिए ।
अल्लेप्पी का पापुलर टूरिस्ट अट्रैक्शन यहां का बोट हाउस है जो एक प्रकार का पानी में चलता फिरता घर होता है इसमें यात्रियों को घूमने के साथ-साथ रुकने और खाने-पीने की भी व्यवस्था उपलब्ध होती है । इनके रूम का किराया लगभग ₹6000 प्रतिदिन के हिसाब से प्रारंभ होता है जिसमें 2 लोग रहकर यात्रा का आनंद ले सकते हैं।
आपकी यात्रा को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए यहां बहुत कुछ है जैसे – क्रूज बोट की सवारी, गांव की सैर करने के लिए जाएं जो आपको केरल की संस्कृति से रूबरू होने का मौका देगा और साथ ही साथ आयुर्वेदा उपचार केंद्र देखने योग्य है इसके अलावा भी और भी स्थानों को विजिट करने के लिए जा सकते हैं।
2. वायनाड

वायनाड केरला के सबसे इंटरेस्टिंग और यूनिक जगहों में से एक है यह सबसे ज्यादा अपने वाटरफॉल, हिस्टोरिकल प्लेस, रिजॉर्ट्स, स्पाइस प्लांटेशन और सीनिक व्यू के लिए फेमस है यहां की हवा भी काफी सुगंधित होती है क्योंकि यहां के जंगलों में अलग अलग स्पाइस प्लांटेशन हैं जिसकी वजह से इस जगह को स्पाइस गार्डन ऑफ इंडिया के नाम से भी जाना जाता है।
वायनाड के खूबसूरत वातावरण में आपको ट्रैकिंग ,हैकिंग ,कैंपिंग ,रॉक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग जैसे एडवेंचर एक्टिविटी का अनुभव जरूर लेना चाहिए।
इसके अलावा यहां के वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, टाइगर रिजर्व और भारत का सबसे बड़ा डैम भानुवारा बांध निश्चित रूप से विजिट करना चाहिए जहां से आपको खूबसूरत दृश्य दिखाई देगा और साथ में डूबते हुए सूरज के रंग बिरंगी किरणें मनमोहन लेंगी इसके अतिरिक्त आप वायनाड में काफी सारे ऐतिहासिक धरोहर, ईदुक्कन गुफा, जैन मंदिर और भी काफी सारी जगहों को विजिट कर सकते हैं।
3. मुन्नार हिल स्टेशन

मुन्नार निश्चित रूप से पूरे दक्षिण भारत का सबसे बेहतरीन दृश्य प्रस्तुत करने वाला हिल स्टेशन है 5000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मुन्नार अपने शानदार ग्रीनरी, चाय के बागान, प्राकृतिक झरने, ट्रैकिंग, कैंपिंग , बादलों से ढके हुए पहाड़ और अमेजिंग व्यू प्वाइंट के लिए फेमस है।
अगर आप भी अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय ब्रेक लेकर प्रकृति की गोद में आराम फरमाना चाहते हैं तो मुन्नार आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है यह हिल स्टेशन सबसे ज्यादा चाय की खेती के लिए प्रसिद्ध है इसलिए आपको यहां पहुंचकर टी गार्डन देखना मिस नहीं करना चाहिए।
4. कोवलम

केरल यात्रा के दौरान कोवलम देखने लायक स्थान है यह यह समुद्री तटों के लिए फेमस है अरब सागर के नीले रंग का शांत पानी में तैरने के साथ बीच के किनारे लगे लाउंज कुर्सियों में बैठकर प्रकृति की सुंदरता को निहार सकते हैं इसके साथ ही केरल के प्रसिद्ध व्यंजन का स्वाद लें और समुद्र में होने वाले साहसिक खेल जैसे पैरासेलिंग, विंडसर्फिंग, स्कूबा डाइविंग,विंडसर्फिंग, मोटर बोट के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं।
समुद्री बीच के अलावा के अलावा कोवलम में घूमने के लिए वेल्लयानी झील, लाइट हाउस, तिरुवल्लम परशुराम मंदिर, आर्ट गैलरी,करमाना नदी जैसे कई और खूबसूरत पर्यटन स्थल मौजूद हैं
और पढ़ें-
- पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने की जानकारी
- बादलों को करीब से देखना है तो ऊटी के ७ जगहों को करें विजिट
- भारत का प्रसिद्ध हिल स्टेशन दार्जिलिंग घूमने की जानकारी
- मनाली की यह जगह हर पर्यटक को अपनी सुंदरता का दीवाना बना देती है आप भी जानिए
5. कोच्चि – क्रूज बोट की सवारी
केरल में घूमने लायक सबसे अच्छी जगहों में से एक कोच्चि को वर्ल्ड ट्रैवल एंड टूरिज्म काउंसलिंग द्वारा तीन प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थलों में शामिल किया गया है केरल की यात्रा करने वालों के लिए इसके आसपास मुन्नार हिल स्टेशन अवश्य जाना चाहिए।
कोच्चि पूरे केरला का सबसे बड़ा शहर है और यहां की सबसे महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर है इस शहर को हमेशा से ही अंग्रेजों द्वारा पोर्ट के रूप में उपयोग किया गया था जिसके कारण आपको यहां कॉलोनियल साइड देखने को मिलेगी।
कोच्चि आकर आपको एक चीज बिल्कुल मिस नहीं करनी चाहिए जो कि यहां की हाउसबोट राइड कोच्चि के बैक वाटर पूरे केरला के सबसे प्रसिद्ध बैकवॉटर्स में से एक है और यहां के नारियल के पेड़ तथा शानदार ग्रीनरी के बीच से नजारा देखते बनता है जो नाव की सवारी के दौरान मिलता है इनके अलावा कोच्चि में और भी अन्य चीजें देखने लायक है जैसे कि मरीन ड्राइव, म्यूजियम समुद्र बीच के साथ-साथ और भी बहुत कुछ।
कोच्चि में विशेष रूप से पर्यटक नदियों में नौका विहार करते हुए कुदरत की खूबसूरती से रूबरू हो सकते हैं वही शानदार समय बिताने के लिए समुद्री हवाओं का अनुभव करने जा सकते हैं।
6. वर्कला समुद्र तट
वर्कला एक छोटा सा गांव जो पर्यटन दृष्टि से बेहद खास है क्योंकि यहां एक शांत समुद्र तट है जिसके बारे में मान्यता है पानी में औषधि इलाज करने के गुण हैं जिसमें डुबकी लगाने से शरीर के सभी पाप धुल जाते हैं । इसके अलावा यहां अन्य घूमने लायक जगह 2000 वर्ष पुराना विष्णु मंदिर, शिवगिरी मठ इत्यादि हैं वरकला की दूरी तिरुवनंतपुरम शहर से 51 और कोल्लम से मात्र 37 किलोमीटर है।
कैसे पहुंचे
- नजदीकी रेलवे स्टेशन वरकला की दूरी 3 किलोमीटर
- नियरेस्ट हवाई अड्डा तिरुअनंतपुरम जिसकी दूरी 57 किलोमीटर है
7. पेरियार – राष्ट्रीय वन्य जीव उद्यान

पेरियार का नाम सुनते ही दिल और दिमाग में हाथियों की विशाल झुंड आंखों में छाने लगता है यह केरल के तेक्कडी जिले का मशहूर वन्य जीव अभ्यारण है इसका क्षेत्र खूबसूरत हरे-भरे घाटियों के शानदार दृश्य से परिपूर्ण है।
यहां के घने जंगलों में 60 से अधिक स्तनधारी जीव जंतु पाए जाते हैं जिसमें सबसे ज्यादा एशियाई हाथी के अलावा अन्य जानवर जैसे बंगाल टाइगर, वाइसन, साम्बर, जंगली कुत्ते, तेंदुआ, हिरण,ऊदबिलाव शामिल हैं जिन्हें पेरियार लेक में तैरते हुए देखा जा सकता है।
बड़े जानवरों के अलावा पेरियार के जंगलों में अनेक जहरीले सांप, रंगीन मेंढक, मछलियां और 265 प्रजातियों के अलग-अलग पक्षियों के झुंड को यहां देखा जा सकता है।
इन सभी डरावनी जीव जंतुओं को देखने के लिए नाव की सवारी करते हुए देख सकते हैं इसके अतिरिक्त यहां वॉच टॉवर भी हैं जो जीवो को देखने तथा फोटोग्राफी करने के लिए बेहतरीन विकल्प है।
पेरियार पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन कोट्टायम रेल्वे स्टेशन जो 110 किलोमीटर दूर है तथा इसका नियरेस्ट हवाई अड्डा मदुरै, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से लगभग 140 कि.मी., तेक्कडी से लगभग 190 कि.मी. है।
8. पदमनाभास्वामी – तीर्थ स्थल
केरल केवल अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि यहां का पदमनाभास्वामी मंदिर विश्व प्रसिद्ध है जिसे दक्षिण वास्तुकला शैली का एक जीता जागता उदाहरण है यह मंदिर इसलिए भी खास है क्योंकि विश्व जगत का सबसे धनवान मंदिर माना जाता है ,आपने इस मंदिर को कई फिल्मों में भी देखा होगा या फिर अपने यूट्यूब चैनलों में जरूर देखा होगा।
आठवीं शताब्दी में निर्मित यह मंदिर भगवान विष्णु के 108 मंदिरों में से एक जिसे भारत का दिव्यदेसम भी कहा जाता है इसके बाहरी दीवारों में भगवान विष्णु के सभी स्वरूपों की अलग-अलग छवियों को बड़ी खूबसूरती के साथ उकेरा गया है जिन्हें देखने पर ऐसा प्रतीत होता है जैसे वह मूर्तियां आपसे कुछ कहने वाली हैं।
पदमनाभास्वामी मंदिर पहुंचना बेहद आसान है क्योंकि यह तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
9. वागामोन- vagamon

केरल के पर्यटन स्थल का महत्वपूर्ण अट्रैक्शन वागामोन हर मौसम में घूमने वाला टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो कि 3600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है यहां का मौसम साल भर काफी ज्यादा सुहाना रहता है यह जगह अपने टी गार्डन, वाटरफॉल,हरी-भरी घाटियां और शानदार वादियों की वजह से फेमस है यह स्थान सप्ताहिक छुट्टियों का आनंद उठाने के लिए परफेक्ट लोकेशन है।
केरल में घूमने वाली जगह वागामोन में आकर आप ट्रैकिंग, कैंपिंग, रॉक क्लाइंबिंग, और पैराग्लाइडिंग, जैसे एक्टिविटी का आनंद उठा सकते हैं यहां पर्यटकों द्वारा रुचि दिखाने की वजह से केरला टूरिज्म डिपार्टमेंट यहां हर साल मार्च-अप्रैल के महीने में अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल ऑर्गेनाइज कराती है जो बहुत ही यूनिक अनुभव देता है तो आप भी वागामोन विजिट करना चाहते हैं तो आपको इन्हें महीने में विजिट करना चाहिए। तिरुवनंतपुरम में घूमने की जगह
10. कुमाराकोम
कुमाराकोम केरला का एक ऐसा शहर है जो कि छोटे-छोटे आईलैंड के मिश्रण से बना है कुमाराकोम का सबसे मुख्य आकर्षण है यहां के बैक वाटर है इस जगह को अच्छे तरीके से एक्सप्लोर करने के लिए आप एक लग्जरी हाउसबोट कर सकते हैं।
इन बैकवॉटर्स के अलावा कुमाराकोम में वर्ल्ड सेंचुरी, वॉटरफॉल, टॉडी शॉप, सेंट मैरी चर्च, समुद्री तट और यहां के फेमस आयुर्वेदिक मसाज सेंटर में भी विजिट करने के लिए जा सकते हैं।
11. कडम्ब्रयार बोटिंग सेंटर

केरल के एरणाकुलम जिले के किझक्कम्बलम गांव में एक खूबसूरत इको टूरिज्म पिकनिक स्पॉट है जहां पेडल बोटिंग से लेकर क्रूज वोटिंग तक सैकड़ों नौका विहार के विकल्प उपलब्ध हैं और साथ ही करने के लिए कई गतिविधियां भी शामिल है।
यहां के शांत वातावरण में चारों तरफ लहराते नारियल के पेड़ और बीच में केरल का फेमस इको टूरिज्म जिसमें पर्यटकों को शानदार अनुभव देने के लिए क्रिस्टल पानी में नौका विहार का एक अलग ही एक्सपीरियंस देता है।
12. कव्वायी बैक वाटर
उत्तर केरल के दर्शनीय स्थल का सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल कव्वायी बैक वाटर है यह पांच नदियों के मिलाप से 37 वर्ग किलोमीटर का एक वेटलैंड है जो कई छोटे-छोटे द्वीपों में बटा हुआ है इन सभी दीप समूह को एक मात्र पुल जोड़ता है जो आने वाले सैलानियों के गंतव्य को आसान पहुंच बनाता है।
आप इस बैक वाटर में नाव की सवारी करते हुए एक दीप से दूसरे टापू पर आसानी से पहुंच सकते हैं और वहां केरल के स्थानीय लोगों की परंपरा से रूबरू हो सकते हैं साथ ही यहां दुर्लभ जीव जंतुओं और अलग-अलग वनस्पतियों को भी देख पाएंगे।
यदि आप चाहें तो यहां दुर्लभ समुद्री भोजन और स्ट्रीट फूड का भी स्वाद चख कर अपने आप को एक अलग ही व्यंजन का एक्सपीरियंस दे सकते हैं। इस जगह की सबसे बड़ी बात है कि आप किसी भी मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं।
यहां तक पहुंचने के लिए
- नजदीकी रेलवे स्टेशन पय्यन्नूर 3 किलोमीटर
- नजदीकी हवाई अड्डा कालिकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट 155 किलोमीटर
13. कोझीकोड

केरला टूरिस्ट प्लेस की सूची में सबसे खूबसूरत पिकनिक स्पॉट में से एक कोझीकोड वह स्थान है जहां वास्कोडिगामा पहली बार हिंदुस्तान में कदम रखा था और वहां के प्रसिद्ध सुगंधित रास्तों का खोज किया था उसके बाद से मानो यह जगह हर किसी के आकर्षण का केंद्र है। कोझिकोड मंत्रमुग्ध कर देने वाले समुद्री तटों के लिए अत्यंत प्रसिद्ध है जहां कोई भी मौज मस्ती करते हुए प्रकृति के सानिध्य वातावरण में समुद्री भोजन का स्वाद ले सकता है।
इसके अलावा कोझीकोड में देखने लायक डॉल्फिन प्वाइंट, लाइट हाउस, लाइन पार्क जैसी जगह शामिल है यदि आप पर किस की छांव में अच्छा समय बिताना चाहते हैं तो परिवार के साथ घूमने की योजना बनाने के लिए यह शहर परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
14. कुंबलंगी टूरिज्म विलेज
केरल के कोच्चि जिला में स्थित केरला टूरिज्म का एक महत्वपूर्ण सफल प्रयास कुंबलंगी इंटीग्रेटेड टूरिज्म विलेज प्रॉजेक्ट एक छोटे से गांव को मॉडल फिशिंग पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है।
इस गांव चारों तरफ तरफ बैक वाटर से घिरा हुआ है जो लोग यहां घूमने आते हैं उन्हें देखने के लिए यहां बहुत कुछ अनोखी चीजें हैं। इस छोटे से गांव में जलीय जीवन की झलक भी देखने को मिल जाएगी जो परंपरागत तरीके से जीवन यापन करते हैं यहां आने वाले पर्यटक चारा डालकर मछली पकड़ने का अनोखा अनुभव ले सकते हैं इसके साथ-साथ मछली, केकड़ा और सीपी को कई अलग-अलग तरीकों से पकड़ सकते हैं।
यदि आप केरल में निवास करने वाले जीवन जनजातियों की जीवन शैली को देखना चाहते हैं तो वहां रुकने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होमस्टे हैं जहां आप केरल के पारंपरिक संस्कृति से रूबरू हो सकते हैं।
15. अथिरापल्ली वॉटरफॉल
केरल के नियाग्रा फॉल के नाम से मशहूर अथिरापल्ली झरना मानसून के दौरान यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए इससे अच्छी जगह कोई और हो ही नहीं सकती 330 फीट चौड़ा और 80 फीट की गहराई में गिरते हुए पानी की आवाज दूर-दूर तक गूंजती है और आसपास के वातावरण में पानी की छोटी-छोटी बूंदों के रूप में धुंध छा जाती है जिसका नजारा देखते ही पल भर में जीवन शांति मई हो जाता है इसके अलावा आसपास के दर्शनीय स्थल चर्पा जलप्रपात, वाजाचल झरने और शोलयार बांध भी देखने जा सकते हैं।
यह झरना अपनी खूबसूरती की वजह से बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को बेहद आकर्षित करता है जिसकी वजह से यहां कई बॉलीवुड फिल्मों तथा गानों की शूटिंग हो चुकी है जिनमें बरसो रे मेघा मेघा गीत भी शामिल है।
- यहां पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन चालकुडी निकटतम हवाई अड्डा कोच्चि एयरपोर्ट है
FAQ- केरल में घूमने की जगह के बारे में पूछे जाने वाले
केरल में घूमने की सबसे प्रसिद्ध जगह कौन सी हैं ?
Alleppey (एलेप्पी) केवल केरल की नहीं बल्कि पूरे भारत की सबसे अच्छी पिकनिक स्पॉट है यह पूरे केरला में बैकवॉटर टूरिज्म का प्रमुख स्थान है और यहां के बैक वाटर और हाउसबोट का कोई मुकाबला ही नहीं है।
केरल कब जाना चाहिए ?
केरल घूमने का सबसे अच्छा मौसम सर्दियों का होता है इसी दौरान यहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट घूमने के लिए जाते हैं लेकिन जिन्हें भेदभाव ज्यादा पसंद नहीं है और उनका बजट थोड़ा कम है तो उन लोगों के लिए अप्रैल से जून के बीच केरल का दौरा करना चाहिए क्योंकि इस दौरान यहां के होटल में रहना और खाना थोड़ा सस्ता होता हैं.
इस लेख में बताए गए केरल टूरिस्ट प्लेस आपको घूमने का भरपूर आनंद देंगे साथ ही लोगों के रहन सहन, मेलजोल ,अपनापन और खुशनुमा यादों को समेटते हुए चाय की चुस्की हमेशा के लिए जुबान पर बैठ जाएगी निश्चित रूप से लौटते वक्त यहीं बसेरा बनाने की चाहत मन में लेकर वापस घर के लिए रवानगी लेंगे तो देर किस बात की केरला एक बार भ्रमण जरूर करें।