7+जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं

राजस्थान का शहर जयपुर प्रसिद्द है अपने ट्रेडिशनल और बेहतरीन डिजाइनर कपड़ो के लिए यहाँ की कुर्तियों की डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी रहती है ।

अपनी सुंदरता से पूरे विश्व में लोहा मनवा चुका जयपुर शहर देशी विशी शैलानियों को खूब भाता है दूर दराज से पर्यटक यहाँ घूमने तथा खरीदारी करने के लिए आते है ।

आईये अब हम जानते है की गुलाबी रंग शहर जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं

जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं -जयपुर के वस्त्र बाजार

आज हम जानने बाले है जयपुर का famous Collection market मार्केट के बारे में यहाँ जो कपडे मिलते है वो world Famous है यहाँ के सबसे ज्यादा प्रसिद्द – लहंगे ,साड़ियां , कुर्ती और प्लाज़ो

जयपुर के गलियारों में काफी सारे मार्केट है जिनमे अलग- अलग श्रेणियों के सामान की दुकाने उपलब्ध है उन्ही कुछ बाजारों में से आज आप इस आर्टिकल में जानेगे जयपुर में सस्ते कपडे मार्केट के बारे में –

तो चलिए अब हम जानते है की आखिर यपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं

ये भी पढ़े :- 23 जयपुर में घूमने की बेहतरीन जगह । जयपुर पर्यटन स्थल

1. नागरगढ़ रोड मार्केट जयपुर- Tripolia Bazar Jaipur

यह बाजार राजस्थान का सबसे बड़ा होलेसले मार्केट है जो पूरे भारत में चूड़ियां तथा कुर्ती की सप्लाई के लिए जाना जाता है इस मार्किट में ऐसे रेट में प्रोडक्ट मिलते है की आप सोच भी नहीं सकते ।

यहाँ पर काफी बड़े -बड़े होलसेलर है ये कोई छोटा मोटा बाजार नहीं है बल्कि जयपुर का बहुत बड़ा मार्किट लगभग 2 किलोमीटर की दायरे में फैला हुआ है।

लगभग 50 प्रतिशत जयपुर में यही से बिभिन्न प्रकार के माल की सप्लाई होती है इस मार्केट में छोटी सी छोटी चीज जैसे –

  • चस्मा ,बेल्ट, घडी
  • साड़ी
  • लहंगा
  • कुर्ती
  • सोर्ट्स
  • मोजरिया
  • जीन्स ,
  • चूडिया
  • कॉस्मेटिक आइटम
  • ब्यूटी पार्लर के सभी सामान
  • ट्रेडिशन ड्रेस
  • होजरी आइटम
  • होम डेकोरेशन
  • ज्वेलरी
  • राजस्थानी जूतियाँ
  • लड़को एवं बच्चो के हर प्रकार के कपडे
  • इत्यादि …

बहुत ही सस्ते दाम पर मिल जायेंगे ।

यह बाजार चाँद पॉल और छोटी चौपड़ के बीच में नाहरगढ़ रोड पर स्थित यह सारा दिन जबरदस्त भीड़ से भरा हुआ होता है

बाजार खुलने का समय – सुबह 10 बजे से शाम 9:30 बजे तक

2. बापू बाजार जयपुर-Bapu Bazar

यह बाजार फेमस है अपने शानदार राजस्थानी कपड़ो के लिए खास तौर पर लेडीस कपडे अगर आप जयपुर में सस्ते से सस्ते कपडा मार्केट की तलाश कर रहे है तो यहाँ का बापू बाजार दुसरे नम्बर पर है जहा आप अपने मनपसंद कपडे खरीद सकते है

और हाँ इस बाजार की सबसे खास बात है की यहाँ पर हर वैराइटी के कपडे बहुत ही काम मूल्यों पर उपलब्ध है जहा आपको पहली ही नजर में कपडा की डिजाइन पसंद आ जाएगी ।

जयपुर के इस प्रसिद्ध मार्किट में फुटकर तथा थोक विक्रेता बड़े ही आसानी से मार्केट के अंदर मिल जायेंगे ।

बापू बाजार में मिलने बाले कपडे :-

  • लेडीस कुर्ती
  • ज्वेलरी
  • साड़ी
  • जैपुरिया लहंगा
  • पार्टी वियर कपडे
  • स्पेशल चूडिया
  • जींस
  • जयपुरी जूतियाँ
  • जैकेट्स

इनके अलाबा जेंट्स तथा बच्चो के लिए भी बिभिन्न प्रकार के इस मार्किट के अंदर ड्रेसेस मिल जायेंगे ।

3. चांदपोल बाजार जयपुर

चांदपोल बाजार में की खास बात है की यहाँ पर आप मोलभाव खूब कर सकते है जो सामान आपको किसी दुसरे मार्किट में 100 रूपए में पड़ेगा वही इस जगह में लगभग आधे रेट से भी काम में मिल जायेगा ।

तीन शताब्दी पुराना यह बाजार जयपुर में ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में फेमस है इसका निर्माण 1727 में जयपुर के राजा सवाई सिंह के द्वारा करवाया गया था। चार दीवारी के अंदर होने की बजह से भी ये काफी प्रसिद्द है यहाँ आपको आपकी जरूरत के सारे सामान मिल जायेंगे जैसे की –

  • कुर्ती
  • किचन के सामान
  • होम डेकोरेशन
  • प्लास्टिक के सामान
  • वर्तन
  • राजस्थानी आभूषण
  • लेडीस कपडे
  • जयपुरी जूतियाँ
  • लकड़ी की वस्तुए
  • संगमरी मूर्तिया
  • इत्यादि

और हां चाँदपॉल बाजार में मोलभाव करना बिलकुल न भूले क्योकि यहाँ पर आप अपने बजट के हिसाब से सौदेबाजी बड़े आसानी से कर सकते है ।

चांदपोल बाजार कैसे पहुंचे :- यहाँ तक पहुंचने के लिए आपको चांदपोल मेट्रो स्टेशन मिल जायेगा जहा आप बड़े सुगम रास्ते से बस , टैक्सी , ऑटो लेकर जा सकते है ।

4. जौहरी मार्केट जयपुर

यह बाजार प्रसिद्द है अपने खूबसूरत हाथ से बने हुए राजस्थानी मोगरा ,पचरंगा लिहारिया और राजस्थानी बांधनी के लिए । जो स्पेशली यहाँ पर त्यौहार शादी विवाह से संबधित कपडे तथा सामान उचित रेट में बड़े आसानी से मिल जाते है ।

अगर आप जयपुर घूमने आते है या फिर यही रहते है तो आपको जौहरी बाजार अवश्य आना ही चाहिए क्योकि यहाँ पर आपको ट्रेडिशन कपडे पारम्परिक कपडे , के साथ – साथ बहुत सरे मोबाइल एसेस्सरीज़ मिल जायेंगे ।

इसके अलाबा भी इस बाजार में सभी प्रकार स्टाइलिस कपडे बूढ़े बच्चे और जवानो के लिए मिलते है

जब भी आप गुलाबी शहर जयपुर की गलियारों शॉपिंग करने के लिए बहार निकले तो जौहरी बाजार जाना बिलकुल ना भूले क्योकि ये यहाँ की सबसे अच्छी बाजार में से एक है ।

5. जयंती मार्किट

जयपुर में सबसे सस्ते कपडे के बाजार लिस्ट में यहाँ का जयंती बाजार भी है जहा आपको हर वैराइटी के कपडे बहुत ही कम दामों में मिल जायेंगे इसके अलाबा यहाँ पर थोक और फुटकर विक्रेता राजस्थान के जयपुर में सस्ते मार्किट के अंदर मिल जायेंगे ।

दोस्तों इस बाजार में अधिकतर बिना ब्रांडेड कपडे मिलेंगे ये समझिये की ब्रांड तो यहाँ पर ना के बराबर मिलेगा लेकिन सभी प्रकार के वस्त्र बड़े आसानी से मिल जायेंगे ।

6. जयपुरी कुर्ती बाजार

जयपुर कपड़ो में कुर्ती और प्लाज़ो का बहुत बड़ा व्यापारिक केंद्र है यहाँ से सम्पूर्ण भारत में यहाँ तक की विदेशो में भी इन कुर्तियों का बहुत चलन है

जयपुर प्रसिद्द है अपने ट्रेडिशनल और बेहतरीन डिजाइनर कपड़ो के लिए यहाँ की कुर्तियों की डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी रहती है ।

यहाँ कपड़ो के सैकड़ो होलसेलर फैक्ट्रिया है जो अपने प्रडोक्टो को होलेसले रेट में डायरेक्ट सप्लाई करते है जो हजारो प्रकार के डिजाइन रखते है

सबसे खास बात की यहाँ पर 50 रूपए से कुर्तियों के दाम शुरू हो जाते है 100 रूपए खर्च कर के आपको अच्छे से अच्छे डिजाइनर कुर्ती मिल जाएँगी क्योकि यही से भारत के कोने कोने में व्यापारी थोक में लेकर अपने शहरो में फुटकर विक्रय करते है ।

7. बड़ी चौपड़ जयपुर

चौपड़ जयपुर के बाजारों में बड़ी चौपड़ आपको खरीदारी के लिए अच्छा बिकल्प रहेगा यदि आप कपडे के अलाबा गिफ्ट आइटम , घरो की सजाबट के सामान या फिर मोबाइल से सम्बंधित वस्तु को लेना चाहते है तो ये जगह जयपुर में ये बाजार सबसे उपयुक्त रहेगी ।

चौपड़ मार्केट – खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक

बड़ी चौपड़ कैसे पहुंचे :- इस मार्किट तक पहुंचने के लिए हवा महल से पैदल रास्ते में माड़क चौक पड़ता है जो चौपड़ मार्किट के नाम से जयपुर में विख्यात है ।

8. किशन पॉल बाजार जयपुर

यह जयपुर का एक street मार्किट है जहा पर बहुत कम दामों में जरुरत के सभी कपडे तथा अन्य वस्तुए मिल जाती है किशन पॉल बाजार लकड़ियों की बेहतरीन नक्काशीदार वस्तुओं के लिए यहाँ के स्थानीय लोगो के बीच काफी ज्यादा फेमस है ।

किशनपोल बाजार खुलने का टाइम – सुबह 10 बजे से आरम्भ होकर शाम 9 बजे तक यहाँ क्रय विक्रय किया जाता है । और सप्ताह में एक दिन रविवार को पूरी तरह से बंद रहता है ।

किशनपोल बाजार कैसे पहुंचे – चांदपोल मेट्रोस्टेशन से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहाँ पहुंचने के लिए शहर की यातायात सुबिधाये पूरी तरह से जुडी हुयी है ।

अरावली मार्केट जयपुर

जयपुर का यह बाजार प्रसिद्द है woden work तथा खिलौने के लिए इसके अतिरिक्त यहाँ डिजाइनर कपडे और सुन्दर मोजरिया खरीदने के लिए मिल जाएँगी ।

अरावली बाजार कैसे पहुंचे – अरावली मार्किट जयपुर के पृथ्वीराज रोड पर स्थित है जो यहाँ के यातायात सुबिधाओं से बहुत अच्छे तरह से जुड़ा हुआ है ।

Final Line - जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं

पिंक सिटी जयपुर में जब भी घूमने का प्लानिंग करे या जयपुर में सबसे सस्ते कपड़ें खरीदने का प्लान बनाये तो इन मार्किट में विजिट कर सकते है जो आपको खरीददारी करने का एक शानदार अनुभव मिलेगा ।

3 thoughts on “7+जयपुर में सबसे सस्ते कपड़े कहां मिलते हैं”

Leave a Comment