Best Tips] कसौली हिल स्टेशन घूमने की पूरी जानकारी |

नमस्कार मेरे प्रिय पाठको इस लेख में आपको भारत के हिमांचल प्रदेश राज्य में स्थित कसौली हिल स्टेशन घूमने की जानकारी को विस्तार पूर्बक बताया गया है जैसे कसौली हिल स्टेशन कब जाना चाहिए ? कसौली कैसे पहुंचे ? कसौली में कहा रुके ? और कसौली के पर्यटन स्थल कौन कौन है और अंत में जानेगे कसौली घूमने का खर्चा क्या आ सकता है इसलिए आपसे अनुरोध है लेख को अंत तक पढ़े ।

कसौली प्रसिद्द है – हिल स्टेशन , झरने , नदियां और सर्दियों में Snow fall के साथ साथ Snow sports के लिए जिसकी बजह से देश और विदेश के शैलानियों के आकर्षण का केंद्र है।

घूमने के शौकीन लोग खास तौर पर शादी के बंधन में बंधे नए जोड़ो के लिए भारत में हनीमून की सबसे बेस्ट प्लेस की जब बात आती है तब अधिकतकर पर्यटक कुल्लू मनाली जाना चाहते है या फिर शिमला हिल स्टेशन जाने के लिए उनके मन में एक बार जरूर ख्याल आता है ।

लेकिन आज हम आपको हिमांचल प्रदेश में ही मसूरी हिल स्टेशन से 235 किलोमीटर दूरी पर स्थित खूबसूरत honymoon  destination  कसौली की यात्रा इस लेख के माध्यम से कार्बन बाले है ।

आज के समय में लोगो के पास टाइम की बहुत ज्यादा पाबन्दी है जिसके चलते घूमना तो सभी लोगो की पहली पसंद होता है मगर समय के आभाव में बहुत कम लोग ही प्रकृति की सुंदरता को अपनी खुली आँखों से देख पाते है लेकिन इस आर्टिकल के माध्यम से आपको काफी कम समय में यानि की 2 दिन के टूर ट्रिप में भी प्रकृति के खूबसूरत वादियों यानि की कसौली यात्रा की जानकारी देने बाला हु

जानकारी के लिए बता दू कसौली बर्फ की चादरों से ढंका हुआ एक शानदार वादियों बाला हिल स्टेशन है जहाँ शिमला की तरह ही सर्दियों के मौसम में बर्फवारी होती है।

कसौली हिल स्टेशन कैसे पहुंचे ?

दोस्तों कसौली जाने बाले यात्रियों के लिए वो सभी साधन उपलब्ध है जिनसे आपकी यात्रा पूरी हो सके जैसे बस ,ट्रैन, हवाई जहाज

अमूमन भारत में ट्रैन का सफर सबसे ज्यादा किया जाता है होना भी चाहिए क्योंकि आने जाने का खर्चा कम लगता है । यदि आप ट्रैन का सफर करके कसौली हिल स्टेशन पहुंचना चाहते है तो इसका सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कालका है जो कसौली से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।

  • आप चाहे जिस किसी भी राज्य से कसौली की यात्रा करने जा रहे है उसके लिए आपको सबसे पहले पहुंचना होगा दिल्ली या फिर चंडीगढ़
  • यहाँ पहुंचकर आपको हिमांचल पप्रदेश में स्थित कालका रेलवे स्टेशन की ट्रेन पकड़नी पड़ेगी ।
  • इसके आगे ४० किलोमीटर का सफर बया बस या फिर toy train  में बैठ कर कसौली बड़े ही आसानी से पहुंच सकते है .

दूसरा बिकल्प है बया हवाई जहाज– से यदि आप यात्रा करके कसौली पहुंचना चाहते है तो इसका सबसे नजदीकी एयरपोर्ट चंडीगढ़ है जिसकी दूरी 300 किलोमीटर है यहाँ पहुंचकर आसानी के साथ कसौली के लिए सारा दिन टैक्सी या बस दिन भर मिल जाएगी ।

कसौली कब जाना चाहिए ?

  • वैसे तो kasauli hill station की यात्रा किसी भी मौसम में कर सकते है लेकिन अगर आप स्नो फॉल देखना चाहते है तब आपको दिसंबर से जनवरी अंत तक कभी भी जा सकते है।
  • यहाँ जाने का जो बेस्ट समय होता है वो ऑक्टूबर से मार्च तक का होता और ये समय कसौली टूर पर जाने का पीक टाइम माना जाता है ।
  • मई जून की गर्मियों से बचने के लिए कसौली ट्रिप का प्लान बेस्ट बिकल्प साबित हो सकता है

अगर आप इस मौसम में कसौली की यात्रा करते है तो आपको बर्फवारी भी देखने को मिल जाएगी जो काफी शानदार लगती है ।

कसौली घूमने का खर्चा

कसौली हिल स्टेशन हिमांचल प्रदेश के अन्य हिल हिल पॉइंट जैसे मसूरी या शिमला से काफी कम बजट में इसका टूर हो जाता है ।

  • कसौली के 2 दिन के प्लान में होटल की कास्ट की लगभग 1 हजार रूपए प्रतिदिन जो की दो दिन के ट्रिप का चार्ज 2 हजार
  • साइड सीन का घूमने का चार्ज कार से लगभग 1500 रूपए प्रतिदिन
  • एडवेंचर एक्टिविटी जैसे हॉर्स राइडिंग , पैराग्लाइडिंग , स्नो एक्टिविटी और बर्फ में होने बाले खेलो का मजा लेना है तो जो की आपके ऊपर निर्भर करता है की आप इसका लुप्त उठाना चाहते है या नहीं यदि आप इसका मजा लेना चाहते है तब आपको इसके अलग अलग एक्टिविटी के चार्ज निर्धारित होते है .
  • किसी भी टूर ट्रिप में सबसे ज्यादा बजट खाने का आता है यदि हम कसौली में प्रतिदिन खाने की बात करे तो यहाँ काफी सस्ता भोजन स्वादिष्ट भोजन 150 रूपए थाली में भर पेट मिल जाता है
  • अगर हम टोटल खर्च की बात करे तो कसौली में रहने खाने और घूमने और एडवेंचर एक्टिविटी का जो खर्चा आता है तो वो प्रतिव्यक्ति 3 हजार रूपए में बड़े आसानी के साथ कसौली हिल स्टेशन को घूम सकते है ।

कसौली हिल स्टेशन घूमने का कितने दिन का ट्रिप प्लान करना चाहिए

जिनके पास समय का आभाव है और वो हिमांचल की सुन्दर वादियों की सैर पर अपने परिवार या दोस्तों के साथ निकलना चाहते है तो कसौली टूरिस्ट प्लेस उनके लिए सबसे बेस्ट बिकल्प साबित हो सकता है क्योंकि वहां जाने से खर्च भी कम आएगा और खूबसूरती भी किसी अन्य बर्फीले हिल स्टेशन से अधिक देखने को मिलेगी।

कसौली में घूमने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है यह बिलकुल शिमला की तरह ही है यहाँ के सभी मोस्ट जगहों को देखने या एन्जॉय करने के लिए अधिकतम 2 दिन का समय लग सकता है ।

कसौली में घूमने लायक जगह कौन कौन है

कसौली प्राकृतिक सौंदर्य का एक नमूना है जहाँ सर्दियों के मौसम में हर साल काफी ज्यादा भीड़ भाड़ का माहौल रहता है खास तौर पर हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन भी है ।

चलिए जानते है कसौली में घूमने की जगह के बारे में जहां सबसे ज्यादा खूबसूरत वादियों को देखने के लिए टूरिस्ट आते है –

1. टिम्बर ट्रेल

कसौली की सबसे बेस्ट घूमने की जगह टिम्बर ट्रेल है जो की शहर से 24 किलोमीटर दूर है इसकी खास बात यह है की यहाँ दो विशाल ऊँचे पर्वत है जहाँ टूरिस्टो को केवल कार (रोपवे ) की सहायता से एक पहाड़ी से दूसरी पहाड़ी पर ले जाया जाता है लगभग 10 मिनट की इस केवल राइड में बहुत ही अडवेंचरस राइड होती है आपको जीवन भर का खूबसूरत अनुभव मिलेगा ।

जैसे ही आप दुसरे पहाड़ में पहुंचेंगे तो अचानक आप दूसरी दुनिया में पहुंच जायेंगे जहाँ चारो तरफ बर्फ की चादर से ढंके हुए पहाड़ देखने को मिलेंगे जिसका शब्दों में बखान नहीं किया जा सकता ।

2. गिल्बर्ट नेचर ट्रेल

कसौली की यात्रा और यहां का गिल्बर्ट ट्रेल की ट्रैकिंग के दौरान नेचुरल सुंदरता पर्यटकों के सफर को और भी खास बना देता है चारो तरफ बर्फ से ढंके हुए पहाड़ और रिमझिम बरसती बूंदे शैलानियों को अपनी सुंदरता के कायल बना देती है ।

यहां बादल इतने करीब होते है की आप उन्हें छू भी सकते है जरा सोचिये जब बदलो में होंगे तो वो दृश्य कितना शानदार होगा जिसे शब्दों में बया करना मुश्किल है ।

3. टॉय ट्रैन की यात्रा

सपनो का सफर कसौली की टॉय ट्रैन यदि आप घूमने की बेस्ट जगह ढूढ़ रहे है तो कसौली के टॉय ट्रैन का सफर जरूर करनी चाहिए क्योंकि इसका जो सफर होता है वो कई रोमांटिक प्लेस से होकर गुजरता है जहाँ अपने पार्टनर के साथ honymoon ko काफी अच्छे तरह से एन्जॉय कर पाएंगे

4. सनसेट पॉइंट कसौली

किसी भी हिल स्टेशन में सनसेट पॉइंट को देखना एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है उसी तरह कसौली में हिमालय की बर्फीली वादियों में शाम के ढलते हुए सूरज की रंग बिरंगी किरणे पर्यटकों को एक बेहतरीन घूमने का अनुभव दिलाता है ।

5. मंकी पॉइंट

कसौली का सबसे ऊँची चोटी जो की कसौली बस स्टैंड से 4 किलोमीटर दूर स्थित है यहाँ ट्रैकिंग का आनंद लेते हुए पर्यटक काफी मौज मस्ती करते है इस जगह की खासियत है की यह हर मौसम में बदलो से ढंका रहता है जो बिना मौसम बरसात होती रहती है ।

इस चोटी के सिखर से आपको पंजाब का चंडीगढ़ भी दिखाई देगा यानि की आप हिमाचल प्रदेश से पंजाब को देख पाएंगे ऐसा खूबसूरत नजारा और कहाँ मिलने बाला है ।

इस सिखर पर एक प्राचीन हनुमान मंदिर है जो त्रेता युग की यादें तजा करा देता है इसके बारे में पौराणिक महत्त्व भी है जब हनुमान हिमालय से संजीवनी बूटी लेकर आ रहे थे तो तब उनका इस ऊँचे पर्वत में पैर छू गया था तभी से यहाँ की ये पावन भूमि काफी ज्यादा पवित्र हो गयी ।

यह सनसेट पॉइंट से 2 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है आज के आधुनिक युग में मंकी पॉइंट के नाम से जाना जाता है ।

6. माल रोड

कसौली घूमने के बाद शाम के समय वहां के माल रोड में शॉपिंग के लिए जा सकते है ।

यहाँ लकड़ी के बने गिफ्ट और पेंटिंग आपका मन मोह लेंगे अपने चाहने बालो को कसौली की यादो के रूप में उन्हें गिप्ट साथ ले जा सकते है ।

7. श्री गुरुनानक जी गुरुद्वारा

अधिकतर पर्यटक कसौली की खूबसूरती को देखने के लिए आते है परन्तु कई शैलानी ऐसे भी होते है जो यहाँ की ऐतिहासिक धरोहरों में दर्शन करने के उद्देश्य से कसौली आते है ।

यहाँ का प्रसिद्द गुरुनानक शाहब जी का गुरुद्वारा भारत के इतिहास को साफ शब्दों में बयां करता है यहाँ की दीवारे और महल के कमरे उस समय के वातावरण की क्षवि को बयां करता है ।

9.गोरखा का किला

हिमालय की चोटियों में बना कसौली से लगभग 24 किलोमीटर की दूरी पर गोरखा का किला यहाँ का प्रसिद्द पर्यटन स्थल है ज्यादातर टूरिस्ट किले को जाने बाले घूमओदार रास्ते के सफर को एन्जॉय करने के लिए जाते है ।

इसके आस पास चारो तरफ का हिमालयन वातावरण और सर्दियों में गिरती हुयी बर्फ को देखना एक अलग ही घूमने का अहसास करात है ।

10. कसौली का Christ चर्च

कसौली का एक और प्रमुख टूरिस्ट आकर्षण जो की गिल्बर्ट ट्रेल के समीप ही स्थित है और यही पर सबसे ज्यादा बर्फ़बारी होती है जिसके कारण कसौली की यात्रा पर आने बाले सभी सैलानी इस ऐतिहासिक चर्च के पास घूमने जरूर जाते है ।

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपने जाना कसौली हिल स्टेशन की यात्रा के बारे में और साथ में कसौली के प्रमुख पर्यटन स्थल कौन से है जहाँ सबसे ज्यादा टूरिस्ट कसौली घूमने के लिए जाते है अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ साझा करे । 

यह भी पढ़े –

Leave a Comment