15 + चकराता हिल स्टेशन | चकराता पर्यटन स्थल

Chakrata hill station – अगर आप चकराता घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको इस लेख में चकराता के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसे – चकराता कैसे पहुंचे , कब जाये , कहाँ रुके और चकराता हिल स्टेशन जाने का खर्च क्या लगेगा और साथ में चकराता में घूमने के लिए कौन कौन सी जगह है इसीलिए आपसे अनुरोध है की लेख को पूरा पढ़े ।

उत्तराखंड में स्थित चकराता हिल स्टेशन की एक खास बात यह है की यहाँ केबल भारतीय पर्यटकों को जाने इजाजत है यहाँ किसी विदेशी पर्यटक को जाने के लिए प्रतिबंधित है ।

यहाँ अन्य हिल स्टेशन जैसे मसूरी शिमला , नैनीताल मनाली के अपेक्षा काफी कम बजट में टूर प्लान हो जायेगा जो आपको बिलकुल इन्ही जगहों के जैसा फील होने बाला है

मसूरी में घूमने की पूरी जानकारी

चकराता कैसे पहुंचे

चकराता पहुंचने के लिए बस ट्रैन , या हबाई जहाज चाहे आप इनमे से किसी माध्यम से चकराता हिल स्टेशन तक पहुंचना चाहे तो आपको सबसे पहले देहरादून आना होगा फिर वहां से बस के द्वारा चकराता हिल स्टेशन जाना होगा ।

कारण यह है की चकराता का जो रोड सुबिधा है वो ऊँचे ऊँचे पहाड़ो के घाट सेक्शन से बना हुआ जिसकी बजह से ट्रेन या एयरपोर्ट सुबिधा नहीं है ।

चलिए अब बात करते है जब आप देहरादून तक पहुंच जाये उसके आगे का सफर कैसे करना है –

देहरादून से चकराता जाने के लिए 2 मेजर रोड है एक रास्ता है बया डाकपत्थर और विकास नगर होते हुए जिसकी दूरी 88 किलोमीटर पड़ती है और दूसरा रास्ता है जो मसूरी होकर गुजरता है उसकी डिस्टेंस 114 किलोमीटर तय करना पड़ेगा ।

  • अगर हम टैक्सी की बात करे तो देहरादून से चकराता के लिए बस स्टैंड से दिन भर शेयरिंग टैक्सी या प्राइवेट टैक्सी मिल जाएँगी जिनका चार्ज शेयरिंग टैक्सी का चकराता तक लगभग 250 रूपए लगता है और अगर यही आप प्राइवेट बुक करते है तो 2000 के आस लगेगा ।
  • यदि आप विकास नगर या मसूरी होते हुए चकराता जाना चाहे तो यही चार्ज 3 हजार के पास पहुंच जाता है ।
  • तीसरा सबसे सस्ता और अच्छा बिकल्प है जो की बस के माध्यम से आसानी से चकराता तक पहुंच सकते है जिसका किराया लगभग 100 होता है .

चकराता में कहा रुके

चकराता बेहद ही खूबसूरत प्लेस है जो बर्फीली पहाड़ो से ढंका हुए बर्फ की चादर को देखने में काफी शानदार लगता है यहाँ रुकने के लिए कई बिकल्प है जहा आप आसानी ठहर सकते है जहाँ खाने पीने की अच्छी ब्यबस्था मिल जाएगी।

चकराता से 8 किलोमीटर पहले पुराणी में ठहर सकते है जो सस्ते बजट में होटल मिल जायेंगे जिनका एक दिन का किराया मिनिमम 600 से 2000 प्रतिदिन के हिसाब से होता है वो आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कैसा रूम लेते है ।

दूसरा और अच्छा बिकल्प है जो रिसोर्ट और कैंप में रुकने के लिए है वो है मुंडाली और कानासर जहाँ विश्राम ले सकते है ।

इसके लबा चकराता में डेसर्ट और कैंप की भी बुकिंग कर सकते है चाहे ऑनलाइन या ऑफ लाइन आप अपने मर्जी से इनकी बुकिंग कर सकते है लेकिन ऑनलाइन बुकिंग करना ज्यादा सही रहता तक क्योंकि पहुंचकर आपको कोई प्रॉब्लम नहीं रहती

होटल – यदि आप चकराता सिटी में होटल में रुकने को चाह रहे तो इसका मिनिमम चार्ज 1 दिन का 1 हजार रूपए होताहै है

रिसोर्ट – अगर शहर से हटकर रिसोर्ट में रुकना पसंद करते है तब यही चार्ज एक दिन का 2000 के आस पास पहुंच जायेगा

कैंप– और यही यदि हम टेंट या कैम्पिंग काना चाहे तो अपना खुद का टेंट खरीद कर साथ में ले जा सकते है और यदि वहा पर बने हुए कैंपो में रुकना चाहे तो खाने पीने की अच्छी सुबिधा के साथ मुंडाली और कानासर बेस्ट बिकल्प होगा ।

चकराता हिल स्टेशन में घूमने की जगह

हिमालय की हसीं वादियों में कुछ यादगार लम्हे बिताने के लिए दोस्तों या परिवार के साथ चकराता घूमने के लिए नया ट्रेंड है

अगर आप उत्तराखंड के किसी खास हिल स्टेशन की तलाश में है तो पहुंच जाइये चकराता जो प्रकृति की वादियों में बसने बाले इस शानदार टूरिस्ट हनीमून प्लेस में से एक है खास तौर पर आज के युबाओ के बीच पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप में जाने का लोकप्रिय स्थान है ।

1. Chirmiri neck peak

चकराता का सबसे अच्छा टूरिस्ट आकर्षण चिरमिरी नैक है क्योंकि इस जगह से हिमालय पर्वतो की वादियों में प्रकृति की सानिध्य वातावरण में बर्फ से ढंके हुए पहाड़ो का दीदार कर पाएंगे ।

चकराता से 5 किलोमीटर की दूर पुराणी गांव में स्थित यह पीक पॉइंट जहाँ से हिमालय पर्वत के बेहतररें दृश्य दिखाई देता है ठीक वैसा ही जैसा मसूरी हिल स्टेशन में देखने को मिलता है ।

ये यहाँ का बहुत फेमस गांव है जो पहाड़ के ऊँची चोटियों के सिखर में बसा हुआ है लेकिन यहाँ से नज़ारे बेहद ही खूबसूरत देखने को मिलते है ।

2. टाइगर वाटरफल

Tiger waterfall chakrata
tiger waterfall chakrata image

अगर आप चकराता आते है तो टाइगर वाटरफॉल अवश्य जाना चाहिए क्योकि ये वाटरफॉल भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात में से एक है इसकी ऊंचाई 312 फिट है ।

पहाड़ो की चोटी से गिरती हुयी जलधारा जब नीचे गिरती है तो छोटी छोटी बूंदो के रूप में उड़ने लगता है जिसकी बजह से चारो तरफ पानी की धुंध छ जाती है और ये दृश्य बाकई में बेहद खूबसूरत होता है ।

इस वाटर फॉल तक तक पहुंचने के लिए पैदल 1 किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी पड़ती है और जब इसके नजदीक पहुंचते है तो पानी की फुहारे पर्यटकों को छूती है तो उनकी एक बार फिर तरोताजा कर देती है।

अगर आप चकराता घूमने आते है और कुछ बेस्ट करना चाहते है तो टाइगर वाटरफलाल के आस ज़िपलीने का अनोखा अद्भुत एडवेंचर होता है जो जीवन के यादगार लम्हो में से एक होगा ।

3. देववन

चकराता से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित देववन देवदार के घने जंगलो से हिमालय पर्वत के बेहद ही खूबसूरती भरे नज़ारे यहाँ से दिखाई देता है ।

और साथ में ये स्थान पक्षियो का बसेरा भी है यहाँ सैकड़ो प्रकार की पक्षियों की प्रजातियां पायी जाती है जिनकी चहकने की आबाज आपको सच में मंत्र मुग्ध कर देंगी ।

सर्दियों के मौसम में देववन की खूबसूरती और भी निखर जाती है क्योंकि यहाँ बर्फबारी होती है जिसकी बजह से काफी शानदार लगने लगता है ।

यहाँ विदेशी परिन्दे उड़कर प्रकृति के इस शांत वातवरण में निवास करने आते है जब आप चकराता घूमने जाये तो इस खूबसूरती को अपने कमरे में कैद करना बिलकुल न भूले ।

4. लोखंडी

Camping in chakrata
camping in chakrata image

चकराता का एक और दिल को छू जाने बाला पर्यटन स्थल लोखंडी जो चकराता से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसकी खास बात यह है की यहाँ सर्दियों में बहुत ज्यादा स्नो फॉल होती है जिसकी बजह से काफी ज्यादा पर्यटक यहाँ बर्फ में खेलने आते है ।

लोखंडी में कैंपिंग भी कराई जाती है चाहे तो एक रात कैंप में थार भी सकते है वो आपके ऊपर डिपेंड करता है ।

5. Moila Bugyal

3200 मीटर से अधिक की ऊंचाई में पहाड़ के सिखर पर हरे भरे घास के मैदान को बुग्याल कहा जाता है लेकिन इसकी ऊंचाई तो लगभग 2500 है फिर भी मोइला की गिनती बुग्याल में की जताई है ।

लोखंडी से चाहे तो मोइला बुग्याल भी जा सकते है लेकिन यहाँ तक पहुंचने के लिए समतल भूमि में 3 किलोमीटर की ट्रैंकिंग करनी पड़ती है यहाँ पहुंचकर स्नो स्पोर्ट्स का आनंद उठा सकते है ।

मोइल टॉप में पहुंचने पर बादल बहुत करीब से देखने को मिल जायेंगे मनो ऐसा लगेगा की उन्हें आप छू सकते है ।

6. मुंडाली

Mundali in chakrata hill station
snow activity in chkrata

उत्तराखंडी में ऑली के बाद दूसरा ऐसा प्लेस है जहा सबसे ज्यादा स्कीइंग होती है इसलिए मुंडाली फेमस है बर्फ में होने बाले खेलो के लिए यहाँ कई प्रकार के Snow Activity होती है जिसका आनंद ले सकते है।

और साथ में इसकी खास बात है की यदि आपको skiing सीखना है तो यहाँ क्लास भी चलती है जो 15 से 20 दिनों के लिए 2000 रूपए चार्ज किया जाता है चाहे तो ज्वाइन कर सकते है ।

7. कोटी कानासर

परियो जैसी वादियां और हसीन रास्ते इस जगह को शब्दों में बयां कर पाना ही मुश्किल है की कितनी खूबसूरती से भरी है ।

कानासर प्रसिद्द है अपने सेव के बगीचों के साथ सुन्दर परियो जैसे लगने बाली वादियों के लिए यहाँ के लोग बहुत ही मिलन सार होते है ।

यहाँ कैंपिंग करने के लिए बेस्ट बिकल्प है बहुत से टूरिस्ट इस जगह में आकर रात में अपने साथ टेंट लेकर आते है और यहाँ की खूबसूरत जंगलो में विश्राम लेते है ।

इसके साथ में यहाँ पर कई सरे रिसोर्ट रुकने के लिए मिल जायेंगे

8. चकराता यमुना एडवेंचर पार्क

river rafting in chakrata
river rafting in chakrata image

चकराता में एडवेंचर एक्टिविटी के लिए यमुना एडवेंचर पार्क काफी अच्छा प्लेस है यहाँ पर कई प्रकार की पानी में होने बाली गतिविधियों को कराया जाता है जैसे –

  • रिवर राफ्टिंग
  • रिवर क्रॉसिंग
  • स्वीमिंग ,
  • हॉर्स्बैक राइडिंग,
  • रैपलिंग
  • इत्यादि

9. विराट खायी

बैराठ खायी प्रसिद्द है अपने स्वेत श्रृंखला लाइन के लिए यहाँ से प्रातः काल पूर्व की तरफ से एक स्वेत श्रृंखला स्पष्ट दिखाई देती है जैसा की मसूरी में दिखता लेकिन मसूरी में दिखने बाला ये सनसेट पॉइंट स्विट्जरलैंड के बाद अगर ऐसा कहीं भी देखने को मिलता है तो वो है मसूरी

मसूरी से खुछ ही दूरी पर स्थित विकाश नगर में विराट खायी का अद्भुत नजारा ऑक्टूबर माह से मार्च तक देखा जाता है

जो प्रातःकाल पूरब दिशा में हिमालय की तरफ एक लम्बी स्वेत श्रृंखला दिखाई देती और शाम के समय पश्चिम दिशा में सनसेट का अद्भुत नजारा दिखता ।

10. रामताल उद्यान

चकराता हिल स्टेशन में रामताल उन पर्यटक को बेस्ट प्लेस है जिन्हे पक्षियों से लगाव है क्योंकि इसे परिंदो का घर भी कहा जाता है चकराता के अनादर रामताल Bird Watching के लिए सबसे बेस्ट जगह है

11. बुंदेर केव्स

बुधेर केव्स चकराता टूरिज्म में एडवेंचर एक्टविटी के लिए जाना जाता है जो फेमस है ट्रैकिंग और कैंपिंग करने के साथ प्राकृतिक गुफा के लिए इस गुफा का निर्माण महाभारत काल में पांडवो ने किया था ।

12. कालसी

देहरादून से 43 और चकराता से लगभग 42 किलोमीटर की दूरी पर प्रकृति की गोंद बसने बाला ये बेहतरीन जगह अपने हरे भरे वातावरण और पहाड़ो के सुन्दर नजरो के लिए फेमस है

फोटोग्राफी के शौकीन लोगो के लिए चकराता हिल स्टेशन के पास कालसी बेस्ट ऑप्शन है वैसे तो चकराता के रास्ते में पड़ने बाला यह एक छोटा सा शहर है लेकिन अगर इसकी पहाड़ो की खूबसूरती किसी परियो से कम नहीं है कालसी में यमुना नदी और टोंस का मिलन भी होता है

13. किमोना वॉटरफॉल

चकराता से महज 2 किलोमीटर दूर किमोना झरना है चाहे तो एक बार यहाँ भी विजिट कर सकते है क्योकिं ये जलप्रपात स्थानीय पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है ।

चकराता हिल स्टेशन कब जाये

वैसे तो चकराता हिल स्टेशन घूमने के लिए साल भर टूरिस्ट आते है लेकिन सर्दियों के समय नवंबर से मार्च तक अगर आप यहाँ घूमने का टूर प्लान बनाते है तो आपको बर्फ़बारी भी देखने को मिल जाएगी और उस समय काफी ज्यादा पर्यटक भी आते है ।

चकराता हिल स्टेशन घूमने का खर्च

उत्तराखंड के आस पास चकराता अन्य हिल स्टेशन जैसे मसूरी , मनाली , शिमला , नैनीताल के अपेक्षा चकराता का टूर प्लान काफी कम बजट में हो जाता है। क्योंकि यहाँ ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं होता है।

चकराता घूमने का 2 दिन का खर्च 3500 रूपए में बड़े आसनी हो जाता है जिसमे रहने और खाने के खर्च के अलाबा टैक्सी का किराया ।

इसके अलाबा अगर यहाँ पर कैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटी करते है तब उसका अलग से चार्ज लगेगा ।

इस खर्च में खर्च हम आपको देहरादून से चकराता आने और यहाँ 2 दिन रुकर घूमने के बाद वापस से देहरादून लौटने तक का बता रहा हु लेकिन आप जिस भी शहर या क़स्बा से चकराता टूरिस्ट प्लेस आ रहे है वहा से देहरादून का इस खर्चे में नहीं जोड़ा गया है ।

चकराता हिल स्टेशन का कितने दिन का टूर प्लान बनाये

चकराता में घूमने के लिए 2 दिन का समय आपके पास होना चाहिए तभी यहाँ के सभी फेमस टूरिस्ट प्लेस जैसे – लोखंडी , कानासर , टाइगर वॉटरफॉल , चिरमिरी पॉइंट , कलसी मुंडाली के अलाबा और भी अन्य घूमने की जगहों को देख पाएंगे और साथ में Adventure Activity को एन्जॉय कर पाएंगे ।

अंतिम लाइन

दोस्तों इस लेख में आपने जाना चकराता हिल स्टेशन के बारे में और साथ में चकराता कब जाये , कैसे जाये , रुकने और खाने की क्या व्यवस्था है और कहाँ कहाँ घूमे ।

अगर आपको चकराता टूरिस्ट प्लेस की यह जानकारी पसंद आयी तो अपने दोतो के साथ शेयर जरूर करे ।

और पढ़े :-

Leave a Comment