बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेंगे – Latest Update दिसंबर 2022

नमस्कार प्रियजनों यदि आप बागेश्वर धाम के भक्त हैं तो आपको पता ही होगा अर्जी लगवाने के लिए टोकन लेना अनिवार्य होता है आज मैं सभी के लिए सुखद समाचार लेकर आया हूं जो लोग बहुत दिनों से इंतजार में थे आखिर बागेश्वर धाम में टोकन कब मिलेंगे तो उन सभी के लिए नए साल से पहले ही खुशखबरी है इस बार 22 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार को बागेश्वर धाम दरबार में टोकन आवंटित किया जाएगा – टोकन मिलने की पूरी प्रक्रिया जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें –

बागेश्वर धाम में टोकन कैसे मिलेगा

जो व्यक्ति टोकन लेना चाहता है उसे बागेश्वर धाम दरबार में पहुंचकर एक पर्ची में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर निश्चित स्थान पर डाल दिया जाता है फिर बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मौजूदगी में किसी भी छोटी कन्या के द्वारा पर्ची उठाई जाती है जिन लोगों का नाम आता है उन्हें फोन के द्वारा सूचित किया जाता है।

जिनका नंबर टोकन में लग जाता है इसके बाद क्या करना पड़ता है ?

जिन भाई बंधुओं का टोकन लग जाता है उनके पास बागेश्वर धाम कि ऑफिस से फोन करके सूचित किया जाता है या फिर उनकी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लिस्ट अपलोड कर दी जाती है जिसमें अपना नाम देख सकते हैं उस में लिखी हुई निश्चित तारीख के दिन आपको बागेश्वर धाम पहुंचना है और वहां आपकी मुलाकात परम पूज्य गुरुदेव जी से हो जाएगी।

इसके बाद जब आपकी मुलाकात महाराज जी से होगी और आप अपनी समस्याओं के बारे में बताएंगे तो उसके निवारण हेतु 3, 5 या फिर 7 मंगलवार पेशी करने के लिए बुलाएंगे इसका मतलब उतनी बार आपको वहां पहुंचकर बालाजी के दर्शन करने जाना चाहिए।

जिसका टोकन सेलेक्ट नहीं हुआ उसे क्या करना होगा ?

जब भी आप बागेश्वर धाम में टोकन डालते हैं और आपका नंबर नहीं लगता अगली बार जब भी टोकन मिलेगा यही प्रक्रिया दोबारा करनी पड़ेगी , ऐसा तब तक करना है जब तक आपका नंबर नहीं लग जाता ,विश्वास करें एक दिन जरूर नंबर आएगा और अगर किसी कारणवश नहीं आता तब भी गुरुदेव की कृपा हमेशा आपके परिवार पर बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें

FAQ

बागेश्वर धाम में टोकन कब डाले जाएंगे ?

22 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार को बागेश्वर धाम में टोकन डाले जाएंगे.

क्या बागेश्वर धाम में टोकन फीस लगती है ?

नहीं बिल्कुल नहीं, बागेश्वर धाम में किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता श्रद्धालु अपनी मर्जी से जो भी दक्षिणा करना है दान पेटी में डाल सकता है.

Leave a Comment