jabalpur me ghumne ki jagah:– क्या आप जानते है की जबलपुर शहर के आस पास प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए बेहतरीन जगह है जहा शहर की भीड़ से हट कर कुछ समय प्रकृति की वादियों में बिताने के लिए बेहतरीन नर्मदा नदी में बने प्राकृतिक झरने पर्यटकों का मुख्य आकर्षण केंद्र है-
Table of Contents
जबलपुर में घूमने की जगह । जबलपुर पर्यटन स्थल
जबलपुर प्रसिद्द है अपने इतिहास ,झरने, नदिया, किला और सबसे ज्यादा famous है माँ नर्मदा नदी के घाट जो जबलपुर पर्यटन स्थल में पर्यटकों का सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।
आईये हम जानते है jabalpur picnic spot और जबलपुर पर्यटन स्थल के बारे में जहा पर्यटक जबलपुर घूमने के लिए हर साल लाखो लोग यहाँ आते है –
1.भेड़ाघाट जबलपुर- bhedaghat jabalpur in hindi
जबलपुर का प्रमुख पर्यटन स्थल भेड़ाघाट शहर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहा आप परिवार या दोस्तों के साथ घूमने के लिए जा सकते है ।
भेड़ाघाट में नर्मदा नदी अमरकंटक पहाड़ से निकल कर जबलपुर भेड़ाघाट संगमरमरी चट्टानों के बीच अपना विकराल रूप धारण करती है और उसी जगह पर बनता है एक खूबसूरत झरना जो धुंआधार जलप्रपात के नाम से जाना जाता है
भेड़ाघाट जबलपुर का सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल है जहा पहुंचकर आप संगमरमरी चटटनो के बीच से बहती नर्मदा का ये प्राकृतिक नैसर्गिक दृश्य देखकर मंत्रमुग्ध हो जायेंगे ।
अभी तक आपने संगमर को घरो में देखे होंगे लेकिन जबलपुर के भेड़ाघाट में आप संगमरमर के पहाड़ो को नजदीक से छू कर इसकी खूबसूरती का अनुभव कर सकते है ।
और साथ में भेड़ाघाट धुंआधार जलप्रपात का सुन्दर दृश्य देखने के लिए यहाँ लगा Ropway का लुप्त उठा सकते है ।
भेड़ाघाट की पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़ सकते है :-
भेड़ाघाट जबलपुर । bhedaghat jabalpur
2.ग्वारीघाट जबलपुर- gwarighat jabalpur in hindi

जबलपुर में घूमने की प्रमुख जगह में से एक ग्वारीघाट जबलपुर जो फेमस है नर्मदा की नजाकत भरे दृश्य के लिए यहाँ का शानदार View point फोटोग्राफी के लिए jabalpur में सबसे उपयुक्त स्थान है ।
नदी में तैरते हुए पक्षियों की विशाल झुण्ड यहाँ के सुंदरता को निखारने का काम करते है जब आप ग्वारीघाट घुमन के जाये तो पक्षियों के लिए कुछ दाने अपने साथ जरूर ले जाये
ग्वारीघाट में नौका विहार का लुप्त उठाना बिलकुल ना भूले जबलपुर में घूमने की जगह में से एक इस घाट में नाव की सवारी कुछ अलग अंदाज में होने बाली है क्योकि नाव की इतनी सौंदर्य सजावट आपको देखने को मिलेंगे जो इससे पहले आपने चित्रकूट में देखा होगा ।
ये भी पढ़े :- चित्रकूट धाम रामायण । चित्रकूट घूमने की 12 प्रमुख जगह
3.घूघरा जलप्रपात – ghughra waterfall jabalpur
जबलपुर शहर से निकट नर्मदा नदी में बहता हुआ एक शानदार घुघरा झरना (ghughara falls) जो यहाँ के पर्यटकों का आकर्षण स्थानों में से एक है । घूघरा झरना जबलपुर शहर से मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
यदि आप शहर की भीड़ भाड़ से कुछ समय शांत माहौल में बिताना चाहे तो जबलपुर से पास में ही घुघरा झरना घूमने के लिए निकल सकते है प्रकृति के शांत वातावरण में नर्मदा नदी की बहती हुयी तेज जलधारा का प्राकृतिक मनोरम दृश्य आपको को मंत्र मुग्ध कर देगा ।
पहाड़ी गलियारों से पानी के तेज बहाव के साथ नर्मदा नदी के lamheta ghat घाट से निकलती है तो ये दृश्य यहाँ के पर्यटक देखने के लिए आते रहते है ।
घूघरा वाटरफॉल सेल्फी व फोटो ग्राफी के लिए जबलपुर का सबसे अच्छी जगहों में से एक है ।
घूघरा जलप्रपात में बरतने बाली साबधानियॉ-
जब आप घूघरा फॉल घूमने के लिए निकले तो यहाँ के शांत वातावरण में कुछ खाने का मन हो तो साथ में लेकर चले क्योकि यहाँ कोई दुकान नहीं है ।
बारिश के मौसम में नदी के अत्यदिक मात्रा में पानी होने की बजह से नर्मदा का पानी घूघरा फॉल के पास दूर दूर तक फ़ैल जाता है तो थोड़ा दूरी रहकर ही प्राकृतिक नज़ारे का मजा ले सकते है ।
घूघरा वाटरफॉल कैसे पहुंचे;-
जबलपुर city से लगभग 17 किलोमीटर पर स्थित यह झरना तक पहुंचने के लिए सगड़ा रोड से आगे आने पर कुछ ही किलोमीटर पर इस मार्ग
का प्रथम चौराहा से परमहंशी आश्रम मार्ग पर स्थित Lamheta Ghat जहा आप बड़े आसानी से पहुंच जाते है ghughra falls.
घूघरा फॉल तक जाने के लिए जबलपुर से टैक्सी , ऑटो या फिर पर्सनल वाहन के माध्यम से पहुंच कर इस खूबसूरत प्राकृतिक पर्यावरण के साथ कुछ समय बिताने का जबलपुर शहर में एक शानदार प्लेस है ।
4.Lamheta Ghat Jabalpur –
नर्मदा नदी के तट पर स्थित Lamheta Ghat jabalpur में पर्यटक रूककर कुछ समय शांति से बिता सकते है यह घाट घुँघरा प्रपात के पास में ही पड़ता है । यहाँ से जलप्रपात का मनोहक दृश्य अपने camare में हमेशा के लिए कैद कर सकते है।
यहाँ आकर बहुत से टूरिस्ट नर्मदा स्नान करते है चाहे तो पर्यटक घाट के किनारे स्नान कर सकते है लेकिन इसके लिए साबधानियॉ जरूर बरते यदि आपको तैरना नहीं आता तो आप इस से बचे क्योकि झरने का बहाव बहुत तेज होता है खास तौर पर बारिश के मौसम में ।
5.dumna nature reserve park jabalpur
जबलपुर शहर में स्थित ये जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए सबसे शानदार है ये मध्यप्रदेश का ECO टूरिज्म भी है जहा पर आप जंगली जानवरो को देख पाएंगे ।
देश से बिलुप्त हो रहे जंगली जानवरो और पक्षियों की अलग -अलग प्रजातियां आपको dumana रिज़र्व पार्क जबलपुर में देखने के लिए मिल जायेंगे इसके अलाबा रिज़र्व पार्क के भीतर एक खूबसूरत झील भी मौजूद है जहा पर शैलानी नाव की सवारी का लुप्त उठा सकते है ।
डुमना रिज़र्व पार्क को अच्छी तरह से घूमने के लिए यहाँ की ट्रैन की सवारी या साइकिलिंग कर के पूरे रिज़र्व पार्क को बड़े आसानी से घूम सकते है ।
6.बरघि बाँध- barghi dam jabalpur in hindi
जबलपुर क्षेत्र में नर्मदा नदी में बना इस बांध के चारो तरह के आस पास का नजारा काफी शानदार है जो jabalupr tourist atraction point भी है ।
बरघि डैम के पास पहाड़ी ढलानों से अपनी तेज जलधारा के साथ माँ नर्मदा नदी का ये मनोरम दृश्य पर्यकों के मन को काफी ज्यादा सुकून देह भरा अनुभव होता है ।
जबलपुर के बरघि डैम में चाहे तो बोटिंग का आनंद ले सकते है ।
7.मदन महल ,रानी दुर्गावती किला जबलपुर- madan mahal jabalpur in hindi

रानी दुर्गावती का यह किला मदन महल नामक पहाड़ी पर बना हुआ है जहा आज भी दुर्गावती के घोड़ो की आवाज गूंजती है यह किला दुनिया भर में सबसे छोटा किला मना जाता है ।
पहाड़ी के चोटी में स्थित यह किला समय की मार में अब खंडहर में तब्दील हो चुका इस किले में कभी गोंड शाशक राज किया करते थे कलचुरी शाहक के अस्त होने के बाद गोंड शाशक का उदय हुआ । उन्होंने अपनी राजधानी जबलपुर में बनायीं ।
मदन महल बनबाने का मुख्य कारण – जब रानी दुर्गावती युद्ध करके वापस लौटती थी वा ग्रीष्म ऋतू में गर्मियों से बचने के लिए खास तौर पर मदन महल किला का इस्तेमाल किया करती थी
क्योकि किला के भीतर एक झील हुआ करती थी उसी झील में गर्मियों में रानी अपने पति दलपत और उनका बेटा तीनो मिलकर नौका विहार किया करते थे ।
जबलपुए शहर से 2 किलोमीटर दूर रानी दुर्गावती के इस किला का निर्माण 11 वी शताब्दी में यहाँ के शाशक मदन सिंह ने करवाया था ।
मदनमहल किला की खूबी –
- इस किले को घड़ी टावर के रूप में इस्ते मॉल किया जाता था.
- किला में जहा से दुर्गा वती घोडा चलाने का अभ्यास करती थी उस स्थान को आज भी इस किले में देख सकते है .
- मदनमहल किला दुनिया का सबसे छोटा किला है .
- इस किला में रानी दुर्गावती घोड़े का अभ्यास करने के लिए यहाँ आया करती थी .
8. बैलेंसिंग रॉक जबलपुर- balancing rock jabalpur in hindi
जबलपुर के भेड़ाघाट से पैदल दूरी पर स्थित ये जगह जबलपुर पर्यटन स्थल के रूप में जानी जाती है यह एक विशालकाय पत्थर की चट्टान है जो आपको देखने में ऐसा लगेगा की जरा सा धक्का देने पर ये पत्थर नीचे गिर जायेगा ।
लेकिन ऐसा बिल्कुन भी नहीं है ये कई बर्षो से ये अपना बैलेंस बनाये हुए है एक रिसर्च के मुताबिक 6.0 रियेक्ट पैमाने बाले भूकंप को भी ये रॉक झेल सकता है ।
9.संग्राम सागर झील जबलपुर- sangram sagar lake jabalpur in hindi
जबलपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित यह एक मानव निर्मित झील है जो संग्राम सिंह के द्वारा 1415 से शुरू होकर 1440 में बनवाया गया था ।
जबलपुर की यात्रा के दौरान ये जगह आपकी journey को जबलपुर घूमने का एक शानदार अनुभव देने बाली है । जबलपुर tour plan में शहर की भीड़ भाड़ से थोड़ी दूर सुकून भरे स्थान में जाना हो तो इस स्थान को घूमने की लिस्ट में अवश्य शामिल करे ।
10.भवरताल गार्डन जबलपुर- bhavartal jabalpur in hindi
यदि आप फैमिली और खास तौर पर बच्चो के साथ जबलपुर में घूमने के लिए जा रहे है तो जबलपुर शहर के मध्य में स्थित इस पार्क में घूमने के लिए जा सकते है ।
झूलो से सजा हुआ हुआ यह पार्क आपके बच्चो को काफी पसंद आएगा ।
11.पिसनहारी की मढ़िया – pisanhari ki madhiya jabalpur in hindi

जबलपुर के गढ़ा मेडिकल रोड पर एक पहाड़ी पर स्थित यह एक जैन समर्पित मंदिर है जहा हर समय श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता मंदिर की सुन्दर नक्काशी पर्यटकों को आकर्षित करते है।
12.चैंसठ योगिनी मंदिर जबलपुर- chausath yogini temple jabalpur
भारत में केवल चुंनिंदा स्थानों में चौसठ योगिनी मंदिर मौजूद है जिनसे से एक जबलपुर के भेड़ाघाट के निकट पहाड़ी के ऊपर स्थित यह मंदिर हिन्दू देवी दुर्गा को समर्पित मंदिर है
इस प्राचीन मंदिर के वृत्ताकार आंगन के चारो तरफ छोटे -छोटे 64 मंदिरो का निर्माण किया गया है जिसके बीच में ऊँचे जगत में मुख्य मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया था ।
वृत्ताकार परिधि बाले इस मंदिर को लगभग 100 स्तम्भों के द्वारा बनाया गया है इस 64 योगिनी मंदिर की वास्तुकला बहुत ही प्राचीन मानी जाती है ।
तो जब भी आप jabalpur tourism में घूमने के लिए जाये तो इस मंदिर की प्राचीन नक्काशी और चउसठ योगिनी माता के दर्शन के लिए अवश्य जाये
दोस्तों यकीन मानिये यहाँ का प्राकृतिक नैसर्गिक वातावरण आपको मंत्र मुग्ध कर देगा । जब आप जबलपुर में घूमने के लिए निकले तो अपने लिस्ट में इस प्राचीन मंदिर को अवश्य शामिल करे ।
13.देवताल गार्डन जबलपुर- devtal garden jabalpur in hindi
जबलपुर मेडिकल रोड में स्थित इस गार्डन को बरसात के मौसम में प्राकृतक हरियाली और पहाड़ियों के खूबसूरत selfi point के लिए पर्यटक यहाँ आते है ।
गार्डन के अंदर झील और झूले मौजूद है इसके अलाबा गार्डन की हरियाली आपका दिल जीतने बाली है ।
जब भी जबलपुर में घूमने का प्लान करे तो जबलपुर पर्यटन स्थल में इन सभी जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते है ।
14.सी वर्ल्ड वाटर पार्क जबलपुर C waterpark jabalpur in hindi
यदि आपको जबलपुर में रहकर स्वीमिंग राइड का मजा लेना हो तो पहुंच जाइये सी वर्ल्ड वाटरपार्क जबलपुर जहा आपको Fun ride समुद्री लहरे और भी कई विभिन्न प्रकार के स्वीमिंग या वाटर एक्टिविटी का आपकी jabalpur tourist spot का शानदार अनुभव मिलेगा ।
15.शिव मंदिर कचनार – kachnaar city jabalpur in hindi

शिव टेम्पल कचनारजबलपुर का दार्शनिक स्थान है यहाँ पर भगवान् शिव की विशालकाय 76 फिट ऊँची प्रतिमा और इसके गर्व गृह के गुफ़ादार जगह में शिव शंकर की 12 ज्योतिर्लिंगो की स्थापना की गयी है ।
कचनार सिटी शहर के बीचो बीच स्थित है जो जबलपुर परिवहन से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है
16.तिलवारा नर्मदा घाट जबलपुर- tilwara ghat jabalpur in hindi
नर्मदा नदी की किनारे बना यह घाट साल भरा श्रध्हलुओ और जबलपुर आने बाले शैलानियों से भरा हुआ रहता है माँ नर्मदा के इस घाट में मकर संक्रांति के समय यहाँ की खूबसूरती में चार चाँद लग जाता है जब श्रद्धालु अपनी श्रद्दा भाव से माँ नर्मदा में स्नान करने के लिए जबलपुर आते है ।
17.जबलपुर गुरुद्वारा – jabalpur Gurudwara
जबलपुर पर्यटन स्थल में पर्यटकों की एक और पसंदीदा प्लेस नर्मदा नदी के किनारे ग्वारीघाट में स्थित गुरुद्वारा जो जबलपुर में काफी ज्यादा लोकप्रिय घूमने का स्थान है ।
गुरुद्वारा पहुंचने केबाद आपको नर्मदा नदी के ग्वारी घाट में फूलो से सजी हुयी नाव में बोटिंग करते हुए पर्यटकों का ये दृश्य यकीन मानिये आपके मन को काफी सुकून पहुंचने बाले है ।
18.त्रिपुर सुंदरी मंदिर जबलपुर

जबलपुर में घूमने लायक जगहों में से एक यहाँ का प्रमुख दार्शनिक स्थान पहाड़ी की चोटी के सिखर के ऊपर बना ये मंदिर त्रिपुर सुंदरी मंदिर जो माता शारदा देवी को समर्पित है ।
यदि आपको जबलपुर यात्रा के दौरान मंदिरो के दर्शन करना चाहे तो एक बार इस मंदिर को विजिट कर सकते है जो भेड़ाघाट के नजदीक ही पड़ता है ।
पिकनिक स्पॉट जबलपुर बैलेंसिंग रॉक- picnic spot jabalpur
Balancing Rock Jabalpur कई बड़े गोलाकार पत्थर एक दुसरे के ऊपर सहारा देकर एक मंदिर का निर्माण करते है आप इस बैलेंसिंग रॉक को देखकर कुछ देर के लिए सोचने में बिबस हो जायेंगे की आखिर इतने विशाल पत्थर एक दुसरे के ऊपर कैसे टिके हुए है ।
जबलपुर में रानी दुर्गावती किला के पहाड़ी रास्ते में कुछ दूर पर स्थित भगवान् शिव मंदिर जिसकी बनावट देखकर आप अचम्भे में रह जायेंगे इस मंदिर को किसी इंसान ने नहीं बनाया बल्कि स्वयं इसका निर्माण कुदरत के द्वारा किया गया है ।
इसके अलाबा भेड़ाघाट के पास स्थित एक और बैलेंसिंग रॉक मौजूद है जो काफी भारी भरकम की विशाल चट्टान अपना बैलेंस इस तरह से बनाये हुए है की 6 रियेक्ट पैमाने के भूकंप को भी झेल सकता है ।
जबलपुर कैसे पहुंचे ? jabalpur kaise pahuche
जबलपुर तक पहुंचने के के लिए तीनो परिवहन साधन रेलवे , बस और हवाई यात्रा कर जबलपुर पहुंच सकते है मध्यप्रदेश का जबलपुर शहर भारत के सभी बड़े महानगरों से यातायात सुबिधाओं से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है ।
रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पहुंचकर ऑटो टैक्सी बस आपकी सुबिधा के अनुसार जबलपुर पर्यटक स्थल को विजिट कर सकते है ।
जबलपुर घूमने के लिए आसान तरीका
जबलपुर के दार्शनिक पर्यटन स्थल और जबलपुर में घूमने की जगह देखने के लिए आप चाहे तो यहाँ की rented वाहन को किराये पर लेकर पूरे शहर का भ्रमड़ कर सकते है ।
जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास कई ऐसे शॉप्स मिल जाएँगी जहा से आप किराये पर बाइक या कार लेकर घूम सकते है ।
बाइक या स्कूटी लेना चाहे तो मिनिमम चार्ज 300 रूपए और बुलेट या फिर और दूसरी गाड़ियों के रेट अलग अलग होते है । अपने मनपसंद गाड़ी लेकर जबपुर की यात्रा कर पाएंगे ।
दोस्तों जबलपुर से related कोई पर्यटन क्षेत्र इस लेख में बाकी रह गया हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये और यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जबलपुर की यात्रा और जबलपुर पर्यटन स्थल में घूमने की जगह की पूरी जानकारी शेयर करना न भूले ।