नमस्कार दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे दिल्ली के पास स्थित हरियाणा राज्य के अंतर्गत आने वाले गुड़गांव के पर्यटन स्थल के बारे में जिसमें आगे आप जान पाएंगे गुड़गांव में घूमने की जगह कौन-कौन सी हैं और साथ ही साथ इस की कुछ विशेषताओं के बारे में।
इस शहर के नाम के पीछे महाभारत काल से पौराणिक महत्व जुड़ा हुआ है पांडव पुत्र राजा युधिष्ठिर ने अपने गुरु द्रोणाचार्य को इस गांव को दक्षिणा के रूप में दिया था तब इसका नाम इंद्रप्रस्थ वर्तमान में (दिल्ली का इंद्रप्रस्थ )हुआ करता था लेकिन कालांतर में इसका नाम बदलकर गुड़गांव फिर अभी कुछ साल पहले गुरुग्राम कर दिया गया।
देखते देखते कुछ सालों के अंदर गुड़गांव एक मॉडर्न शहर बन गया जो दुनिया के सबसे खूबसूरत और सुव्यवस्थित शहरों में से एक माना जाता है।
इस शहर को बसाने का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के पॉपुलेशन को कंट्रोल करना था जब अन्य राज्यों के लोग दिल्ली का पलायन करके अपना आशियाना बनाने लगे तो वहां भीड़ बहुत ज्यादा होने लगी इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने NCR का गठन किया जिसमें दिल्ली, नोएडा ,गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव जैसे शहर शामिल किए गए।
इस शहर की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए पर्यटन विभाग ने पर्यटकों को घूमने फिरने तथा मनोरंजन के लिए भरपूर प्रयास किया तभी आज गुड़गांव में दूर-दूर से लोग पिकनिक इंजॉय करने के लिए आते हैं।
चलिए जानते हैं आखिर गुड़गांव में घूमने लायक जगह तथा यहां के पिकनिक स्पॉट के बारे में जिन्हें गुड़गांव यात्रा के दौरान अपने लिस्ट में शामिल करना चाहिए-
Table of Contents
गुड़गांव में घूमने की जगह
1. सुलतानपुर बर्ड सेंचुरी
गुड़गांव की मोस्ट पॉपुलर घूमने बाली जगहों में शुमार पक्षी विहार को बनाने का मुख्य उद्देश प्रकृति से रूबरू कराना है।
आज केआधुनिक समय में इंसान इतना व्यस्त होता जा रहा है की उसका प्रकृति से नाता दिन-ब-दिन टूटता जा रहा है और इसी को देखते हुए गुड़गांव पर्यटन विभाग ने खूबसूरत बर्ड सेंचुरी का निर्माण किया।
इसके अंदर सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों का बसेरा है जब आप यहां जाएंगे तो इन पक्षियों की मनमौजी आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी।
यहां के शुद्ध वातावरण में पंछिया कभी आसमान में उड़ते हैं तो कभी आंख मिचोली करते हैं इन्हें देखने पर ऐसा प्रतीत होता है मानो कुदरत की सारी कायनात यहीं पर समाई हुई है।
तो दोस्तों अगर आप गुड़गांव में रहते हैं या इसके आसपास से कभी भी गुजरते हैं सुलतानपुर बर्ड सेंचुरी में इन पक्षियों के बसेरों को जरूर देखने जाइएगा जहां जाकर आपको बहुत ही सुकून मिलेगा।
2. दमदमा लेक
अगर अब दोस्तों या परिवार के साथ किसी शांत झील झड़ने या फिर नौका विहार करने वाली जगह की तलाश में तो पहुंच जाइए गुड़गांव के दमदमा लेक।
चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा होने की वजह से पर्यटकों को और भी ज्यादा यह खूबसूरत दृश्य प्रदान करता है शायद इसीलिए छुट्टियों के दिनों में इस झील में भारी संख्या में आसपास के पर्यटक इकट्ठा होते हैं और पानी के ठंडी ठंडी हवाओं के साथ नौका विहार का लुफ्त उठाते है।
दमदमा लेक से थोड़ी दूर पर स्थित शिव मंदिर और गर्म पानी का कुंड है वहां भी घूमने जा सकते हैं लेकिन यह जगह महिलाओं के लिए थोड़ा अनसेफ है इसलिए जब भी आप यहां घूमने का विचार करें ग्रुप में जाएं ।
3. De Adventure Park – Adventure sports
अगर एडवेंचर एक्टिविटी या फिर नाइट कैंपिंग करने की सोच रहे हैं गुड़गांव के सेक्टर 68 में स्थित De Adventure पार्क मैं पहुंच जाइए।
यहां 100 से भी अधिक एडवेंचर एक्टिविटी कराई जाती हैं जिनमें से- स्काई साइकिलिंग, स्काई बाक, ऑफ रोड बाइक , वाटर जॉब, बंजी रन, टेंपो लाइन, बाल क्लाइमिंग, जिपलाइन, वाटर रोलर, रोप कोर्स, बैलेंस ब्रिज ,जिक जैक, रूरल एक्टिविटी, टीम बिल्डिंग , गेमिंग और नाइट कैंपिंग और खाने पीने की सुविधाएं सब कुछ इसी के भीतर मिल जाएगा।
3. अप्पू घर
इस वाटर पार्क को भारत का सबसे पहला वाटर पार्क होने का गौरव प्राप्त है इसेसाल 1984 में बनाया गया था । यह पानी में होने वाले खेलों के लिए मशहूर है खास करके जहां के वॉटर स्लाइड्स स्पोर्ट्स राइट्स और समुद्री लहरों जैसे कई वाटर एक्टिविटी कराए जाते हैं।
4. लेजर वैली गुड़गांव
मेट्रो येलो लाइन इफको चौक के पास स्थित गुड़गांव का लेजर वैली पार्क जिसे महाराणा प्रताप पार्क के नाम से भी जाना जाता है।
इस पार्क की हरियाली आर्किटेक्चर सुव्यवस्थित पेड़ों को डिजाइन किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित करने में क्षमता रखता है।
गर्मियों के मौसम में यहां की ताजी हवाएं , शुद्ध वातावरण और पक्षियों की मनमोहक चहकने की आवाज साथ में म्यूजिकल फोंटेन सैलानियों को आकर्षित करते हैं ।
स्पेशली अगर बच्चों या फैमिली के साथ गुड़गांव में घूमने की खूबसूरत जगह की तलाश में तो गुडगांव लेजर वैली आपके लिए बेस्ट है।
5. हेरीटेज ट्रांसपोर्ट म्यूजियम
यह म्यूजियम उन लोगों के लिए जिन्हें पुरानी चीजें देखने में रुचि है क्योंकि यहां पर अलग-अलग दौर के अलग-अलग वाहनों को काफी अच्छी तरह से संग्रहित कर के रखा गया है।
यहां पर पुराने समय के मोटरसाइकिल से लेकर कार, रेलगाड़ी, तथा हवाई जहाज को भी संग्रह करके रखा गया। इन सब को देखने के बाद आपको समा जाएगा कि उस जमाने में किस प्रकार की गाड़ियां हुआ करते थी।
6. किंगडम ऑफ ड्रीम्स
गुड़गांव के सेक्टर 29 में स्थित किंग्डम आफ ड्रीम्स बॉलीवुड की चमकती दमकती दुनिया के को चलाया जाता है जिसका यहां आकर आप आनंद ले सकते हैं।
यहां पर प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम नाच गाने और बॉलीवुड की चमकती दमकती दुनिया के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लाइव शो दिखाया जाता है। जिसे देखने के लिए एनसीआर से भारी संख्या में टूरिस्ट गुड़गांव का पालन करते हैं।
8. एंबिएंस मॉल
गुड़गांव शहर का यह मोस्ट पॉपुलर शॉपिंग सेंटर है यहां छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीज है आपको मिल जाएंगे।
इस सुव्यवस्थित बाजार में शॉपिंग के साथ साथ में गर्लफ्रेंड के साथ दिल्ली एनसीआर से भारी संख्या में लोग आते हैं।
9. ISKATE by Roseate
जी हां दिल्ली एनसीआर स्थित गुड़गांव के एंबिएंस मॉल में बर्फ को आर्टिफिशियल रूप से तैयार किया गया जिस पर स्केटिंग कराई जाती है।
मॉल के छठी मंजिल पर लगभग 15000 वर्ग फीट के क्षेत्र में तैयार किया गया रिंक असली स्नो से बना हुआ है और एक साथ में लगभग डेढ़ सौ लोगों को समायोजित कर सकता है।
यदि आप गुडगांव में रहकर बर्फ मैं स्केटिंग का मजा लेना चाहते हैं तो आपको शिमला जाने की जरूरत नहीं है इसे आप गुडगांव में रहकर ही कर सकते हैं।
अधिक जानकरी के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.iskate.co.in/ पर विजिट करे ।
10. लोहागढ़ फार्म
यह जगह उन लोगों के लिए है जो सच में गुड़गांव घूमने के दौरान एडवेंचर एक्टिविटी को इंजॉय करना चाहते हैं।
जहां पर कई प्रकार की एक्टिविटीज कराए जाते हैं जिनमें से प्रमुख हैं – तीरंदाजी, ट्रैकिंग, ड्राप टाइमिंग, ऊंट की सवारी जैसे कई और मनोरंजन खेल आयोजित किए जाते हैं जिसे मशक्कत करके आपको काफी ज्यादा मजा आएगा।
इसके अलावा यहां पर मिट्टी के बने हुए बर्तन खरीदे तथा बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है जिसे सीखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।
11. Museum of Folk and Tribal Art
यह एक प्रकार का मानव जाति संग्रहालय है जिसके अंदर हरियाणा राज्य में निवास करने वाले जनजातियों के रहन-सहन और उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले वस्तुएं ,उनकी संस्कृति तथा हस्तशिल्प कला अथवा पेंटिंग का एक अद्भुत संग्रह है।
इस संग्रहालय में पत्थर ,लकड़ी, लोहे और टेराकोटा जैसी वस्तुए से बने आदिवासी हस्तशिल्प कला का एक अद्भुत नमूना है।
इसके अलावा धार्मिक महत्व को भी ध्यान में रखते हुए यहां पर बहुत सारी पेंटिंग की गई है जो पर्यटकों को बहुत ही आकर्षित करते हैं। इसकी स्थापना का श्रेय प्रसिद्ध चित्रकार और इतिहासकार के.सी. आर्यन जाता है।
12. वेट एन वाइल्ड, गुड़गांव
यह एक मनोरंजन वाटर पार्क है जो आपको पूरा दिन आनंद से भरपूर व्यस्त रखेगा इस पार्क में 5 स्विमिंग पूल और सवारी राइट्स है जोकि लेज़ी रिवर राइड, पेंडुलम, बवंडर इत्यादि।
इसके अलावा आप यहां पर पानी में होने वाले खेलों का भरपूर लुकउठा सकते हैं जैसे कि बारिश का मजा, नाच गाने, समुद्री लहरों का आनंद इसके भीतर मिल जाएगा तो एक बार इसे जरूर विजिटकरिएगा।
13. F9 Go Karting Gurgao
अगर आप कार रेसिंग के शौकीन और अत्यधिक गति वाले वाहनों को चलाने में रुचि रखते हैं तो गो कार्टिंग आपको रेसिंग शौक को पूरी करने के लिए तैयार है बस आपको वहां जाने की देरी है.
इनके रेसिंग का पैकेज लेकर भरपूर आनंद उठा सकते हैं जिस तरह से आप फिल्मों में देखते हैं ठीक उसी तरह यहां रेसिंग का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
14. शीतला माता मंदिर
अगर आपको धार्मिक स्थानों में रुचि है तो गुड़गांव का धार्मिक स्थल शीतला माता मंदिर आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है माता के दरबार में यहां भक्तों की कतारें हर दिन लगी रहती है लेकिन यदिआप नवरात्रि के समय यहां इतनी ज्यादा भीड़ हो जाती है कीपर्यटकों को मंदिर तक पहुंचने में 2 घंटे लग जाते हैं।
15. SkyJumper Trampoline Park गुड़गांव
अगर आपकी पसंद उछल कूद, उड़ना और झूलना है तो ट्रामपॉलिन पार्क आपके लिए बेस्ट रहेगा यहां 100 से अधिक इंटरकनेक्टेड बने हुए हैं जहां गुरुत्वाकर्षण विशेषण कर सकते हैं मेरी माने तो गुडगांव यात्रा के दौरान इस स्थान में आपको जरूर विजिट करना चाहिए खास करके अगर आप फैमिली के साथ जाते हैं तो यह बच्चों को बहुत ही पसंद आएगा।
16. अरावली जैव विविधता पार्क
गुडगांव के येलो मेट्रो लाइन पर स्थित गुरु द्रोणाचार्य स्टेशन के पास एक बहुत ही खूबसूरत हरा भरा वनस्पतियों वाला जंगल है जहां आप अपने घूमने का प्लान बना सकते हैं।
खासकर के प्रकृति प्रेमियों के लिए यह पिकनिक स्पॉट बेहद शानदार हो सकता है यहाँ पर 150 से अधिक प्रजातियों के पक्षियों का घर है। इसके साथ ही देश विदेश के पौधों को तैयार किया गया चीन के साथ फोटोग्राफी कर पाएंगे।
17. आराम घाटी पार्क
गुडगांव के सेक्टर 29 में स्थित आराम घाटी परिवारजनों के साथ घूमने का एक सुनहरा अवसर देता है खास करके यहां बच्चों के लिए बहुत सारी चीजें बनाई गई हैं जैसे कि टॉय ट्रेन , झूले के साथ-साथ फ्लाइट्स के साथ-साथ व्यवस्थित पौधों की नर्सरी और म्यूजिकल फाउंटेन जिसकी म्यूजिक के धुन में नाचने का मन करने लगेगा ।
18. कमला नेहरू पार्क
शहर की व्यस्त लाइफ से कुछ सुकून भरा पल बिताने के लिए पहुंच जाइए कमला नेहरू उद्यान में यहां हर वर्ग के लोगों के लिए कुछ न कुछ घूमने फिरने के लिए जरूर उपलब्ध है ।
खासतौर पर कपल्स के लिए तो फोटोग्राफी के बहुत सारे विकल्प हैं यह उन लोगों के लिए सबसे बेस्ट होगा जो यूट्यूब में व्लॉग बनाते है और फोटोग्राफी की बेस्ट प्लेस की तलाश में है तो कमला नेहरू पार्क में हर वह सीन कैप्चर कर सकते हैं।
19. माता भुवनेश्वरी टेम्पल
शहर की भीड़भाड़ से थोड़ा दूर सुकून भरा पल को गुजारने के लिए अरावली पहाड़ियों और जंगलों से घिरा हुआ माता भुवनेश्वरी देवी मंदिर के लिए रवाना हो सकते हैं जहां आपको जंगलों के बीच में हिंदू देवी देवताओं की जीवंत लगने वाली मूर्तियां के दर्शन हो जाएंगे मानो ऐसा प्रतीत होगा कि यह मूर्तियां आपसे कुछ कहने वाली हैं।
20. फन एंड फूड विलेज
गुड़गांव से द्वारका के लिए जाने वाली लाइन पर कापासेड़ा बॉर्डर पर स्थित फन एंड फूड विलेज गुड़गांव टू रिप्लेस का एक अहम हिस्सा है
यहां के बर्ड्स लाइट्स और अनस लाइट्स
निष्कर्ष
आशा करता हूं आपको गुड़गांव घूमने की जगह यह आर्टिकल पसंद आया होगा इसी तरह की यात्रा संबंधित जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को फॉलो कर सकते हैं पर इस लेख को सोशल मीडिया में शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले ।
और पढ़ें:-