हल्द्वानी में घूमने की 13 बेहद खूबसूरत जगह

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिला में स्थित हल्द्वानी एक पहाड़ी पर्यटन स्थल है जहां सर्दियों के मौसम में भारी बर्फ गिरती है इसी दौरान चारों तरफ सफेद बर्फ की चादरों से लदे हुए पहाड़ों की खूबसूरती देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट यहां आते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में कुछ लोग महत्वपूर्ण स्थानों को मिस कर देते हैं ।

यदि आप भी हल्द्वानी घूमने का विचार बना रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको यह लेख पढ़ना चाहिए जिससे आपको हल्द्वानी के आसपास घूमने की संपूर्ण जानकारी के साथ-साथ कब जाना चाहिए ? कैसे जाएं ? और कौन-कौन सी हल्द्वानी में घूमने की जगह हैं आइए विस्तार से जानते हैं-

हल्द्वानी में घूमने की जगह

वैसे तो हल्द्वानी में ज्यादा टूरिस्ट प्लेस नहीं है लेकिन इसके आसपास 40 किलोमीटर दायरे के भीतर काफी खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है फिर चाहे आप यहां हनीमून के लिए जा रहे हो या फिर अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए हल्द्वानी की यात्रा सभी के लिए फुल पैकेज है।

1. काठगोदाम

यदि आप उत्तराखंड में घूमने की बेहतरीन जगह की तलाश में है तो वास्तव में हल्द्वानी पर्यटन स्थल में से एक काठगोदाम बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है क्योंकि आप इस जगह की सुंदरता से मोहित हो जाएंगे।

कुमायूं जाने वाले यात्रियों के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन है जो सीधे तौर पर दिल्ली, कोलकाता, जम्मू जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है इसलिए हल्द्वानी जाने वाले पर्यटकों की यात्रा यहीं से प्रारंभ हो जाती है हिमालय के करीब होने के कारण साहसिक पर्यटक यहां ट्रैकिंग , कैंपिंग और शानदार झरनों का आनंद लेने आते हैं इसकी यात्रा आपको निश्चित रूप से जीवन भर का यादगार अनुभव देगा।

2. अमृतपुर वाटरफॉल

हल्द्वानी शहर से 8 किलोमीटर दूर भीमताल रोड पर स्थित अमृतपुर गांव की सुंदरता देखकर हर किसी को इस जगह से प्यार हो जाता है चारों तरफ पहाड़ों के सुंदर वादियों के बीच बहती कल-कल करती गोला नदी पर कई झरनों का निर्माण होता है जो हर मौसम में बहते रहते हैं ।

खास तौर पर गर्मियों के मौसम में टूरिस्ट नदी में तैरने का आनंद भी उठाते हैं फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए यह स्थान बेहद रोमांटिक है।

3. शीतला माता मंदिर

यदि आप धार्मिक हैं तो आपको हल्द्वानी स्थित शीतला देवी मंदिर दर्शन करने अवश्य जाना चाहिए जो एक पहाड़ी पर स्थित है जहां आप आध्यात्मिक, साधना के साथ-साथ मंदिर के चारों ओर घने जंगल और पहाड़ों के नजारों को देख सकते हैं खास तौर पर ढलते हुए सूरज की रंग बिरंगी केसरिया रंग की किरणें आपको सच में मंत्रमुग्ध कर देंगे ।

4. कार्बेट झरना

हल्द्वानी से 28 किलोमीटर दूर कॉर्बेट फॉल्स नाम का एक प्राकृतिक झरना है जो लगभग 60 फीट की ऊंचाई से गिरता है यहां का नजारा बहुत ही शानदार होता है चारों तरफ हरे-भरे खूबसूरत वादियों के मध्य स्थित इस झरने के आसपास के वातावरण में गिरते हुए पानी की आवाज और पक्षियों की चहचहाहट के साथ प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेने के लिए हल्द्वानी के आसपास सबसे अच्छी जगह है।

यहां वाटरफॉल में नहाना बिल्कुल मना है इसीलिए आप पानी को बिल्कुल दूर से ही देख देखकर आनंद उठाएं शांति में कुछ पल बिताने के लिए और फोटोग्राफी करने के लिए यह जगह बेस्ट है।

5. भीमताल

हल्द्वानी से 30 किलोमीटर दूर एक खूबसूरत प्राकृतिक पिकनिक स्पॉट है जिसे भीमताल के नाम से जाना जाता है यहां पर भी नैनीताल जैसे ही खूबसूरत झील है जहां पर पर्यटक वोटिंग के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठा सकते हैं।

यहां पर्यटक वोटिंग करते हुए आसपास के पहाड़ों का बेहतरीन नजारा देख पाएंगे फोटोग्राफी के लिए बिल्कुल परफेक्ट लोकेशन प्रस्तुत करते हैं चाहेआप कपल्स के साथ जा रहे हो या फिर दोस्तों के साथ यह लोकेशन सभी के लिए एकदम परफेक्ट है।

6. हिडिंबा पर्वत

पर्वतारोहण करने वाले यात्रियों के लिए हल्द्वानी का दर्शनीय स्थल हिडिंबा पर्वत जो हल्द्वानी से 20 किलोमीटर दूर हिमालय की तलहटी पर स्थित है यहां से हिमालयन कि ऊंची ऊंची चोटियों का सुंदर दृश्य देख सकते हैं।

यह पर्वत इसलिए भी प्रसिद्ध है क्योंकि यहां महाभारत के प्रमुख योद्धा भीम की पत्नी हिडिंबा का भव्य मंदिर है जहां दर्शन के साथ-साथ परिसर से प्रकृति की वादियों का आनंद ले सकते हैं।

7. कैंची धाम

हल्द्वानी में घूमने के लिए सबसे प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थानों में से एक कैंची धाम शहर से लगभग 44 किलोमीटर दूर नैनीताल रोड पर स्थित है जो नीम करोली बाबा को समर्पित है जिन्होंने भक्ति योग और साधना के दम पर दुनिया के कई प्रसिद्ध हस्तियों को को प्रेरित किया है इनमें से प्रमुख है फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स जिन्होंने शांति की तलाश में इस स्थान का दौरा कर चुके हैं। इसलिए आपको भी हल्द्वानी यात्रा के दौरान इस जगह को सूची में जरूर शामिल करना चाहिए।

8. गोला बैराज

भारत की पवित्र गंगा की सहायक नदी रामगंगा पर बना गोला बांध हेलो निकल लोकप्रिय स्थान है स्थानीय लोगों के लिए भले ही है पानी का स्टोरेज हो सकता है लेकिन यहां से गुजरने वाले लोग इसकी सुंदरता देखकर अचंभित हो जाते हैं गोला बांध हल्द्वानी के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है।

9. परी ताल

नैनीताल जिला में स्थित एक दर्जन से भी अधिक जलाशय हैं लेकिन उन सब के बीच एक ऐसी झील है जिसके बारे में ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा रात में स्वर्ग से परियां नहाने आती है और इस दौरान वहां मौजूद उन्हें जो भी शख्स पसंद आ जाता है तो अपने सात परी लोक में लेकर चली जाती।

झील की गहराई काफी ज्यादा होने के कारण यहां उतरने की अनुमति नहीं है परंतु वास्तव में आज पास का हरा भरा खूबसूरत दृश्य और कल कल करता बहता हुआ झरने का क्रिस्टल पानी मन को बहुत सुकून पहुंचाता है।

10. नौकुचियताल

नैनीताल के प्रसिद्ध तालों में से एक नौकुचियताल हल्द्वानी से 34 और भीमताल से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जहां कश्मीर पर्यटन की तरह रंग बिरंगी शिकारा नाव की सवारी कराई जाती है यदि आप पैराशूट बांधकर पहाड़ों से छलांग लगाने के लिए तैयार है यहां से कुछ ही दूरी पर पैराग्लाइडिंग कराई जाती है जहां पर आप इसका आनंद उठा सकते हैं।

11. देवभूमि एडवेंचर लैंड

देवभूमि आउटडोर एडवेंचर पार्क में कई व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियां हैं जो आपकी हल्द्वानी यात्रा को उत्साह उल्लास और मनोरंजन से भरपूर बनाने के लिए इस पार्क में कई एक्टिविटी कराई जाती है जैसे वाटर रोलर , जिपलाइन, वॉल रैपलिंग ,स्काई साइकलिंग,वाटर ज़ोरब, वॉल क्लाइम्बिंग जैसे और भी कई एडवेंचर है जो आपकी हल्द्वानी यात्रा को रोमांचक बनाने में काबिल है ।

12. कालुसाई मंदिर

कालाढूंगी चौराहे पर स्थित हल्द्वानी का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कालुसाई मंदिर भगवान शनि के साथ-साथ विष्णु ,हनुमान के अलावा कई हिंदू देवी देवताओं को समर्पित है इसकी महत्वकांक्षी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं यदि आप धार्मिक पर्यटक है तो यहां आपको जरूर जाना चाहिए।

13. कालीचौड़ मन्दिर

मां काली को समर्पित कालीचौड़ मन्दिर काठगोदाम से 6 किलोमीटर दूर पगडंडी रास्ते पर स्थित है जहां मार्ग में प्रकृति कई रंग देखने को मिलते हैं घने जंगलों से गुजरते हुए विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों और झरनों को देखते हुए पंख लहराते हुए मोर सफर को भी सुहाना बना देते हैं।

प्राचीन काल में कई प्रसिद्ध ऋषि मुनियों ने इसी स्थान पर मां भगवती की आराधना कर सिद्धियां प्राप्त किए थे ऐसा माना जाता है यहां आने वाले भक्तों की मनोकामनाएं जरूरत होती है यदि आप भी हल्द्वानी घूमने जा रहे हैं तो इस स्थान को अपनी सूची में जरूर शामिल करें जहां अध्यात्म के साथ-साथ प्रकृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

हल्द्वानी कब जाना चाहिए ?

उत्तर भारत की गर्मियों से बचने के लिए ज्यादातर पर्यटक गर्मियों के मौसम में हल्द्वानी की यात्रा पर जाते हैं मौसम खुला होने के कारण दूर-दूर तक फैले बर्फ से लगे हिमालय की चोटियों का दृश्य बेहद खूबसूरत दिखाई देता है और यही टाइम यहां घूमने का पीक समय होता है । लेकिन वास्तव में हल्द्वानी घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर से मार्च के बीच का होता क्योंकि काफी ज्यादा हरियाली होती है और जगह जगह पर झरने बहते रहते हैं।

हल्द्वानी कैसे पहुंचे ?

हल्द्वानी का नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जो कि दिल्ली , जम्मू, कोलकाता, लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों से रेल मार्ग से जुड़ा हुआ है तथा इसका नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर है जिसकी दूरी महज 27 किलोमीटर है।

हल्द्वानी कैसे घूमे ?

यदि आप दोस्तों के साथ हल्द्वानी टूरिस्ट प्लेस विजिट करने जा रहे हैं तो निश्चित रूप से आपको काठगोदाम रेलवे स्टेशन के बाहर से किराए पर बाइक लेकर सभी स्थानों की सैर करना चाहिए क्योंकि इससे आप का खर्च भी कम आएगा और साथ साथ जगह जगह पर गाड़ी खड़ा करके फोटोग्राफी और मनपसंद जगहों को देख पाएंगे।

वहीं अगर आप ट्रैवल एजेंट के द्वारा कार के माध्यम से घूमते हैं तो केवल महत्वपूर्ण स्थानों को ही विजिट कराया जाएगा।

अंतिम लाइन

हमारे द्वारा लिखे गए इस लेख में हल्द्वानी में घूमने की जगह की इस सूची में उन्हीं स्थानों को शामिल किया है जहां सबसे ज्यादा टूरिस्ट हर साल घूमने के लिए जाते हैं अगर आपको यह लेख पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

और पढ़ें

Leave a Comment