Top 7 बनारस में रुकने की जगह | धर्मशाला | होटल | गेस्ट हाउस

गंगा नदी के किनारे स्थित बनारस उत्तर प्रदेश राज्य का एक प्राचीन शहर है जो हिंदू और बौद्ध धर्म के लोगों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है यहां के काशी विश्वनाथ मंदिर और सारनाथ में दर्शन करने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों पर्यटक आते हैं। उन सभी पर्यटकों को ठहरने के लिए वाराणसी में कुछ उत्तम जगह जहां से गंगा के अद्भुत नजारे और काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन एक साथ प्राप्त हो सकेंगे कुछ इसी तरह के हमारे पास बनारस में रुकने की जगह की एक सूची है ताकि जब आप इस धार्मिक नगरी का भ्रमण करने जाएं तो अपने प्रवास का अधिकतम आनंद उठा सकें आइए विस्तार से जानते हैं ।

महत्वपूर्ण जानकारी

वाराणसी के माता पार्वती का प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर में काशी दर्शन हेतु आने वाले सभी यात्रियों के लिए निशुल्क खाने की व्यवस्था है जहां प्रतिदिन 5000 से भी ज्यादा लोग प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण करते हैं आप भी यहां दर्शन के साथ साथ अपने खाने का प्रावधान कर सकते हैं.

सस्ती और बेहतरीन बनारस में रुकने की जगह

बनारस में सैलानियों को ठहरने की उत्तम व्यवस्था के साथ निशुल्क आश्रम है तो वही सस्ती और अच्छी धर्मशालाएं भी हैं या फिर बजट फ्रेंडली होटल भी मौजूद नीचे विस्तार पूर्वक एक लिस्ट है जिन्हें पढ़कर अपने रहने के ठिकाने सुनिश्चित कर सकते हैं

1. भारत सेवाश्रम संघ

बनारस में रुकने के सबसे अच्छी और शानदार जगहों में से एक भारत सेवाश्रम रेलवे स्टेशन और काशी विश्वनाथ मंदिर के बीचो बीच स्थित है इसकी मंदिर से दूरी दूरी महज 1 किलोमीटर है यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साफ सफाई का यहां विशेष ध्यान रखा जाता है।

इस सेवा आश्रम में AC और Non AC मिलाकर कुल 159 कमरे हैं जिनका किराया ₹600 साधारण कमरों का है जहां 4 से 5 लोग आसानी से रह सकते हैं वही वातानुकूलित कमरों की बात करें तो ₹1200 निर्धारित है जहां 5 लोग बड़े आराम से रुक सकते हैं इन कमरों की बुकिंग ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से उपलब्ध है।

  • भोजन का चार्ज ₹50 में भरपेट
  • आश्रम खुलने का समय प्रातः 4:00 से रात्रि 10:00 बजे तक

2. दशाश्वमेध घाट के पास ठहरे

गंगा की लहरों का शानदार नजारों के साथ तीर्थ यात्रियों को बनारस में रुकने की सबसे बेहतरीन जगह दशाश्वमेध घाट है जो गंगा नदी के किनारे पर बसा है यहां से दर्शनार्थी काशी विश्वनाथ मंदिर तक पैदल यात्रा करके आसानी से पहुंच सकते हैं। इस घाट के आसपास कई बेहतरीन बजट फ्रेंडली होटल उपलब्ध है जिनका प्रतिदिन का किराया 800 से 1000 के बीच निर्धारित है। कोई भी व्यक्ति इसके आसपास ठहर कर अपने आवास और यात्रा का अधिकतम लाभ उठा सकता है

3. जयपुरिया धर्मशाला वाराणसी

वाराणसी के सबसे प्रसिद्ध धर्मशाला में से एक जयपुरिया धर्मशाला में यात्रियों को रहने , खाने की कैंटीन, लिफ्ट सुविधा, फिल्टर पानीकी उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है इसकी खास बात है कि यहां दूसरे स्थानों के अपेक्षा सांप सफाई और बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। इसकीसबसे बड़ी बात गंगा घाट के किनारे स्थित है जहां से विश्वनाथ जी का मंदिर काफी नजदीक है जो की पैदल दूरी में तय कर सकते हैं।

  • भोजन का समय दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक
  • रात्रि 8:00 से 10:00 तक

4. अन्नपूर्णा तेलीवाला धर्मशाला

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर और वाराणसी का प्रसिद्ध दशाश्वमेध 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अन्नपूर्णा तेलीवाला धर्मशाला में 2, 3 और 4 बेड वाले वातानुकूलित रहित कमरे हैं यह परिसर पूरी तरह से हरे-भरे गार्डन के मध्य अच्छी तरह से साफ-सुथरे है यहां के भोजनालय में स्वादिष्ट भोजन भी परोसा जाता है।

इस धर्मशाला में पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई, आडवाणी और विजय राजे सिंधिया जैसी हस्तियां भी यहां रह चुके हैं इसी से इसकी ख्याति का अंदाजा आप लगा सकते हैं ।

बाबा विश्वनाथ की नगरी में यात्रियों की आवास की ऐसी सस्ती और स्वच्छ संचालित धर्मशाला का होना बड़े गर्व की बात है अब यहां की सुविधाओं को देखकर जरूर प्रसन्न होकर वापस लौटेंगे।

5. सरदार वल्लभभाई पटेल धर्मशाला

बनारस के धर्मशाला लिस्ट की सूची में एक और फेमस धर्मशाला सरदार बल्लभ भाई पटेल में ₹150 ₹200 ₹300 से ₹600 तक के साफ स्वच्छ सिंगल और डबल बेड कमरे भोजनालय की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध है।

6. बैद्यनाथ भवन

बनारस में रुकने के लायक एक और सबसे शानदार जगहों में से एक बैद्यनाथ भवन जोकि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अंदर ही है हाल ही 2022 में इसका उद्घाटन हुआ है जिसके कारण ज्यादातर यात्रियों को जानकारी के अभाव में इसके बारे में अभी तक नहीं पता है।

यहां सीनियर सिटीजन यानी कि 65 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए निशुल्क सेवा की जाती है चाहे वह किसी बीमारी से ग्रसित हों या फिर स्वस्थ हो अपनी फैमिली की सहमति से इस आश्रम में ठहर सकते हैं उनके लिए रहना, खाना, कपड़ा और लाकर सुविधा बिल्कुल फ्री है सीसीटीवी कैमरे ,लिफ्ट , क्लीन और फ्रेश वातानुकूलित कमरे ,बाथरूम की अच्छी सुविधा।

यदि आप भी अपने 60 साल से अधिक उम्र के परिजनों के साथ बनारस दर्शन के लिए जा रहे हैं और आपके पास रहने के ठिकाने नहीं है तो आप यहां बिल्कुल फ्री में रुक कर भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं यह उदयपुर की तारा ट्रस्ट के द्वारा चलाया जाता है।

7. बरनवाल सेवा सदन वाराणसी

यदि आप किसी खास मकसद से बनारस जा रहे हैं और आपके पास रुकने का कोई प्रावधान नहीं है तब आप बरनाल सेवा सदन पर रुक सकते हैं यहां सिंगल बैडरूम ₹250 से ₹350 तक में साफ सफाई के साथ स्वच्छ कमरे मिलते हैं। यदि आप ज्यादा लोग हैं तो ₹700 में फोर बैडरूम का कमरा ले सकते हैं।

  • C.K. 65/11, काल भैरव मंदिर के सामने, बड़ी प्यारी, बेनिया बाग ,वाराणसी उत्तर प्रदेश

इस जगह आपको बनारस के हर तरफ के लिए ऑटो रिक्शा बस सुविधा आसानी से मिल जाएगी चाहे आप हॉस्पिटल का दौरा कर रहे हो या फिर काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे हैं यहां हर तरफ के लिए गाड़ियां मिल जाएंगे।

निष्कर्ष

बनारस में सभी रुकने लायक जगहों के अलावा यदि आप अन्य धर्मशाला में रुकने से पहले आपको एक ही बात सोचना है कि आपको रात गुजारने के लिए एक ठिकाना मिल गया है क्योंकि इनके रेट काफी ज्यादा कम (₹200 से 300) होते हैं जिसके कारण साफ सफाई इतनी अच्छी नहीं रहती जितना आप उम्मीद कर रहे होते है।

दोस्तों आपको बनारस में धनबाद धर्मशाला की लिस्ट कैसी लगी आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और जरूरतमंद लोगों तक इस लेख को जरुर शेयर करें।

Leave a Comment