चंडीगढ़ से मनाली कैसे जाये – पहुंचने का सही रास्ता | how to reach manali from Chandigarh in hindi

हिमाचल प्रदेश का एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट मनाली अपने बर्फीले पहाड़ों की खूबसूरत वादियां और साहसिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है यहां साल के हर मौसम में दुनिया के कोने कोने से पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है ,यदि आप मनाली जाने की योजना बना रहे हैं लेकिन आपको नहीं पता कि आखिर चंडीगढ़ से मनाली कैसे जाएं तो यह लेख आपको काफी ज्यादा मदद करेगा।

चंडीगढ़ से मनाली रूठ के लिए अभी तक कोई भी रेलवे ट्रैक मौजूद नहीं है आपको बाय रोड बस, कैब्स, और हवाई जहाज जैसे साधनों से ही संतुष्टि करनी पड़ेगी यही वह तरीके हैं जिनके माध्यम से आप चंडीगढ़ से मनाली पहुंच पाएंगे आइए विस्तार से जानते हैं chandigarh se manali kaise jaye

चंडीगढ़ से मनाली कैसे जाये | how to reach manali from Chandigarh

चंडीगढ़ से मनाली की दूरी 305 किलोमीटर के करीब है इसके रास्ते रास्तेघुमावदार हिमालय पर्वत की घाटियों से होकर गुजरते हैं जिसके कारण पहुंचने में 7 से 8 घंटे का समय लग जाता है लेकिन चंडीगढ़ से मनाली पहुंचना बेहद आसान है क्योंकि यहां से बस, कार, टैक्सी, और बाइक इन सभी साधनों के माध्यम से मनाली आसानी से पहुंचा जा सकता है आइए जानते हैं-

बस द्वारा चंडीगढ़ से मनाली कैसे पहुंचे | how to reach chandigarh to manali by Bus

चंडीगढ़ बस स्टॉप से हर घंटे मनाली जाने के लिए लग्जरी बसों का आवागमन होता है जो कि लगभग सभी गाड़ियां लगभग 7:00 से 8:00 घंटे में मनाली बस स्टॉप पहुंचा देते हैं इन बसों का किराया ₹650 से लेकर 800 तक होता है।

बाया वायु मार्ग

मनाली का निकटतम हवाई अड्डा भुंतर है चंडीगढ़ से फ्लाइट रोजाना उड़ान भरते हैं यदिआपके पास बजट पर्याप्त बजट है और कम समय में चंडीगढ़ एयरपोर्ट से मनाली पहुंचना चाहते हैं तो कुल्लू मनाली एयरपोर्ट के लिए फाइट तो कर सकते हैं एयरपोर्ट से मनाली की दूरी मात्र 50 किलोमीटर है यहां दिल्ली चंडीगढ़ और देहरादून से नियमित उड़ान होती है फिर आप बस या कैब का विकल्प चुन सकते हैं जिसमें आपको मनाली पहुंचने में लगभग 2 घंटे का समय लग जाता है।

बाय ट्रेन चंडीगढ़ से मनाली कैसे पहुंचे | how to reach chandigarh to manali by train

मनाली में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है लेकिन इसका निकटतम जोगिंदर नगर रेलवे जंक्शन है जहां से मनाली की दूरी 145 किलोमीटर रह जाती है स्टेशन के बाहर से मनाली जाने के लिए सारा दिन प्राइवेट बस टैक्सी आसानी के साथ मिल जाती है जो कि 3 से 4 घंटे में पहुंचा देते हैं ।

आपकी यात्रा से संबंधित लेख

FAQ-

प्रश्न. चंडीगढ़ से मनाली जाने के लिए सबसे अच्छा साधन कौन सा है ?

मेरे हिसाब से चंडीगढ़ से मनाली पहुंचने का सबसे सस्ता और आसान तरीका बाय बस होता है क्योंकि इसमें रास्ते में गाड़ी बदलने की किसी प्रकार की झंझट नहीं होती सभी बसें डायरेक्ट मनाली बस स्टॉप पर पहुंच आती है जहां से आप अपने गंतव्य की यात्रा शुरू कर सकते हैं

प्रश्न. क्या चंडीगढ़ से कार या बाइक के माध्यम से मनाली जा सकते हैं ?

बिल्कुल जा सकते है लेकिन ध्यान रखें यदि आप पहले कभी घुमावदार पहाड़ियों और उची उची घाटियों में ड्राइविंग कर चुके हैं तभी इसका विकल्प चुने क्योंकि इसके रास्ते काफी ज्यादा खतरनाक है.

प्रश्न. मनाली का नजदीकी रेलवे स्टेशन कौन सा है – nearest railway station to manali

जोगिंदर नगर रेलवे जंक्शन

दोस्तों यदि आपको हमारे लेख चंडीगढ़ से मनाली कैसे जाएं ? से संतुष्ट हैं तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं ताकि इस प्रकार के आर्टिकल लिखने में हमारा मोटिवेशन बना रहे और इसी तरह की यात्रा से संबंधित आर्टिकल के लिए हमारे वेबसाइट makebharat.com के साथ बने रहे।

Leave a Comment