साबरमती नदी के तट पर बसा अमदाबाद सिटी गुजरात का पहला और भारत का पांचवा सबसे बड़ा शहर है। वैसे तो एक से बढ़कर एक अहमदाबाद में घूमने की जगह है लेकिन यहां के कुछ पर्यटन स्थलों को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर में शामिल किया गया।
अहमदाबाद शहर वास्तुकला का शानदार नमूना पेश करता है जिसमें किले दरवाजों के साथ-साथ कई शानदार, मंदिर, मस्जिदों और मकबरे शामिल है। इतना ही नहीं साबरमती आश्रम के अलावा यहां की झीलों में नौका विहार ,वाटर पार्क ,एडवेंचर के साथ-साथ और भी बहुत कुछ देखने योग्य है।
आपकी जानकारी के लिए बता बता दूंअहमदाबाद वही जगह है जहां से गांधी जी ने सत्याग्रह और अहिंसा का पाठ पढ़ाया था । और तो और गांधी जी का प्रसिद्ध दांडी यात्रा यहीं से शुरू हुआ था.
ज्यादा देर न करते हुए चलिए जानते हैं अमदाबाद में घूमने लायक जगह कौन कौन से हैं
अहमदाबाद में घूमने की जगह
अहमदाबाद टूरिस्ट प्लेस मशहूर है अपने बंजी जम्पिंग , योग केंद्र , ऋषियों के आश्रम ,मंदिरो और त्रिवेणी संगम के लिए यहाँ आप बंजी जम्पिंग , रिवर रॉफ्टिंग और कैंपिंग जैसे स्पोर्ट्स का मजा ले सकते है ।
1. Maniar वंडरलैंड
चाहे भले ही गुजरात में बर्फबारी नहीं होती लेकिन अहमदाबाद के वंडरलैंड में कृत्रिम रूप से निर्मित बर्फ में होने वाले खेलों का आनंद लिया जा सकता है ठीक उसी तरह जिस तरह से शिमला मनाली में होता है।
आजकल के युवाओं और बच्चों के द्वारा यह स्थान बहुत पसंद किया जाता है रात दिनहजारों लोग बर्फ की गतिविधियों का लुफ्त उठाने के लिए यहां आते हैं खासकर की छुट्टियों के दिनों में तो काफी ज्यादा भीड़ होती है
यहां कई प्रकार की स्नो एक्टिविटी जैसे कि- एक्वा रोलर ,एक्वा बाल, ट्रैफिक आईलैंड, ट्यूबलाइट, स्नोबॉल फाइट, के साथ-साथ रेगिस्तान बाइक सवारी का आनंद लिया जा सकता है जो आपकी अहमदाबाद यात्रा को और भी ज्यादा रोमांचकारी बना देता है।
2. ओरसांग कैंप रिसोर्ट
एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए ओरसांग कैंप रिसोर्ट 1 दिन की पिकनिक यात्रा के लिए एकदम सही जगह है।
ओरसांग नदी के तट पर स्थित यह जगह प्राकृतिक हरियाली तथा सुंदरता से परिपूर्ण है यहां पर्यटक जिपलाइन, फ्लाइंग फॉक्स और झील में कायकिंग नाव की सवारी का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां आगंतुकों को ठहरने के लिए के लिए बेहतरीन कॉटेज बने हुए हैं जो फाइव स्टार जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं।
यदि आप भी अहमदाबाद के आसपास किसी ऐसी जगह की तलाश में है जहां पूरी फैमिली के साथ इंजॉय करने जा सकते हैं। तो यह पिकनिक स्थल आपके लिए बेस्ट है।
- इसकी दूरी अहमदाबाद शहर से मात्र 13 किलोमीटर है।
3. नालसरोवर पक्षी अभ्यारण
पक्षी प्रेमी पर्यटकों के लिए यह जगह बेहद खास है लगभग 115 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है यहां कई प्रजातियों के विदेशी पक्षियों पाई जाती हैं।
यह पंक्षियां कभी आसमान में उड़ते हैं तो कभी एक दूसरे से आंख मिचोली खेलते हैं इन्हें देख कर ऐसा प्रतीत होता है मानो कुदरत की सारी कायनात बस यही समाई हुई है ।
दलदली भूमि होने के कारण यहां कई प्रकार की जल पक्षी भी निवास करते हैं अहमदाबाद से 60 किलोमीटर की दूरी पर होने के बावजूद भी यहां फोटोग्राफर और पक्षी लवर प्रतिदिन भारी संख्या में एकत्रित होते हैं और इनकी चहचहाहट को सुनकर बहुत सुकून महसूस करते हैं।
4. कांकरिया झील
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा पर्यटकों द्वारा घूमा जाने वाला स्थान कंकरिया झील एक आदर्श पिकनिक स्पॉट है इसे घूमने के लिए 1 दिन का समय लग जाता है क्योंकि यहां सैलानी को देखने तथा एडवेंचर के लिए कई विकल्प है जिसमें – नौका विहार, वॉटर पार्क ,टॉय ट्रेन की सवारी, चिड़ियाघर, और पक्षी विहार के अलावा भी घूमने के लिए बहुत कुछ है।
5. लोथल
अगर आप इतिहास के प्रेमी हैं और प्राचीन पीढ़ियों की सभ्यताओं को जानने में रुचि रखते हैं तो आपका लोथल इंतजार कर रहा है इसकी दूरी हैदराबाद शहर से लगभग 85 किलोमीटर है।
भले ही आज के आधुनिक समय में लोथल खंडहर में तब्दील हो चुका हो लेकिन इसकी रौनकता आज भी लोगों के बीच उसी तरह बरकरार है।
लगभग 5000 वर्ष पूर्व लोथल में आदिमानव बस्ती हुआ हुआ करते थे खुदाई के दौरान सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेष मिले जो पुरातत्व विभाग के संरक्षण में हैं।
6. Zanzari झरना
अहमदाबाद जिला का एक और मुख्य पर्यटन स्थल जंजारी जलप्रपात है जो शहर वासियों का पसंदीदा पिकनिक स्पॉट है यहां अक्सर छुट्टियों के दिनों में काफी ज्यादा सैलानी प्रकृति के सानिध्य वातावरण में अपना कुछ अच्छा समय इंजॉय करने के लिए आता है।
7. साबरमती रिवर फ्रंट
साबरमती नदी के तट पर बना रिवरफ्रंट एक सुंदरीकरण पार्क है जहां पर्यटकों को घूमने के लिए खूबसूरत बगीचे बनाए गए हैं। और नदी में नौका विहार की सुविधा उपलब्ध है तथा अहमदाबाद के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है।
8. स्टैचू ऑफ यूनिटी
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में जाने जाने वाली स्टैचू आफ यूनिटी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मारक है इसकी ऊंचाई 182 मीटर है।
इस विशाल प्रतिमा को बनाने का मुख्य उद्देश उनकी देशभक्ति स्वतंत्रता संग्राम के माध्यम से लोगों को प्रेरित करना था।
9. ऑटो वर्ल्ड विंटेज कार संग्रहालय
इस संग्रहालय में ऑटोमोबाइल कंपनियों के निरंतर विकास की यात्रा को बारीकी से देखी जा सकती है।
यहां प्रदर्शित की गई कारों की श्रेणियों में राजा महाराजाओं के द्वारा उपयोग किए जाने वाले बग्गी कार से लेकर आधुनिक कारों के सफर को काफी खूबसूरती के साथ प्रदर्शित किया गया है जिन्हें आप वहां जाकर देख सकते हैं।
आप यहां जाकर देख पाएंगे ऑटोमोबाइल कंपनियां आज से सैकड़ों साल पहले कहां थी और इतना लंबा समय सफर करके कहां पहुंच गई इनके पूरे जर्नी को यहां बड़ी खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया है।
10. रानी की बावड़ी
आप अपने गांव में पानी की कुआं कभी न कभी जरूर देखें होंगे होंगे लेकिन मैं वादा करता हूं आपने रानी की बावड़ी जैसी कुआं कभी नहीं दिखाओगे, इसका निर्माण प्राचीन वास्तुकला का एक नमूना है धरती की गहराई में कई मंजिला इमारत का निर्माण किया गया जो कुआं के समान है।
इसे प्राचीन राजवंशों के समय महारानियां और राजकुमारियों को स्नान करने के लिए बनाया गया था लेकिन आज के समय में अहमदाबाद टूरिस्ट प्लेस का एक प्रमुख हिस्सा बन चुका है।
11. साबरमती आश्रम
भारत की आजादी के लिए स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत साबरमती आश्रम से की गई थी इसकी स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा किया गया था।
यहां पर आपको देखने के लिए काफी कुछ मिल जाएगा खास करके यहां के म्यूजियम में गांधी जी के जीवन के हर पहलुओं को तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है और तो और यहां पर उनका घर देख सकते हैं जहां वह अपनी पत्नी के साथ निवास करते थे ।
भला सोचे आज से सैकड़ों साल पहले इस साबरमती से कितने महान व्यक्तियों ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेकर देश की आजादी में सर्वोच्च बलिदानी दी आज उसी स्थान को लोग पर्यटन के रूप में पूजते हैं।
12. कैलिको टैक्सटाइल म्यूजियम
आपने म्यूजियम तो अलग-अलग शहरों में देखे होंगे लेकिन अहमदाबाद का कैलिको टैक्सटाइल म्यूजियम सबसे अलग है क्योंकि जहां भारतीय वस्त्रों को संग्रहित कर के रखा गया एक शानदार लकड़ी की हवेली में सितारे ,मोती रेशमी कपड़े देखें जाते हैं।
13. साइंस सिटी
गुजरात सरकार के द्वारा अहमदाबाद में साइंस सिटी का निर्माण किया गया जिसका मकसद देश के युवाओं को विज्ञान के प्रति उत्सुकता बढ़ाने का पहल है।
सैकड़ों साल से विज्ञान की मेहनत और सफलता को यहां देखा जा सकता है
आने वाले पर्यटकों को घूमने के लिए काफी कुछ है इसे अच्छी तरह से एक्सप्लोर करने में कम से कम 3 से 4 घंटे लग जाते हैं इसे तीन सेक्शन में बांटा गया है जो इस प्रकार
- नेचर पार्क- जैसा कि इसके नाम से ही पता लग रहा है इस सेक्शन में नेचर के बारे में विस्तार से बताया गया जैसे कि बाग बगीचे ,पेड़ पौधे ,हरे भरे गार्डन, जंगल के साथ-साथ विलुप्त हो चुके जीव जंतु और जंगली जानवरों की बड़ी-बड़ी ऊंची ऊंची स्टेचू बनाए गए इनके साथ फोटो कैप्चर कर सकते हैं.
- एक्वेटिक गैलरी- इसके अंदर प्रवेश करते ही आपको ऐसा महसूस होगा कि आप समुद्र की गहराइयों में है जैसे कि स्कूबा स्कूबा डाइविंग के दौरान होता है.
- रोबोटिक गैलरी- यहां विज्ञान की उपलब्धियों तथा पृथ्वी के बारे में बताया गया है इसके साथ साथ मानव बॉडी और सेटेलाइट आसमान में किस तरह से काम करते हैं तथा तथा स्पेस स्टेशन के बारे में जानकारी दी गई.
दोस्तों अपनी अहमदाबाद में घूमने की जगह में इस स्थान को जरूर शामिल करिएगा क्योंकि अगर आप इसे नहीं देखेंगे तो समझो अहमदाबाद की यात्रा अधूरी रह जाएगी.
14. झूलती मीनारें
अहमदाबाद में झूलती मीनार बहुत ही दिलचस्प स्थान है जिसके अंदर कई अनसुलझे राज आज भी दबे हुए हैं लगभग 500 साल पुरानी इस मीनार की खास बात है कि जब एक मीनार हिलती है तो कुछ ही सेकंड में दूसरी मीनार भी हिलने लगती लेकिन इसके ऊपर जरा भी कंपन महसूस नहीं होता।
कई शिल्पकार ,इतिहासकार और अंग्रेजों ने इसे बहुत बारीकी से समझने की कोशिश की लेकिन फिर भी इसे सुलझा नहीं पाए।
जब भी आप अहमदाबाद घूमने के लिए जाएं तो आश्चर्य चकित कर देने वाली इन मीनारों को देखने अवश्य जाएं।
15. अक्षरधाम मंदिर
अहमदाबाद के कालूपुर क्षेत्र में भगवान विष्णु को समर्पित एक अत्यंत प्राचीन मंदिर है जिसे अक्षरधाम के नाम से जाना जाता है।
इस भव्य मंदिर का निर्माण 1822 में किया गया था अपनी शानदार वास्तुकला नक्काशी के लिए बहुत प्रसिद्ध है।
यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्ति भाव से स्वामी नारायण के दर्शन के लिए आते हैं अगर आप भी धार्मिक स्थानों में रुचि रखते हैं तो आपको एक बार अक्षरधाम मंदिर में जरूर विजिट करना चाहिए सच में आपको यह स्थान अत्यंत ही मनभावन लगेगा।
16. नेहरू जूलॉजिकल पार्क
कांकरिया झील के तट पर स्थित नेहरू चिड़ियाघर अहमदाबाद में आदर्श पिकनिक स्थल के रूप में जाना जाता है यहां विलुप्त हो रहे कई प्रकार के जंगली जानवर, पक्षियों और सर्पों की प्रजातियां निवास करते हैं।
यहां निवास करने वाले जंगली जानवरों की सूची में शामिल बाघ, शेर, चीता, भालू, सफेद मोर, सियार, लकड़बग्घा, तेंदुआ ,हाथी, घोड़े, सफेद हिरण के साथ-साथ सैकड़ों प्रजातियों के पक्षियों का बसेरा है।
यदि आप बच्चों के साथ अहमदाबाद भ्रमण करने के लिए निकल रहे हैं तो इस पिकनिक स्पॉट में आपको जरुर विजिट करना चाहिए।
अहमदाबाद कैसे घूमे ?
अहमदाबाद शहर को घूमना काफी आसान है यहां के HOHO टूरिस्ट बस में बैठ कर अहमदाबाद के पॉपुलर पिकनिक स्पॉट विजिट कर सकते हैं जिसका किराया 1 दिन का ₹50 से भी कम है तथा यह बसें साबरमती आश्रम के पास से मिलती है।
इसके अलावा आप किराए पर बाइक लेकर अहमदाबाद को अच्छी तरह से कर सकते हैं जो कि रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड के पास काफी एजेंट मिल जाते हैं।
आशा करता हूं आपको अहमदाबाद में घूमने वाली जगह की सूची में शामिल सभी पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस को आप अच्छी तरह से जानते होंगे अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.