आगरा भारत के उतर प्रदेश राज्य में यमुना नदी (यानि यमुनोत्री ) के किनारे बसा एक खूबसूरत शहर है जो की ताजमहल के लिए दुनिया भर में लोकप्रिय है कारण यह है की ताजमहल दुनिया के 7 अजूबो में से एक है ।
नमस्कार मेरे प्रिय पाठको यदि आप आगरा की यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे है तब आपको यह लेख काफी ज्यादा सहूलियत देने बाला आगे इस लेख में आप जानेगे आगरा कैसे पहुंचे ?, आगरा कब जाना चाहिए ?, आगरा में कहा रुके ? आगरा में घूमने की जगह और लास्ट में जानेगे आगरा घूमने का खर्च क्या लग सकता है ?
तो इन सभी सबलो के जबाब इस लेख के अंत तक मिल जायेंगे इसलिए आपसे अनुरोध है पूरा पढ़े ।
आगरा विशेष रूप से जाना जाता है ताजमहल के लिए लेकिन इसके अलाबा भी आगरा में कई और मुख्य ऐतिहासिक धरोहर है जिनसे बहुत से लोग अनजान है और वो आगरा आकर ताजमहल घूम कर वापस लौट जाते है लेकिन आज इस लेख में आप आगरा के सभी मुख्य पर्यटन स्थलों को अच्छी तरह से जान पाएंगे तो चलिए जानते है आगरा में घूमने की जगह कौन – कौन सी है जिसका दीदार करने के लिए पूरी दुनिया लालायित रहती है ।
Table of Contents
आगरा के आस पास घूमने की जगह
दोस्तों जब आप आगरा घूमने की प्लानिंग करे तो आगरा से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तीर्थो का तीर्थ स्थल श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में स्थित इन प्रसिद्द जगहों में जरूर दर्शन करने जाये ।
आगरा से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्वालियर का किला देखने के लिए चाहे तो जा सकते है.
आगरा में घूमने की जगह
भारत के इतिहास और ऐतिहासिक धरोहरों में दिलचस्पी रखने बाले लोगो के लिए आगरा सबसे बेस्ट घूमने की जगह है और साथ में खाने पीने के लिहाज से आगरा में काफी चीजे है खास तौर पर यहाँ की लस्सी और पेठा तो सम्पूर्ण भारत में फेमस है ।
1. ताजमहल
भारत की शान ताजमहल दुनिया के 7 अजूबो में से एक जिसे शाहजहां ने अपनी 13 वी बेगम (पत्नी) मुमताज के दुनिया से चले जाने पर उनकी यादों को जीवित रखने के लिए इतना शानदार महल बनवाया की आज भी ऐसा महल किसी कारीगर ने नहीं बना पाया इसीलिए आज विश्व भर में प्यार की निशानी के लिए आगरा का यह ताजमहल प्रसिद्द है ।
आगरा आने बाले टूरिस्ट सबसे ज्यादा ताजमहल को देखने के लिए ही आते और यही से आगरा घूमने की शुरुआत भी करते है ।
ताजमहल खुलने का समय सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है और इसकी एंट्री फीस 250 रूपए निर्धारित है जो की बाहर टिकट काउंटर से लेना होता है
ताजमहल के अंदर प्रवेश करने के लिए 3 दरबाजे है जो की पूरब, पश्चिम और दक्षिण दिशा को ओर है
इसका निर्माण 21 बर्षो में 1653 ईस्वी में बनकर तैयार किया गया था जो की 2000 मजदूरों ने मिलकर तैयार करबाया था तब से लेकर आज तक ताजमहल के दक्षिणी दरवाजे में उन सभी मजदूरों की पीढ़ियां यहाँ रह रही है ।
2. काला ताजमहल (मेहताब बाग़)
काला ताजमहल , किस्से और कहानियो में कभी न कभी आपने जरूर सुना होगा की ताजमहल से भी खूबसूरत एक और महल आगरा में मुगलो के द्वारा बनवाया जा रहा था लेकिन किसी कारण बस आगे के कार्य को रोक दिया गया था ये वही महल है जो आज मेहताब बाग़ के नाम से जाना जाता है ।
यमुना नदी के एक छोर पर ताजमहल है और उसके दुसरे छोर पर मेहताब बाग़ जहाँ से ताजमहल की खूबसूरत फोटोग्राफी करवाने के लिए पर्यटक आते है ।
मेहताब बाग़ खुलने का समय सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहता है ।
3. आगरा रेड फोर्ट
इतिहास में रूचि रखने बाले पर्यटकों के लिए यह किला बेहद खास होगा क्योंकि यहाँ आज से लगभग 600 बर्ष पुरानी सभ्यता और राजबंशो के रहन सहन तथा उनके विजय और पराजय को वयां करता है ।
बहुत से लोगो को आगरा के रेड फोर्ट के बारे में नहीं पता लेकिन बता दू की दिल्ली की तरह ही मुगलो ने आगरा में भी लाल किला बनबाया था ।
आगरा लाल किला से ताजमहल तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की एक सुरंग बनायीं गयी थी जिसके भीतर से ही मुमताज बेगम की अंतिम यात्रा निकाली गयी थी लेकिन समय के चक्र में अब सुरंग पूरी तरह से बंद हो चुकी है।
4. फतेहपुर सीकरी
भारत के इतिहास में अमर फतेहपुर सीकरी आगरा के पास एक प्राचीन सभ्यता की नगरी है जो कभी सल्तनत काल मुग़ल शाशको की राजधानी और अकबर की सपनो की नगरी हुआ करती थी ।
फतेहपुर सीकरी से पाकिस्तान के लाहौर तक जाने के लिए मुगलो ने एक सुरंग का निर्माण किया था जो आज भी मौजूद है लेकिन समय के चक्र में अब ये बंद हो चुकी है ।
सीकरी दुर्ग के भीतर उस समय की बनी हुयी इमारतों में इतिहास की कही अनकही बातों का भण्डार छिपा है जिसे जानने के लिए भारी संख्या में विदेशी पर्यटक घूमने आते है ।
सीकरी दुर्ग को घूमने के लिए आपके पास 1 दिन का पूरा समय होना चाहिए तभी यहाँ बने खूबसूरत महलो को अच्छी तरह से देख और उस समय के रहन सहन को जान पाएंगे ।
फतेहपुर सीकरी में घूमने वाली जगह
- बुलंद दरबाजा
- जोधाबाई महल
- अकबर का पार्लिया मेन्ट
- पंचमहल
- बीरबल महल
- दरगाह
- जहांगीर का स्नान तव
6. इतमात उद्दौला का मकबरा
यह एक मकबरा है जो की आगरा में घूमने वाली जगह में प्रसिद्द स्थानों में से एक है यहाँ घूमने का एक अलग ही अनुभव होगा खास तौर पर यदि आप सर्दियों के मौसम में जाते है तो ये खूबसूरत स्थान आपके घूमने में चार चाँद लगा देगा ।
इसके पास से बहती हुयी यमुना नदी की कल -कल करती जलधारा और शानदार परिदृश्य के साथ ठंडी बहती हुयी हबाए पूरा पैसा बसूल होती है ।
7. chini ka rauza
यह वो जगह है जहाँ अकबर के बजीर को दफन किया गया था जो की यमुना नदी के तट पर स्थित है यहां से शाम के समय ढलते हुए सूरज की रंग बिरंगी केशरिया रंग की रौशनी पर्यटकों के मन को सुकून पहुचती है ।
8 अंगूरी बाग़
आगरा में यमुना नदी के वाये तट पर बना और ताजमहल से 5 किलोमीटर की दूरी पर अंगूरी बाग़ जहांगीर का विश्रामघर हुआ करता था ।
वैसे तो यह एक बहुत बड़ा बाग़ है लेकिन आगरा में घूमने की जगह इसकी खूबसूरती देखकर शैलानियों को वापस यहाँ से जाने का मन नहीं करता ।
यहाँ पर आपको ढेर सरे पानी के रास्ते और फब्बारे देखने को मिलेंगे बाग़ में पानी यमुना नदी से तीन चबूतरों पर बने झरने से आया करता था।
इस बाग़ की कल्पना इसके भीतर बनी इमारतों की चित्रकारी से कर सकते है की उस समय पर अंगूरी बाग़ कितना खूबसूरत रहा होगा ।
9. ताज म्युसियम
आगरा की एक और पुरातत्व संग्रहालय ताज म्युसियम जहां मुग़ल कालीन बहुत सारी वस्तुए जैसे राजाओ की तलवारे , सिक्के, मटके , और राजा और रानियों के बस्त्रो के अलाबा और भी बहुत कुछ देखने को मिल जायेगा ।
10. Dolphin water park agra
आगरा स्थित डॉलफिन यहाँ का सबसे प्रसिद्द वाटरपार्क है जहाँ छुट्टियों बाले दिनों में स्थानीय टूरिस्ट स्वीमिंग एन्जॉय करने के लिए जाते है ।
इस वाटरपार्क पार्क में तरह – तरह की स्लाइड्स के साथ साथ समुद्री लहरों को भी एन्जॉय कर पाएंगे।
11. jama masjid agra
आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के ऑपोसिट साइड पर स्थित जामा मस्जिद जो आगरा पर्यटन स्थल का एक हिस्सा है इसी कारण यहाँ भी काफी ज्यादा टूरिस्ट आते है खास तौर पर मुश्लिम भाई बंधुओं के लिए ये मस्ट विजिट प्लेस है ।
12. कांच महल सिकंदरा आगरा
आगरा की एक और स्पेशल जगह जिसे अकबर के बेटे सिकंदर द्वारा बनवाया गया था इस ऐतिहासिक धरोहर की खास बात यह है की काफी बड़े विशाल एरिया में फैला हुआ गार्डन के बीच स्थित है जो देखने में काफी खूबसूरत भी है इस महल को टॉम्ब ऑफ़ अकबर भी कहा जाता है।
जब भी आप आगरा ट्रिप पर जाये तो इस विशेष नक्काशी दर महल को जरूर विजिट करे ।
आगरा कैसे पहुंचे
आगरा पहुंचना बहुत ही आसान है क्योंकि यह शहर देश की राजधानी दिल्ली से 242 और हवामहल नगरी जयपुर से 237 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है जिसकी बजह से भारत के बिभिन्न बड़े और छोटे शहरो से ट्रैन, बस , और हवाई जहाज से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है।
ट्रैन के माध्यम से आगरा कैसे पहुचे ?
- अगर हम ट्रैन की बात करे तो आगरा पहुंचने के लिए देश के बिभिन्न कोने से जैसे -चेन्नई , मुंबई , बंगलोरे , कोलकाता , अहमदाबाद जैसे शहरो से प्रतिदिन ट्रेनों का आवागमन होता है ।
- अगर आपके शहर से आगरा के लिए डायरेक्ट रेलगाड़ी नहीं है तो दिल्ली पहुंच कर आगरा के लिए ट्रैन पकड़ सकते है
- दिल्ली से आगरा की दूरी मात्र 242 किलोमीटर है और यहाँ से सारा दिन ताज नगरी आगरा के लिए टैक्सी , बस , और ट्रैन मिल जाती है ।
वैसे तो आगरा में 2 रेलवे स्टेशन है आगरा फोर्ट और आगरा कैंट अगर हम इन दोनों की ताजमहल की दूरी की बात करे तो आगरा कैंट से ताजमहल की दूरी महज 5 किलोमीटर और यही हम आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन से बात करे तो ताजमहल की दूरी 2.5 किलोमीटर है ।
हवाई जहाज से आगरा कैसे पहुंचे ?
आगरा में एयरपोर्ट मौजूद है जिसे एयरफोर्स ऑपरेट करती है लेकिन यहाँ से ज्यादातर उड़ाने घरेलु होती है ।
यदि आपके शहर से आगरा के लिए डायरेक्ट हवाई जहाज नहीं है तो आप दिल्ली तक के लिए हवाई जहाज का सफर करके पहुंच जाये दिल्ली से आगरा के लिए डायरेक्ट प्लेन की सुबिधा मिल जाएगी ।
आगरा घूमने कब जाये ?
वैसे तो आगरा में ताजमहल का दीदार करने साल के 12 महीने देश और विदेश से भारी संख्या में टूरिस्ट आते है लेकिन ताजमहल घूमने के लिए ठंडियों का समय सबसे बेस्ट होता है और इसी मौसम से सबसे ज्यादा विदेशी शैलानी आगरा घूमने आते है ।
आगरा में कहाँ रुके ?
आगरा में रुकने के लिए सैकड़ो होटल उपलब्ध है लेकिन कोशिश करे की ताजमहल या आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के आस पास बुक करे जिससे आपको आगरा घूमने में सहूलियत होगी ।
आगरा घूमने का खर्च ?
आगरा एक छोटा शहर है जो अन्य शहरो से खाने पीने और रहने के लिहाज से सस्ता भी है ।
- जब भी घूमने की बात आती तो लगने बाले खर्च पर भी ध्यान दिया जाता है की आखिर घूमने का टोटल कितना बजट बन सकता है तो बता दू की घूमने में सबसे ज्यादा जो खर्च आता है वो खाने पीने में ही लग जाता है बांकी का आधा हिस्सा रहने और ट्रेवल ट्रांसपोर्ट का होता है ।
- यदि हम होटल की बात करे तो आगरा में 700 रूपए से लेकर 10 हजार प्रतिदिन के हिसाब से होटल मिलते है जो आप अपने बजट में ले सकते है । भारत में दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा 5 स्टार होटल आगरा में ही है ।
- खाने पीने का खर्च 150 रूपए थाली में काफी शानदार और स्वादिष्ट भोजन एक बार के लिए मिल जाता है ।
- इन सभी के अलाबा आप जो भी खरीदारी करेंगे आपके ऊपर डिपेंड करेगा .
आगरा कैसे घूमे ?
आगरा घूमने के लिए कई बिकल्प है जैसे – टैक्सी , ऑटो , टूरिस्ट बस , ola , और किराये पर बाइक लेकर जो सबसे बेस्ट ऑप्शन आपके हिसाब से लगे उससे आप ट्रेवल कर सकते है ।
ये सभी ट्रांसपोर्टिंग सुबिधाये आपको आगरा के दोनों रेलवे स्टेशन के बाहर मिल जायेंगे ।
आगरा घूमने के लिए कितने दिन का समय चाहिए ?
- अगर आप केवल आगरा का ताजमहल देखने के लिए आते है तो उसी दिन ताजमहल का दीदार करके वापस लौट सकते है।
- लेकिन यदि आपको आगरा के साथ फतेहपुर सीकरी और अन्य प्लेस को विजिट करना है तब आपको एक रात आगरा में रुककर विजिट करना पड़ेगा
- आगरा घूमने के लिए २ दिन और एक रात का समय पर्याप्त है इससे अधिक यहाँ रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी .
लेकिन जब आप आगरा घूमने की प्लानिंग करे तो आगरा से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित श्री कृष्ण नगरी मथुरा को भी साथ में अपने घूमने की लिस्ट में शमिल करे ।
Conclusion
दोस्तों इस लेख में आगरा घूमने की जानकारी जैसे – आगरा कब जाये , कैसे जाये , कहा रुके , आगरा घूमने का खर्च क्या आएगा और साथ में आगरा में घूमने वाली जगह कौन कौन सी है इन सभी सबालो के जबाब आपको मिल गए होंगे।
आगरा घूमने की यह जानकारी आपको कैसे लगी हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ।
FAQ आगरा के बारे में पूछे जाने प्रश्न ?
Q. आगरा में क्या प्रसिद्द है ?
आगरा में सबसे ज्यादा खाने में प्रसिद्द है पेठा और पहनने के लिए जूते जो पूरे भारत ही नहीं बल्कि एशिया महाद्वीप में सबसे बड़ा पेठा और जूते का बाजार है ।
Q. आगरा क्यों फेमस है ?
दुनिया के 7 अजूबो में से एक ताजमहल आगरा में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है जिसके कारण आगरा विश्व पर्यटन स्थलों में से एक है ।
यह भी पढ़े –