ipl free me kaise dekhe 100% गारंटी के साथ

क्या आप भी जानना चाहते हैं “ipl free me kaise dekhe“, “फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप“ कौन सा है , तो निश्चिंत रहें सत प्रतिशत कानूनी तौर पर आईपीएल के सभी मैच बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं वह भी बिना किसी रूकावट के साथ।

आईपीएल 16 सीजन का आगाज 31 मार्च 2023 से होने जा रहा है ipl के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब सभी मोबाइल, टेबलेट ओर लैपटॉप ग्राहकों के लिए भारतीय सरजमी के सबसे बड़े बिजनेसमैन अंबानी जी ने आईपीएल 2023 के सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री देखने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यदि आप भी सोच रहे हैं आईपीएल फ्री में कैसे देखें तो निश्चित तौर पर यह लेख आपको सहूलियत देगा, लेकिन इससे पहले देखिए आईपीएल में भाग लेने वाली सभी टीमें और उनके कप्तान इस प्रकार है

No.टीम कप्तान
1रॉयल चैलेंजर बेंगलुरुफाफ डू प्लेसिस
2चेन्नई सुपर किंगमहेंद्र सिंह धोनी
3मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा
4गुजरात टाइटंसहार्दिक पांड्या
5लखनऊकेएल राहुल
6दिल्ली कैपिटलडेविड वॉर्नर
7किंग्स इलेवन पंजाबशिखर धवन
8राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसंग
9हैदराबादएडन मार्क्रम
10कोलकाता नाइट राइडर्सनितीश राणा
आईपीएल टीम लिस्ट और उनके कप्तान

2023 का ipl free me kaise dekhe

आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा लोकप्रिय लीग है जिसका इंतजार क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से करते हैं जब से 16 बे सीजन की घोषणा हुई है तभी से खेल प्रशंसकों के बीच लाइव एक्शन देखने की उत्सुकता बढ़ गई यदि आप भी जानना चाह रहे हैं ipl free me kaise dekhe तो नीचे बताई गई टिप्स को फॉलो करें।

1. मोबाइल में आईपीएल फ्री कैसे देखें

  • Step1: सबसे पहले अपने मोबाइल प्ले स्टोर पर जाएं और टाइप करें jio cenema app
  • Step2: अब jio cenema ऐप इंस्टॉल करें
  • Step3: अब आपके मोबाइल पर एप इंस्टॉल हो चुका होगा उस पर क्लिक करें और अपनी फोन के मौजूदा ईमेल आईडी से लॉगिन करें.
  • इस ऐप पर लॉगिन होने के बाद आप आईपीएल के सभी मैचों का लाइव एक्शन फ्री में देख सकते हैं.

2. कंप्यूटर यूजर्स के लिए

कंप्यूटर यूजर्स jio cenema की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jiocinema.com/ पर जाएं और आसानी के साथ सभी मैचों का लुफ्त उठाइए.

महत्वपूर्ण जानकारी

आईपीएल को मुफ्त में देखने के और भी कई विभिन्न तरीके इंटरनेट पर मौजूद है जो आपकी प्राइवेसी पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं ऐसी वेबसाइट और ऐप को मोबाइल पर इंस्टॉल करने से बचें और सही तरीका अपनाएं ipl free me kaise dekhe लेख में बताएंगे टिप्स फॉलो करें क्योंकि 2023 में सभी के लिए भारत की JIO कंपनी ने आईपीएल के लाइव स्ट्रीमिंग दिखा रही है इसके अलावा दूसरे प्लेटफार्म में देखने की जोखिम से बचें वहां आपका डाटा चोरी हो सकता है।

आईपीएल से अपडेट रहने के लिए अतिरिक्त संसाधन

यहां कुछ अतिरिक्त संसाधन दिए गए हैं जो आईपीएल से लगातार अपडेट रहने के लिए इन्हें उपयोग में ला सकते हैं:

ये सभी संसाधन खेल प्रेमियों को क्रिकेट से जुड़ी सभी जानकारियां प्रदान करते हैं साथ ही खेल, टीमों की रणनीतियों और ताजा समाचार देते हैं।

  • CRICBUZZ: यह भारत में सबसे लोकप्रिय app में से एक है, जो लाइव स्कोर, मैच विश्लेषण और ताजा खबरें प्रदान करता है।
  • ESPNcricinfo: क्रिकेट रिकॉर्ड देखने वालों के लिए यह वेबसाइट बहुत ही उपयोगी है क्योंकि यह वेबसाइट आईपीएल मैच सहित दुनिया भर की विभिन्न टीमों और खिलाड़ियों का पूरा रिकॉर्ड का प्रदान करती है.
  • ट्विटर : खेल की दिनभर की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बीसीसीआई और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ट्विटर में फॉलो करें.
  • फोरम: इंटरनेट और सोशल मीडिया पर बहुत से ऐसे फोरम वेबसाइट मौजूद है जहां सभी खिलाड़ियों के प्रशंसक क्रिकेट के बारे में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं करते रहते हैं।
  • आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट: यह वेबसाइट IPL के प्रमुख हाईलाइट कवरेज प्रदान करती है।

फ्री में आईपीएल देखने के फायदे

Jio cenema पर आईपीएल फ्री देखने के कई के कई फायदे हो सकते हैं

  • चाहे आप कहीं यात्रा कर रहे हो या ऑफिस में काम कर रहे हो आप अपनेस्मार्टफोन, या टैबलेट की मदद से घूमते फिरते हुए भी मुफ्त में खेल का आनंद उठा सकते हैं ।
  • खासतौर पर सबसे ज्यादा उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जो ग्रामीण इलाकों में निवास करते हैं और टीवी केबल या हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन शुल्क नहीं दे पाते थे। उनके लिए बहुत ही गजब का है.
  • इसीलिए अंबानी जी ने इसे लांच किया जिससे हर कोई आईपीएल के इस सीजन को इंजॉय कर सके वह भी बिना किसी सब्सक्रिप्शन, टीवी केवल खर्च बगैर।

क्या फ्री में आईपीएल देखने के नुकसान भी हैं

जी नहीं इस साल सभी के लिए लाइव स्ट्रीमिंग करने वाली जिओ कंपनी की तरफ से ऑफिशल अनाउंसमेंट हुआ है इससे पहले उन्होंने वूमेंस प्रीमियर लीग को भी फ्री में दिखा रहे हैं यह एक पूरी तरह से सिक्योर है।

आईपीएल मीडिया राइट्स ऑक्शन 2023

बीसीसीआई द्वारा जनवरी में आईपीएल मीडिया राइट ऑक्शन की बोली 48000 करोड रुपए तक पहुंची जिसे रिलायंस इंडस्ट्री के अंतर्गत आने वाली बाय काम कंपनी ने खरीद लिया अब अगले 5 वर्ष तक के लिए यानी कि 2023 से 2027 तक महिला और पुरुष आईपीएल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग इसी कंपनी द्वारा बनाई गई नई ऐप जिसका नाम है jio cenema app पर दिखाया जाएगा।

आईपीएल प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी खबर है जियो सिनेमा ऐप में बिना किसी शुल्क के लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा वह भी 4k रिजर्वेशन यानी कि FULL HD में उपलब्ध होगा वही टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाई जाएगा।

FAQ-

Q. फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप

फ्री में आईपीएल देखने वाला ऐप jio cenema है. जिसे रिलायंस ग्रुप के अंतर्गत आने वाली बाय काम कंपनी द्वारा बनाया गया है और इसी कंपनी के पास 2023 से 2027 तक आईपीएल मीडिया राइट का अधिकार है.

Q. क्या आईपीएल 2023 देखने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ेगा

जी नहीं, इस वर्ष किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन प्लान लेने की जरूरत नहीं है आप JIO cenema app अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें और क्रिकेट इंजॉय करें.

निष्कर्ष

आशा करता हूं आपको मेरी यह लेख फ्री में आईपीएल कैसे देखें जरुर पसंद आई होगी। उम्मीद है उम्मीद है आपको फ्री में अप्रैल देखने के तरीके से संबंधित जानकारी प्राप्त हो गई होगी। मैं इस वेबसाइट पर आईपीएल की खबरों को update करता रहूँगा, आप चाहे तो इस page को bookmark कर लीजिये।

इसके साथ ही अगर आपको हमारे आज के इस ipl free me kaise dekhe लेख अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले ताकि हर कोई इस आईपीएल का आनंद फ्री में उठा सकें।

Leave a Comment