Best 15] भागलपुर में घूमने की जगह तथा पर्यटन स्थल

bhagalpur tourist place in hindi :- नमस्कार प्रिय पाठको आगे आप इस लेख में जानेगे बिहार की रेशम नगरी कहे जाने बाले भागलपुर जिले के पर्यटन स्थलों के बारे में जिसमे हम भागलपुर में घूमने की जगह और इसके इतिहास के साथ साथ बताएँगे इस सिटी को देश में क्या चीज अन्य शहरो के अपेक्षा अलग बनाती है इन सभी जानकारी के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े ।

  • इतिहास के पन्नो को पलट कर देखें तो यह बहुत ही प्राचीन शहर है कभी इस शहर को अंगराज कर्ण के नाम से जाना जाता था और उस समय इसकी राजधानी चंपा नगरी हुआ करते थी यहां के राजा पांडव पुत्र कर्ण हुआ करते थे कालांतर में इसका नाम बदलकर भागलपुर कर दिया गया.
  • आज के समय में भागलपुर रेशम के उत्पादन के लिए विश्व भर में जाना जाता है इन रेशमी कपड़ो से बनी हुईसाड़ियां दुनिया भर में लोकप्रिय हैं इसीलिए इसे सिल्क सिटी भी कहा जाता है ।
  • बिहार में राजधानी पटना के बाद दूसरा सबसे बड़ा विकसित शहर भागलपुर ही है एक समय ये शहर भारत में नव निर्मित 100 स्मार्ट सीटियों में 10 वे पायदान में रह चुका है ।
  • भागलपुर के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी की इसकी सुब्यबस्थित सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरों के साथ साथ गंगा नदी के शानदार परिदृश्य के कारण यहाँ कई बॉलीवुड फिल्मो की शूटिंग हो चुकी जिसमे गंगाजल , गैस ऑफ बासेपुर जैसी फिल्मे शामिल है ।
  • इस जिले से कई नए जिलों क निर्माण हो चुका है लेकिन यहाँ पर्यटन समृद्ध के तौर पर कई ऐसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल मौजूद है जो दर्शनीय है ।
  • भागलपुर शहर से भारत में बहने वाली प्रमुख 3 नदियां गुजरती हैं जिसमें से गंगा कोसी और घाघरा है.

आईये जानते है आखिर वो कौन से प्रसिद्द भागलपुर पर्यटन स्थल है जिसके बिना इसकी यात्रा अधूरी है –

इसे भी पढ़े :- कम बजट में श्रीनगर ऐसे घूमे

भागलपुर में घूमने लायक जगह

भागलपुर शहर अपने खूबसूरत पर्यटन स्थलों की वजह से भी जाना जाता है जिनकी वजह से साल भर हजारों लाखों की संख्या में दूर-दूर से सैलानी यहां आते हैं आईये जानते है bhagalpur me ghumne ki jagah के बारे में –

1. कहलगांव आईलैंड

bhagalpur island
ganga island bhagalpur photo

कहने को तो भागलपुर में कई प्रसिद्द टूरिस्ट प्लेस है लेकिन इस जिले के कहलगांव नामक गांव में गंगा और कोसी नदी संगम है उसी स्थान शैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देने बाला 3 प्राकृतिक आईलैंड मौजूद है जिसका शनदार परिदृश्य देखने के लिए दूर दूर से पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है ।

आपने नौका विहार तो गंगा नदी के कई फेमस घाटों में देखा या सुना होगा चाहे प्रयाग राज का संगम हो या फिर काशी बनारस में गंगा घाट हो या फिर पहाड़ी गलियारों को छोड़कर समतल भूमि में प्रवेश करती हुयी गंगा का अद्भुत दृश्य हरिद्वार का हो उन सभी स्थानों में बोटिंग होती है परन्तु भागलपुर कहलगांव में गंगा नदी में नौका विहार का मजा वहां मौजूद आईलैंड दुगुना कर देते है ।

यह भी पढ़े :- नैनीताल की हसीं वादियां घूमने की जानकारी

2. Dolphin observatory गंगा डॉल्फिन वाइल्डलाइफ सेंचुरी

dolphin bhagalpur
bhagalpur ganga dolphin

यदि आप प्रकृति प्रेमी है और इस जिले के आस पास से कभी गुजरते है तो आप गंगा नदी में डाल्फिन देख सकते है सच में यह जगह भागलपुर में घूमने फिरने के लिए अमेजिंग प्लेस है।

यहाँ छलांग लगते हुए डॉलफिन को देखते ही मन प्रफुल्लित और चंचल हो उठता है ।

3. विक्रमशिला सेतु

बिहार राज्य के भागलपुर जिला मे गंगा नदी पर ऊपर बना यह 4 लेन पुल देश का 5 व सबसे बड़ा पानी पर बनाया जाने बाला ब्रिज है इसकी लम्बाई महज 4 .45 किलोमीटर है ।

गर्मियों के मौसम में शाम के समय स्थानीय पर्यटक गंगा के किनारे बैठकर ताजी स्वक्ष्य हवा लेने के लिए अक्सर फॅमिली के साथ फोटोशूट के लिए जाते है ।

4. घंटा घर भागलपुर

शहर के मध्य भाग में स्थित घंटा घर प्राचीन काल में इसका निर्माण समय वाहिनी के लिए बनाया गया था तब इसके बजने की आवाज करीब 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई देती थी और इसी से वहां के स्थानीय गांव के निवासी समय का आकलन किया करते थे ।

लेकिन आज के समय में यह जगह बाजार के रूप में तब्दील हो चुका है और ये भागलपुर सिटी का मुख्य मार्किट के रूप में उभर कर सामने आया यह पर्यटन दृष्टि से भी काफी ज्यादा लोकप्रिय है खास कर फोटोग्राफी के शौकीन लोगो के लिए बेस्ट लोकेशन है ।

5. भागलपुर का संग्रहालय

हमारी संस्कृति की ऐतिहासिक विरासत को संजोये हुए इस संग्रहालय में 3 हजार बर्ष पुरानी पांडुलिपियां रखी गई हैं। 

इतना ही नहीं यहाँ मुगलकालीन प्राचीन समय के कलाकृतिया , आर्ट , गैलरी , सोने , चांदी के सिक्के हीरे जवाहरात और बिभिन्न जीव जंतुओं की मूर्तिया मौजूद है । ये सभी चीज बिहार के कोने कोने से खोजकर इस म्युसियम में रखा गया है ।

यदि आप भारत के पुराने इतिहास को जानने में रूचि रकते है तो एक बार आपको भागलपुर के इस म्युसियम में जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहाँ आपको उस ज़माने के कई चीजे देखने को मिल जायेंगे ।

6. कुप्पा घाट भागलपुर

कभी महर्षि मेही की तपोस्थली रह चुके इस आश्रम को भागलपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया गया है ।

इसके आस पास के शुद्ध वातावरण और सुन्दर पार्क को बड़े सुन्दर तरीके से सुसज्जित किया गया है । गार्डन के भीतर घुमावदार फ्लाईओवर के रूप तैयार किया गया जो शैलानियों को आश्रम तक पहुंचने में मदत करता है ।

ऊपर रास्ता और नीचे खूबसूरत हरा भरा गार्डन आकर्षण का केंद्र है दोस्तों अगर आप भगलपुर में रहते है तो एक बार इस आश्रम में जरूर जाना चाहिए ये इस शहर का सबसे पॉपुलर टॉरिट प्लेस है ।

7. मंदार पर्वत

प्राकृतिक सुंदरता से भरा पड़ा मंदार पर्वत अपने पौराणिक महत्त्व के कारण लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।

भागलपुर में घूमने की जगह में इस पर्वत पर कई हिन्दू देवी देवताओं की जीवंत लगने बलि मूर्तिया मौजूद है तथा इसके समीप ही एक सुन्दर सरोवर बना हुआ है जहाँ का नौका विहार काफी प्रसिद्द है ।

आप सैर करते हुए दर्शन भी कर सकते है और साथ में आस पास के जंगली गलियारों में फोटोशूट का आनंद उठा पाएंगे ।

अगर आप शहर की भीड़ भाड़ से कुछ अच्छा समय स्पेंड करना चाह रहे है तो भागलपुर से 49 किलोमीटर दूर लगभग 1 घंटे के सफर में हरे भर जंगलो के मध्य स्थित मंदार पर्वत की सैर करने के लिए जा सकते है ।

छुट्टियों के दिन यहाँ भारी संख्या में पर्यटक खुले आसमान के नीचे मनमोहक वादियों की सैर करने जाया करते है तो आप किस बात की देरी कर रहे है अगर आप अभी तक भागलपुर के पॉपुलर टूरिस्ट मंदार पर्वत अभी तक घूमने नहीं गए तो एक बार अवश्य जाईयेगा l

8. Das Driftwood Park Bhagalpur

भागलपुर शहर का एक और परफेक्ट घूमने वाली जगह जिसे Driftwood  पार्क के नाम से जाना जाता है जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि भागलपुर में सबसे ज्यादा घूमने जाने वाला स्थान है।

आजकल के युवाओं के बीच फोटोग्राफी के लिए पसंदीदा स्थान है क्योंकि यहां पर कई प्रकार के फूलों की प्रजातियां देखने को मिल जाते हैं और साथ में हर समय यहां पर थोड़ा बहुत मेला भी लगा रहता है जिसमें बच्चों या बड़ों के लिए कई प्रकार के झूले देखने को लिए मिल जाएंगे इसका एंट्री टिकट मात्र ₹30 है । आप चाहे तो यहाँ बोटिंग की सुबिधा उपलब्ध है उसमे नौका विहार का आनंद उठा सकते है ।

इसे भी पढ़े :- मनाली टूर की सम्पूर्ण गाइड

9. गुरान शाह पीर बाब की दरगाह

परी चौक के पास स्थित पीर बाबा की यह दरगाह धार्मिक दृष्टि से काफी ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि यहाँ पर हिंदू ,मुस्लिम , सिख , इसाई सभी धर्मों के लोग श्रद्धा भक्ति भाव से एक साथ जुट होकर बाबा पीर की दरगाह में चादर चढ़ाने के लिए आते हैं

यह स्थान धर्म के लोगों को भाईचारे और एकजुट रहने का सन्देश देता है इसी कारण यहाँ हर समय काफी भीड़ देखि जाती है ।

10 .बुढ़ानाथ मंदिर

लाखो करोडो श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना यह मंदिर गंगा नदी के तट पर स्थित है

भागलपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक अपने इतिहास और संरचना की वजह से लोगों के दिलों में राज करता है ।

शिव पुराण में इसका उल्लेख मिलता है की रामायण कला के दौरान तारकासुर का वध करने के बाद ऋषि वशिष्ठ मुनि ने भगवान राम और लक्ष्मण को लेकर भागलपुर के इसी स्थान पर आए थे और शिवलिंग की स्थापना कर यहीं पर पूजा अर्चना किये थे ।

11. दुर्गा मंदिर

अब तक आपको पता चल चुका होगा कि भागलपुर शहर धार्मिक दृष्टि से काफी ज्यादा पॉपुलर है और यहां उसी के अनुरूप कई सारे पर्यटन स्थल मौजूद है

उन्हीं में से एक काली माता मंदिर यानी कि दुर्गा माता मंदिर जो सुव्यवस्थित तरीके से बनाया गया है

और यह मंदिर यहां का सबसे बड़ा मंदिर भी है जहां हजारों की तादाद में प्रतिदिन श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और नवरात्रि के समय में यहां तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर मां दुर्गा के चरणों में फूल अर्पण करने के लिए आते हैं

12. जयप्रकाश उद्यान

वैसे तो इस शहर के अंदर काफी सारे पार्क देखने के लिए मिल जाएंगे लेकिन इसकी खास बात है कि यहां गर्मियों के मौसम में भी काफी हरियाली रहती है और यही वजह है कि यहां ग्रीष्म काल में मैं भी काफी पर्यटक छुट्टियों के दिनों को इंजॉय करने के लिए आते हैं ।

13. चंपानगर

इस शहर के निकट स्थित चंपानगर किसी जमाने में दानवीर कर्ण की राजधानी हुआ करते थे इसीलिए हिंदू तीर्थ स्थल के रूप में विद्यमान है पुराणों के अनुसार समुद्र मंथन के समय प्रयोग किए गए चीजें आज के समय में भी चंपानगर में देखने को मिल जाएंगे।

14. लाजपत पार्क

यदि भागलपुर की सैर करने परिवार और बच्चों के साथ जा रहे हैं तुझे उद्यान बच्चों को काफी ज्यादा पसंद आएगा क्योंकि यहां उनके खेलने के लिए काफी सारे झूले मौजूद है और साथ में यहां पर हर कभी-कभी त्योहारों के समय कार्यक्रम भी होते रहते हैं और यहां पर कुछ अपना अच्छा समय स्पेंड कर सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दूं कि 2022 में रामनवमी के दिन इसी पार्क में भारत में सबसे ज्यादा दीप जलाकर लगभग 5 लाख से अधिक दीप जलाकर भगवान राम को समर्पित किया गया।

15. R.B. Plaza भागलपुर

भागलपुर में स्विमिंग पूल का मजा लेना चाहते हैं तो पहुंच जाइए RB  प्लाजा जहां आपको बेहतरीन आर्किटेक्चर से बनाया गया स्विमिंग पूल में तैरने का एक शानदार अनुभव प्रदान करेगा एक बार इसे छुट्टियों के दिन जरूर विजिट कर सकते हैं।

भागलपुर कैसे पहुंचे ?

भागलपुर पहुंचने के लिए आपके पास तीन विकल्प है बस ट्रेन और फ्लाइट

बया ट्रैन

यदि आप ट्रेन का सफर करके भागलपुर पहुंचना चाहते हैं तो जानकारी के लिए बता दूं कि भागलपुर में कुल आठ रेलवे जंक्शन है जहां से भारत के कोने-कोने से ट्रेन ट्रेनों का यहां से प्रतिदिन आवागमन होता है इसलिए भागलपुर पहुंचना काफी ज्यादा आसान है ।

वाया हवाई जहाज

भागलपुर शहर 2 बड़े हवाई अड्डा से जुड़ा हुआ है जिनमें से सिलीगुड़ी और पटना इनकी दूरी क्रमशः 245 , 235 किलोमीटर है ।

आशा करता हु भागलपुर में घूमने की जगह और वहां के खूबसूरत पर्यटन स्थल की सम्पूर्ण जानकरी आपको अच्छी लगी होगी । अगर आपके मन में कोई सबाल हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये ।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment