Top -10 बरेली में घूमने की जगह (A-Z) जानकारी

हिमालय के तराई भूभाग में स्थित बरेली रामगंगा नदी के किनारे बसा हुआ उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्रमुख शहर है जो भारत की राजधानी दिल्ली से 252 और लखनऊ से लगभग 250 किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित है इसे कई नामों से जाना जाता है जैसे – सूरमा नगरी, नाथ नगरी, झुमका नगरी, बांस बरेली और जरी नगरी ।

बरेली जिला के दर्शनीय स्थलों में शामिल धार्मिक स्थल प्राचीन शिव मंदिर , मनोरंजन पार्क, झील, जलाशय, महल , तुलसी मठ और खास करके यहां के बाजारों की चर्चा पूरे भारत में होती है शायद आपने बॉलीवुड फिल्मों में फिल्माया गया गाना झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में जरूर सुना होगा यहीं का एक उदाहरण मात्र है।

यदि आप बरेली शहर का भ्रमण करने की सोच रहे हैं तो यहां बरेली में घूमने की जगह की एक क्रमबद्ध सूची है जो आपकी यात्रा में यादगार पलों को समेटते हुए मस्ती ,उल्लास और उत्साह से भर देंगे आइए इन्हें विस्तार पूर्वक जानते हैं।

बरेली में घूमने की जगह

इस लेख में बरेली दर्शनीय स्थल की सूची के साथ-साथ विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया है जिन्हें पढ़ने के बाद आपको बरेली शहर का भ्रमण करने में काफी ज्यादा सहूलियत होगी-

1. अक्षर विहार पार्क बरेली 

बड़े शहरों की तर्ज पर बरेली के अक्षर बिहार पार्क को नगर निगम द्वारा साल 2021 में रिनोवेशन किया गया तब से यहां स्थानीय पर्यटकों की भीड़ बनी रहती है वास्तव में किसी खास शुभ अवसर पर पार्टी को शानदार बनाने के लिए परिवार जनों के साथ आप यहां जाएं।

इस हरे-भरे सुव्यवस्थित गार्डन की खास बात है कि यहां पर पर्यटकों की यात्रा को रोमांचकारी बनाने के लिए झील में नौका विहार की व्यवस्था की गई इतना ही नहीं यहां शाम के समय प्रतिदिन म्यूजिकल फाउंटेन प्रदर्शित किया जाता है, म्यूजिक की धुन पर आने वाले सैलानी हर्षोल्लास के साथ झूम उठते हैं। एक बात और घूमते फिरते जब आपको भूख लग जाए तो उसके लिए यहां पर कैंटीन भी उपलब्ध है और फैमिली या फिर अपने चाहने वालों के साथ डिनर करने के लिए यहां हट की व्यवस्था की गई।

2. Funcity Waterpark

बरेली के पीलीभीत बायपास रोड पर स्थित फनसिटी वॉटर पार्क हर आयु वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन की भरपूर सुविधाएं उपलब्ध कराता है यहां आप रेन डांस, अफ्रीका जंगल, वॉटर स्लाइड्स , स्विमिंग, समुद्री लहरें , भूत बंगला के साथ-साथ कई अन्य चीजों का आनंद ले सकते हैं।

अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ कुछ एडवेंचरर तरीके से इंजॉय करना चाहते हैं तो यह आपके लिए है यह सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक लगातार पर्यटकों को अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर खुला रहता है।

3. अलखनाथ मंदिर बरेली 

लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र अलखनाथ मंदिर देवों के देव महादेव को समर्पित है यह बरेली जिला का मुख्य धार्मिक स्थल है, इसका निर्माण आज से हजारों वर्ष पहले हिंदू धर्म की रक्षा करने के लिए करवाया गया था तब से लगातार देश के कोने-कोने से संत महात्मा और नागा साधु तब साधना करने के लिए आते हैं यहां दर्शन के दौरान इन्हें देखा जा सकता है।

वैसे तो इस मंदिर में प्रतिदिन हजारों भक्तगण दर्शन के लिए आते हैं लेकिन किसी विशेष हिंदू त्योहारों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ती है खास करके सावन मास और महाशिवरात्रि के दिन अपार संख्या में श्रद्धालु अपनी मनवांछित इच्छा पूर्ति लेकर भोलेनाथ के दरबार में आते हैं।

यह भगवान शिव को समर्पित टेंपल है लेकिन यहां हनुमान जी की विशाल प्रतिमा श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित करती है। यह स्थानीय पर्यटकों के दर्शन के साथ साथ नागा साधुओं का भक्ति स्थान है।

4. राम नगर किला

आज भले ही यह ऐतिहासिक इमारत खंडहर में तब्दील हो चुकी हो परंतु प्राचीन समय में बड़े-बड़े योद्धा और शूरवीरो का महल हुआ करता था जिसकी गाथा संपूर्ण ब्रह्मांड में हुआ सुनाई देती थी । यह वही स्थान है जहां पांडवों की पत्नी द्रोपति का जन्म हुआ था और यहीं पर उनका स्वयंवर भी हुआ।

बरेली जिला मुख्यालय से लगभग 54 किलोमीटर दूरआंवला तहसील में स्थित रामनगर का किला महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुछ लोग इसे छात्र फोर्ट के नाम से भी जानते हैं इतिहासकारों के माने तो यह स्थान उस दौरान पांचाल की राजधानी हुआ करता था।

रुचि रखने वाले लोगों के लिए यह किला काफी अच्छा स्थान है भला सोचिए इतने बड़े महाभारत का स्वयं साक्षी रह चुका और जिसकी वजह से इतना बड़ा युद्ध हुआ उस स्थान को आप देखने जा रहे हैं कितनी सौभाग्य की बात है कभी समय निकाल कर इस प्राचीन जगह का भ्रमण करने जरूर जाइएगा।

5. बरेली का रामगंगा ब्रिज

रामगंगा गंगा नदी की लहरों के साथ डूबते हुए सूरज की रंग बिरंगी किरणों को देखने के लिए स्थानीय पर्यटकों की शाम होते ही यहां काफी ज्यादा भीड़ इकट्ठा होती है, बरेली का विशेष महत्व रखने वाला चावड़ी मेला शहर के इसी स्थान पर लगता है ।

6. त्रिविति नाथ मंदिर 

आज से लगभग 600 साल पुराना यह मंदिर बरेली शहर के प्रेम नगर इलाके में स्थित है वैसे तो बरेली में कई प्राचीन धार्मिक स्थल है, लेकिन यहां का बाबा त्रिविति धाम का इतिहास सालों सालोंपुराना है कहते हैं यहां विराजमान भगवान शिव की मूर्ति स्वयं प्रकट हुई थी। मंदिर परिसर में कई हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई है।

इस मंदिर में हर साल साधु संतों का प्रवचन होता है जिसे सुनने के लिए लाखों श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं।

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सैकड़ों वर्ष पहले एक पशु चरवाहा यही पेड़ के नीचे विश्राम कर रहा था तभी उसके सपने में भगवान शिव जी आए और बोले मैं यही विराजमान हूं यह सुनकर वह राहगीर वहीं पर खुदाई करवाया और शिवलिंग प्रकट हुई तभी से यह हिंदू धार्मिक दृष्टि से बहुत ही पावन धाम बना हुआ है।

7. चौबारी मेला

बरेली जिला अपने चौबारी मेला के कारण पूरे उत्तर प्रदेश में मशहूर है तथा यह ऐतिहासिक मेला हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन रामगंगा नदी के तट पर लगता है इस दौरान बरेली के आसपास के सभी मुख्य शहरों और गांव से लोग इस मेले में मनोरंजन लेने के लिए आते हैं यहां का मुख्य आकर्षण विशाल झूला ,हैंडीक्राफ्ट वस्तुएं तथा घोड़े का बाजार होता है जिसमें लोग घोड़ों का व्यापार करने के लिए आते हैं।

यदि आप भी दीपावली के समय बरेली घूमने के लिए जाते हैं तो इस मेले को देखना ना भूलें।

8. पंचाल म्यूजियम

भारत के प्राचीन सभ्यता और इतिहास में रुचि रखने वाले लोगों के लिए पांचाल म्यूजियम एक आदर्श स्थान है यहां महाभारत काल से जुड़े कई रहस्यमई औजार, पाषाण कालीन वस्तुएं के साथ-साथ मानव तथा जीव जंतुओं की गुप्तकालीन और कुषाण कालीन मूर्तियां देखने के लिए मिल जाएंगे जो आज से लगभग 4000 वर्ष पुराने हैं।

जब भी आपको बरेली शहर घूमने का मौका मिले तो इस पिकनिक स्पॉट को जरुर जाइएगा खास करके यदि आप बच्चों के साथ घूमने के लिए जाएं तो इस रहस्यमय स्थान का दर्शन जरूर करें क्योंकि युगों पीछे के इतिहास से जुड़े कई रहस्यमई चीजें उन्हें सीखने और जानने का मौका देती है।

9. बरेली का झुमका

इस शहर की पहचान सुरमा और झुमका से होती है बॉलीवुड में फिल्माया गया गाना झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में जो इसे नई पहचान देकर गया वही स्थान बरेली से 16 मीटर दूर रामपुर को जाने वाली रास्ते पर स्थित बरेली टूरिस्ट प्लेस का हिस्सा है।

इसके आसपास चारों तरफ हरे भरे गार्डन और आर्टिफिशियल पेड़ों को तैयार किया गया जो सैलानियों को काफी ज्यादा आकर्षित करता है शायद इसीलिए युवाओं के बीच यह स्थान बहुत ही लोकप्रिय है खास तौर पर सेल्फी शौकीन पर्यटकों के लिए यहां विशेष रूप से भ्रमण करना चाहिए ।

10. तुलसी मठ

बरेली मुख्य शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुलसी मठ भारतीय साहित्य के प्रसिद्ध संत गोस्वामी तुलसीदास का घर माना जाता है यहां प्राचीन काल से ही महान ऋषि मुनियों, साधु संतों , और तपसियो का आना जाना लगा रहा है।

यहां स्थापित वीर हनुमान की प्रतिमा को 1570 ईसवी में तुलसीदास ने स्वयं अपने हाथों से किए थे इसके बाद तमाम महात्माओं के आग्रह पर 12 करोड़ तुलसी पत्र में राम नाम लिखकर भागीरथी नदी की मिट्टी और पानी में मिलाकर तुलसीदास की एक बड़ी प्रतिमा की स्थापना की गई।

इस मठ में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए जाते हैं स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां आने और सच्चे मन से मांगी गई मुरादें जरूर पूरी होती है ।

बरेली कैसे जाएं ?

बाय ट्रेन – बरेली का निकटतम रेलवे स्टेशन बरेली जंक्शन है जो भारत के विभिन्न छोटे बड़े शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है और यह दिल्ली कोलकाता मार्ग पर पड़ता है।

बाया वायु मार्ग- इसका नजदीकी हवाई अड्डा उत्तराखंड स्थित पंतनगर है जिसकी दूरी मात्र 40 किलोमीटर है और यहां तक देश के विभिन्न बड़े शहर जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई आदि शहरों से प्रतिदिन नियमित उड़ान होती है ।

और पढ़ें

Leave a Comment