दक्षिण भारत में स्थित तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई देश का तीसरा सबसे बड़ा सिटी है इस शहर का नाम सुनते ही ऊंची ऊंची गगनचुंबी इमारतें और समुद्र का खूबसूरत दृश्य आंखों के सामने उभरने लगता है।
अगर आप किसी होलीडे डेस्टिनेशन की तलाश में है तो चेन्नई घूमने का प्लान जरूर बनाइए यहां हर साल भारी संख्या में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं।
चेन्नई शहर की जितनी तारीफ की जाए वह भी कम लगती है आपने जितना सोच रखा है उससे भी कई गुना सुंदर है हमारा चेन्नई आइए जानते हैं आखिर चेन्नई में घूमने की जगह कौन-कौन सी हैं
Table of Contents
चेन्नई में घूमने की जगह
चेन्नई शहर हर प्रकार से तमिलनाडु राज्य की शान बढ़ाता है चाहे ऐतिहासिक स्थलों की बात हो या फिर लंबे रेतीले समुद्री बीच की चेन्नई में जल, थल, वायु सभी तरह के पर्यटन स्थल देखने के लिए मिल जाएंगे फिर चाहे मंदिर समुद्र या फिर आसमान की सैर यहां हर तरह के एडवेंचर देखने को मिलते हैं।
1. मरीना बीच चेन्नई
चेन्नई का मरीना बीच पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय घूमने की जगह है जहां एक तरफ विशालकाय उची उची इमारतें दूसरी तरफ शानदार रेतीले तट।
आप चाहे तो मरीना बीच में स्कूबा डाइविंग, रॉक क्लाइंबिंग एंड रैपिंग, सी सफरिंग, पेंटबॉल, पैरासेलिंग ,पैरामोटरिंग, जैसी कई और भी गतिविधियों का लुफ्त उठा कर अपने चेन्नई यात्रा को रोमांचक बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें
2. चेन्नई में पैरासेलिंग

अगर आपको लगता है कि चेन्नई केवल अपने समुद्री तटों और मंदिरों के लिए जाना जाता है तो आपको इस शहर के बारे में गहराई से जाने की जरूरत है।
चेन्नई में पानी में होने वाले खेलों की कई गतिविधियां उपलब्ध है उन्ही में से एक पैरासेलिंग है इसमें आपको पीठ से बंधे हुए सुरक्षित पैराशूट के साथ पानी के ऊपर जाने की अनुमति देता।
पानी में चलने वाली मोटर बोट पैराशूट को हवा से भर देती है जिसके द्वारा नीले सागर के ऊपर उड़ते हुए इस का आनंद लिया जाता है।
3. चेन्नई में स्कूबा डाइविंग

चेन्नई शहर समुद्र के नीले पानी के नीचे जलीय पौधे समुद्री जीव जंतु ,मछली देखने का अवसर प्रदान करता है।
स्कूबा डाइविंग करने से पहले प्रशिक्षण दिया जाता है जैसे मास्क, ऑक्सीजन टैंक फिन, रेगुलेटर, वेट, उछाल नियंत्रण उपकरण ,स्नोसर्कल इत्यादि से अच्छी तरह से परिचित होने के बाद समुद्र की गहराइयों में छलांग लगा सकते हैं।
अगर आप साहसिक व्यक्ति हैं तब आपको चेन्नई यात्रा के दौरान इसका लुप्त निश्चित रूप से उठाना चाहिए ।
4. चेन्नई का पैराग्लाइडिंग
इस शहर को जितना करीब से देखेंगे उतनी ही खूबसूरत पर्यटन स्थल निकल कर सामने आएंगे यहां एक से बढ़कर एक आकर्षण उन्हीं में से एक चेन्नई का पैराग्लाइडिंग।
इसमें पैराशूट के माध्यम से ऊंची पहाड़ियों से छलांग लगाकर पक्षियों की तरह आकाश में उड़ते हुए प्रकृति की खूबसूरती को निहारने का अवसर देता है।
इसे पलावक्कम एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारापैराग्लाइडिंग और मोटर पैराग्लाइडिंग कराया जाता है।
5. चेन्नई में सर्फिंग
समुद्र की लहरों के साथ सर्फ़बोर्ड पर सवारी करना आखिर भला किसे नहीं पसंद होगा लेकिन इसे करना इतना आसान नहीं है इसके लिए प्रशिक्षण की जरूरत होती है जो चेन्नई के कोवेलोंग बीच में सिखाया जाता है आप चाहे तो इसे सीख कर जीवन भर के लिए समुद्री लहरों के साथ खेलने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
6. चेन्नई में नौका विहार (वोटिंग)

पानी के चलती हुई नाव की सवारी करना किसे नहीं पसंद होता किसी भी अवसर को रोमांचकारी बनाने के लिए चेन्नई के मुत्तुकाडु, पिचवरम, कोवेलोंग झील में पहुंच कर अपने परिजनों या फिर चाहने वालों के साथ किसी खास अवसर पर पेडल बोट, रोइंग बोट यहां तक कि बोट हाउस में भी आनंद ले सकते हैं।
7. चेन्नई में कैंपिंग
शायद ही भारत के किसी भी मेट्रो शहर में चेन्नई टूरिस्ट प्लेस जैसे पिकनिक स्पॉट मौजूद हैं यह शहर प्रकृति समृद्ध शाली है जिससे समुद्र तथा पहाड़ों से घिरा हुआ है और इन्हीं पहाड़ों की सैर करते हुए प्राकृतिक मनमोहक दृश्य के साथ कैंपिंग का अनुभव भी ले सकते हैं ।
- कैंपिंग का स्थान नागलपुरम ।
8. श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर
चाहे भले ही चेन्नई में एक से बढ़कर एक घूमने की जगह मौजूद है लेकिन वास्तव में देवी लक्ष्मी को समर्पित अष्टलक्ष्मी का यह मंदिर बहुत खास है यह बंगाल की खाड़ी पर बसा बसंत नगर समुद्र तट पर स्थित है।
इस मंदिर में देवी लक्ष्मी के 8 स्वरूपों के दर्शन होते हैं इसीलिए इसे अष्ट मंदिर कहा जाता है
इस चार मंजिला मंदिर की नक्काशी इस प्रकार से की गई है की मंदिर के गर्व गृह में दाखिल होने से पहले ही देवी के दर्शन भक्तों को प्राप्त हो जाते हैं कहा तो यह भी जाता है की सागर की लहरों की आवाज से यहां संगीत की तरह कानों में गूंजती है।
9. दक्षिण चित्र संग्रहालय
चेन्नई स्थित दक्षिण चित्र म्यूजियम के अंदर प्रवेश करते ही दक्षिण भारत की संस्कृति झलकती है अगर आप भी तमिलनाडु में निवास करने वाली जनजातियों की जीवन शैली और वास्तुकला से रूबरू होना चाहते हैं तब आपको आपको इस संग्रहालय में जरूर जाना चाहिए।
दक्षिण भारत के गांव में निवास करने वाले लोगों की जीवन शैली संस्कृति और उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले वस्तुएं तथा रहने के घर को यह प्रदर्शित करता है।
10. कपिलेश्वर टेंपल
भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक श्री कपालेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है।
द्रविड़ शैली शैली में बने इस मंदिर का निर्माण सर्वप्रथम सातवीं शताब्दी में कराया गया था लेकिन बाद में पुर्तगालियों द्वारा इसे पूरी तरह से बाद में नष्ट कर दिया गया।
16 वी शताब्दी में पल्लव वंश के राजाओं द्वारा इस मंदिर का फिर से पुनर्निर्माण करवाया गया तब से यह चेन्नई के सबसे मशहूर धार्मिक स्थलों में से एक बना हुआ है।
11. वल्लुवर कोत्तम
चेन्नई सिटी दर्शन में शामिल वल्लुवर कोट्टम रथ के आकार का मंदिर है जो साउथ के प्रसिद्ध कवि ‘तिरुवल्लुवर’ को समर्पित है।
बेहतरीन नक्काशी वास्तुकला और संरचना इसकी मुख्य पहचान है जो आगंतुकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
इसके साथ ही यहां के सुव्यवस्थित हरे भरे बगीचे में मदर टेरेसा द्वारा लगाए गए पेड़ों को भी देख सकते हैं।
12. MGR फिल्म सिटी
साउथ सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके स्वर्गीय रामचंद्र जी को समर्पित यह फिल्म सिटी चेन्नई में घूमने लायक जगह में से एक है।
फिल्मों की शूटिंग के दौरान उपयोग किए जाने वाले सेट जैसे कि स्कूल, मंदिर, मस्जिद, चर्च ,गार्डन के साथ साथ और भी अलग-अलग सेट तैयार किए गए।
यहां अक्सर फिल्मों की शूटिंग होती रहती है हो सकता है जब आप यहां घूमने जाएं तो आपको अपना चाहता एक्टर या फिर एक्ट्रेस घूमते फिरते नजर आ जाए।
13. अरिगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क
चेन्नई शहर से लगभग 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अरिगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क देश से विलुप्त हो रहे 138 प्रजातियों के जंगली जानवर और दुर्लभ पक्षियों का आवास स्थान है।
अगर आप प्रकृति प्रेमी पर्यटक है तथा जानवरों, पक्षियों को देखने में रुचि रखते हैं तो आपको एक बार चेन्नई दर्शनीय स्थल के इस जगह पर जरूर जाना चाहिए जहां कई प्रकार के जीव जंतु हाथी , भालू, शेर, चीता ,बाघ, लकड़बग्घा, हिरण, किंग कोबरा, अजगर, इत्यादि के साथ-साथ सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों को देख पाएंगे।
14. स्नो किंग्डम
चाहे चेन्नई में भले ही शिमला मनाली के जैसे प्राकृतिक बर्फबारी ना होती हो परंतु चेन्नई के स्नो किंग्डम पहुंच कर बर्फ में होने वाले खेलों तथा गिरती हुई बर्फबारी का आनंद लिया जा सकते हैं।
स्नो किंग्डम भारत का सबसे बड़ा थीम पार्क है जिसके अंदर -8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18 डिग्री सेल्सियस तक तापमान होता है इसमें कई प्रकार के एडवेंचर एक्टिविटी के साथ-साथ सील, पेंगुइन और हिम, हिरण की प्रतिकृतियां शामिल है ।
15. पुलिकट लेक
कुदरती खूबसूरती का नायाब करिश्मा देखना है तो आपको चेन्नई से उत्तर की ओर 53 किलोमीटर की दूरी पर तमिलनाडु और आंध्र की सीमा पर बसे पुलिकट लेक के लिए रवानगी लेना पड़ेगा।
यहां विशाल जलाशय में अनगिनत पक्षियों की मनमौजियो को देख पाएंगे यह कभी आसमान में उड़ते हैं तो कभी एक दूसरे से आंख मिचोली करते हैं और यही दृश्य देखने के लिए दुनिया भर के लोग यहां आते हैं साथ ही आप यहां पर नाव की सवारी कभी लुफ्त उठा सकते हैं।
16. VGP गोल्डन बीच
VGP बीच वाटर सर्फिंग, स्नान और तैरने के लिए सुरक्षित माना जाता है यहां मनोरंजन गतिविधियों की कोई कमी नहीं है क्योंकि समुद्र तट पर एक थीम पार्क भी बना हुआ है जिसे वीजीपी यूनिवर्सल किंग्डम द्वारा चलाया जाता है।
इसमें कई प्रकार की वाटर राइट्स समुद्री लहरें, और जल क्रीडा उपलब्ध है जो आगंतुकों की यात्रा को सफल रोमांचकारी बनाते हैं।
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा समुद्र तट के रूप में जाना जाने वाला मरीना बीच का VGP गोल्डन हिस्सा है जो बंगाल की खाड़ी का एक प्रमुख आकर्षण है। प्राकृतिक सौंदर्य के कारण चेन्नई के स्थानीय पर्यटकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
17. MGM dizzee वर्ल्ड
तमिलनाडु के सबसे बड़े मनोरंजन पार्कों में से एक MGM वर्ल्ड लोगों को अनोखा अनुभव देने का दावा करता है। इस पार्क में सभी आयु वर्ग के लोगों के आनंद को ध्यान में रखकर राइड बनाई गई हैं साथ ही ऐसे झूले तथा गतिविधियां भी हैं जिसका मजा परिवार के संग ले सकते हैं।
इसमें एक वाटर पार्क भी है जिसमें एक कृत्रिम रूप से बनाए गए समुद्री लहरों का आनंद लिया जा सकता है।
चेन्नई घूमने का सही समय
वैसे तो चेन्नई में टूरिस्ट हर मौसम में जाते रहते हैं परंतु सबसे ज्यादा विदेशी पर्यटक चेन्नई भ्रमण करने के लिए नवंबर से मार्च के बीच जाते हैं और यही टाइम चेन्नई घूमने का समय माना जाता है।
FAQ- चेन्नई के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न ?
Q. 1. चेन्नई में कौन सा सागर है ?
चेन्नई में बंगाल की खाड़ी महासागर है और यहां मौजूद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा समुद्री तट मरीना बीच है जिसे देखने के लिए संसार के कोने कोने से पर्यटक चेन्नई आते हैं.
Q. 2. चेन्नई कैसे जाएं ?
आप भारत के किसी भी राज्य से चेन्नई बेहद आसानी से पहुंच सकते हैं क्योंकि यहां के चेन्नई रेलवे जंक्शन और मद्रास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में हिंदुस्तान के सभी राज्यों के प्रमुख शहरों से नियमित रूप से रेलगाड़ी और हवाई जहाज का प्रतिदिन आवागमन होता है।
आशा करता हूं आपको चेन्नई पर्यटन स्थल में घूमने की सभी जगहों की सूची पसंद आई होगी
इसी तरह अलग-अलग जगहों में घूमने की जानकारी पाने के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं.
आपकी यात्रा सुखद सफल और मंगलमय होने की कामना करता हूं
और पढ़ें