hyedrabad me ghumne ki jagah- हिंदुस्तान का चौथा सबसे बड़ा और खूबसूरत शहर हैदराबाद दक्षिण भारत स्थित तेलंगाना राज्य की राजधानी है इस शहर की सुंदरता के दीवाने दुनिया के कोने कोने में फैले हुए हैं जो यहां के प्राचीन किले, महल, हवेलियां, झील, झरने बाग, बगीचे के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल को देखने के लिए अनेकों जगहों से हर साल हैदराबाद टूरिस्ट प्लेस का दीदार करने के लिए आते हैं.
हैदराबाद में घूमने के लिए स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों हेतु एक से बढ़कर एक पिकनिक स्पॉट है जिन्हें देखते ही टूरिस्ट एक नजर में उनकी सुंदरता के कायल हो जाते हैं साथ ही इन जगहों से दिलचस्प यादों के साथ वापस लौटते हैं कुछ इसी तरह की 15 सबसे अच्छी हैदराबाद में घूमने की जगह इस लेख में हमने बताया है जहां आपको घूमते हुए रोमांचक अनुभव देंगे आइए विस्तार से जानते हैं-
Table of Contents
हैदराबाद टूरिस्ट प्लेस लिस्ट – hyderabad tourist places in hindi
हैदराबाद में घूमने वाली सबसे अच्छी जगहों को इस लेख में बताया गया जहां आपको एक बार अवश्य विजिट करना चाहिए विस्तारपूर्वक उन सभी स्थानों को जानते हैं
1. रामोजी फिल्म सिटी
निश्चित रूप से दोस्तों और परिवार के साथ फुल मस्ती पार्टी इंजॉय करने के लिए हैदराबाद में घूमने लायक सबसे अच्छी जगह में से एक रामोजी फिल्म सिटी है जो हर वर्ग के आगंतुकों को कुछ खास प्रदान करता है.
लगभग 2000 एकड़ के क्षेत्र में फैला यह फिल्म सिटी सभी पर्यटकों को वीकेंड का समय बिताने के लिए आमंत्रित करता है यहां मनोरंजन की कई श्रेणियां शामिल है लाइव शो के साथ-साथ शाही किले, चिल्ड्रन पार्क, फिल्म स्टूडियो, पक्षी विहार, शॉपिंग केंद्र और विशिष्ट व्यंजन फोटोग्राफी के अतिरिक्त देखने योग्य एक लंबी सूची है इस गंतव्य का आनंद एक दिन की यात्रा में लिया जा सकता है.
यही वो जगह है जहां साउथ की मशहूर फिल्म बाहुबली की शूटिंग हुई है यहां हमेशा टीवी सीरियल तेलुगू तमिल फिल्मों की शूटिंग होती रहती है हो सकता है जब आप यहां घूमने जाए तो आपको अपना मनपसंद चहेता स्टार मिल जाए.
2. हुसैन सागर झील
देश की सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में से एक हुसैन सागर लेक हैदराबाद के टैंक बुंद रोड पर स्थित है जो संयुक्त रूप से सिकंदराबाद और हैदराबाद जैसे 2 बड़े शहरों को एक साथ सुशोभित कर रहा है
इस इस पर्यटन स्थल में जहां कुछ पर्यटक नाव में बैठकर रोमांचक सवारी करते हैं तो वहीं कुछ उत्साही लोगों के लिए पानी में होने वाली कई सुखद गतिविधियां उपलब्ध है वही धार्मिक व्यक्तियों के लिए झील के बीचो-बीच गौतम बुद्ध के विशाल अखंड प्रतिमा स्थापित है.
3. गोलकुंडा किला
मध्यकालीन में निर्मित यह किला एक पहाड़ी पर स्थित है जो इतिहास प्रेमी पर्यटकों के लिए जन्नत से कम नहीं है प्राचीन समय में यहां कई राजवंशों ने अलग-अलग समय पर शासन चलाएं उस समय की यादों को किले के भीतरी दीवारें निश्चित रूप से बयां करती है. पर्यटकों के आकर्षण शाही आवास ,राजा रानियों के कक्ष, भंडार गृह , जलाशय, मस्जिद ,शस्त्रागार, औजार,तोप इत्यादि यहां देखने योग्य है.
4. बिरला मंदिर
चाहे भले ही हैदराबाद में कई आकर्षण टूरिस्ट प्लेस क्यों ना हो लेकिन हुसैन सागर झील से कुछ ही दूरी पर पहाड़ी में स्थापित बिरला मंदिर अपने आप में एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं उड़ीसा और दक्षिण भारत की शैली में निर्मित इस मंदिर में रामायण और महाभारत की संरचनाओं को संगमरमर के पत्थरों से तराशा गया है मंदिर के आंतरिक भाग में तिरुपति वेंकटेश्वर नाथ की 11 फीट ऊंची प्रतिमा है साथ ही पद्मावती और बुद्ध की प्रतिमा विराजमान है.
Also read More
- मुंबई में घूमने लायक अंतरराष्ट्रीय 15 जगह
- दिल्ली में घूमने वाले 20 मशहूर स्थान
- कोलकाता के 10 बेहद शानदार स्थान जहां को जरूर जाना चाहिए
- कम बजट में करें चेन्नई के प्रसिद्ध समुद्री तटों का टूर
5. जलविहार वाटर पार्क
नेकलेस रोड पर स्थित जलविहार वाटर पार्क हैदराबाद का सबसे बड़ा मनोरंजन पार्क है जिसके भीतर कई वाटर स्लाइड मौजूद है जिनमें से पेंडुलम स्लाइड, समुद्री लहरें के साथ-साथ कई और पानी में होने वाले खेलों का आनंद लिया जा सकता है यदि आपके पास 1 दिन का समय है तब निश्चित रूप से यह जगह आपके पूरे परिवार को उत्साह उल्लास और मनोरंजन से भर देगा.
6. लुंबिनी पार्क
हैदराबाद में सबसे अधिक देखे जाने वाले स्थानों में से एक लुंबिनी पार्क शहर के केंद्र में स्थित है जहां दिनभर भागदौड़ भरी जिंदगी से आराम फरमाने के लिए स्थानीय पर्यटक शांति का अनुभव करने के लिए आते हैं जब शाम के समय म्यूजिकल फाउंटेन के साथ पानी के फव्वारे का शो प्रस्तुत किया जाता है उस दौरान हर कोई फोटोग्राफी करते हुए नजर आता है.
लुंबिनी पार्क हैदराबाद में सबसे खूबसूरत पार्क में से एक है जहां विशाल जलाशय है जिसमें बुद्ध की अद्भुत प्रतिमा है जहां नाव की सवारी करते हुए आसानी से पहुंच सकते हैं गार्डन की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए यहां कई खूबसूरत झरने भी है जिसके पास शांति से बैठकर फोटोग्राफी का आनंद उठा सकते हैं.
7. शिल्पारामाम
शहर के केंद्र से 14 मीटर दूर शिल्प नामक गांव में स्थित सिलपरामम हैदराबाद टूरिस्ट प्लेस में से एक है यहां देश के सभी राज्यों के अलग-अलग स्थानों मेंबने हुए शिल्प कला की वस्तुओं का बाजार है जहां खरीदारी कर सकते हैं यहां देखने के लिए बहुत कुछ है साथ ही साथ खरीदारी और मनोरंजन के लिए एक छोटी झील है जहां नौका विहार का लुफ्त उठाया जा सकता है.
यदि आप शहर में पले बढ़े हैं और गांव के कल्चर को जानने में रुचि रखते हैं तो आपको सिलपरामम अवश्य जाना चाहिए यहां गांव के लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाली वस्तुओं के साथ-साथ उनके रहन-सहन और संस्कृति को प्रस्तुत किया गया है.
8. स्नो वर्ल्ड पार्क
आपको जानकर हैरानी होगी दुनिया का तीसरा और भारत का पहला सबसे बड़ा हिम पार्क हैदराबाद में ही है जिसके भीतर प्राकृतिक नहीं बल्कि मानव निर्मित बर्फबारी होती है जिसमें हर दिन सैकड़ों टूरिस्ट कुल्लू मनाली की तरह बर्फ में होने वाले खेलों का मजा लेने के लिए आते हैं.
यदि आप भी हैदराबाद में रहकर बर्फबारी का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो निश्चित रूप से दोस्तों के साथ ग्रुप में स्नो वर्ल्ड थीम पार्क का निर्धारित टिकट लेकर इसका भरपूर आनंद उठाना चाहिए.
9. वंडरला एम्यूजमेंट पार्क
वंडरला हैदराबाद का बहुत ही प्रसिद्ध एम्यूज़मेंट पार्क जिसमें मनोरंजन के लिए वाटर राइट, रोलर कोस्टर ,फेरिस व्हील और बच्चों को खेलने के लिए कई प्रकार की झूले और अन्य जगह है आप यहां परिवार के साथ घूमने के लिए जरूर जाएं.
10. सालार जंग म्यूजियम
दुनिया भर में लोकप्रिय सालार जंग म्यूजियम भारत का तीसरा सबसे बड़ा संग्रहालय है इस म्यूजियम में विभिन्न सभ्यताओं के बेशकीमती वस्तुओं को संग्रहित किया गया है संग्रहालय सबसे प्रसिद्ध हैदराबाद दर्शनीय स्थल में से एक है जो कि मुख्य शहर के महत्वपूर्ण इलाका में स्थित है इसके आसपास मक्का मस्जिद, चारमीनार, राज्य केंद्रीय पुस्तकालय जैसे पर्यटन स्थल स्थित है.
यह मुख्य रूप से मुगलकालीन म्यूजियम है जिसके भीतर औरंगजेब सहित कई राजवंशों के पुराने औजार ,उनके वस्त्र, कालीन ,पर्दे ,हाथी के दांत के बने हुए सोफे, फोटो गैलरी और अन्य बहुत सी वस्तु है इस संग्रहालय में देख सकते हैं यूरोपीय एशियाई और पूर्वी देशों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को यहां प्रदर्शित किया गया.
11. चारमीनार
कुतुब शाह द्वारा 1591 ईस्वी में बनवाया गया चारमीनार हैदराबाद में ही नहीं बल्कि पूरे भारत का एक प्रतिष्ठित स्मारक है जो कि 4 स्तंभ में सैकड़ों बरसों से पर्यटकों का आकर्षण बना हुआ है
भारत में तीन गेट बहुत ही प्रसिद्ध है पहला दिल्ली स्थित इंडिया गेट और दूसरा मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया और तीसरा हैदराबाद का चारमीनार जिसकी लोकप्रियता की गूंज हर भारतीय के कानों में होती है.
12. नेहरू चिड़ियाघर
हैदराबाद के बाहरी इलाके में शहर से 16 किलोमीटर दूरी पर स्थित नेहरू चिड़ियाघर भारत के सबसे बड़े जूलॉजिकल पार्क में से एक है लगभग 380 एकड़ के क्षेत्र में फैले खूबसूरत हरे-भरे जंगलों के बीच विभिन्न प्रकार के विदेशी जानवरों को संग्रहित किया गया है जिसमें शेर, भालू, हिरण, गोरिल्ला, दरियाई घोड़ा, हाथी जैसे अन्य जानवरों का यह प्रवास है बड़े जानवरों के अलावा भी यहां सर्पों और पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियां देखी जा सकती है.
पार्क में जानवरों को देखने के साथ साथ टॉय ट्रेन सफारी ,टाइगर सफारी, भालू सफारी और बायसन सफारी आगंतुकों की यात्रा को मनोरंजन से भर देते हैं
13. ग्रेविटीजिप
हैदराबाद के गांधी पेट में स्थित भारत का पहला इनडोर स्काई डाइविंग विंड टनल है जहां कुछ मिनटों के प्रशिक्षण लेकर हवा में तैर सकते हैं इस विचित्र जगह में विज्ञान रूपी गुरुत्वाकर्षण के चमत्कारों को देखने के साथ-साथ शानदार अनुभव भी अच्छी तरह से कर पाएंगे अपने आप को बिना जोखिम में डाले हुए हवा की धाराओं के साथ ऊंची और भारी उड़ाने कर सकते हैं.
14. मृगवानी राष्ट्रीय उद्यान
शहर से 25 किलोमीटर दूर लगभग 850 एकड़ के क्षेत्र में फैला मृगवानी राष्ट्रीय उद्यान विभिन्न वनस्पतियों और जानवरों के विस्तृत श्रृंखला है इस हरे भरे वातावरण में जीवो को पनपने के लिए एक शानदार जगह है.
पक्षी प्रेमी पर्यटकों के लिए हैदराबाद में यह जगह बेहद खास है क्योंकि जहां 100 से भी अधिक प्रजातियों के रंग-बिरंगे खूबसूरत पक्षियों का बसेरा है जोकि यूरोपियन और एशियाई देशों से आए हुए हैं . सागौन बॉस और चंदन के घने जंगलों में कई अन्य जंगली जानवर भी घूमते हैं जिनकी झलक पाने के लिए आप इस राष्ट्रीय उद्यान का दौरा कर सकते हैं जो आपको अपने आप में एक अलग ही लेवल का अनुभव प्राप्त होगा.
15. चोमहल्ला पैलेस हैदराबाद
निजाम अतीत राजशाही जीवन शैली की भव्यता आज भी हैदराबाद के चोमहल्ला पैलेस में जीवित है जिसे हैदराबाद में घूमने की जगह में से एक बनाती हैं यहां उस समय के नवाबी महलों में रॉयल लग्जरी वस्तुएं तथा मुगल निजामु द्वारा उपयोग किए जाने वाले हर वह वस्तुएं चाहे उस जमाने की बग्गी कार की एक श्रृंखला हो या फिर राजशाही महलों की मीटिंग कक्ष यहां हर तरह की छोटी बड़ी वस्तुएं रखी हुई है जिन्हें आप पैलेस का निर्धारित टिकट लेकर देख सकते हैं और कुछ पल के लिए अपने आप को नवाबी जमाने में होने का महसूस कर सकते हैं .
16. थ्रिल सिटी
हैदराबाद में कई मनोरंजन पार्क है लेकिन उन सब में एक थ्रिल सिटी अत्याधुनिक तरीके से बना मजेदार रोमांच के खूबसूरत गतिविधियों को जोड़ता है यह नेकलेस रोड पर स्थित है जिसमें कई मनोरंजन गतिविधियां जैसे बंपर कार, मैजिक ट्रेन, स्प्लैश कोस्टर, फ्लाइंग सिम्युलेट, बच्चों के लिए वीडियो गेम जोन क्रिकेटसिमुलेटर ,वाटर स्विमिंग पूल जैसी 50 से अधिक विश्व स्तरीय खेल और मनोरंजन सुविधाएं प्रदान करता है.
17. मक्का मस्जिद
इस्लाम के 3 पवित्र स्थानों में से एक मक्का मस्जिद हैदराबाद के चारमीनार के पास स्थित है जिसकी आकर्षण बनावट और पवित्रता हर किसी के दिलों में राज करती है आप हैदराबाद घूमने का प्लान बनाएं और मक्का ना जाए तो आपकी हैदराबाद की यात्रा अधूरी रह जाएगी क्योंकि यह जगह हैदराबाद टूरिस्ट प्लेस की सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है आप चाहे जिस भी समुदाय से हैं यहां आपको अवश्य जाना चाहिए और अपने हिंदुस्तान के बादशाहों द्वारा निर्मित इन भवनों को अवश्य देखें.
18. बिरला तारामंडल
हैदराबाद की नौबत पहाड़ पर स्थित बिरला तारामंडल भारत का अत्याधुनिक विज्ञान केंद्र और यह हैदराबाद टूरिस्ट प्लेस का प्रमुख हिस्सा है यह जगह ब्रह्मांड की जानकारी और उससे संबंधित आविष्कारों के बारे में प्रस्तुत करता है चाहे शिक्षा के किसी भी क्षेत्र से क्यों ना हो यहां आपको जरूर जाना चाहिए इसलिए क्योंकि खगोलीय ब्रह्मांड के विभिन्न ग्रहों की आधुनिक तकनीकी की आपको शिक्षा प्रदान की जाति है.
19. दुर्गम चेरुवीयू
हैदराबाद हाइटेक सिटी से 10 मिनट के रास्ते पर दुर्गम चेरुवीयू एक झील है जिसे शहरी पर्यटन स्थल के रूप में कुछ वर्ष पहले 63 एकड़ के क्षेत्र में विकसित किया गया यहां आगंतुकों के आकर्षण के लिए शानदार झरने पानी के फव्वारे और झील के आसपास पहाड़ी क्षेत्र में हरे भरे पेड़ पौधे सुसज्जित है जहां परिवार जनों के साथ सप्ताहिक छुट्टियों में भ्रमण करने जा सकते हैं. यदि आप शाम तक यहां रुकते हैं तो चांद की रोशनी में दुर्गम ब्रिज का अद्भुत नजारा भी अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं जो हैदराबाद का सबसे पॉपुलर ब्रिज है.
20. उस्मान सागर लेक
हैदराबाद से 23 किलोमीटर दूर मूसी नदी पर बना ओसमान सागर लेक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है खासतौर पर बरसात के मौसम में जब जलाशय पूरी तरह से भर जाता है तब काफी ज्यादा पर्यटकों सागर जैसी लहरों को देखने के लिए आते हैं. इको पार्क मनोरंजन पार्क और खूबसूरत व्यंजन परोसने वाले रिपोर्ट्स यहां के आकर्षण हैं
हैदराबाद कैसे पहुंचे ?
हैदराबाद देश का महत्वपूर्ण शहर है जिसके कारण यहां यातायात की संपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध है और यह देश के सभी राज्यों के छोटे बड़े शहरों से अच्छी तरह से बस ट्रेन और हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है
बाया ट्रेन
हैदराबाद का नजदीकी रेलवे स्टेशन हैदराबाद जंक्शन है जोकि शहर के मध्य भाग में स्थित है यह रेलवे स्टेशन भारत के विभिन्न राज्यों के सभी छोटे बड़े शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है यहां प्रतिदिन दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, भोपाल, बनारस, पटना, रायपुर जैसे शहरों से प्रतिदिन रेलगाड़ियों का आवागमन होता है.
बाया वायु मार्ग
हवाई यात्रा का सफर करके हैदराबाद पहुंचने वाले यात्रियों के लिए इसका निकटतम हवाई अड्डा GMR हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है जहां भारत के विभिन्न राज्यों की राजधानियों सहित बड़े शहर और विदेशों से भी प्रतिदिन नियमित उड़ान होती है.
FAQ- हैदराबाद के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. हैदराबाद कैसे घूमे ?
यदि आपके पास पर्सनल वाहन नहीं है तब आपको रेलवे स्टेशन के पास किराए पर बाइक लेकर हैदराबाद शहर का दौरा करना चाहिए लेकिन अगर आप इसी शहर में रहते हैं तो अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस के लिए सिटी बस बदलकर आसानी से कम पैसे में हैदराबाद को घूम सकते हैं.
Q. हैदराबाद की फेमस चीज क्या है ?
हैदराबाद में देखने लायक मुगल बादशाहो द्वारा निर्मित किले, महल, दरवाजे, मस्जिद और संग्रहालय है और खाने में हैदराबादी बिरयानी, हलीम, बोटी कबाब,दम पख्त, और कीमा समोसा यहां बहुत ही फेमस है.
आशा करता हूं आपको हैदराबाद टूरिस्ट प्लेस की यह सूची आपको करने में मदद करेगी यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और इसी तरह के ऐड करने के लिए हमारे वेबसाइट makebharat.com के साथ जुड़े रहे।