दार्जिलिंग भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में हिमालय की चोटियों से घिरा हुआ एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता , हसीं वादियां , चाय की बागान और वहां चलने बाली टॉय ट्रैन की बजह से दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है ।
नमस्कार मेरे प्रिय पाठको आगे आपको इस लेख में दार्जिलिंग टूरिस्ट प्लेस की सम्पूर्ण जानेगे जैसे – दार्जिलिंग कब जाये ? दार्जिलिंग कैसे पहुंचे ? दार्जिलिंग घूमने का सही समय क्या है ? दार्जिलिंग में रुकने और खाने की क्या व्यबस्था है ? और दार्जिलिंग में घूमने की जगह कौन – कौन सी है ?
अंत में जानेगे दार्जिलिंग घूमने का खर्च क्या लग सकता है ? दार्जिलिंग की यात्रा से सम्बंधित इन सभी सबालो के जबाब आपको लास्ट तक मिल जायेंगे ।
और पढ़े : मसूरी हिल स्टेशन घूमने की जानकारी
Table of Contents
दार्जिलिंग में घूमने की जगह
अगर आप कम बजट में किसी खूबसूरत हिल स्टेशन की सैर करना चाहते है तो दार्जिलिंग के पर्यटन स्थल आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है क्योंकि वहां ज्यादा महगाई नहीं है जिसके कारण दार्जिलिंग घूमना बेस्ट बिकल्प साबित हो सकता है । चलिए जानते है आखिर दार्जिलिंग में घूमने वाली जगह वो कौन सी है जिसके बिना आपका टूर अधूरा है ।
1. बतासिया लूप
![दार्जिलिंग में घूमने की जगह [A to Z] जानकारी batasiya loop darjeeling](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/03/batasiya-loop-darjeeling.jpg)
बतासिया लूप पहुंचते ही ऐसा महसूस होने लगता है की हकीकत में आप स्वर्ग में है क्योंकि बादल आपसे नीचे होते है और आप उन बादलो से ऊपर पर्वत के सिखर पर जरा सोचिये उस दृश्य का नजारा कितना शानदार होगा ।
बतासिया लूप दार्जिलिंग में घूमने की जगह में सबसे प्रसिद्द स्थानों में से एक है क्योंकि वहां से बादलो का दृश्य काफी शानदार होता है ।
बतासिया लूप काफी बड़ा टूरिस्ट स्पॉट है यहाँ से पूरे दार्जिलिंग का नजारा दिखाई पड़ता है और इसे और भी खूबसूरत बनाती है वहा से चलने बाली टॉय ट्रैन इसकी खास बात है की ये पूरे बतासिया लूप को चक्कर लगाकर गुजरती है इसके साथ ही ये स्थान भारत की सबसे ऊँची रेलवे लाइन में से एक है। फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगो के लिए वहां के स्थानीय कपड़ो में पिक्चर कैद करवा सकते है ।
2. बरबतिया रॉक गार्डन
दार्जिलिंग शहर से रॉकगार्डन तक पहुंचने का जो 5 किलोमीटर का घूमओदार रास्ता है वो ऊँचे ऊँचे बिशालकाय पर्वतो और जंगलो के बीच से होकर जाता है और चारो ओर प्रकृति की हसींन वादियां आने रॉक गार्डन बाले पर्यटकों का मन मोह लेती है ।
रॉक गार्डन पहुंचने के बाद आपको कई सारे खूबसूरत झरने जो की हरे भरे गार्डन के चारो तरफ कल -कल करती पानी की जलधारा जो मन को सुकून पहुँचती है ।
दर्जिलिंग में अगर आप एक परफेक्ट प्लेस घूमने के लिए ढूंढ रहे तो इससे बेहतर शायद ही कोई जगह मिल पाएंगी खास तौर पर फोटोग्राफी के शौक़ीन लोगो के लिए रॉक गार्डन काफी शानदार साबित हो सकता है ।
रॉक गार्डन के टिकट मात्रा 20 रूपए है जो की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है ।
3. टाइगर हिल दार्जिलिंग
दार्जिलिंग में टाइगर हिल प्रसिद्द है अपने sunrise के लिए क्योंकि टाइगर हिल से कंचनगंगा की पहाड़ियों से उगते हुए सूरज की रंग बिरंगी किरणे दिखाई देती है जिसे देखने के लिए प्रतिदिन हजारो की संख्या में टूरिस्ट पहुंचते है ।
ये स्थान दार्जिलिंग में घूमने लायक जगह में से एक है लेकिन सनराइज देखने के लिए रात के 3 से 4 बजे ही अपने होटल से निकलना पड़ता है क्योंकि इसकी दूरी दार्जिलिंग से करीब 10 किलोमीटर पड़ जाती है ।
और पढ़े : श्रीनगर घूमने की पूरी जानकारी
4. हैप्पी वैल्ली tea garden
![दार्जिलिंग में घूमने की जगह [A to Z] जानकारी tea garden darjeeling](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/03/tea-garden-darjeeling.jpg)
हैप्पी वैल्ली एक चाय की बागान है जहां हजारो एकड़ में फैली चाय की खेती की जाती है और ये स्थान टूरिस्टो के लिए बेहद पसंद आती है क्योंकि ये स्थान पूरी तरह से बादलो से ढंका हुआ होता है मानो ऐसा प्रतीत होता है की आप बदलो को अपने हथेलियों से छू सकते है ।
5. चौरास्ता
दार्जिलिंग में चौरास्ता एक बहुत ही पॉपुलर प्लेस है यहाँ पर टूरिस्ट के साथ साथ स्थानीय पर्यटक भी काफी ज्यादा एन्जॉय करते है चाहे बूढा व्यक्ति फिर चाहे जवान या फिर बच्चे हर आयु बर्ग के लोग चौरास्ता में मस्ती करते हुए मिल जायेंगे ।
ये जगह इसीलिए भी फेमस है क्योंकि यहाँ से दार्जिलिंग की ऊँची घटिया और शानदार व्यू पॉइंट देस्खने के लिए मिल जाता है जिसके बजह से भरी संख्या में पर्यटक मौजूद रहते है ।
जैसा की आपको पता ही होगा की दार्जिलिंग अपने टूरिस्ट प्लेस के अलाबा चाय के बागानों के लिए भी प्रसिद्द है और चौरास्ता में देशी चाय की चुस्की लेने के लिए दार्जिलिंग यात्रा पर जाने बाले पर्यटक इस स्थान पर एक बार टूरिस्ट जरूर जाते ।
दार्जिलिंग में चाय 10 रूपए से लेकर 500 रूपए तक मिलती है जिसका स्वाद केवल दार्जिलिंग में ही मिल पता है । इसके साथ चाहे तो वहां से चाय की पत्ती भी खरीद सकते है ।
दार्जिलिंग की चरास्ता बाजार काफी ज्यादा पॉपलुर है यहाँ हर तरह से गिप्ट , कपडे , स्ट्रीट फुट , और भी बहुत कुछ उपयोग की वस्तुए खरीदारी के लिए मिल जाएँगी ।
इसे भी पढ़े : मनाली घूमने की जानकारी
6. सिमाना व्यू पॉइंट
![दार्जिलिंग में घूमने की जगह [A to Z] जानकारी darjeeling ki photo](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/03/darjeeling-ki-photo.jpg)
दार्जिलिंग के पास लेपचा जगत में सिमाना का वैल्ली व्यू पॉइंट जहाँ से नेपाल का दृश्य दिखाई देता है ये बाकई में एक दिलचस्प जगह है यहाँ दिल को छू लेने बाली वादियों का परिदृश्य काफी खूबसूरत होता है ।
इसके साथ ही सिमाना में काफी बड़ा मार्किट भी है जहां अपने चाहने बालो के लिए दार्जिलिंग की यादो के रूप में गिप्ट भी ले सकते है ।
यह भी पढ़े : शिमला यात्रा की जानकारी
7. ऑरेंज वैल्ली चाय बागान
रॉक गार्डन के रास्ते में ही दार्जिलिंग की प्रसिद्द चाय की बागान देखने को मिल जाएगी जहाँ पर लोकल चाय का टेस्ट लेना बिलकुल भी मिस न करे क्योंकि यहाँ की चाय संतरे की रंग की तरह होती है और टेस्ट बिलकुल अलग तरह का जो काफी स्वादिस्ट होता है ।
इस चाय की बागान में दार्जिलिंग आने बाले टूरिस्ट फोटोग्राफी करवाने के लिए जरूर विजिट करते है ।
8. जोरपोखरी लेक
दार्जिलिंग में जोरपोखरि एक छोटी सी झील है लेकिन इनकी सुंदरता आने बाले पर्यटकों को अपना दीवाना बना देती है दार्जिलिंग हिल स्टेशन में फोटोग्राफी के लिए ये प्लेस बेस्ट है ।
9. लेपचा कंचनगंगा व्यू पॉइंट
दार्जिलिंग शहर से 14 किलोमीटर दूर स्थित लेपचा जगत जहाँ से कंचनगंगा सबसे करीब है जिसका मनोरम दृश्य देखने के लिए दुनिया भर से टूरिस्ट दार्जिलिंग की इस खूबसूरत प्लेस को देखने के लिए एकत्रित होते है ।
दार्जिलिंग में जो पहली बार जाते है वो ज्यादातर पर्यटक टाइगर हिल से कंचनगंगा का व्यू पॉइंट देखने के लिए जाते है लेकिन मै आपको बता दू की अगर आपको दार्जिलिंग में सबसे अच्छे पर्यटन स्थल की तलाश है तो लेपचा जगत उसके लिए बेस्ट साबित हो सकता है ।
10. महाकाल धाम
दोस्तों अगर आप शंकर जी के दर्शन करना चाहते है तो दार्जिलिंग के महाकाल धाम में जाईये और अपना माथा टेककर वहां से भी कंचनगंगा के बर्फ से ढंकी हुयी चोटिया देख सकते है जो की काफी शानदार होता है ।
11. रोपवे राइड darjiling
दोस्तों अगर आप पूरा दार्जिलिंग देखना चाहते है और दार्जिंग शहर के दृश्य का और वहा के वातावरण का आनंद उठाना कहते है तो आपके लिए दार्जिलिंग की सबसे बेस्ट प्लेस है वहां की रोपवे राइड जिसका टिकट लेकर पूरे शहर का भ्रमण कर सकते है ।
12. Toy train darjiling
दोस्तों अगर आप दार्जिलिंग बया ट्रैन आते है तो Newjalpayiguri railway स्टेशन से दार्जिलिंग के लिए डायरेक्ट toy train मिल जाती है ये दार्जिलिंग पहुंचाने में समय काफी ज्यादा लेती है लेकिन आप अपने सफर का आनंद लेते हुए खूब एन्जॉय करेंगे क्योंकि आप पूरे दार्जिलिंग शहर के प्राकृतिक परिदृश्य को देखते हुए पहुंचेंगे जो की बेहद ही शानदार अनुभव रहता है ।
दार्जिलिंग के टॉय ट्रैन का टिकट ऑनलाइन IRCTC से बुक कर सकते है और चाहे तो ऑफलाइन रेलवे स्टेशन में जाकर बुक कर सकते है ।
13. जापानी टेम्पल
जैपनीज चीज पकोड़ा जो की जापानी टेम्पल के नाम से भी जाना जाता है ये एक बुद्धा टेम्पल है जो दार्जिलिंग के दार्शनिक स्थल में लोकप्रिय स्थान है यहाँ से प्राकृतिक सौंदर्य वातावरण का मनोरम दृश्य दिखाई देता है जो काफी पीसफुल होता है ।
14. तीस्ता रेजेंट रिवर राफ्टिंग
दार्जिलिंग शहर में घूमने के बाद वहां से 39 किलोमीटर की दूरी पर स्वक्ष्य पानी की नदी तीस्ता जहाँ रिवर राफ्टिंग कराई जाती है इस एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद लेने के लिए जरूर जाये अन्यथा आपकी दार्जिलिंग की यात्रा अधूरी रह जाएगी ।
इस नदी की खास बात है की इसका पानी काफी ज्यादा स्वक्ष्य होने के साथ बिलकुल सफ़ेद है मनो ऐसा अनुभव करेंगे की दूध में आप तैर रहे है ।
15. Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park दार्जिलिंग
आपने जीवन में कभी न कभी जंगल सफारी जरूर की होगी लेकिन जानकारी के लिए बता दू की दार्जिलिंग में स्थित नायडू हिमालयन चिड़ियाघर पर्वत के सिखर और घनघोर गंगलो के बीच बसा हुआ जहाँ अधिकतर हिमालय में पाए जाने बाले जंगली जानवर निवास करते है
इस जूलॉजिकल पार्क में पाए जाने बाले जानवर – हिमालयन थार , हिमालयन हिरन , हिमालयन गोराल , भालू , मिश्मी ताकिन जो भूटान का राष्ट्रीय पशु है , बार्किंग डिअर , स्नो लेपर्ड , टाइगर , ब्लैक पैंथर इत्यादि जंगली जानवरो को यहाँ देख पाएंगे । ये सभी जानवर इस जंगल को और भी खास बनाते है ।
16. घूम मोनेस्ट्री दार्जिलिंग
![दार्जिलिंग में घूमने की जगह [A to Z] जानकारी darjeeling photo](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/03/darjeeling-photo.jpg)
घूम मोनेस्ट्री बौद्ध मठ है इसकी नक्काशी और बेहतरीन आर्किटेक्टर और आस पास के सुन्दर वातावरण काफी शानदार है और इसी के नजदीक में घूम रेलवे स्टेशन है जो भारत की सबसे ऊँची रेलवे लाइन में सुमार है ।
17. गंगा मैया पार्क दार्जिलिंग में घूमने वाली जगह
यह पार्क दार्जिलिंग टूरिस्ट प्लेस का एक हिस्सा है जो की रॉक गार्डन के तर्ज पर ही बनाया गया है क्षेत्रफल की दृष्टि से गंगा मैया पार्क दार्जिलिंग का सबसे बड़ा गार्डन जिसकी खूबसूरती और प्राकृतिक सुंदरता मनमोहक है ।
18. दार्जिलिंग का मॉल रोड
दोस्तों दार्जिलिंग के सभी टूरिस्ट प्लस को घूमने के बाद आप माल रोड पहुंचकर वहां की यादो के तौर पर अपने चाहने बालो के लिए गिफ्ट आइटम खरीद सकते है ये मार्किट दार्जिलिंग की सबसे प्रसिद्द बाजारों में से एक है यहाँ हर प्रकार की वस्तुए खरीद सकते है ।
दार्जिलिंग कैसे पहुंचे ?
चलिए हम जान लेते है आखिर दार्जिलिंग कैसे पहुंचे –
बया हवाई जहाज
अगर आप वाया फ्लाइट के द्वारा दार्जिलिंग पहुंचना चाहते है तो इसका नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा है वहां से दार्जिलिंग की दूरी महज 70 किलोमीटर दूर है ।
एयरपोर्ट के बाहर से प्राइवेट टैक्सी और शेयरिंग टैक्सी का आवागमन दिन भर होता रहता है । लेकिन अगर आप वाया बस से जाना चाहते है टी airport से 12 किलोमीटर दूरी सिल्लीगुड़ी तक टैक्सी से उसके आगे का सफर वाया बस कर पाएंगे ।
दार्जिलिंग कैसे जाये बय ट्रैन
अगर आप वाया ट्रैन दार्जिलिंग पहुंचना चाहते है तो इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन Newjalpaiguri है और वहां से दार्जिलिंग की दूरी लगभग 72 किलोमीटर है । Newjalpaiguri रैलवेस्टेशन देश के सभी बड़े शहर जैसे – दिल्ली , मुंबई , हैदराबाद , चेन्नई , कोलकाता , सूरत से डायरेक्ट रेलमार्ग सेवा से जुड़ा हुआ हैजहाँ प्रतिदिन ट्रेनों का आवागमन होता रहता है ।
इसके आगे का सफर Newjalpaiguri रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग तक टॉय ट्रैन या फिर टैक्सी से कर पाएंगे
लेकिन अगर आप सच में दार्जिलिंग घूमने के लिए जा रहे है तो वह की टॉय ट्रैन से सफर करते हुए दार्जिलिंग पहुँचिये इसका जो की लाइफटाइम एक्सपीरियंस होगा ।
वाया बस
यदि आप वाया बस से दार्जिलिंग पहुंचना चाहते है तो बता दू की दार्जिलिंग भारत के सभी जगहों से काफी अच्छी रोडवे सुबिधा से जुड़ा हुआ है लेकिन अगर आप दार्जिलिंग के आस पास के राज्य से है तभी बस से यात्रा करे अन्यथा ज्यादा दूर बस की यात्रा करना थोड़ा मुश्किल भरा होता है ।
दार्जिलिंग घूमने का सही और सस्ता तरीका क्या है ?
अगर आपका बजट कम है और आप दार्जिलिंग घूमने की सोच रहे है तो ट्रैन का सफर करते हुए दार्जिलिंग तक पहुंच जाईये और वहां पहुंचकर आप होम स्टे करे यानि की वहां के लोकल लोग अपने घर में ही होटल जैसी सुबिधाये मुहैया कराते है जो की एक दिन का चार्ज मिनिमम 300 रूपए से 500 रूपए करते है और साथ में एक बार का 150 रूपए थाली भोजन उपलब्ध करवाते है जो की वहां का स्थानीय व्यंजन का टेस्ट आपको बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा ।
दार्जिलिंग कैसे घूमे ?
दोस्तों दार्जिंलिंग घूमने के लिए कई बिकल्प मौजूद है जैसे – किराये से बाइक लेकर , प्राइवेट टैक्सी , शेयरिंग टैक्सी इत्यादि
- लेकिन मेरा एक्सपेरिंस ये कहता है की जब आप दार्जिलिंग घूमने जाये तो वह पहुंचकर अपने लिए एक किराये की बाइक ले लीजिये इसका फायदा ये होगा की आप अपने मनपसन्द प्लेस को अच्छी तरह से घूम पाएंगे जिसका चार्ज अलग अलग बाइक के अलग चार्ज होते है जैसे – स्कूटी का चार्ज सबसे कम होता है जो प्रतिदिन के हिसाब से 500 से 700 रूपए चार्ज करते है ।
- रेंटेड बाइक के लिए आपसे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट सेक्युरिटी के तौर पर रखा जाता है जब आप बाइक वापस करेंगे तो आपके डॉक्यूमेंट लौट दिया जाता है ।
- जब आप बाइक लौटाए तो एजेंट के साथ फोटो जरूर खिंच ले जिससे आपको किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी ।
दार्जिलिंग में कहाँ रुकना चाहिए ?
दार्जिलिंग एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल है यहाँ रुकने के लिए आपको बहुत सारे होटल, home stay , और कैंपिंग जैसी सुबिधा मिल जाएगी jo काफी आरामदायक होती है ।
- Hotel – अगर आप गाँधी रोड पर अपने ठहरने के लिए होटल चुनाव करते है तो 700 से 10हजार तक के हर बजट में होटल उपलब्ध है और यहाँ से दार्जिलिंग घूमने में काफी ज्यादा सहूलियत होगी ।
- Camping -दार्जिलिंग में कैम्प में ठहरना एक बेस्ट बिकल्प साबित हो सकता है क्योंकि अगर आप दोस्तों के साथ दार्जिलिंग घूमने जाते है तो दार्जिलिंग शहर से कुछ दूरी पर बने कैंपो में अपने ठहरने का चुनाव कर सकते है इनके चार्जेज ज्यादा नहीं होते लगभग १हजार रूपए प्रतिदिन से शुरू हो जाते है चाहे तो इनके ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है ।
- Home stay – मतलब की वहां के स्थनीय लोग अपने घरो में पर्यटकों को होटल जैसी सुबिधा देते है जहाँ आप रुक सकते है और ये काफी सस्ते और होटल से भी काफी अच्छे होते है ।
दार्जिलिंग घूमने में कितने दिन का समय लग सकता है ?
दार्जिलिंग टूरिज्म को घूमने के लिए कम से कम 2 दिन का समय पर्याप्त रहता है आप चाहे तो 3 दिन का टूर प्लान कर सकते है ।
पहले दिन – ज़ू , रंगीत वैल्ली , चौरास्ता , जापनीज टेम्पल, कंचनगंगा
दुसरे दिन – टाइगर हिल बतासिया लूप toy ट्रैन , माल रोड , रॉक गार्डन और हैप्पी वैली
इसके अतिरिक्त अगर आप दार्जिलिंग के और भी पर्यटन स्थल को घूमना चाहते है तो इसके लिए एक दिन और रुकना पड़ेगा जिसमे आप – मिरिक , नेपाल boder , सिमाना , लेपचा जगत , कलिम्पोंग इन सभी दार्जिलिंग के पर्यटन स्थल को आप तीसरे दिन घूमने जा सकते है ।
दार्जिलिंग घूमने का सही समय क्या है ?
वैसे तो दार्जिलिंग किसी भी मौसम में जा सकते है लेकिन यहाँ घूमने का peak time अप्रैल से ऑक्टूबर का होता है यानि की गर्मियों के दिन में दार्जिलिंग में भारी संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक इसकी यात्रा पर निकलते है कारण यह है की यहाँ ज्यादा गर्मी नहीं पड़ती और मौसम भी खुशनुमा होता है जो टूरिस्टो को बहुत आनंद आता है ।
दार्जिलिंग घूमने क खर्च कितना लगता है ?
दार्जिलिंग के टूर प्लान में लगभग 2 व्यक्ति के 2 दिन की यात्रा का चार्ज
- होटल – 1500
- खाने का -1200
- ट्रांसपोर्टेशन 2500
दार्जिलिंग घूमने का ये खर्च मै आपको 2 व्यक्ति के 2 दिन का टूर प्लान बता रहा हु लेकिन ये खर्च आपके बजट के हिसाब से ऊपर कम , अधिक हो सकता है ।
FAQ – दार्जिलिंग के बारे में पूछे जाने बाले प्रश्न ?
दार्जिलिंग क्यों प्रसिद्ध है?
दार्जिलिंग प्रसिद्द है अपने हिल स्टेशन , पार्क, toy ट्रैन की सवारी , झरने , नदियां , भारत की सबसे ऊँची रेलवे लाइन और सबसे ज्यादा चाय की बागान के लिए जो की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही प्रसिद्द है.
दार्जिलिंग कब जाये?
वैसे तो दार्जिलिंग किसी भी मौसम में जा सकते है लेकिन दार्जिलिंग घूमने का बेस्ट समय अप्रैल से ऑक्टूबर तक होता है और इसी समय दार्जिलिंग घूमने के लिए सबसे ज्यादा देशी और विदेशी पर्यटक यहाँ घूमने के लिए आते है क्योंकि इस समय यहाँ का मौसम काफी ज्यादा सुहाना होता है ।
दार्जिलिंग में देखने के लिए क्या क्या है?
1. बरबतिया रॉक गार्डन
2.बतासिया लूप
3. हैप्पी वैल्ली
4. तीस्ता रेजेंट रिवर राफ्टिंग
5. रोपवे राइड darjiling
6. टाइगर हिल
7. लेपचा कंचनगंगा व्यू पॉइंट
8. सिमाना व्यू पॉइंट
9.Padmaja Naidu Himalayan Zoological Park
10. ऑरेंज वैल्ली चाय बागान
दार्जिलिंग का फेमस चीज क्या है?
दार्जिलिंग में चाय की बागान में चाय की चुस्की , toy ट्रैन की सवारी और खूबसूरत बादलो से ढंका हुआ हिल स्टेशन बहुत ही फेमस है ।
मै आशा करता हु ये आर्टिकल आपको दार्जिलिंग के पर्यटन स्थल और दर्जिलंग में घूमने की जगह को देखने के लिए काफी ज्यादा सहूलित देगा क्योंकि हमने इस लेख में दार्जिलिंग हिल स्टेशन को विजिट करने के बाद दार्जिलिंग घूमने का खर्च से लेकर दर्जिलग कब जाये , कैसे जाये , कहा रुके इन सभी सबलो के जबाब आपको दे दिया है ।
यह भी पढ़े :