हिमालय पर्वत की बर्फीली घाटियों के पीर पंजाल की श्रृंखलाओं में बसा जम्मू कश्मीर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है कुदरत के इस खूबसूरत नायाब जगह में घूमने की ख्वाइश हर किसी की होती है।
भारत का केंद्र शासित प्रदेश होने के साथ-साथ कश्मीर की खूबसूरती के चर्चे दुनिया भर में होते हैं। अपने प्राकृतिक सुरम्य वातावरण और कुदरती सुंदरता के वजह से इसे पृथ्वी का स्वर्ग कहा जाता है अगर धरती में कहीं जन्नत है तो बस यही है ।
अगर आप पहली बार कश्मीर की यात्रा पर जा रहे हैं तो निश्चित रूप से एक साथ में सभी जगहों को घूमने की हिम्मत नहीं कर सकते क्योंकि यह सभी स्थान एक दूसरे से काफी दूर और विपरीत है । इसलिए आपको कश्मीर में घूमने की जगह की सर्वश्रेष्ठ सूची को देखकर ही इनका चयन करना चाहिए जिससे आपको घूमने फिरने में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Table of Contents
कश्मीर में घूमने की जगह
दोस्तों अगर आप कश्मीर कि सुंदरता निहारने के लिए जा रहे हैं तो कुदरत के हसीन वादियों में जन्नत का एहसास कराती 17 सबसे अच्छी कश्मीर में घूमने लायक जगह को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें ।
1. श्रीनगर

कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर झीलों, महलों ,फूलों, वादियों और घाटियों के लिए जाना जाता है यहां के प्रसिद्ध डल झील में शिकारा नाव की सवारी और बोट हाउस में ठहरना प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए सुरम्य स्थान है।
घूमने की प्रसिद्ध जगह
- शालीमार बाग
- चश्मे शाही
- निशात बाग
- तुलिप गार्डन
- परिमहल
- गुलमर्ग
- परी महल
और पढ़ें- श्रीनगर घूमने के संपूर्ण जानकारी के लिए इसे पढ़ें
2. गुलमर्ग

भारत के सबसे अच्छे स्कीइंग स्थल गुलमर्ग एक रोमांचक प्लेस है जहां पर्यटकों को घूमने के लिए काफी कुछ है जैसे कि- पहाड़ों की ट्रैकिंग ,गोंडोला केबल कार राइड, आध्यात्मिक मंदिर, चर्च फूलों के बगीचे, और बर्फ में होने वाले साहसिक गतिविधियों के लिए गुलमर्ग पर्यटकों के बीच लोकप्रिय स्थान है।
गुलमर्ग में मस्ती और मनोरंजन के लिए कई एडवेंचर एक्टिविटी का इंतजाम है आप यहां ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग, गोंडोला राइड, स्काई आदि के मजे ले सकते हैं हर साल यहां पर्यटकों की बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है जो अपने परिवार जनों के साथ छुट्टियां मनाने के लिए आते हैं इसके अलावा हनीमून के लिए भी यह जगह बेस्ट है।
गुलमर्ग पहुंचने का नजदीकी यह हवाई अड्डा श्रीनगर है जो 56 किलोमीटर दूर है और इसका करीबी रेलवे स्टेशन जम्मू है।
3. कुलन झील
श्री नगर से सोनमर्ग जाने वाले रास्ते पर काफी शानदार नज़ारे देखने को मिलेंगे उन्ही में से एक कुलन झील जो चारो तरफ हिमालय पर्वत और बीच में नीले रंग पानी की झील मन को प्रसन्न कर देता है ।
यह भी पढ़ें– नैनीताल की यात्रा देती है जीवन के खूबसूरत यादगार पल
4. सोनमर्ग

सोनमार्ग की दूर-दूर तक फैली घाटियां सर्दियों के मौसम में पूरी तरह से सफेद चादर से ढक जाती जो अत्यंत ही मनमोहक होती हैं । विशेष रूप से इस मौसम में देश-विदेश से पर्यटक स्नो एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद लेने के लिए और यहां के बर्फीले पहाड़ों में स्लाइड्स , स्कीनिंग , ट्रैकिंग इत्यादि का लुफ्त उठाते हैं। आप चाहे तो कश्मीर यात्रा की शुरुआत यहां से कर सकते हैं।
- श्रीनगर से सोनमर्ग की दूरी 81 किलोमीटर है
- गुलमर्ग से सोनमर्ग की दूरी 125 किलोमीटर है.
5. पहलगाम
कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम एक खूबसूरत हिल स्टेशन है यह साहसिक पर्यटकों के लिए ट्रैकिंग और ग्लेशियर में स्लेजिंग के अलावा यहां की नदियों में मछली पकड़ने का आनंद लेने के लिए टूरिस्ट आते हैं।
कश्मीर की यह घाटी साइट्स सीन ,साहसिक एडवेंचर , फोटोग्राफी के साथ-साथ तीर्थ स्थल के रूप में भी जानी जाती है। क्योंकि पहलगाम से 16 किलोमीटर दूर अमरनाथ का शिविर है जहां भोलेनाथ के दर्शन के लिए आनंद श्रद्धालु आते हैं।
पहलगाम के दार्शनिक स्थल
- अरु वैली
- बेताब वैली
- लेदर नदी
- कोलाहोई ग्लेशियर
90 के दशक में बनी सनी देओल देवल की बॉलीवुड फिल्म बेताब की शूटिंग पहलगाम घाटी में हुई थी तभी से इसका नाम बेताब घाटी पड़ गया।
6. अमरनाथ गुफा
भारत की दुर्लभ यात्रा अमरनाथ गुफा जो हिमालय की घाटियों में स्थित है यह गुफा भगवान शिव को समर्पित है इसकी खास बात है कि यहां कोई प्रतिमा या शिवलिंग नहीं है बल्कि प्राकृतिक रूप से बर्फ से शिवलिंग का निर्माण होता है जो अत्यंत ही दर्शनीय है।
अमरनाथ गुफा साल में 6 महीने के लिए खोली जाती है जो जून से दिसंबर के बीच होती है कारण यह है कि बाकी के महीनों में यहां के रास्ते पूरी तरह से बर्फ से ढके होते हैं जिसके कारण यहां तक पहुंचना बेहद कठिन होता है।
7. दूध-पथरी

हिमालय के पीर पंजाल की श्रृंखलाओं में बसा दूध पथरी प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है कुदरत के इस खूबसूरत नायाब जगह में घूमने की ख्वाइश हर किसी की होती है। यह हिल स्टेशन श्रीनगर से 42 किलोमीटर दूर है जम्मू कश्मीर के पर्यटन स्थल में शामिल है।
8. वैष्णोदेवी
हिंदू धार्मिक दृष्टि से विश्व प्रसिद्ध वैष्णो देवी यात्रा जम्मू कश्मीर के कटरा जिले में स्थित है जहां साल भर श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार त्रिकूट पर्वत पर बने प्राकृतिक गुफा के अंदर अदृश्य रूप में देवी विराजमान होकर भगवान विष्णु की तपस्या कर रही और पुनः उनके कल्कि अवतार का इंतजार कर वही हैं ।
इस गुफा में प्राकृतिक रूप से चट्टानों पर निर्मित 3 पिंडी मौजूद जो देवी के तीनों रूपों को दर्शाती हैं यह महाकाली, सरस्वती और महालक्ष्मी के रूप है। इस मंदिर में साल घर में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
9. चटपाल chatpal
दक्षिण कश्मीर में बसा चटपाल शहर की खूबसूरती के बारे में शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है यह सुंदर होने के साथ बेहद शांत है
यहां नीले आकाश के नीचे सफेद और पीले रंग के फूलों का बगीचा है इसका नजारा बेहद आकर्षक होता है। भीड़-भाड़ से दूर छुट्टियां मनाने वालों के लिए एकदम सही जगह है
आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक हॉलीडे का पीसफुल टाइम व्यतीत करना चाह रहे हैं तो यहां के पहाड़ झरने नदियां और घास के मैदान आपकी कश्मीर यात्रा में चार चांद लगा देंगे पर एक लाइफटाइम घूमने का एक्सपीरियंस होगा।
यहां घूमने का बेस्ट समय गर्मियों का होता है इस दौरान यहां का तापमान 10 डिग्री से 22 डिग्री सेल्सियस तक होता है। इसकी श्रीनगर से दूरी 90 किलोमीटर है।
10. पटनीटॉप

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित पटनीटॉप पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग, स्कीइंग और पानी के झरने जैसी साहसिक गतिविधियों का आदर्श स्थान है।
इसके आसपास की बर्फ के सफेद चादरों से ढकी हुई घाटियां मनोरम दृश्य के साथ साथ सुखद अनुभव का एहसास कराती है।
इसे भी पढ़ें- मेघालय का शिलांग हिल स्टेशन देता है जीवन केसबसे यादगार पिकनिक का मजा
11. यूसमर्ग
श्रीनगर से 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यूसमर्ग कश्मीर का छोटा हिल स्टेशन है जो हनीमून पर जाने वाले कपल्स के लिए एक शांत और रोमांटिक जगह है ।
12. दाचीगम राष्ट्रीय उद्यान
जम्मू कश्मीर में घूमने लायक जगह दाचीगम नेशनल पार्क दुनिया से विलुप्त हो रहे जंगली जानवरों की प्रजातियों के संरक्षण के लिए बनाया गया यह उद्यान श्रीनगर शहर से लगभग 22 किलोमीटर की दूर है इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 1700 मीटर है । लगभग 141 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ यह उद्यान भारत के सबसे ऊंचा वन है।
इस उद्यान में निवास करने वाले जीव जंतु और जंगली जानवरों की बहुत बड़ी श्रृंखला है जो इस प्रकार है- बाघ, शेर, चीता, हिमालयन भालू, गेंडा ,गोरिल्ला, तेंदुआ के अलावा और भी कई जंगली जानवर और हिमालयन पक्षियों का बसेरा है।
13. बालटाल
सोनमर्ग और पहलगाम से करीब स्थित बालटाल अपने शानदार परिदृश्य के लिए जाना जाता है अमरनाथ से 14 किलोमीटर पहले तीर्थ यात्रियों के लिए पहला पड़ाव यही होता है यहां तीर्थ यात्रियों को ठहरने के लिए टेंट की सुविधा उपलब्ध होती है जो कश्मीर की खूबसूरती को निहारते हुए यात्रा का बेहद आनंद लेते हैं।
14. हेमिस
कश्मीर में घूमने वाली जगहों की सूची में शामिल है हेमिस धार्मिक स्थल है जहां भगवान बुद्ध की तांबे की मूर्ति के साथ साथ सोने और चांदी के बने स्तूप रेशमी कपड़ों पर बने देवी देवताओं की पेंटिंग है यह लेह लद्दाख से 40 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है।
इसके अतिरिक्त यहां के पर्यटन स्थल में शामिल हेमिस राष्ट्रीय उद्यान जो जंगली जानवरों का घर है यहां विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों की प्रजातियां घूमते फिरते दिख जाएंगे।
14. कारगिल
पर्वतारोहण ट्रैकिंग के शौकीन लोगों के लिए कारगिल एक आदर्श स्थान है यह सुरू नदी के किनारे पर स्थित है जो रिवर राफ्टिंग उच्च स्तरीय कश्मीर घूमने का यादगार लम्हा प्रदान करता है।
कश्मीर पर्यटन का एक छोटा सा भाग कारगिल में बने युद्ध स्मारक यहां का मुख्य आकर्षण है 1998 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीदों के नमन के रूप में बनाया गया यह स्मारक बेहद खास है।
कारगिल अपने गौरवशाली इतिहास के साथ साथ कश्मीर के सुंदरता का खूबसूरत हिस्सा है यह केवल पर्यटन क्षेत्र के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि यह व्यवसाय का एक महत्वपूर्ण केंद्र और इसके साथ ही भारत में खुबानी के उत्पादकों में सबसे आगे है।
15. तरसर मार्सर ट्रेक
अरु वैली की गोद में बसा हुआ यह रास्ता प्राकृतिक नैसर्गिक वादियों को देखने का उत्कृष्ट स्थान है आपकी यात्रा को रोमांचकारी बनाने वाले यहां के घुमावदार घाटियों के रास्ते और रंग बिरंगे फूलों के बगीचे, घास के मैदान ,नीले रंग के पानी की झीलें और ऊंची ऊंचे वृक्ष पर्यटकों के लिए अत्यंत ही मनभावन ।
16. सिंथन टॉप
कुदरती खूबसूरती का घर जम्मू और कश्मीर का एक साथ नजारा देखने के लिए श्रीनगर से 37 किलोमीटर दूर अनंतनाग जिले में स्थित डक्सुम नामक गांव में स्थित एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जिसे सिंथन टॉप के नाम से जाना जाता है।
17. बंगस बैली
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले का मशहूर पर्यटन स्थल बंगस बैली ऊंचे ऊंचे चीड़ पेड़ के जंगलों से घिरा हुआ है यह छेत्र जीव जंतु और वनस्पतियों की झलक प्रस्तुत करता हैं। यहां हिमालय जानवरों की प्रजातियों को देखा जा सकता है जैसे कस्तूरी मृग, भालू, तेंदुआ के साथ-साथ पक्षियों की मनमौजी भी देखने के लिए सैलानी आते हैं।
कश्मीर कैसे जाएं ?
केंद्र शासित प्रदेश कश्मीर पहुंचने के लिए सबसे पहले यात्रियों को श्रीनगर आना पड़ता है चाहे आपका मध्यम ट्रेन हवाई जहाज और बस ही क्यों ना हो।
ट्रैन से कश्मीर कैसे पहुंचे ?
अगर आप बया ट्रैन से कश्मीर जाना चाहते है कटरा या फिर उधमपुर रेलवे स्टेशन तक के लिए ट्रेन पकड़ ट्रेन पकड़ कर यहां पहुंचे।
- इसके आगे का सफर बया बस या शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से श्रीनगर तक का सफर तय करना होगा ।
- जम्मू से श्रीनगर की दूरी 268 , कटरा से श्रीनगर की दूरी 240, उधमपुर से श्रीनगर की दूरी 201 किलोमीटर है
हवाई जहाज से कश्मीर कैसे पहुंचे ?
हवाई यात्रा के द्वारा कश्मीर पहुंचने बाले यात्रियों को श्रीनगर तक के लिए भारत के बिभिन्न बड़े शहरो से डायरेक्ट सुबिधा आसानी से मिल जाएगी ।
FAQ- कश्मीर के बारे में सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले प्रश्न ?
Q.1 कश्मीर घूमने का सही समय ?
वास्तव में कश्मीर घूमने का सही समय अक्टूबर से फरवरी तक होता है क्योंकि इस मौसम में बर्फबारी काफी ज्यादा होती है और इस समय बर्फ में होने वाली सभी एडवेंचर गतिविधियां चालू रहती है.
Q.2 कश्मीर की खूबसूरती की सूची ?
जम्मू कश्मीर की खूबसूरती में घूमने वाली जगहों में शामिल – डल झील बोट हाउस, गोंडोला राइड, गुलमर्ग, अरु वैली , कूलन झील, दूध पथरी, तरसर मार्सर ट्रेक, बालटाल, पटनीटॉप, पहलगाम,यूसमर्ग, सोनमार्ग जैसी और भी कई अन्य एडवेंचर गतिविधियों वाली जगह मौजूद हैं।
निष्कर्ष
आशा करता हूं आपको जम्मू कश्मीर में घूमने की जगह को एक्सप्लोरर करने की जानकारी मिल गई हो अगर आपका कश्मीर के सुंदरता के बारे में कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें