Best -13 गुलमर्ग में घूमने की जगह – यात्रा की संपूर्ण जानकारी

क्या आप गुलमर्ग घूमने का विचार बना रहे हैं ? अगर हां तो आगे इस लेख में संपूर्ण जानकारी दी गई है जैसे – गुलमर्ग कब जाना चाहिए ? कैसे जाएं ? वहां रुकने तथा खाने पीने की क्या व्यवस्था है ? घूमने का खर्च कितना लग जाता है ? और साथ ही साथ गुलमर्ग में घूमने की जगह कौन कौन सी है जिन्हें टूर के दौरान सैर करने जरूर जाना चाहिए।

भला कौन कश्मीर की जन्नत में जीना नहीं चाहेगा हर किसी की चाहत होती है कि वह अपने जीवन में एक बार कुदरत के इस करिश्माई स्थान को देखने के लिए जाए लेकिन कुछ लोगों का यह एक सपना मात्र ही रह जाता है आज के इस लेख में हम गुलमर्ग के दर्शनीय स्थल और वहां के बर्फीले पहाड़ों में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें आपको गुलमर्ग टूर के दौरान जरूर करना चाहिए ।

जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित गुलमर्ग भारत का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, यह श्रीनगर से 51 और जम्मू से 311 किलोमीटर दूरी पर स्थित है , यहां हर साल सर्दियों के मौसम में यहां भारी बर्फबारी होती है, उस दौरान यहां का तापमान माइनस डिग्री में चला जाता है जिसके कारण पूरा क्षेत्र चारों तरफ बर्फ की सफेद चादरों से ढक जाता है उसी समय यहां बर्फ में होने वाली एडवेंचर एक्टिविटी इंजॉय करने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट आते हैं।

ज्यादा देर ना करते हुए चलिए एक-एक करके इन सभी स्थानों को विस्तार पूर्वक वर्णन करते हैं आपसे अनुरोध है लेख के अंत तक बने रहे –

गुलमर्ग में घूमने की जगह

1. गुलमर्ग में स्कीइंग

में स्कीइंग

दुनिया भर के स्कीइंग दीवानों के लिए सदियों से गुलमर्ग लुभाता रहा है यहां के सुंदर हरे-भरे शंकुधारी जंगलों में बर्फ से ढकी चोटियों के बीच स्कीइंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का अनुभव हर सैलानी को गुलमर्ग यात्रा के दौरान अवश्य करनी चाहिए।

पहाड़ों के ढलान में सफेद बर्फ की के चादरों के ऊपर ग्लाइडिंग करना जीवन में एक अलग अनुभव का एहसास कराता है इसके जरूरी उपकरण दुकानों से किराए पर लेकर बस आपको तैयारी बनानी है बर्फ की सतह पर अपने पैरों को आजमाने की और अपने आपको देखना है कितनी ताकत है आपके बाजुए में।

  • स्कीइंग ग्लाइडिंग करने का सबसे अच्छा समय दिसंबर का माना जाता है क्योंकि उस दौरान यहां बर्फबारी भारी मात्रा में होती है।

इसे भी पढ़ेंश्रीनगर घूमने की संपूर्ण जानकारी के लिए इसे पढ़ें

2. गोंडोला राइड की सवारी

आपको जानकर हैरानी होगी विश्व की दूसरी सबसे लंबी और ऊंची केबल कार राइड हमारे कश्मीर के गुलमर्ग में ही है जो कि 1 घंटे में लगभग 600 यात्रियों को सवारी कराने में सक्षम है। गोंडोला राइड को दो चरणों में विभाजित किया गया है।

  • यात्रा का पहला चरण गुलमर्ग रिसोर्ट से कोंगदूरी तक जो समुद्र तल से लगभग 3100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जहां पर्यटक स्कीइंग , ट्यूबस्लाइड, मोटर स्लाइड, के अलावा और भी कई एडवेंचर एक्टिविटी के साथ-साथ फोटोग्राफी और शानदार वादियों का आनंद ले सकते हैं.
  • दूसरे चरण में कोंगदूरी पर्वत से अपहरवत चोटी को जोड़ता है जहां पहुंचते ही ट्रैकिंग करते हुए एलओसी ,नंदा देवी और पीर पंजाल का अद्भुत कुदरती नजारा देखने के साथ-साथ कई एडवेंचर गतिविधियों को इंजॉय कर सकते हैं.

3. आइस स्केटिंग

स्केटिंग

यदि आप सर्दियों में खास करके दिसंबर और जनवरी के महीने में गुलमर्ग घूमने की तैयारी बना रहे हैं तो अपने यात्रा में आइस स्केटिंग को जरूर जोड़ें क्योंकि इस मौसम में गुलमर्ग में काफी ज्यादा ठंड पड़ती हैं जिसके कारण गुलमर्ग की झीलें झरने बर्फ की चट्टानों में तब्दील हो जातेहैं। इन्हीं झील में आइस स्केटिंग के जरूरी उपकरण लेकर चिकने बर्फ में सरकने का लुफ्त उठा सकते हैं जो अपने गुलमर्ग टूर को रोमांचक बना सकते हैं।

5. गोल्फिंग में हाथ आजमाएं

गुलमर्ग घूमने जा रहे हैं तो गोल्फिंग में अपने हाथ आजमा सकते हैं यह दुनिया का दूसरा सबसे ऊंचा गोल्फ कोर्स है अगर पहली बार इसे खेलने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको एक बेहतरीन अनुभव देगा लेकिन अगर आप इस खेल को खेलना चाहते हैं तो गर्मियों में गुलमर्ग पर्यटन स्थल घूमने का प्लान करें यदि आप सर्दियों में परिवार के साथ गुलमर्ग यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो गुलमर्ग में घूमने की जगह किस सूची में इस स्थान को अवश्य शामिल करें और यहां के शानदार हरे-भरे घास के मैदान फूलों के बगीचे और दिल को छू लेने वाली पहाड़ों की घाटियां का दीदार करें।

6. गुलमर्ग में हॉर्स राइड करें

सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग से खिलनमर्ग तक पहुंचने के लिए घोड़े की सवारी एक अच्छा विकल्प है खास करके उन लोगों के लिए जो ज्यादा साहसिक नहीं है और उन्हें एडवेंचर एक्टिविटी करने की आदत नहीं है इस गतिविधि में घोड़े पर सवार होकर हिमालय की खूबसूरत वादियों में सुगंधित फूलों की भीनी भीनी खुशबू के साथ बर्फबारी और फोटोग्राफी का आनंद ले सकते हैं।

7. अलपाथर झील देखने जाएं

झीलों का दीदार आपने कई टूरिस्ट प्लेस में किए होंगे लेकिन मैं वादा करता हूं कि इससे पहले इस तरह की झील शायद ही कभी नहीं देखे होंगे नवंबर से लेकर मई महीने तक झील का पानी पूरी तरह से जम जाता हैऔर इसके आसपास का प्राकृतिक दृश्य बेहद खूबसूरत दिखने लगता है।

हनीमून कपल्स के लिए अलपाथर झील बेहद रोमांटिक जगह है गुलमर्ग यात्रा के दौरान 1 दिन का समय आप इसे देखने के लिए दे सकते हैं यकीन मानिए यह रोमांचकारी स्थान चाहे पहाड़ों के ट्रैकिंग की बात हो या फिर टट्टू की सवारी या फिर अलपाथर झील के आसपास का मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य यह सब आपको जीवन की एक नई यादगार लम्हों में जीने का अनुभव देगा।

8. निंगले नल्लाह का दीदार

नल्लाह

यह गुलमर्ग का लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जोकि शहर से 8 किलोमीटर की दूर तंगमर्ग में स्थित है निंगले नल्लाह पानी की एक जलधारा है जो वगूरा और कलंतारा नामक गांव से होकर बहती है, इस स्थान तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग एक बेहतरीन विकल्प होगा इस सफर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो आपको चाहिए कि नदी के किनारे कैंपिंग करें जिसके लिए टेंट की व्यवस्था गुलमर्ग से खुद साथ में ले जाना पड़ेगा।

9. मंत्रमुग्ध कर देने वाला ड्रंग वाटरफॉल देखने जाएं

बारामूला के तंगमर्ग तहसील में स्थित ड्रंग जलप्रपात अत्यंत लोकप्रिय पिकनिक आकर्षण है ऊंचे ऊंचे विशालकाय पर्वतों के बीच स्थित इस झरने का पानी ग्लेशियर से निकलता है और सर्दियों के मौसम में झील और झरने का पानी पूरी तरह से जम जाता है जिसके कारण झिलमिल जलधाराएं चांदी जैसे चमकने लगती है ।

गर्मियों के समय झरने के आसपास बर्फ की चादरों से ढके हुए पहाड़ों की खूबसूरती के साथ-साथ हरे भरे प्रकृति के सानिध्य वातावरण में यहां की गुफाओं को देखना बहुत सुंदर लगता है। आप भी अपनी गुलमर्ग पिकनिक स्पॉट की लिस्ट में इस स्थान को अवश्य शामिल करें।

10. गुलमर्ग उत्सव

गुलमर्ग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2003 से पर्यटन मंत्रालय द्वारा हर वर्ष दो दिवसीय शीतकालीन उत्सव मनाया जाता है जो कि मार्च माह में पड़ता है इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के पर्यटकों को आकर्षित करना है, इसके साथ ही साथ सभी प्रकार के बर्फ में होने वाले खेलों का आयोजन और घाटियों का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत करना होता है।

  • इस फेस्टिवल में स्कीइंग , स्नोबोर्डिंग, स्नो स्लेजिंग, आइस स्केटिंग, स्नो स्लाइड, के अलावा और भी कई गतिविधियों को आयोजित किया जाता है।

यदि आप भी मार्च के महीने मैं गुलमर्ग घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस उत्सव में भाग लेकर अपनी यात्रा को सुखद सफल और मंगलमय बनाने के साथ-साथ इसे जीवन भर यादगार बनाने के लिए इस उत्सव में भाग ले।

11. खिलनमर्ग

गुलमर्ग से 6 किलोमीटर दूर ट्रैकिंग मार्ग पर स्थित खिलनमर्ग हिमालय की चोटियों का मनोरम दृश्य प्रस्तुत करने वाली खूबसूरत घाटी है साहसिक पर्यटक तथा हनीमून ट्रिप पर जाने वाले आगंतुकों द्वारा इस जगह को बेहद पसंद किया जाता है।

यहां से हिमालयन पर्वत की प्रसिद्ध चोटिया नंगा पर्वत, नन और कुन के अतिरिक्त और भी कई खूबसूरत घाटियों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है इसी कारण अक्सर यहां फोटोग्राफर पर्वत श्रृंखलाओं की बेहतरीन पिक्चर कैप्चर करने के लिए जाते हैं, बसंत ऋतु के आगमन होते ही इस घाटी में रंग-बिरंगे कई प्रजातियों के सुगंधित फूल खिलने हैं।

यह स्थान साहसिक खेलों के साथ-साथ पहाड़ों की यात्रा करने के लिए बढ़िया जगह है यदि आप गुलमर्ग में किसी ऐसी जगह की तलाश में है, जहां आपको साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिल जाए तो यह स्थान आपके लिए है।

12. स्ट्रॉबेरी घाटी की सुंदरता देखने जाइए

क्या आप गुलमर्ग में किसी ऐसी जगह की तलाश में है जो पर्यटकों की भीड़ भाड़ से थोड़ा दूर हो ताकि आप अपने पार्टनर के साथ कुछ समय शांति भरे लम्हों में प्रकृति की खूबसूरती को निहार पाए तो आपके लिए स्ट्रॉबेरी घाटी बिल्कुल परफेक्ट डेस्टिनेशन है इसकी बेहतरीन लोकेशन के कारण यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

इस वैली को घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जुलाई के बीच होता है क्योंकि उस दौरान यह घाटी पूरी तरह से लाल रंग में बदल जाती है क्योंकि यहां स्ट्रॉबेरी की खेती होती है, जिसका बगीचे में घूमते फिरते स्वाद भी ले सकते है और चाहे तो अपने साथ घर के लिए भी पैक कर सकते हैं।

13. अपहरवत शिखर में ट्रैकिंग का प्रयास करें

शिखर

यहां तक पहुंचने का रास्ता भले थोड़ा दुर्गम हो लेकिन जब गोंडोला राइड की सवारी करते हुए सैलानी अपहरवत पीक तक पहुंचते हैं तो रास्ते में हुई सारी परेशानियां कुछ ही सेकंड में गायब हो जाते हैं क्योंकि है ही इतना खूबसूरत जगह यही वह गुलमर्ग की जगह है जहां पर सभी प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटी कराई जाती है।

गुलमर्ग कैसे जाएं ?

गुलमर्ग का नजदीकी रेलवे स्टेशन जम्मू और हवाई अड्डा श्रीनगर है जिसकी दूरी क्रमशः 360 तथा 61 किलोमीटर है और यह भारत की राजधानी नई दिल्ली से सभी यातायात सुविधाओं से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

गुलमर्ग में कहा ठहरे ?

सुविधा के लिहाज से गुलमर्ग में रुकने के लिए मुख्य रूप से 2 प्रमुख स्थान है पहला – गोंडोला के पास तथा दूसरा- मार्केट के पास, इन दोनों स्थानों पर एक से बढ़कर एक होटल और हट बने हुए हैं जो पर्यटकों को आरामदायक सुविधाएं मुहैया कराते हैं। यहां से सभी टूरिस्ट प्लेस विजिट करने के लिएआसानी से टैक्सी मिल जाती है।

FAQ-

Q. 1 गुलमर्ग जाने का सही समय ?

आमतौर पर ग्रीष्म ऋतु के आगमन होते ही यहां की बर्फ पिघलने लगती है और चारों तरफ हरियाली छा जाती है यही सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग बर्फ की सफेद चादर से ढका रहता है. बरबरी देखने जाने वाले पर्यटकों के लिए दिसंबर से फरवरी का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है उसी समय यहां के हर प्रकार बस में होने वाली गतिविधियां चालू होती है.

Q. 2 गुलमर्ग घूमने का कितने दिन का ट्रिप प्लान करें ?

2 दिन का समय गुलमर्ग घूमने के लिए पर्याप्त हैं , पहले दिन अलपाथर झील देखने जाएं और फिर गोंडोला राइड की सवारी के माध्यम से कोंगदूरी पहुंचकर स्नोबोर्डिंग, स्नो स्लेजिंग, स्कीइंग , आइस स्केटिंग जैसे कई और भी स्नो एक्टिविटी के साथ-साथ अपहरवत शिखर का दीदार करें। दूसरे दिन- खिलनमर्ग की ट्रैकिंग, निंगले नल्लाह, हॉर्स राइडिंग, ड्रंग वाटरफॉल जलप्रपात देखने के साथ ही गोल्फिंग में हाथ आजमाने जा सकते हैं।

Q. 3 गुलमर्ग घूमने का खर्च कितना लग जाता है ?

गुलमर्ग में ठहरने , खाने-पीने की वस्तुएं और एडवेंचर एक्टिविटी अन्य बर्फीले हिल स्टेशन (मनाली, शिमला ,चकराता ,सिक्किम) के अपेक्षा थोड़ा महंगा है, यहां 2 दिन के प्लान में होटल खर्च, खाने-पीने का चार्ज, स्नो एडवेंचर और एक स्थान से दूसरे गंतव्य तक पहुंचने का प्रति व्यक्ति कुल खर्च 10 से ₹12000 लग जाता है।

Q. 4 गुलमर्ग में बर्फबारी कब होती है ?

सदियों पहले से गुलमर्ग में हर साल दिसंबर माह के दूसरे सप्ताह से बर्फबारी प्रारंभ हो जाती है और नियमित रूप से मार्च महीने के अंत तक होती रहती है लेकिन कभी-कभी अप्रैल में भी यहां भारी बर्फबारी होती है.

यह भी पढ़ें

Leave a Comment