Top 7 अयोध्या में रुकने के लिए धर्मशाला – with room rent

जब भी हम लोग घर से बाहर किसी तीर्थ यात्रा पर निकलते हैं तो हर किसी के मन में यही सवाल रहता है वहां पहुंचकर कहां रुकेंगे, कम बजट में अच्छा रूम कैसे मिलेगा , कौन से धर्मशाला में साफ सफाई और खाने-पीने का बेहतर प्रबंध होगा तो इस लेख में हम आपको 7 ऐसी अयोध्या में रुकने के लिए धर्मशाला के बारे में बताएंगे जो स्वच्छता के के मामले में किसी होटल से कम नहीं है और इनका रेट ₹100 से 1200 के बीच में हो सकता है आप अपने बजट के हिसाब से इनका चुनाव कर लीजिएगा।

अयोध्या में रुकने के लिए धर्मशाला की सूची

अयोध्या में रहने के लिए हर बजट की धर्मशालाएं मौजूद है लेकिन जानकारी के अभाव में ज्यादातर लोग इससे वंचित रह जाते हैं जिससे उनका खर्च ज्यादा हो जाता है अगर आप भी पहली बार अयोध्या जा रहे हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़ें जिससे आप भी सही जगह रुक कर यात्रा का लाभ उठा पाए ।

Related Article

1. बिरला धर्मशाला अयोध्या

अयोध्या में सबसे सस्ती और अच्छी रुकने के लिए प्रसिद्ध बिरला धर्मशाला है जो अपने आप में अलग पहचान बनाए हुआ है, यहां ₹200 से ₹500 के भीतर थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं इसकी खास बात है कि यहां खाना फ्री में मिल जाता है जिसका अलग से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता ,आपका ग्रुप चाहे जितना बड़ा हो यहां सब के सब एक साथ बहने का आनंद ले सकते हैं।

परिसर के भीतर बिरला मंदिर और सुंदर वनस्पतियों वाला बगीचा है जहां यात्रीगण भक्ति भाव पूर्वक सुकून से रह सकते हैं।

पता– न्यू कॉलोनी पुराना बस स्टैंड के पास

2. जानकी महल ट्रस्ट ( श्री राम अष्टांग सेवा )

जानकी महल नया घाट सरयू नदी से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां AC और Non-AC कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं जिनकी कीमत 500 से ₹800 के बीच निर्धारित है।

इस ट्रस्ट की खास बात है इसके भीतर बने मंदिर में 8 बार आरती कराई जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि इसके जो संस्थापक थे उन्होंने माता सीता को बेटी के रूप में माना था जिसकी वजह से इसे सीता जी का मायका भी कहा जाता है।

यहां का माहौल सारा दिन भजन कीर्तन से गुजरता है यदि आप भी किसी ऐसी धर्मशाला की तलाश में है जहां रहने औ भोजन व्यवस्था के अतिरिक्त भक्ति साधना में जीना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट क्योंकि यहां की पूरी पद्धति मिथिला की तरह है।

पता-परिक्रमा मार्ग, सरयू नया घाट के पास

3. कनक भवन धर्मशाला

अयोध्या के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक कनक भवन वही स्थान है जिसे माता काकी ने सीता जी को मुंह दिखाई पर दिया था, आज के समय में जितने भी अयोध्या में मंदिर है इसी के आसपास है ।

इस मंदिर परिसर के अंदर ही श्रद्धालुओं को ठहरने और खाने पीने के लिए उत्तम व्यवस्था है यहां कमरे 300 से ₹500 के बीच में मिल जाते हैं इसमें 4 से 5 लोग आसानी से रुक सकते हैं।

कनक भवन में प्रतिदिन भक्तों के लिए फ्री भंडारे का आयोजन किया जाता है जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता।

पता– कनक मंदिर परिसर के भीतर प्रवेश गेट से दक्षिण की ओर

4. रामलला सदन धर्मशाला

क्या आप भी राम जन्म भूमि के पास अयोध्या में रुकने के लिए धर्मशाला की तलाश कर रहे हैं तो देर किस बात की रामलला सदन आपका इंतजार कर रहा है जो राम मंदिर से महज 2 मिनट की दूरी पर स्थित है यहां तक कि इसके छत से भगवान श्रीराम का दरबार दिखाई देता है।

इस धर्मशाला के परिसर में दक्षिण भारत शैली में निर्मित एक विशाल मंदिर है यहां पहुंचते स्वर्ग जैसा प्रतीत होता है इसकेचारों तरफ संस्कृति हिंदू संस्कृति की छवि फैली हुई है ।

5. मानस भवन

यदि आप मध्यमवर्गीय परिवार से बिलॉन्ग करते हैं और आपका बजट थोड़ा सही है तो मानस भवन के लिए जा सकते हैं यहां वातानुकूलित और नॉन एसी के कुल 48 कमरे है तथा भोजन के लिए साफ स्वच्छ कुर्सियों से सजी हुई कैंटीन है ।

अगर हम रूम की बात करें तो यहां पर 700 से ₹1000 के बीच में मिल जाते हैं जिसमें अधिकतम 3 लोग रह सकते हैं वही खाने के लिए 150 रुपए से लेकर ₹400 तक की अलग-अलग थाली भोजन की सुविधा है।

पता-रेलवे स्टेशन के पास

6. श्री सीता राज महल धर्मशाला

यह धर्मशाला अयोध्या के उसी पावन स्थान पर बनी हुई है जहां देवी सीता विवाह कर पहली बार अयोध्या आई थी तो इसी स्थान पर उनकी डोली से उत्तरी और उनका यही मुंह दिखाई की रस्म भी पूरी हुई इसीलिए इस जगह पर रुकना अपने आप में आध्यात्मिक अनुभूति होती हैं। यहां आज भी उसी से संबंधित एक मंदिर भी बना हुआ है जिनके दर्शन कर सकते हैं

श्री सीता राज धर्मशाला में डबल बेडएसी रूम 1200 और और non ac ₹600 में कमरेउपलब्ध कराए जाते हैं और साथ में ₹70 थाली भरपेट भोजन की भी व्यवस्था है।

पता -दशरथ महल और कनक महल से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है

7. गुजराती धर्मशाला

अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास में स्थित गुजराती धर्मशाला मैं ₹100 से लेकर 1000 तक प्रति व्यक्ति बैड उपलब्ध है और साथ में खाना बिल्कुल निशुल्क है ।

कम बजट वाले लोगों के लिए यहां पर एक बड़ा सा हॉल है जिसमें सैकड़ों सिंगल सिंगल बेड के साथ पंखे लगे हुए हैं उनका चार्ज मात्र ₹100 प्रति व्यक्ति है और साथ में भोजन अनलिमिटेड फ्री है। वही अभी आप प्राइवेट रूम लेकर रहना चाहते हैं तो 2, 3 और 5 बेडरूम वाले कमरे उपलब्ध हैं।

पता-रेलवे स्टेशन के सामने 2 मिनट की दूरी पर

उपरोक्त किसी भी धर्मशाला में रुकने से पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं अन्यथा वहां पहुंच कर अपने हिसाब से कमरे बुक कर सकते हैं।

और पढ़ें

Leave a Comment