भारत का सबसे ज्यादा आबादी बाला राज्य उत्तरप्रदेश में स्थित कानपुर शहर प्रसिद्द है अपने इतिहास , मेहमान नवाजी , खूबसूरत पर्यटन स्थल और बल्मीकी रामायण ग्रन्थ की रचना के लिए जिसके कारण दुनिया भर में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है ।
अगर हम इतिहास के पन्नो को पलट कर देखे तो कानपूर 1857 की क्रांति में भी कानपूर अहम् भूमिका निभाया था ।
नमस्कार मेरे प्रिय पाठको आज के इस लेख में आप जानेगे कानपुर पर्यटन स्थल और कानपुर में घूमने की जगह के बारे में जो की आपको इस शहर को एक्स्प्लोर करने में काफी सहूलियत होगी तो आपसे अनुरोध है लेख को अंत तक जरूर पढ़े ।
जानकारी के लिए बता दू की कानपुर भारत का 15 व सबसे बड़ा शहर होने के साथ साथ यहाँ पर्यटकों को घूमने के लिए बिभिन्न प्रसिद्द जगह है जहाँ साल भर भारी संख्या में टूरिस्ट कानपूर का पलायन करते है ।
वैसे तो उत्तरप्रदेश राज्य एक धार्मिक नगरी के नाम से जाना जाता है क्योंकि यही पर भगवान् व्रिष्णु त्रेता और युग में राम अवतार में अयोध्या और द्वापर में कृष्ण के रूप में मथुरा में जन्म लिया था इसलिए याना अनेको ऋषिमुनियों ने तप साधना की है इसलिए ये उत्तरप्रदेश की पवन धरती सम्पूर्ण जगत में उच्च स्तर में गिनी जाती है ।
Table of Contents
कानपुर में घूमने की जगह
अगर हम कानपुर के पर्यटन स्थलों की बात करे तो ये शहर स्थ किसी अन्य बड़े शहरो से पीछे नहीं है कानपुर पार्को , महलो , ऐतिहासिक धरोहर के साथ साथ गंगा नदी की बहती कल कल करती जलधारा के साथ खूबसूरत शहर भी है ।
चलिए जानते है आखिर वो कौन से प्रमुख टूरिस्ट प्लेस है जहाँ सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने जाते है ।-
1. बिठूर
कानपुर से `17 किलोमीटर दूर गंगा नदी के तट पर बसा बिठूर के बारे में हिन्दू ग्रंथो में युगो पूर्व का वर्णन मिलता है इसके बारे में कहा जाता है की त्रेता युग में भगवान श्री राम जब सीता माता को प्रजा के कारण उन्हें त्याग दिया था तब माता सीता बिठूर में गंगा नदी के किनारे महर्षि बाल्मीकि के आश्रम में आकर आश्रय ली थी और यही पर अपनी दोनों संतान लव और कुश को जन्म दिया था इसीलिए ये स्थान हिन्दू तीर्थ यात्रा में महत्वपूर्ण है ।
कानपुर का प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बिठूर सबसे ज्यादा लोगो के बीच लोकप्रिय है आप अपने घूमने की शुरुआत बिठूर से कर सकते है जो की गंगा नदी के तट पर स्थित है ।
बिठूर में गंगा नदी के किनारे अनेको धार्मिक स्थल देखे जा सकते हैऔर ये कनपुरिया लोगो को काफी रास आते है
यही पर महर्षि बाल्मीकि ने पौराणिक ग्रन्थ रामायण की रचना की थी
इसे भी पढ़े :- गंगा यमुना संगम प्रयागराज यात्रा की जानकारी
2. ब्रह्मा व्रत घाट
कानपुर के बिठूर में गंगा तट पर स्थित ब्रह्मा ब्रत ये वो स्थान है जहाँ मानव जाती की रचना हुयी थी यानि की धरती का पहला मानव भ्रह्म जी के यज्ञ से उत्पन्न हुए मनु और शत्रुका का जन्म यही हुआ था।
सनातन धर्म के अनुसार मनु धरती के पहले मानव जाती थे उनके साथ पहली स्त्री शत्रुका उत्पन्न हुयी थी और इन्ही प्रथम पुरुष और प्रथम स्त्री की सन्तानो से सम्पूर्ण संसार के समस्त जनो की उत्पत्ति हुयी ।
ये स्थान अपने आप में बहुत ही प्रसिद्द है क्योंकि आज के आधुनिक युग में मानव जिस भी मुकाम पर पहुंच चुका है इसकी शुरुआत यही से हुयी थी इसके साथ ही ब्रह्मा व्रत घाट धरती का केंद्र भी मन जाता है जिसके बजह से और भी पर्यटक यहाँ जाना पसंद करते है ।
3. शोभन सरकार
यदि आप कानपुर के आस पास किसी बेस्ट लोकेशन की तलाश में है तो पहुंच जाईये सोभन सरकार क्योंकि यहाँ धार्मिक केंद्र के साथ साथ एक काफी बड़ी झील भी मौजूद है जो करीब से देखने पर किसी आईलैंड के जैसा प्रतीत होता है ।
सोभन परिसर में पवन पुत्र हनुमान और राम जानकी मंदिर के अलाबा कई साधु संतुओं को जीवंत सी लगने बलि मूर्ती के रूप में विराजित किया गया है । कानपूर जिला में यह स्थान किसी तीर्थ स्थल से कम नहीं है इसीलिए यहाँ हर मौसम में श्रद्धालुओं की भीड़ इक्कट्ठा होती है ।
सोभन सरकार यात्रा का सबसे बेस्ट समय जुलाई से जनवरी तक का होता है क्योंकि इस मौसम में झील में पर्याप्त पानी भरा रहता है जिसका नजारा देखते बनता है ।
4. कानपुर चिड़िया घर
यदि आप शहर की भीड़ भाड़ से थक चुके है और कानपूर में ही कुछ शांति भरा माहौल ढूंढ रहे है तो सिटी सेण्टर से लगभग 20 किलोमीटर दूर इस अभ्यारण में घूमने जा सकते है यहाँ आपको प्रकृति के सौंदर्य वातावरण में घनघोर जंगलो के बीच टाइगर सफारी का यादगार लम्हा बिताने के लिए जा सकते है ।
कानपुर के चिड़िया घर में भिन्न प्रकार के जंगली जानवर जैसे – शेर , चीता , हांथी, भौ , गोरिल्ला , और कई प्रजीतियो के हिरन के साथ पक्षियों के समूहों को देख पाएंगे इसके अलाबा और भी कई जीब जंतुओं को कानपुर के इस ज़ू में देखा जा सकता है ।
इसे भी पढ़े :- कशी बनारस की यात्रा ऐसे करे
5. मोती झील
कानपुर में फैमिली के साथ कुछ अच्छा समय बिताने के लिए मोती लेक यहाँ का सबसे बेस्ट लोकेशन है खास कर अगर आप बच्चो के साथ सैर करने जाते है तो ये झील उन्हें बहुत पसंद आएगा क्योंकि यहाँ बच्चो के लिए कई प्रकार के खेलने के लिए झूले मौजूद है और साथ में झील का सौंदर्य नजारा और नौका विहार करना एक अलग ही एक्सपीरियंस देता है ।
6. सिद्धि धाम
एक और कानपुर में घूमने लायक जगह जो सिद्धि धाम के नाम से मशहूर है कुछ लोग इसे सुधांशु जी आश्रम के नाम से भी जानते है क्योंकि ये सुधांशु जी की कभी तपोस्थली भूमि होती थी ।
मंदिर परिसर में प्रवेश करते हुए मन को सुकून पहुँचती बाली जीवंत लगनी बाली मूर्ती के रूप में कई हिन्दू देवी देवताओं की प्रतीयमाये विराजित है और परिसर के भीतर गुफा बानी हुयी है जिसके भीतर जाते ही शैलानी अचानक नयी दुनिया में प्रवेश कर जाते है कुछ ऐसा प्रतीत होता है इस गुफा में ।
अगर आप कानपुर के आस पास से है या कभी यहाँ से गुजरते है तो एक बार कुछ समय निकल कर सिद्धि धाम में जरूर जाइएगा क्योंकि यहाँ भक्ति की दृष्टि से काफी कुछ देखने को मिल जायेगा ।
इसके अलाबा यहाँ पर एक बड़ा सा आर्टिफीसियल पर्वत तैयार किया गया है जिसमे शिव और पार्वती जी विराजमान है और यही मुख्य आकर्षण का केंद्र है ।
इसे भी पढ़े :– ये है लखनऊ के प्रसिद्द टूरिस्ट प्लेस
7. Musical fauntain kanpur
आज कल के युबाओ के बीच शाम के समय कानपुर में घूमने वाली जगहों में ये स्थान काफी प्रचलित है क्योंकि यहाँ हर दिन शाम को आधे घंटे म्यूजिकल वाटर फाउंटेन शो दिखाया जाता है ।
जिसमे पानी की रंग बिरंगी बौछारों का मनमोहक परिदृश्य दिन भर की थकाने मिटा देती है । शाम के समय सैर करते हुए स्थानीय पर्यटक इस शो में भाग लेते है और साथ में फोटोग्राफी का लुप्त उठाते है ।
8. लवकुश बैराज
कानपुर से 20 किलोमीटर दूर गंगा नदी पर बना यह ब्रिज गांव के रस्ते से जोड़ने का काम करता है लेकिन आज के समय में यह सेल्फी पॉइंट के लिए भी मशहूर है यहाँ से गंगा नदी का अद्भुत नजारा देखने को मिल जाता है । जिस तरह हरिद्वार में गंगा नदी पर ही लक्ष्मण झूला बना हुआ है ठीक वैसा ही आपको कानपूर लवकुश बैराज देखने को मिल जायेगा ।
यह भी पढ़े – हरिद्वार यात्रा की पूरी जानकारी
9. पक्षी विहार
यदि आप प्रकृति प्रेमी है तो कानपूर शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर चंद्रशेखर आजाद पक्षी विहार देखने जा सकते है जिसमे लगभग 100 प्रकार से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों का बसेरा है ।
कुछ शांति भरा और जीवन भर की तरोताजा कर देने बलि यादों के लिए इस पक्षयोः के बसेरे की सैर करने जा सकते है
घने जंगलो के मध्य स्थित इस पक्षी विहार में कई छोटे बड़े रंग बिरंगे पक्षी निवास करते है इस खूबसूरत भरे वातावरण में घूमने के लिए दूर दूर से भारी संख्या में शैलानी प्रतिदिन आते है और पक्षियों की मनमोहक आवाज और उनके समूहों को देखना सच में एक अलग ही अनुभव देता है ।
इसे भी पढ़े – गंगा नदी उद्गम स्थल गंगोत्री धाम की यात्रा ऐसे करे
10. जाजमो किला
कानपुर सिटी से कुछ दूर शांति भरे लम्हे बिताने के लिए अक्सर शैलानी जाजमो के आस पास घूमने फिरने के लिए निकल पड़ते है ।
इसके एक छोर में बहती गंगा नदी की कल कल करती जलधारा और दूसरी तरफ जाजमो का किला जो अपने प्राचीन इतिहास को संजोये हुआ है
आप जब इस स्थान पर जायेनेगे तो गंगा और किला के इतिहास को अच्छी तरह जान पाएंगे किला के अलाबा इसके आस पास के नज़ारे फोटोग्राफी के लिए परफेट प्लेस है चाहे आप कपल के साथ हो या फिर दोस्तों के साथ दोनों में खूब मौज मस्ती भरा पल गुजरा सकते है ।
11. मिक्की हाउस
यह एक मनोरंजन पार्क है यहाँ बच्चो के लिए झूले , रेलगाड़ी , के अतिरिक्त और भी कई प्रकार के खिलौने , स्लाइड्स उपलब्द्ध है ।
यदि आप बच्चो के साथ कानपूर में घूमने जा रहे है तो इस पार्क में उन्हें एक बार विजिट करने लेजाए क्योंकि यह बच्चो को बहुत पसंद आएगा और वो बहुत मनोरंजन भी करेंगे ।
12. Jk Temple
जैसा की आपको पता होगा की कानपुर अपने धार्मिक दृष्टि से काफी ज्यादा पर्यटकों के बीच पहचान बनाये हुए है उन्ही में से एक कानपूर शहर का सबसे पॉपुलर धार्मिक प्लेस में से एक Jk मंदिर जिसकी नक्काशी और आर्किटेक्चर आने बाले श्रध्हलुओ को दीवाना बना देती है ।
13. मुख्तेश्वरी टेम्पल
यह स्थान 52 शक्ति पीठो में से एक है जिसके बारे में पौराणिक वर्णन मिलता है यहाँ देवी सती का मुकुट गिरा था इसीसलिए इसका नाम मुख्तेश्वरी पड़ा ।
पहाड़ो के शृंखला में बसा यह देवी मंदिर में हर दिन हजारो श्रद्धालु माता के दरवार में बिगड़ी बनाने के लिए माँ के इस धाम में पधारते है ।
14. अटल घाट
वैसे तो कानपुर में बहुत सी प्रसिद्द घूमने के स्थान है लेकिन अटल घाट शहर के मध्य स्थित होने के कारण यहाँ सबसे ज्यादा टूरिस्ट पिकनिक मानाने के लिए जाते है ।
अगर आप शहर के भीतर ही एक परफेक्ट फैमिली लोकेशन की तलाश में है तो शायद इससे बेहतर कोई और स्थान कानपुर में हो ही नहीं सकती क्योंकि यहाँ गर्मियों में ठंडी हवाई और साथ नौका विहार का मजा शैलानियों की यात्रा में चार चाँद लगा देता है ।
15. जपनीज़ गार्डन
कानपुर सिटी के मोतीझील के पास स्थित जपनीज़ गार्डन यहाँ सुप्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित किया गया है ।
ज्यादातर स्थानीय पर्यटक परिवार जनो के साथ साप्ताहिक छुटियो को एन्जॉय करने के लिए इस पार्क के शांत वातावरण में मौज मस्ती करेने के लिए जाते है ।
16. फूल बाग़ कानपूर
मॉल रोड में स्थित फूल बाग़ कानपूर शहर का सबसे प्राचीन हरा भरा गार्डन होने का गौरव प्राप्त है पार्क के भीतरी भाग में बाबा भीम राव आंबेडकर , महात्मा गाँधी और गणेश संकर सहित कई प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाये मौजूद है
इस पार्क में कई बर्षो से लगातार 150 फिट ऊँचा भारतीय तिरंगा इसे और भी सुशोभित कर रहा है
इतना ही नहीं इस पार्क में दिवाली , होली, दुर्गा पूजा और भी कई महत्वपूर्ण पर्व पर धार्मिक समारोह का आयोजन किया जाता है ।
17. ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क
बिठूर रोड पर स्थित ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क पानी में होने बाले खेलो के लिए फेमस है इसके भीतर कई वाटर स्लाइड मौजूद है जैसे – चाइनीज थीम , फेयरी लैंड थीम , यूरोपियन , मिश्र की संस्कृत और भारतीय थीम मौजूद है । लगभग 25 अकड़ में फैले इस पार्क में कई वाटर स्लाइड और फाउंटेन शो 7 डी उपलब्ध है ।
18. गंगा बैराज
सिटी सेण्टर में स्थित गंगा बैराज नदी के शानदार व्यू पॉइंट और मैगी पॉइंट के नाम से मशहूर है यहाँ शाम के समय स्ट्रीट फ़ूड का का मजा लेने के लिए भरी संख्या में स्थानीय पर्यटक वाकिंग करते हुए जाते है
19. सीसामऊ बाजार कानपुर
कानपुर के नेहरू नगर की गलियों में फैला यह बाजार यहाँ का सबसे प्रसिद्द मार्किट है छोटी छोटी वस्तुओं से लेकर कपडे के उत्पाद कम दामों में बेंचे जाते है ।
यदि आप कानपुर शहर घूमने आये तो यहां की सड़को में घूमते हुए इस प्रसिद्द बाजार को जरूर विजिट करे और साथ साथ यहाँ के स्ट्रीट फ़ूड का भी आनंद ले पाएंगे।
20 इस्कॉन टेम्पल कानपुर
राधा कृष्ण को समर्पित इस्कॉन टेम्पल शहर का सबसे प्रसिद्द धार्मिक स्थान है यह मंदिर कानपुर शहर से लगभग 4 किलोमीटर दूर बिठूर रोड के मैनावती मार्ग पर स्थित है
मदिर में सबसे ज्यादा भीड़ का माहौल अगस्त और सितम्बर के महीने में देखि जाती है कारण यह है की राधा जन्माष्ठमी और श्री कृष्ण जन्मास्ठमी इसी मौसम में होती है ।
कानपुर कैसे घूमे ?
कानपुर शहर को एक्स्प्लोर करने के लिए शहर के भीतर बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन के पास कई एजेंट किराये पर बाइक देते है जहाँ से उनके चार्ज जमा करके अपने मनपसंद गाड़ी लेकर पूरे सिटी का भ्रमण कर सकते है ।
इसके अलाबा दूसरा बिकल्प है अपनी खुद की वाहन ,प्राइवेट टैक्सी या सिटी बस से घूम सकते है ।
कानपुर कैसे पहुंचे ?
दोस्तों कानपूर भारत के सभी प्रमुख जैसे दिल्ली , मुंबई , चेन्नई , बंगलोरे , कोलकाता , इत्यादि शहरो से डायरेक्ट बस , ट्रैन , और हबाई यात्रा के माध्यम से पूरी तरह से जुड़ा हुआ है । कानपूर के लिए लगभग बड़े शहरो से प्रतिदिन हबाई उड़ाने और ट्रेनों का आवागमन होता है ।
FAQ- realated kanpur
कानपुर में क्या फेमस है ?
कानपुर में घूमने के लिए बिठूर ,खाने में बाटी चोखा और शाही मेहमान नमाजी पूरे भारत में प्रसिद्द है यहाँ के व्यंजनों का स्वाद इंडिया के किसी कोने में नहीं मिलेगा यही चीज इसे सभी शहरो से अलग बनाती है ।
कानपुर में क्यों प्रसिद्द है ?
कानपुर प्रसिद्द है अपने धार्मिक नगर बिठूर के बजह से क्योंकि गंगा नदी के किनारे बसे इसी स्थान पर महर्षि बाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी और यही पर राम सीता के दोनों पुत्र लव कुश की जन्मस्थली भी है । इतना ही नहीं कानपूर के ब्रह्मघाट में मानव जाती की रचना हुयी थी
यह भी पढ़े :-