गुजरात के पर्यटन स्थल इस राज्य के गौरव को दुनिया के सामने गौरवान्वित कर रहे हैं चाहे अहमदाबाद जैसा आधुनिक शहर हो या फिर 4000 वर्ष पुराना सिंधु घाटी सभ्यता के धोलावीरा शहर की बातों हो या फिर विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैचू ऑफ यूनिटी ,इसी तरह पर्यटकों को गुजरात में घूमने की जगह की एक बेहद रोमांचक लंबी सूची है जिसमें समुद्र तट, तीर्थ स्थल, नमक रेगिस्तान, के साथ-साथ प्राकृतिक पर्यटन स्थल , समुद्री वन्य जीव अभ्यारण और यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर वाली जगह है।
यह राज्य पर्यटकों के लिए सदियों से दर्शनीय रहा है यही भगवान श्री कृष्ण की द्वारिका नगरी है और यही शिव जी का पहला ज्योतिर्लिंग सोमनाथ मंदिर है जहां साल भर तीर्थ यात्रियों का आवागमन लगा रहता है।
इसके साथ ही इस राज्य ने कई महापुरुषों को जन्म दिया है जिसमें से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी, जमशेदजी टाटा और तो और देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इसी राज्य से हैं यहां आधुनिक समय से लेकर द्वापर युग तक के अबशेष देखे जा सकते हैं इतना सब कुछ होने के बाद भला इस राज्य की खूबसूरती को कौन नहीं देखना चाहेगा।
Table of Contents
गुजरात में घूमने की जगह
दोस्तों गुजरात एक बहुत विकसित राज्य है आप जब भी गुजरात जाएंगे तब आपको पता चलेगा कि यह सबसे अलग और अनोखा क्यों है ? यहां के रोड हो या बिजली सब कुछ टॉप क्लास का मिलेगा कहा जाता है गुजरात में आज से ही नहीं बल्कि कई वर्षों पहले से सारी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध है यहां एक एक शहर साफ सुथरा देखने को मिलेगा क्योंकि यहां के लोगों को गंदगी करने की आदत नहीं है। आइए जानते हैं गुजरात टूरिस्ट प्लेस में घूमने लायक जगह जहां यात्रा के दौरान अवश्य जाना चाहिए-
1. कच्छ का रण

गुजरात में सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस कच्छ का रण भारत के अनूठी पहचान है जहां की खूबसूरती देखकर पर्यटक अचंभित हो जाते हैं आपने शायद ही ऐसा प्राकृतिक नमक से बना रेगिस्तान देखा होगा जब पूर्णिमा रात में कच्छ का रेगिस्तान सितारों की तरह जगमग हो उठता है तब इसे देखने के लिए विश्व भर से लोग यहां आते हैं ।
हर साल यहां हर्षोल्लास के साथ रण महोत्सव मनाया जाता है जिसमें गुजरात के पारंपरिक नाच गाने, डिजर्ट सफारी, स्केटिंग, पैराग्लाइडिंग , पतंगबाजी के साथ-साथ गुजरात के लोकन भोजन परोसे जाते हैं तो देर किस बात की आप भी कच्छ आइए और यहां के दर्शनीय स्थलों को घूमने का आनंद उठाइए।
2. कालो डूंगर
कच्छ से 35 किलोमीटर की दूर कालो डूंगर नाम का पर्वतीय घाटी है जहां मैग्नेटिक फील्ड एरिया है जहां बिना ब्रेक लगाए गाड़ी खड़ी करने पर ऑटोमेटिक ऊपर की तरफ बढ़ने लगती है उदाहरण के तौर पर यदि आप पत्थर सड़क में ढलान की तरफ फेंकते हैं तो वह ऊपर की तरफ बढ़ता है कुदरत के इस नायाब जगह का अनुभव करने के लिए यहां जरूर जाएं।
3. मांडवी

अरब सागर के किनारे बसा मांडवी गुजरात के कच्छ जिले का एक छोटा शहर है जो अपने बेहद खूबसूरत प्राकृतिक सुरम्य वातावरण के लिए जाना जाता है इस शहर में रहते हुए आप नीले आसमान के नीचे सुनहरी रेत को चूमते समुद्री बीच में अपनी गुजरात यात्रा को रोमांचक बनाने के लिए वाटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों का आनंद उठाएं इसके साथ ही समुद्र के किनारे सैर करते हुए पक्षियों के झुंड को देखने के लिए जा सकते हैं यदि आप चाहें तो शाही जीवन शैली देखने के लिए राज विलास पैलेस देखने के लिए जाएं।
सर्दियों के मौसम में मांडवी बीच की यात्रा पर जाना अच्छा समय होता है और आरामदायक यात्रा के लिए बसंत ऋतु में इसका टूर प्लान बना सकते है।
4. गिरनार पर्वत
जूनागढ़ जिले में पांच विशाल पर्वतों का समूह है जो हिमालय से भी प्राचीन हैं इसे लोग गिरनार पर्वत के नाम से जानते हैं यह जैन तीर्थ स्थान के साथ-साथ हिंदू प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी है यह ट्रेकिंग के शौकीन पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है। हर साल जनवरी महीने में आयोजित होने वाली गिरनार परिक्रमा में देश भर से लोग शामिल होते हैं।
पर्वत के शिखर तक पहुंचने के लिए 9999 सीढ़ियां चलना पड़ता है यदि आप इतनी ऊंचाई तक पैदल चलने में असमर्थ हैं तो यहां रोपवे सुविधा उपलब्ध है जिनका निर्धारित शुल्क जमा करके 60% का रास्ता इसके माध्यम से तय कर सकते हैं।
इस जगह का मुख्य आकर्षण दत्तात्रेय मंदिर जहां भगवान दत्तात्रेय पैरों के निशान मौजूद है इसके साथ ही देश के सबसे पुराने मंदिर नेमिनाथ के दर्शन करें और यात्रा मार्ग पर शक्तिपीठ अंबा माता मंदिर भी जाएं।
अंबा माता मंदिर से 1000 सीढ़ियां आगे चलने पर गुरु गोरखनाथ मंदिर स्थित है फिर इसके आगे 2000 सीढ़ियां पार करने के बाद पर्वत केआखिरी शिखर पर गुरु दत्तात्रेय का मंदिर आता है। और यहां से प्रकृति का बेहद खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे।
5. पिरोटन आईलैंड
यदि आप साहसिक पर्यटक है और आपको एडवेंचर पसंद है तो पिरोटन आईलैंड आपके लिए है गुजरात के जामनगर जिला में अरब सागर का एक छोटा सा द्वीप है जहां समुद्री राष्ट्रीय उद्यान स्थापित है पर्यटकों द्वारा यहां तक नाव के माध्यम से पहुंचा जाता है।
इस यात्रा में दिलचस्प तब आता है जब समुद्र में नाव की सवारी करते हुए मैंग्रोव के घने जंगलों के बीचो बीच जहाज गुजरती है और यह दृश्य आश्चर्यचकित कर देने वाला होता है।
दीप में हजारों प्रकार के विदेशी पक्षियों का प्रवास है पक्षी प्रेमियों के लिए यह जगह जन्नत है यहां काले सिर वाले गुल, वैडर, सीगल जैसे सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों का घर है। समुद्री समृद्ध जीवन देखने के लिए यहां डॉल्फिन, ऑक्टोपस, एनीमोन जैसे अनेकों दुर्लभ जीव जंतु देख पाएंगे, सच कहूं तो गुजरात में घूमने लायक जगह में सबसे अच्छी जगह यही है।
6. रतनमहल वन्यजीव अभयारण्य
रतन महल गुजरात के दाहोद जिले में स्थित एक सुस्त भालू अभ्यारण है जो गुजरात का प्रसिद्ध पटाने स्थल है यह अहमदाबाद से करीब 200 और बड़ौदा से 140 किलोमीटर एक पहाड़ी क्षेत्र पर बसा हुआ है जहां पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले झरने, नदियां, झील, और घाटियों, वादियों के साथ-साथ खूबसूरत वनस्पतियों का जंगल है।
यहां के दुर्लभ वृक्षों के घने जंगलों में तेंदुआ, कोबरा, हिरण, वाइपर, रसैल, चार सिंह आदि सहित सुस्त भालू की सबसे बड़ी आबादी आ निवास करती है।
रतनमहल अभ्यारण गुजरात में देखने लायक शीर्ष स्थानों में से एक है कहते हैं ना लाइफ एंजॉय करने के लिए उम्र नहीं बल्कि इरादा पक्का होना चाहिए यहां हर उम्र दराज के लोगों के लिए देखने योग्य है । जंगल का बेहतरीन अनुभव लेने के लिए यहां के कैंप में 1 दिन रुक कर विश्राम करें।
7. द्वारकाधीश मंदिर
गुजरात में भले ही एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस हो लेकिन यहां का द्वारकाधीश मंदिर किसी जन्नत से कम नहीं है गोमती नदी और सागर के संगम पर बना यह मंदिर हिंदुओं के चार धाम यात्रा में से एक है यहां हर साल लाखों श्रद्धालु श्री कृष्ण के दर्शन के लिए आते हैं।
यही वो पावन धाम है जहां श्री कृष्ण जी और उनकी आठ पटरानी रहा करती थी उन सभी के अपने अलग-अलग मंदिर बने हुए हैं जिन्हें आप यात्रा के दौरान देख पाएंगे इसके अलावा यहां पर आपको समुद्र की लहरों के साथ क्रूज़ बोट की सवारी, और समुद्री बीच में होने वाली पानी की गतिविधियों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा ।
8. गिर राष्ट्रीय उद्यान
भारत में सबसे ज्यादा शेरों के संरक्षण के लिए मशहूर गिर राष्ट्रीय उद्यान हर साल लाखों सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है इस उद्यान में लगभग 400 से भी अधिक शेरों का वास है और चीता , भालू हाथी हिरण नीलगाय गोरिला, गिद्धों, के अलावा सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों तथा सांपों की प्रजातियां पाई जाती हैं।
अगर आप जंगल सफारी का लुफ्त उठाना है तो गुजरात के पर्यटन स्थल लिस्ट में राष्ट्रीय उद्यान जरूर शामिल करें यहां आपको बाघों के अलावा और भी कई दुर्लभ जीव जंतु देखने के लिए मिलेंगे।
9. स्टेचू ऑफ यूनिटी
विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति के नाम से मशहूर स्टेचू ऑफ यूनिटी गुजरात के नर्मदा जिले के अंतर्गत आने वाला सरदार सरोवर बांध से 3 किलोमीटर दूर साधु बेट नामक बनी हुई है। 58 मीटर के आधार पर खड़ी 182 मीटर की ऊंचाई बाली यह मूर्ति लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में बनाई गई है।
इस स्टेचू के उद्घाटन के बाद अन्य देश से भारत आने बाला हर दूसरा टूरिस्ट इसे देखने अवश्य जाता है।
10. सापुतारा हिल स्टेशन

गुजरात का एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा अपनी आदिवासी कला और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है इसके साथ ही यह ट्रैकिंग और एडवेंचर के लिए काफी मशहूर है आप यहां हरे-भरे जंगलों के मध्य ठंडे वातावरण में नाव की सवारी के अलावा सुकून दायक जलप्रपात और रोपवे की सवारी करते हुए पहाड़ों की गहरी खाई और चारों तरफ शानदार दृश्य देख पाएंगे।
11. सोमनाथ मंदिर
भारत में मौजूद 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर जो भगवान शिव का प्रथम ज्योतिर्लिंग माना जाता है यह मंदिर हिंदुओं के लिए एक पावन तीर्थ स्थल है इसकी अपार महिमा और कीर्ति दूर- दूर तक फैली हुई है यहां का मुख्य आकर्षण यह सोमनाथ मंदिर ही है इसके अलावा खूबसूरत समुद्र तट, म्यूजियम और भी बहुत कुछ यहां देखने लायक है।
12. साबरमती आश्रम अहमदाबाद
अहमदाबाद स्थित साबरमती नदी के तट पर बना यह आश्रम राष्ट्रपिता गांधी जी का घर हुआ करता था इस आश्रम की कीर्ति ब्रिटिश राष्ट्र में आज भी गूंजती है क्योंकि यही वह स्थान है जहां भारत की आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों को इकट्ठा करके दांडी यात्रा प्रारंभ की गई थी।
दोस्तों जब आप गुजरात घूमने जाएं तो साबरमती आश्रम को अपनी सूची में जरूर शामिल करिएगा यहां देखने लायक बहुत कुछ है जैसे गांधीजी का चरखा उनके लाठी उनके रहन-सहन उनके द्वारा उपयोग किए जाने वस्तु के साथ-साथ खूबसूरत गार्डन और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
13. पोरबंदर
भारत के ऐतिहासिक और तीर्थ नगरी पोरबंदर को महात्मा गांधी जन्म स्थान के रूप में जाना जाता है , लेकिन वास्तव में पर्यटकों को शानदार अनुभव जोड़ने के लिए यहां के वन्य जीव अभ्यारण , समुद्र तट, जलाशय, सुदामा मंदिर और धुन मंदिर आगंतुकों को खींच लाते।
14. धोलावीरा
कच्छ जिले के मासर एवं मानहर नदी के संगम पर स्थित धोलावीरा सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पुराना रिहायशी इलाका हुआ करता था आज के आधुनिक समय में यह शहर पूरी तरह से भले खंडहर में तब्दील हो चुका लेकिन उस समय व्यापारिक गतिविधियों का केंद्र हुआ करता था जिनके बचे हुए अवशेष देखने के लिए यहां पर्यटकों की भीड़ लगती है। इसे 2021 में यूनेस्को विश्व धरोहर में भी शामिल किया गया।
15. DIU
गुजरात के आसपास घूमने लायक सबसे अच्छी जगहों में से एक DIU सौराष्ट्र के दक्षिणी छोर पर बसा भारत का केंद्र शासित प्रदेश दादरा एंड नगर हवेली जिसे मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है यह जगह हनीमून कपल्स के लिए पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है। यहां समुद्र का बीच है जहां वाटर स्पोर्ट गतिविधियों का मजा ले सकते हैं।
यहां प्रतिदिन बहुत सारे लोग आते हैं कुछ लोग समंदर में स्नान करते हैं वहीं कुछ लोग सुनहरी रेगिस्तान में घंटों बैठकर सागर की लहरों को देख कर खुश होते हैं और वही कुछ पानी में होने वाले खेलों का लुफ्त उठाते हैं यहां हर व्यक्ति के लिए देखने लायक कुछ ना कुछ जरूर है कृपया गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो DIU बीच को अपने लिस्ट में जरूर शामिल करें।
सोमनाथ की यात्रा पर जाने वाले यात्री अक्सर DIU टूर पर भी जाते हैं क्योंकि सोमनाथ से इसकी दूरी मात्र 80 किलोमीटर है।
16. विल्सन हिल
विल्सन हिल गुजरात में घूमने की वाली जगह में सबसे अच्छी मानी जाती है यह एक छोटा हिल स्टेशन है जो वलसाड जिला के धर्मपुर तहसील में पड़ता है।
जुलाई से अक्टूबर के बीच का समय यहां घूमने का सबसे बेस्ट होता है उस दौरान हरे-भरे पहाड़ों में घुमावदार रास्ते और बादलों की धुंध के साथ खूबसूरत झरने और शाम के समय ढलते हुए सूरज के रंग-बिरंगे किरणें देखने जाएं इसके अतिरिक्त यहां मंदिर में दर्शन के साथ-साथ ओजोन हिलोर प्राकृतिक वादियों का दीदार करें।
17. रानी की बावड़ी
यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल रानी की बावड़ी एक सीढ़ीदार कुआं है जो 11वीं शताब्दी में निर्मित भारतीय भूमिगत संरचना का अद्भुत नमूना है कुएं की दीवारों पर उकेरी गई छोटी-छोटी भगवान विष्णु के अलग-अलग अवतारों के मूर्तियां किसी को भी आकर्षित कर सकते हैं। आपने जल संशोधन प्रणाली तो बहुत देखी होगी लेकिन यह उन सब से बिल्कुल अलग है शायद इसीलिए इसे यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत में साल 2014 में शामिल किया गया।
गुजरात कब जाना चाहिए ?
- गुजरात घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का है इस समय यहां का वातावरण शीतल और ठंडा रहता है.
- यदि आप समुद्री तटों को घूमने के लिए गुजरात जा रहे हैं तो गर्मियों का मौसम आपके लिए बेस्ट रहेगा वही सोमनाथ या फिर द्वारिकाधीश मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।
इस लेख में केवल उन्हीं टूरिस्ट प्लेस को बताया गया जहां देश विदेश से सबसे ज्यादा पर्यटक गुजरात घूमने के लिए जाते हैं यदि आप गुजरात में घूमने लायक जगह की यह लिस्ट पसंद आई तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.
यह भी पढ़ें