यदि आप चंडीगढ़ के पर्यटन स्थल में घूमने का बिचार बना रहे है या फिर इस अनोखे शहर के बारे में और अधिक विस्तार से जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ना चाहिये जिसमे आप चंडीगढ़ में घूमने की जगह तथा इसकी विशेषता सहित सैर करने की पूरी जानकारी के बारे में जान सकेगें
दोस्तों आपने दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर पेरिस के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन बहुत से लोगों ने वहां जाकर देखा नहीं होगा अगर नहीं भी गए हैं तो क्या फर्क पड़ता है ।
क्योंकि इस तरह का लुफ्त आप हमारे भी देश में सकते हैं जी हां हम बात कर रहे हैं भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार चंडीगढ़ के बारे में जिसे हिंदुस्तान का पेरिस भी कहा जाता है
यह शहर अपने शानदार वास्तुकला और डिजाइन के लिए दुनिया भर में मशहूर है इसकी संरचना किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है।
चंडीगढ़ की विशेषताएं
- चंडीगढ़ का इतिहास आज से लगभग ५००० वर्ष पुराना माना जाता है कहा जाता है कि हड़प्पा सभ्यता की बुनियाद इसी शहर से शुरू हुई थी जिनके अवशेष आज भी यहाँ देखे जा सकते है।
- चंडीगढ़ बसाने में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को जाता है क्योंकि यह उनके सपनों का शहर था.
- चंडीगढ़ भारत का पहला ऐसा शहर था जब सेक्टर के रूप में विभाजित किया गया है आज के समय में कई सिटीबंकर तैयार हो चुके हैं जैसे नोएडा गुड़गांव के अलावा और भी कई प्रमुख शहर है लेकिन इसकी शुरुआत 1947चंडीगढ़ से हुई थी.
- चंडीगढ़ का नाम चंडी देवी मंदिर से लिया गया से जो धार्मिक दृष्टि से यहां का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है।
- चंडीगढ़ भारत का इकलौता ऐसा शहर है जहां सबसे ज्यादा जंगली क्षेत्र बहुत ज्यादा देखने को मिलता है तकरीबन 9%यहां जंगली क्षेत्र है.
- इतने सेक्टर होने के बावजूद भी चंडीगढ़ में सेक्टर 13 नहीं है क्योंकि यहां पर इस गिनती को अशुभ माना जाता है
- यह केंद्र शासित प्रदेश होने के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी भी है.
- रहने के लिहाज से चंडीगढ़ भारत में सबसे अच्छा शहर माना जाता है. जहां पर हर कोई आशियाना बनाना चाहता है.
- इस शहर की कानून व्यवस्था हिंदुस्तान में काफी चौकन्ना है.
इसे भी पढ़ें:- अमृतसर यात्रा और वहां घूमने की पूरी जानकारी
इस शहर को मानव बॉडी के हिसाब से डिजाइन किया गया है जैसे कि –
- सेक्टर १ इस शहर का कंट्रोल इंजन है जो की इसका मस्तिक कहा जाता है।
- इसका दिल है सिटी सेंटर जो है sector-17 को कहा जाता है
- लोंग से लेजर वैली जो है sector-10
- इंटेलेक्चुअल जहां है कल्चर और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन
- सरकुलेशन सिस्टम है द सेवेन वेल्स जोकि है चंडीगढ़ रोड का नेटवर्क है .
- और आखरी में है The skara जो इंडस्ट्रियल एरिया को कहा जाता है .
- इस शहर में कोई भी स्टेचू नहीं है.
- और यह पहला सुनियोजित शहर है.
Table of Contents
चंडीगढ़ में घूमने की जगह
अधिकांश चंडीगढ़ बरगद और लिप्टिस के बगीचों से भरा पड़ा है जो कि सर की शोभा बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं ऐसी खूबसूरती को निहारने के अलावा यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग के अलावा एडवेंचर एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं। आइए जानते हैं चंडीगढ़ में घूमने लायक जगह कौन कौन सी है जिसका दीदार किए बिना चंडीगढ़ की सैर अधूरी है-
1. बर्ड पार्क (Birds park)
![Best- 15] चंडीगढ़ के पर्यटन स्थल और घूमने की पूरी जानकारी bird park chandigarh](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/04/bird-park-chandigarh.jpg)
यहां के शुद्ध वातावरण में पक्षियों की मनमौजी किसी को भी मंत्रमुग्ध कर देती है इस बर्ड पार्क को पक्षियों का बसेरा भी माना जाता है।
ये पंक्षिया कभी आसमान में उड़ते हैं तो कभी पानी में आंख मिचोली करते हैं ऐसा लगता है कि जैसे पूरी कायनात की खूबसूरती यही सिमट कर रह गई हो।
ये मनमोहक दृश्य देश-विदेश के लाखों पर्यटक को और फोटोग्राफरों के चेहरे पर मुस्कान लाता है। ऐसा लगता है कि जैसे पूरी कायनात की खूबसूरती यही सिमट कर रह गई हो।
चंडीगढ़ घूमने जाए और वहां के परिंदों के इस बसेरा में ना पहुंचे ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि चंडीगढ़ की सैर करने आए हुए पर्यटकों का यह मुख्य आकर्षण केंद्र।
2. सुखना झील (sukhana lake)
वोटिंग का असली मजा देने वाली यह एक मानव निर्मित झील है यहां हर समय देशी और विदेशी बैठक वोटिंग कर लुप्त उठाते हुए दिख जाएंगे
यह लेख आपको बिल्कुल नैनीताल की तरह आनंद देता है यहां पेडल बोटिंग से लेकर क्रूज जहाज तक का लुफ्त उठाने का मौका देता है ।
3. अंतरास्ट्रीय डॉल म्युसियम (doll musium)
बच्चों के साथ चंडीगढ़ में घूमने के लिए सेक्टर 23 में बना अंतरराष्ट्रीय डॉल म्यूजियम विश्व विख्यात है।
यहां देश-विदेश की विभिन्न प्रकार की जीवंत लगने वाली छोटी बड़ी प्यारी गुड़ियों से इसे सजाया गया है जोकि बच्चों को बेहद पसंद आता है इसका संचालन indian council of child welfare के द्वारा किया जाता है
इसके अंदर जर्मनी, फ्रांस ,रूस ,डेनमार्क, नीदरलैंड और भारत के लगभग ढाई सौ से भी ज्यादा प्रकार की सुंदर गुड़िया मौजूद है
इन गुड़ियों का पहनावा भारत के विभिन्न राज्यों संस्कृति और परंपरागत से लिया गया है तथा यहां बच्चों के लिए टॉय ट्रेन भी चलाई जाती है जिसमें बैठकर अलग-अलग सेक्शन में जाकर गुड़ियों को देख सकते हैं।
अगर आप चंडीगढ़ को परिवार और बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं तो यह स्थान एक बार उन्हें जरूर दिखाइए ।
4. रोज गार्डन
चंडीगढ़ शहर में मौजूद रोज गार्डन जो कि गुलाब के फूलों का बगीचा है दुनिया भर में फेमस है जहां गुलाब की 1500 से अधिक फूलों की प्रजातियां मिल जाती
इसके अलावा काफी बड़ी एरिया में फैला हरा भरा गार्डन के भीतर मौजूद खूब सारे फूल और पानी के फव्वारे आने वाले सैलानियों को मनमोहित कर देते है यहाँ लगभग 50000 से भी अधिक फूलों के पौधे लगाए गए हैं।
रोज गार्डन पहुंचने के लिए चंडीगढ़ बस स्टैंड के ऑपोजिट साइड पर 10 मिनट की पैदल दूरी पर स्थित है।
5. Evolution of life musium
चंडीगढ़ का एक और खूबसूरत पर्यटन स्थल जो मानव जीवन के सफर को प्रदर्शित करता है जैसे – धरती की उत्पत्ति कैसे हुई और उसमें कौन से जीव जंतु सबसे पहले पृथ्वी में आए यह पूरे सफर तय करते हुए मनुष्य तक कैसे पहुंचा इन सभी जानकारियों को इस म्यूजियम में जाकर देख सकते हैं क्योंकि यहां बड़े खूबसूरती से दिखाया गया ।
6. रॉक गार्डन
रॉक गार्डन शिल्प वास्तुकला का एक जीता जागता उदाहरण है यह चंडीगढ़ के सुखना झील के पास ही स्थित है।
इस पार्क में बने शिल्प कला खराब हो चुके वस्तुएं जैसे प्लास्टिक की बोतल टाइल्स के टुकड़े कांच की वस्तुएं सिरामिक तथा कूड़े करकट इत्यादि से हाथी घोड़े , हिरन और भी कई विभिन्न जंगली जानवरों की मूर्तियां तथा पशु पक्षियों और मनुष्यों को भी सुन्दर तरीके से बनाया गया। जो कि लगभग 40 एकड़ के दायरे में फैला हुआ है।
इसके अतिरिक्त इस गार्डन के अंदर आपको आर्टिफिशियल झील, झरने, नदियां, पहाड़ सभी चीज देखने के लिए मिल जाएंगे जिसका बेहतरीन नजारा आपको चकाचौंध कर देगा
इसे बनाने का श्रेय पंजाब में रहने वाले नेक चंद को जाता है उन्होंने ही इसकी नींव 1951 में रखी थी और यह 1969 बनकर तैयार हो गया इसका उद्घाटन भी इसी सन में हुआ।
- इसके खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है सर्दियों में थोड़ा पहले बंद हो जाता है जो कि 6:00 बजे बंद कर दिया जाता है।
- इसकी एंट्री फीस बच्चों के लिए ₹10 और बड़ों के लिए मात्र ₹20 निर्धारित की गई है
7. फन सिटी chandigadh
चंडीगढ़ सिटी सेंटर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित फन सिटी लगभग 42 एकड़ के दायरे में फैला हुआ यह वाटर पार्क उत्तर भारत के सबसे बड़े फन पार्क में से एक
पानी में होने वाली गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है जिसमें स्विमिंग पूल, तीन लैंडिंग पूल और एक समुद्री लहार पुर और विभिन्न आकृतियों और आकारों की पानी की स्लाइड का एक समूह है, जो जल प्रेमियों के लिए एक सुखद सवारी का अनुभव देता है।
इसके अलावा कई और लोकप्रिय पानी में होने वाले खेल जैसे – लेज़ी रिवर राइड, स्प्लैश पूल, aqua danceडांस, स्लाइड, व्हाइट मल्टी लेन, टाइफून टनल, व्हाइट स्लाइड, रेड ड्रैगन स्लाइड, रनवे राफ्ट स्लाइड और पेंडुलम स्लाइड मौजूद है ।
8. पिंजरे पार्क
हरियाणा टूरिज्म की तरफ से बनवाए गया पिंजरे पार्क जाना जाता है सुव्यवस्थित हरियाली के साथ पर्यटकों को तरोताजा कर देने वाले पानी के फव्वारे के लिए।
इस तरह का पार्क आसपास के किसी भी शहरों में अभी तक नहीं बने हैं इतने सुंदर तरीके से इसका निर्माण किया गया है किस इसके भीतर प्रवेश करते हैं एक अलग दुनिया में होने का एहसास कराता।
9. टेर्रेस्ड गार्डन
चंडीगढ़ भारत का हरियाली वाला शहर है उसी की तर्ज पर यहां टेर्रेस्ड गार्डन जोकि चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में स्थित है।
यहां का मुख्य आकर्षण रंग बिरंगे फूलों छत की आकृतियों में सजाए गए फूलों के गार्डन की वजह से इसका नाम टेर्रेस्ड पार्क पड़ा जो कि यहां देखा भी जा सकता है।
चंडीगढ़ में खूबसूरत दिन की शुरुआत करने के लिए स्थानीय लोग खास तौर पर आजकल के युवा कपल्स के साथ शाम के समय यहां के रंग बिरंगे पानी के फुहारे और म्यूजिक के धुन के साथ खुशबूदार फूलों के साथ फोटोग्राफी करते हैं।
10. कलासागर
रॉकगार्डन के तर्ज पर ही बनाया गया सेक्टर 16 में काला सागर जहां पर खराब वस्तुओं से स्टेचू गार्डनिंग गमले और भी कई तरह की चीज है ।
11. छतबीर चिड़ियाघर
प्रकृति प्रेमियों के लिए यहां की बंगाल टाइगर सफारी पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देने वाले वातावरण में विभिन्न जीव जंतुओं, जंगली जानवरों – जैसे – , शेर, भालू , चीता, लकड़बग्घा, हाथी, जिराफ हिरन, बारहसिंघा, जैगुआर इत्यादि प्रकार के जंगली जानवरों को यहां देखा जा सकता है तथा यहाँ सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों का बसेरा भी है जिन्हें सैर करते हुए देख पाएंगे।
हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित यहां का डायनासोर पार्क स्पेशली बच्चों को बेहद रास आता है। यह आर्टिफिशियल तरीके से डायनासोर की प्रजातियों को और उनके अंडों को बनाया गया है जिनके साथ पर्यटक मौज मस्ती कर सकते हैं यह चीज इसे भारत में सबसे अलग बनाता हैं
चंडीगढ़ से 17 किलोमीटर दूर मोहाली जिले के जिकारापुर – पटियाला रोड पर स्थित है छतबीर चिड़ियाघर।
12. म्यूजिकल फॉउन्टेन
अपनी शाम को शानदार बनाने के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित म्यूजिकल फाउंटेन मैं जाकर बिल्कुल फ्री में रंग बिरंगे पानी के फव्वारे यहां देख पाएंगे।
ज्यादातर स्थानीय टूरिस्ट यहां शाम के समय वाकआउट करते हुए फोटोग्राफी करने के लिए यहां पर आते हैं। स्पेशली यह जगह फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए बेहद शानदार है
13. Animal vailly
चंडीगढ़ 49 सेक्टर में स्थित लेजर वैली पार्क शांति और मनोरंजन भरा पल बिताने के लिए लेजर वैली उपयुक्त जगह है स्पेशल रुप से बच्चों को मनोरंजन के लिए बनाया गया है अगर आप भी अपने फैमिली और बच्चों के साथ चंडीगढ़ में घूमने वाली जगह जगह की तलाश में है तो यह अवश्य विजिट करिएगा ।
यहाँ बच्चों के लिए कई प्रकार के पेड़ों के रूप में जंगली जानवरों की स्टेचू का निर्माण किया गया है जो बच्चों को पहचाने और सीखने में काफी मदद करते हैं।
इस के प्रवेश द्वार पर बहुत भव्य रुप में दो डायनासोरों की स्टेचू निर्मित की गई है जो यहां का मुख्य आकर्षण है।
14. मोरनी हिल
दोस्तों यदि आप चंडीगढ़ के आसपास वीकेंड की छुट्टियां इंजॉय करने के लिए किसी खूबसूरत हिल स्टेशन की तलाश में है तो हरियाणा के पंचकूला जिले में स्थित मोरनी हिल स्टेशन की यात्रा का प्लान बना सकते हैं जो कि चंडीगढ़ से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है ।
जहां प्राकृतिक नैसर्गिक वातावरण में पहाड़ों के ट्रैकिंग के साथ-साथ कैंपिंग और वहां की एडवेंचर एक्टिविटी का लुफ्त उठा सकते हैं।
15. जैपनीज गार्डन
इस पार्क में जापान के संस्कृति और संरचना झलकती है उन्हीं के अनुरूप इसकी डिजाइन की गई है.
यहाँ कई तरह के संरचनाएं देखने के लिए मिल जाएंगे जैसे कि बुध स्टेचू, झरने, सरोवर, शिवालय टावर, जल निकाय इत्यादि, इसके स्ट्रक्चर को दो चरणों में डिवाइड किया गया है पहला तो समतल भूमि और दूसरा के अंडरग्राउंड और जो अंडर ग्राउंड में है वही आपको जापानी संस्कृति पेंटिंग के माध्यम से देखने के लिए मिलेगी ।
चंडीगढ़ कैसे पहुंचे ?
चंडीगढ़ पहुंचना बहुत आसान है कारण यह है कि यह देश के सभी प्रमुख शहरों से रोडवेज बाया रेलगाड़ी और हवाई यात्रा के दौरान काफी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है-
ट्रेन से चंडीगढ़ कैसे पहुंचे
ट्रेन का सफर करते हुए चंडीगढ़ पहुंचने वाले यात्रियों के लिए इस का नजदीकी रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ जंक्शन है जो कि भारत के सभी छोटे , बड़े शहरों से जैसे दिल्ली ,मुंबई, चेन्नई ,बेंगलुरु कोलकाता ,हैदराबाद, जैसे शहरों से प्रतिदिन ट्रेनों का आवागमन होता है।
यदि आपके शहर से डाइट चंडीगढ़ के लिए ट्रेन नहीं है तो दिल्ली आकर चंडीगढ़ के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं
वायु मार्ग
हवाई जहाज से चंडीगढ़ तक पहुंचने वाले यात्रियों के लिए मोहाली एयरपोर्ट इसका निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो कि चंडीगढ़ से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
दोस्तों क्या आप कभी चंडीगढ़ में घूमने की जगह देखने गए हो अगर गए हो तो आपका अनुभव कैसा रहा हमें नीचे Comment बॉक्स में जरूर बताएं।
और पढ़ें:-