Best 10 हरिद्वार आश्रम लिस्ट | हरिद्वार में रहने की सुविधा निशुल्क

हरिद्वार यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के मन में अक्सर यह विचार सामने आता है कि वहां रुकने तथा खाने-पीने की क्या व्यवस्था है ताकि यात्रा के दरमियान किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना बिल्कुल भी ना करना पड़े । अगर आप भी हरिद्वार में रहने की सुविधा निशुल्क आश्रम तथा धर्मशाला के बारे में जनना चाह रहे हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए ।

दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे हरिद्वार में रहने के लिए आश्रम जो यात्रियों को ठहरने की उत्तम सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। हरिद्वार आश्रम

हरिद्वार में रुकने के लिए सैकड़ों आश्रम और धर्मशालाएं बनी हुई है हरिद्वार आश्रम लिस्ट सस्ते और अच्छे आश्रम के साथ-साथ कुछ ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से निशुल्क सुविधा मुहैया कराते हैं आप अपने बजट और सुविधा के अनुसार इनका चयन आसानी से कर सकें तो आइए जानते हैं हरिद्वार आश्रम की सूची

यह भी पढ़ें- हरिद्वार जा रहे हैं तो इन 7 जगहों को अवश्य घूमे

हरिद्वार आश्रम लिस्ट

हरिद्वार आश्रम की सूची-

1. वासुदेव आश्रम

अगर आप हरिद्वार आकर एक अच्छी जगह रुक कर कुछ दिन हरिद्वार पर्यटन स्थलों और धार्मिक स्थानों को घूमना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

यहां की सबसे अच्छी बात है खाने-पीने का शुल्क किसी प्रकार से नहीं लिया जाता अपनी मर्जी से दान स्वरूप में भी भेंट कर सकते हैं

यहां का मुख्य आकर्षण कांच के बने हुए मंदिर में झांकियों के द्वारा हिंदू देवताओं की जीवंत लगने वाली सुंदर प्रतिमाएं विराजमान की गई जो बेहद ही खूबसूरत लगती है।

इस आश्रम के आसपास कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थान मौजूद है जहां पैदल ही दर्शन के लिए जा सकते हैं।

वासुदेव आश्रम कैसे पहुंचे?

हर की पौड़ी से इसकी दूरी 3 किलोमीटर है वहीं रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड लगभग 5 किलोमीटर की दूर है जोकि ऑटो रिक्शा के माध्यम से 20 मिनट में आसानी से पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें- ऋषिकेश यात्रा की पूरी जानकारी के लिए इसे पढ़ें

2. प्रेम नगर आश्रम

गंगा घाट पर स्थित प्रेम नगर आश्रम अपनी अच्छी सुविधाओं के लिए पूरे हरिद्वार में प्रसिद्ध है इसे सभी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है ताकि नॉर्मल मध्यमवर्ग की फैमिली और अमीर वर्ग के लोग ठहर सके ।

सभी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए कई तरह के कमरे उपलब्ध है यहां 300 से लेकर 1000 के बीच काफी अच्छे कमरे मिल जाते हैं जिसमें बालकनी, बाथरूम कूलर पंखे और डबल बेड मिलता है।

यहां रुकना अपने आप में एक सुखद अनुभव की अनुभूति होती है क्योंकि क्या देखने के लिए बहुत कुछ है जैसे की – सुंदर और स्वच्छ गंगा घाट, सत्संग भवन, ध्यान और योग के लिए हाल, मंदिर, और यहां पर बना गोवर्धन हॉल जो इतना बड़ा है कि शायद किसी ने देखा हो।

प्रेम नगर आश्रम कहां है और कैसे पहुंचे?

प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार के प्रमुख स्थान रानीपुर में स्थित चंद्रचार्य चौक के पास स्थित है जो कि रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर पड़ता है स्टेशन से 10 मिनट में ऑटो, ई-रिक्शा के माध्यम से पहुंच सकते हैं।

3. श्री जयराम आश्रम

हरिद्वार के सबसे पुराने आश्रमों में से एक जयराम आश्रम का निर्माण 1891 में श्री जयराम महाराज के द्वारा करवाया गया था तब से लेकर आज तक यहां मेहमानों के लिए रुकने की फ्री सुविधा प्रदान की जाती है।

इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ 512 रोशन युक्त कमरे और शुद्ध वातावरण वाले हरे भरे बगीचे पानी के फव्वारे के साथ पूरा परिसर घिरा हुआ हुआ है ।

इसके अतिरिक्त यहां भजन कीर्तन, सांस्कृतिक अध्ययन, फ्री मेडिकल चेकअप तथा सामुदायिक विवाह जैसी गतिविधियां उपलब्ध।

यहां का प्रमुख आकर्षण समुद्र मंथन को दर्शाती हुई सफेद मूर्तियों के अलावा और भी कई हिंदू देवी देवताओं की जीवंत लगने वाली प्रतिमाएं पूरे मंथन को प्रदर्शित करते हैं।

जयराम आश्रम कैसे पहुंचे ?

यह आश्रम भीमगोड़ा नामक स्थान पर स्थित है जो हर की पौड़ी से 1 किलोमीटर तथा रेलवे स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर दूर है।

4. शांति कुंज आश्रम 

हरिद्वार का सबसे बड़ा आश्रम शांतिकुंज है जो भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई के साथ-साथ रहने तथा खाने-पीने की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध हैं।

यह स्थान हर की पौड़ी में गंगा नदी के तट पर स्थित है जहां से गंगा का अद्भुत नजारा भी देखने को मिलता है आप चाहें तो अपनी सुविधा अनुसार यहां रहने की व्यवस्था बना सकते हैं यह हमारे लिस्ट में सबसे ऊपर आता है।

यहां रुकने का सबसे बड़ा फायदा कि आप यहां कई देवी-देवताओं के दर्शन के साथ-साथ हरे भरे सुंदर बगीचे में घूमने का एक अलग ही अनुभव प्राप्त करेंगे। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए इनकी ऑफिशियल वेबसाइट http://hindi.awgp.org/ विजिट करें।

5. परमार्थ आश्रम हरिद्वार

हरिद्वार के शांत और शुद्ध वातावरण के बीच स्थित धर्म गंगा घाट और इसी के तट पर बनी कुटिया में आप अपने जीवन के सबसे अच्छे पलों को व्यतीत कर सकते हैं जिसका नाम है परमार्थ आश्रम।

यह स्थान यहां के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के बेहद करीब है जिसमें हर की पौड़ी , भारत माता मंदिर, शांतिकुंज, मनसा देवी मंदिर के अलावा भी कई और स्थान शामिल है जो यहां से पैदल दूरी पर स्थित है। यहां कई अच्छे-अच्छे मंदिर भी बने हुए जिनके दर्शन भी कर पाएंगे।

6. वाल्मीकि आश्रम

इससे सस्ता रहना खाना कहीं और नहीं मिलेगा यहां 3 दिन तक रह सकते हैं जिसमें खाने-पीने और हरिद्वार में रहने की सुविधा निशुल्क व्यवस्था है लेकिन अगर आप 3 दिन से अधिक रुकना चाह रहे हैं तब आपसे थोड़ा बहुत शुल्क दान के रुप में लिया जाता।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ऑटो टैक्सी बुक करके यहां बड़े आसानी से पहुंच सकते हैं यह पतंजलि योगपीठ अस्पताल के पास में स्थित है।

7. सप्त ऋषि आश्रम हरिद्वार

यह वही स्थान है जहां 7 प्रसिद्ध ऋषि मुनि वशिष्ठ, कश्यप, अत्रि, गौतम, भरद्वाज और जमदगी ने योग साधना करने का निश्चय किया था लेकिन गंगा के तेज बहाव के कारण ध्यान भंग हो गया और उन्होंने गंगा के तेज बहती हुई धाराओं को अलग-अलग भागों में विभाजित कर दिया तभी से यहां गंगा नदी सात अलग-अलग धाराओं में बहती है।

इसी प्राचीन मान्यताओं के कारण इस स्थान को हरिद्वार आश्रम लिस्ट में सबसे पॉपुलर स्थान बना दिया। आधुनिक समय में यहां काफी बड़ा आश्रम है जिसमें सैकड़ों कुटिया औरआकर्षण के लिए मंदिर तथा योग केंद्र बना हुआ।

8. गीता कुटीर तपोवन आश्रम

हर की पौड़ी से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गीता कुटीर आश्रम स्थित है जहां साफ-सुथरे एयर कंडीशनर और नान एयर कंडीशनर कमरे उपलब्ध हैं आप अपने मनपसंद कमरे का चयन कर सकते हैं।

9. आर्य वानप्रस्थ आश्रम

इस आश्रम के अंदर बहुत सारे हरे भरे पेड़ पौधे लगाए गए हैं ताकि यहां का स्वच्छ वातावरण बना रहे इसका निर्माण 1928 में किया गया था तब से लोग यहां ध्यान साधना के साथ रहते हैं यहां हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए सैकड़ों कुटिया बनी हुई है जिसके कुछ चार्ज किए जाते हैं।

10. हरिहर आश्रम

इस आश्रम का पूरे भारत में विशेष महत्व है क्योंकि यहां उपस्थित देवों को देव यानी के महादेव की पारद शिवलिंग है।

यहां का पारद शिवलिंग, महामृत्युंजय मंदिर और रुद्राक्ष वृक्ष आश्रम के आकर्षण हैं। यहां ठहरने की उत्तम व्यवस्था के साथ-साथ आप भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के एक साथ दर्शन कर पाएंगे।

11. भारत सेवाश्रम

यह हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 400 मीटर की दूरी पर महाराणा तिराहा के पास भारत सेवाश्रम संघ के नाम से आश्रम है जहां पर श्रद्धालुओं के रहने की उचित व्यवस्था है।

इस आश्रम का जो शुल्क है वह बहुत ही कम है यहां केवल दान के रुप में कुछ मेंटेनेंस चार्जर्स लिए जाते हैं बाकी को सब कुछ फ्री है।

निष्कर्ष

आशा करता हूं आप को सस्ते और अच्छे हरिद्वार में रहने के लिए आश्रम की सूची मिल गई होगी अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और साथ ही साथ इस लेख को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें जिससे हरिद्वार यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को रहने और खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की जानकारी उन तक आसानी से पहुंच सके।

और पढ़ें-

1 thought on “Best 10 हरिद्वार आश्रम लिस्ट | हरिद्वार में रहने की सुविधा निशुल्क”

  1. मुझे हर की पौड़ी के नजदीक डबल बैडरूम जिसमें एसी और लेट्रिन बाथरूम अटैच हो तथा चाय पानी और खाने की व्यवस्था हो, बुजुर्ग पति पत्नी के साथ रहने के लिए 1 महीने के लिए चाहिए, महीने का कुल खर्च कितना आएगा कृपया बताया जाए

    Reply

Leave a Comment