हनुवंतिया टापू मध्य प्रदेश का एकमात्र आईलैंड

नमस्कार दोस्तों अगर आप हनुवंतिया टापू घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह लेख आपको पूरा पढ़ना चाहिए जिससे आपको हनुवंतिया आईलैंड घूमने में काफी ज्यादा सहूलियत होगी ।

मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी नर्मदा नदी पर खंडवा जिले में बने इंदिरा सागर बांध के पानी के रिसाव से उत्पन्न हनुवंतिया झील के महत्व को समझते हुए राज्य सरकार ने जल पर्यटन गतिविधि के रूप में इस क्षेत्र को विकसित किया है इसमें पर्यटकों को बोट क्लब, एडवेंचर स्पोर्ट्स, कैंपिंग, रिसोर्ट, जैसी सुविधाओं को स्थापित किया।

इस आर्टिकल के माध्यम से आगे आप जानेंगे हनुवंतिया कैसे पहुंचे ? हनुवंतिया कब जाना चाहिए ? वहां रुकने तथा खाने-पीने की क्या व्यवस्था है और अंत में ये भी बताएँगे हनुमंतिया आईलैंड घूमने का कुल खर्च कितना लग जायेगा ।

पहाड़ों की रानी मसूरी घूमने की जानकारी

हनुवंतिया टापू में होने बाले Adventure Activity

हनुवंतिया टापू यात्रा में पर्यटकों को विभिन्न एडवेंचर एक्टिविटी करने के लिए अवसर प्रदान करता है जहां आप इन सभी स्पोर्ट्स एक्टिविटी का लुफ्त उठा सकते हैं-

1. वाटर स्पोर्ट्स

यह आईलैंड स्पेशली अपने पानी में होने वाली गतिविधियों तथा खेलों के लिए जाना जाता है और इसी के तर्ज पर यहां विभिन्न प्रकार की वाटर एक्टिविटी मौजूद है जो इस प्रकार है-

  • स्नोर्कलिंग
  • क्रूज वोटिंग
  • वॉटर ज़ोरिंग
  • स्कूबा डाइविंग
  • वॉटर पैरासेलिंग
  • वाटर सर्फिंग
  • बनाना बोट
  • मोटर बोट
  • जेट स्की
  • हाउसबोट

हनुवंतिया झील में वाटर एक्टिविटी की टाइमिंग का टाइम : सुबह 9.00 बजे से शाम 6.00 तक होता है.

2. लैंड गतिविधियां

यहां केवल पानी में की जाने वाली गतिविधियां ही नहीं मौजूद है बल्कि यहां की खूबसूरत समतल भूमि में भी कई प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटी कराई जाती हैं जो इस प्रकार है-

  • कैंपिंग
  • क्लब हाउस
  • काइट फ्लाइंग
  • जिप लाइनर
  • क्लाइंबिंग वॉल
  • किड्ज जोन
  • बैलगाड़ी की सवारी 

हनुवंतिया आईलैंड में लैंड एक्टिविटी की टाइमिंग सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक

यह सभी एडवेंचर एक्टिविटी हमारे मध्य प्रदेश में ही स्थित है जिन्हें बहुत से लोग आज भी अनजान है वह इन सभी एक्टिविटी को करने के लिए अन्य राज्यों में जाते हैं जैसे कि नैनीताल , गोवा ,माउंट आबू इत्यादि, यह सभी एक्टिविटी आप मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में ही कर सकते हैं।

3. एयर एक्टिविटीज

हनुमंतिया आईलैंड में पर्यटकों को आसमान की भी सैर भी कराई जाती है जिसमें हॉट एयर बैलून, लैंड पैरासेलिंग, पैरामोटर जैसी और भी कई एयर एक्टिविटी उपलब्ध है।

  • इन सभी एक्टिविटीज के टाइमिंग गर्मियों के मौसम में सुबह 6:00 से 9:00 तक और शाम को 4:00 बजे से 6:00 बजे तक
  • सर्दियों के समय सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक।

4. बर्ड वाचिंग

यहां के शुद्ध पानी में विदेशी पंछियों की मनमौजिया किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देगी हनुमंतिया आईलैंड को अंतरराष्ट्रीय पक्षियों का निवास स्थान भी कहा जाता है क्योंकि अलग-अलग देशों से लाखों पंछिया समूहों में आकर कई महीने यहां समय बिताते हैं।

कभी आसमान में उड़ते हैं तो कभी पानी में आंख मिचोली करते हैं ऐसा लगता है कि जैसे पूरी कायनात की खूबसूरती यही सिमट कर रह गई हो।

ये मनमोहक दृश्य देश-विदेश से आये हुए पर्यटकों और फोटोग्राफरों के चेहरे पर मुस्कान लाता है।

हनुवंतिया टापू की एंट्री फीस कितनी है ?

हनुमंतिया पर्यटन स्थल में घूमने के लिए कोई भी एंट्री फीस नहीं ली जाती यहां केवल स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का चार्ज किया जाता है जो कि अलग-अलग राइड के अलग-अलग फीस भी निर्धारित होती हैं।

हनुवंतिया जल महोत्सव कब मनाया जाता है ?

हनुमंतिया पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के द्वारा हर वर्ष सर्दियों के समय 1 महीने का जल महोत्सव मनाया जाता है ।

इस महोत्सव के समय पैरामोटरींग, स्टार गेजींग, साइकलिंग, हॉट एयर बलून, पैरासेलिंग, पतंगबाजी, वॉलीबॉल, कैम्प फायर, जैसी और भी कई स्पोर्ट्स और एडवेंचर एक्टिविटी ऑर्गेनाइज की जाती है जिसमें दुनिया भर से टूरिस्ट हनुवंतिया जल महोत्सव का लुफ्त उठाने के लिए यहां पहुंचते हैं।

हनुवंतिया टापू कब जाना चाहिए ?

हनुवंतिया आईलैंड घूमने का सबसे बेस्ट समय सर्दियों यानी कि (अक्टूबर से लेकर मार्च )का होता है कारण यह है की उस समय यहाँ पर Camping कराई जाती है जैसा कि – आपने कुल्लू मनाली नैनीताल या फिर मसूरी में देखा होगा।

इसमें आपको ठहरने की काफी अच्छी सुविधा दी जाती है जो आपको लाइफ टाइम एक्सपीरियंस मिलता है।

हनुमंतिया टापू घूमने का खर्च कितना लग सकता है ?

फ्रेंड्स आपकी जानकारी के लिए बता दू की इस आईलैंड को बिल्कुल फ्री में घूम सकते हैं इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाता यहां सिर्फ आप जो एडवेंचर एक्टिविटी करेंगे उसका चार्ज किया जाता है।

लेकिन फिर भी अगर आप यहां 1 दिन ठहरते है वहां खाने-पीने के साथ-साथ तीन से चार एडवेंचर एक्टिविटी के खर्च को जोड़ दिया जाये तब मिनिमम ₹3500 लग जाएंगे ।

इसमें मैं केवल हनुवंतिया टापू में होने वाले खर्च को जोड़ रहा हूं आप जहां से भी आ रहे हैं तो यहां तक पहुंचने का खर्च इसमें नहीं शामिल है।

हनुवंतिया टापू कैसे पहुंचे ?

खंडवा शहर से 45 किलोमीटर की दूरी पर बना हनुवंतिया आईलैंड पहुंचने के लिए वायु मार्ग, सड़क मार्ग, और रेल मार्ग के द्वारा आसानी से पहुंचा जाता है आइए जानते हैं-

रेल मार्ग से हनुमंतिया कैसे पहुंचे ?

रेल यात्रा का सफर करते हुए हनुवंतिया तक पहुंचने वाले यात्रियों के लिए इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन खंडवा जंक्शन है जो जो कि इस आईलैंड से मात्र 28 किलोमीटर की दूरी है

यदि आपके शहर से डायरेक्ट खंडवा के लिए ट्रेन नहीं है तो आप इंदौर आकर खंडवा के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं

वायु मार्ग से हनुमंतिया कैसे पहुंचे ?

हवाई यात्रा के माध्यम से हनुवंतिया तक पहुंचने वाले यात्रियों के लिए इसका नजदीकी एयरपोर्ट इंदौर है। जो कि 132 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसके आगे का सफर आपको बस या ट्रेन से करना पड़ेगा। और दूसरा ऑप्शन है भोपाल एयरपोर्ट।

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको हनुवंतिया टापू घूमने की संपूर्ण जानकारी बताया है। भारत के और भी प्रमुख पर्यटन स्थलों को घूमने तथा जानने के लिए हमारी इस वेबसाइट के साथ जरुर जुड़े। आशा करता हूं आपको या लेख पसंद आया होगा इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक में जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment