नमस्कार प्रिय पाठकों आगे इस लेख में आप जानेंगे छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा सबसे मशहूर शहर बिलासपुर में घूमने की जगह के बारे में अगर आप बिलासपुर टूर प्लान कर रहे हैं तो यह लेख आपको बिलासपुर घूमने में काफी ज्यादा सहूलियत देगा।
बिलासपुर घूमने फिरने के लिहाज से छत्तीसगढ़ राज्य में एक अहम भूमिका अदा करता है यहां के पर्यटन स्थलों में शामिल, घाटियां, वादियां, पहाड़ों की ट्रैकिंग, कैंपिंग, झील, झरने, नदियां के साथ-साथ प्राचीन ऐतिहासिक पुरातात्विक धरोहरों तथा धार्मिक स्थलों का सम्मिश्रण है।
बिलासपुर में घूमने लायक जगह पर जाने से पहले आपको इस शहर के कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में जानना बेहद जरूरी है –
Table of Contents
बिलासपुर में घूमने की जगह
इस लेख में बताए गए सभी पिकनिक स्पॉट जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर के दायरे के अंदर ही मौजूद हैं जो सैर करने के लिए बेहद शानदार है
1. नेचर कैंप बोइरपड़ाव
बिलासपुर के आस पास 1 दिन के पिकनिक इंजॉय करने के लिए नेचर कैंप बोइरपड़ाव यहां का सबसे अच्छा टूरिस्ट प्लेस है।
पर्यटकों को यहां ठहरने के लिए कैंपिंग और खाने-पीने की काफी अच्छी व्यवस्था उपलब्ध होने के साथ-साथ जंगली रास्ते से पहाड़ों के ट्रैकिंग करते हुए खोंदरा जलप्रपात का बेहतरीन नजारा देखते हुए स्विमिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं।
अगर आप यहां के टेंट में 1 दिन ठहरना चाहते हैं तो एक कैंप के अंदर 5 लोग आराम से रह सकते हैं जिसका चार्ज ₹1000 किया जाता है।
2. वंडर वर्ल्ड

आपने दुनिया के सात अजूबों को जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको कभी इन सातों को एक साथ देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हो ।
अगर नहीं तो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित वंडर वर्ल्ड पार्क ताजमहल, स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी, चीन की दीवार इन सभी के दर्शन एक साथ हो जाएंगे खास करके अगर आप फैमिली के साथ घूमने के लिए जाते हैं तो क्या पाक आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
3. कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क
बिलासपुर शहर के भीतर स्थित पहाड़ो की घाटियों में बना कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा चिड़ियाघर है ।
अगर आप प्रकृति प्रेमी है और जानवरों तथा पक्षियों में रुचि रखते हैं तो आपको कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क एक बार अवश्य जाना चाहिए ।
यहां आपको देश से विलुप्त हो रहे वन्य प्राणी और पक्षियों के समूह को देखने सौभाग्य प्राप्त होगा।
आप भी जानिए कोरबा में घूमने लायक इन खूबसूरत जगहों के बारे में
4. बबल आईलैंड

दोस्तों यदि आप बिलासपुर में समुद्री लहरें और पानी में होने वाले गतिविधियों का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको बबल आईलैंड जरूर जाना चाहिए ।
यहां आपके मनपसंद कई वाटर स्लाइड, स्विमिंग पुल , रेन वाटर, तथा समुद्री लहरों जैसे एक्टिविटी इंजॉय करने के लिए मिल जाएगी।
यहां छुट्टियों के दिनों में स्थानीय पर्यटकों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिलती है खास करके गर्मियों के मौसम में चिलमिलाती धूप से बचने तथा ठंडे पानी के स्विमिंग पूल और समुद्री लहरों का आनंद उठाने के लिए यहां अक्सर पर्यटक पहुंचते हैं।
5. औरापानी नागखोला जलप्रपात

बिलासपुर से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जलाशय प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है।
घने जंगलों और पहाड़ों के मध्य बसे इस झील के आसपास कई सारे प्राकृतिक झरने मौजूद है जो पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र है।
यह स्थान आधुनिकता से भले ही थोड़ी दूर है लेकिन जब आप इसके करीब पहुंचेंगे तो देख पाएंगे प्रकृति के अद्भुत और सुनहरे हरे-भरे जंगल पहाड़ और वहां निवास करने वाले पक्षियों के साथ-साथ कितनी खूबसूरती को महसूस कर पाएंगे।
6. रतनपुर
बिलासपुर की तीर्थ नगरी रतनपुर छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि भारत के कोने कोने में प्रसिद्ध है यहां थोड़ी थोड़ी दूर पर हिंदू देवी देवताओं के मंदिर देखने को मिल जाएंगे।
यहां का सबसे प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट महामाया मंदिर है जो 52 शक्तिपीठों में से एक है यहां देवी सती का कंधा गिरा था।
7. बिलासा ताल वसुंधरा उद्यान
बिलासपुर शहर के अंदर नेशनल हाईवे 111 पर कोनी नामक क्षेत्र में बनाया गया बिलासा ताल यानी कि वसुंधरा उद्यान यहां का सबसे बड़ा और सुव्यवस्थित हरा भरा गार्डन है ।
इसके अंदर बनाई गई संरचनाएं और सामग्री बच्चों तथा बड़ों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं जैसे कि मॉडल डायनासोर, जंगली जानवर, और मानव कलाकृतियों का एक संग्रह बना हुआ है।
इसके साथ ही साथ यहां आए हुए टूरिस्ट के लिए गार्डन के भीतर बड़ा सा झील है जहां नौका विहार का आनंद उठा सकते हैं।

अगर बिलासपुर के आसपास किसी ऐसी जगह की तलाश में जहां फैमिली तथा बच्चों के साथ सैर करने की सोच रहे हैं तो यह उद्यान आपके लिए परफेक्ट डेफिनेशन हो सकता है।
पार्क के खुलने का समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक निरंतर चालू रहता है और हर मंगलवार को बंद रहता है।
8. खुटाघाट बिलासपुर
बिलासपुर से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित खुटाघाट एक बहुत ही विशालकाय जलाशय है जहां मानसून के मौसम में पानी के ओवरफ्लो के कारण अत्यंत सुंदर झरना देखने को मिलता है जिसके कारण बरसात के मौसम में यहां आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है ।
बिलासपुर का खुटाघाट घूमने का सबसे अच्छा समय जुलाई और अगस्त का होता है क्योंकि उसी समय यहां वाटरफ़्लो का झरना देखने को मिलता है।
9. मरही माता भनवार टैंक
बिलासपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों में से एक मरही माता का मंदिर मां दुर्गा को समर्पित है यहां सामान्य दिनों में तो श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जाती है लेकिन साल में आने वाले दोनों नवरात्रि में लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय हिंदू त्योहारों का होता है।
10.मडकु आईलैंड
मटकु आईलैंड का निर्माण शिवनाथ नदी के दो अलग-अलग धाराओं में बट जाने की वजह से टापू उत्पन्न हुआ है यह स्थान पूरी तरह से हरे-भरे जंगलों से घिरा होने की वजह से नौका विहार करने के लिए एक शानदार अनुभव प्रदान करता है।
यहां क्रिश्चियन तथा हिंदू समाज के खुदाई के दरमियान कई प्रकार पत्थरों तथा 19 देवी देवताओं के मंदिर के अवशेष मिले हैं । जिन्हे आप वह जाकर बखूबी देखने के साथ-साथ दर्शन भी कर पाएंगे एक बार यहां जरूर जाएं ।
11. कंपनी गार्डन
बिलासपुर के देवकीनंदन चौक पर स्थित कंपनी गार्डन शहरवासियों का पसंदीदा स्थान है शाम के वक्त सूरज डालने के बाद जहां विशेष प्रकार की लाइटों का रिफ्लेक्शन देखने को मिलता है।
सुबह से शाम तक रिकॉर्डर ने कभी भी आप परिवार तथा दोस्तों के साथ एंजॉय करने के लिए जा सकते है यहांबच्चों के लिए अलग-अलग तरह के विभिन्न झूले और गार्डन के मध्य में स्वामी विवेकानंद जी की विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है ।
12. मल्हार
बिलासपुर जिले का मल्हार आज से लगभग हजारों वर्ष पहले पूर्व पाषाण से मध्यकाल तक यह हिंदू ,बौद्ध ,जैन की धार्मिक नगरी रही होगी यहां कई राजवंशों के राजाओं ने शासन किया होगा और उस समय की गतिविधियों को आप यहां जाकर अपनी आंखों से देख पाएंगे।
यह स्थान बिलासपुर से रायगढ़ को जोड़ने वाली रोड पर मस्तूरी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
दोस्तों जब भी आप बिलासपुर घूमने के लिए निकले तो अपने लिस्ट में मल्हार को जरूर शामिल करें क्योंकि यह ऐतिहासिक पुरातात्विक धरोहर छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि पूरे भारत में प्रसिद्ध है।
13. काली मंदिर तिफरा
बिलासपुर के अंतर्गत त्रिपुरा का काली मंदिर बहुत ही दिव्य और अलौकिक है स्थानीय लोगों की मान्यताओं के अनुसार आज से बरसों पहले यहां घनघोर बरसात हुई थी और इतनी वर्षा होने के बावजूद भी मां के पाषाण मूर्ति के पास ज्वलित हो रही ज्योति नहीं बुझी जब की पानी ही पानी बिखरा पड़ा था उसके बाद यहां मां काली भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया।
और आज के समय में धार्मिक दृष्टि से यह स्थान पूरे बिलासपुर में नहीं बल्कि आसपास के जिलों में भी बहुत ही ज्यादा फेमस है ।
यहां नवरात्रि के समय अत्यंत संख्या में लोग पहुंचकर मां का आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। इसके पास में ही एक कमल का सरोवर है जहां से श्रद्धालु पुष्प तोड़कर मां के चरणों में अर्पित करते हैं।
14. अचानकमार टाइगर रिजर्व
बिलासपुर से उत्तर पश्चिम में अचानकमार नामक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी मौजूद है जहां बाघ ,शेर ,चीता, भालू ,हिरण और उड़ने वाली गिलहरी को देखने साथ के साथ साथ विलुप्त हो चुके सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों का यहां बसेरा है।
परिवार जनों के साथ साप्ताहिक छुट्टियां इंजॉय करने के लिए अचानकमार बिलासपुर पर्यटन स्थल में पर्यटकों का पसंदीदा स्थान है।
15. ताला गांव
मनिहारी नदी के किनारे स्थित ताला गांव हिंदू धार्मिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है यहां कई देवी देवताओं के छोटे बड़े मंदिर स्थापित किए गए जो मुख्य रूप से खुदाई के दौरान पाए गए है जिनमें से प्रमुख मंदिर है राधा कृष्णा, शिव पार्वती, गौरी गणेश ,पवन पुत्र हनुमान के साथ-साथ इत्यादि मंदिर बने हुए हैं।
इसके अलावा यहां का प्राचीन ऐतिहासिक और पुरातात्विक देवरानी जेठानी मंदिर मौजूद है जो पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है अब यहां मात्र इसके अवशेष बचे हुए।
अगर आप पूजा पाठ और धार्मिक स्थानों में रुचि रखते हैं तो आपको एक बार ताला गांव जरूर जाना चाहिए और यहां आपको सभी देवी देवताओं के एक साथ दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.
बिलासपुर कैसे पहुंचे
दोस्तों बिलासपुर पहुंचना बहुत ही आसान है कारण यह है कि छत्तीसगढ़ राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर होने के कारण यहां हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है
वाया ट्रेन
ट्रेन से बिलासपुर पहुंचने वाले यात्रियों के लिए इस का नजदीकी रेलवे स्टेशन बिलासपुर जंक्शन है जहां प्रतिदिन भारत के छोटे बड़े विभिन्न शहरों से ट्रेनों का आवागमन होता है।
बया हवाई मार्ग
बिलासपुर छत्तीसगढ़ का नजदीकी स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर है जोकि बिलासपुर से महज 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
आशा करता हूं आपको बिलासपुर में घूमने वाली महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी मिल गई होगी आपसे अनुरोध है और यदि आपका कोई सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
bilaspur me ghumne ki jagah
यह भी पढ़ें:-