Best -15 अमृतसर में घूमने की जगह |अमृतसर के पर्यटन स्थल

भारत का प्रसिद्द राज्य पंजाब जहाँ कई प्रसिद्द पर्यटन स्थल मौजूद है उन्ही में से एक अमृतसर जो जाना जाता है अपने दार्शनिक स्थल स्वर्ण मंदिर के लिए लेकिन क्या आपको पता है की अमृतसर में घूमने की जगह और भी मौजूद है जिसके बिना अमृतसर की यात्रा अधूरी मानी जाती है ।

नमस्कार मेरे प्रिय पाठको आगे इस लेख में आप जानेगे अमृतसर कब जाना चाहिए ? अमृतसर कैसे जाये ? अमृतसर में रुकने की अच्छी और सस्ती जगह कौन सी है और अंत में जानेगे स्वर्ण मंदिर के अलाबा अमृतसर में घूमने लायक जगह कौन कौन सी है जहाँ आप जा सकते है ।

Table of Contents

अमृतसर में घूमने की जगह

तो चलिए जानते है आखिर अमृतसर में घूमने लायक जगह कौन कौन सी है जिनके बिना अमृतसर का टूर अधूरा है ।

1. स्वर्ण मंदिर Golden temple

अमृतसर शहर के मध्य भाग में स्थित स्वर्ण मंदिर को बनाने का श्रेय सिक्खो के चौथे गुरु रामदास जी को माना जाता है ।

चारो तरफ खूबसूरत झील के मध्य बसा स्वर्ण मंदिर भक्ति भावना और ईस्वर की असीम कृपा बरसाने बाला यह मंदिर केबल सिक्खो के लिए ही नहीं बल्कि हर धर्म के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है

इसीलिए यह भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी खूब प्रचलित है जिसके कारण यहाँ साल भर लाखो सैलानियों का आना जाना लगा रहता है ।

मंदिर की बाहरी दीवारों को सोने से ढंका गया है इसीलिए इसे स्वर्ण मंदिर के नाम से जाना जाता है ।

हिन्दू ग्रंथो के अनुसार इसका इतिहास काफी प्राचीन बताया जाता है कहते है श्री राम के पुत्र लव और कुश एक बार यहाँ शिक्षा ग्रहण और रामायण का पाठ करने के लिए इसी सरोवर के पास आये हुए थे तभी से यह अस्तित्व में आया ।

2. जलिया बाला बाग़

अमृतसर रेलवे स्टेशन से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जलियावाला बाग़ यहाँ का प्रसिद्द पर्यटन स्थल है। ये बही जलिया वाला बाग़ है जिसके बारे में हर भारतीय कभी न कभी जरूर पढ़ा या सुना होगा ।

जलिया बाले बाग़ का नाम सुनते ही सबकी रूह कांप उठती है क्योंकि आज से लगभग सौ साल पहले अंग्रेजो ने भारतीयों के साथ निर्मम हत्याकांड किया था जिसमे सैकड़ो निर्दोष भारतीयों को खुलेआम गोलियों से भूंज दिया गया था ।

अमृतसर की यात्रा के दौरान इस ऐतिहासिक जगह को जरूर विजिट करना चाहिए क्योंकि यहाँ आपको उस समय की सभी गतिबिधियो के बारे में अच्छे से जानकारी उपलब्ध हो जाएगी ।

आप यहाँ आकर देख पाएंगे की की किस तरह से इस महल को सुसज्जित किया गया है सच में काफी शानदार जालियांबाला बाग़ अमृतसर में घूमने लायक जगह है ।

3. राम तीर्थ मंदिर

अमृतसर से 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राम तीर्थ मंदिर महर्षि बाल्मीकि जी की तपोस्थली भूमि होने के साथ साथ लव और कुश की जन्म भूमि भी है ।

पौराणिक कथाओ के अनुसार रामायण काल में जब भगवान राम , माता सीता जी को त्याग किये थे तब वो यही पर आकर बाल्मीकि जी के आश्रम में आश्रय ली थी ।

मनीर परिसर के चारो तरफ दैविक दिव्य वातावरण के साथ साथ काफी खूबसूरत सरोबार मौजूद है जिसकी खुदाई श्री हनुमान जी ने किये थे

राम तीर्थ मंदिर की भव्यता और इसकी खूबसूरती देखते बनती है यहाँ चारो तरफ दिव्य आलौकिक वातावरण के बीच मूर्तिया और सुसज्जित झोपड़िया आपको त्रेता युग की यादें ताज करा देंगी ।

अमृतसर के राम तीर्थ में नबम्बर के महीने में पूर्णिमा के दिन चार दिनों तक चलने बाले विशाल मेले का आयोजन किया जाता है और इसी समय यहाँ सबसे ज्यादा टूरिस्ट अमृतसर घूमने के लिए आते है ।

4. दुर्गयाना टेम्पल

अमृतसर के पर्यटन स्थल में आते ही सबसे पहले टूरिस्टो को गोल्डन टेम्पल घूमने का ध्यान आता है लेकिन इसी शहर में बहुत ही प्रसिद्द दुर्गयाना मंदिर है जो माता दुर्गा को समर्पित है जिसे सिल्वर टेम्पल या सीतला माता के नाम से भी जाना जाता है ।

अमृतसर का दुर्गयाना वही स्थान है जहाँ श्री राम के पुत्र लवकुश ने अश्वमेध यज्ञ के दौरान छोड़े गए घोड़े को पकड़ लिया था उसके बाद लक्मण समेत भरत और शत्रुधन को युद्ध में पराजित कर दिया था।

इस प्राचीन मंदिर की खूबसूरती और नक्काशी की बजह से इसे भारत का दूसरा स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है जो जाना जाता है सिल्वर टेम्पल के नाम से ।

5. बाघा बॉर्डर | इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर

यह भारत और पाकिस्तान बॉर्डर है जो बाघा नामक जगह पर पर स्थित है यहाँ पर पहुंचकर आप इंडो रिट्रीट शेरमनी को देख सकते है जब यहाँ की शेरमनी शुरू करते है तब उसका जबाब ही नहीं होता इसे देखना अपने आप में गर्व महसूह होता है ।

अमृतसर में जाने बाला शायद ही कोई ऐसा टूरिस्ट होगा जिसने बाघा बॉर्डर की सैर न की हो तो आप भी इस रिट्रीट शेरमनी में पहुंचकर गबाह जरूर बनिए ।

यहाँ हर दिन हजारो की तादात में दर्शक पहुंचकर हमारे सैनको को उत्साह बढ़ने के लिए पहुंचते है इसका खुलने का समय 3 बषम 3 बजे से हो जाता है ।

दोस्तों गोल्डन टेम्पल से बाघा बॉर्डर की दूरी महज 29 किलोमीटर है जो शेयरिंग टैक्सी या प्राइवेट वाहन से पहुंच सकते है ।

6. पार्टीशन म्युसियम

जीवन में हर भारतीय को एक बार अमृतसर के पार्टीशन म्युसियम को जरूर देखना चाहिए आपको पता चलेगा कितनी मेहनत से हमें अंग्रेजो से आजादी मिली थी यहाँ जाने के बाद पता चलेगा कितना कुछ हम भारतीयों ने खोया और कितना कुछ मिला है ये सब आपको इसके अंदर लगी वीडियो ग्राफी के माध्यम से देखने को मिल जायेगा ।

इतना ही नहीं यहां उस समय के समाचार पत्र जिस दिन देश आजाद हुआ उस दिन की न्यूज़ को अपनी खुली आँखों से आज भी देख पाएंगे इसके अलाबा और भी बहुत कुछ देखने को मिल जायेगा ।

7. Sadda pind

अमृतसर पर्यटन स्थल की दृष्टि से काफी शानदार घूमने लायक जगह है उसी में से एक और पर्यटक स्थल जो साड्डा पिंड के नाम से जाना जाता है इसकी दूरी अमृतसर शहर से महज 8 किलोमीटर है ।

सद्दा पिंड या पंजाबी गांव में आपको पंजाबियो के रहन सहन के वातावरण जैसे – उनके रहने के माकन, खाने पीने की वस्तुए , और पहनने की रूप रेखा के साथ उनके नाच गाने और सस्कृति को अच्छे से जान पाएंगे

अमृतसर के सद्दा पिंड में पर्यटक घुङसबारी और ऊंट की सबारी का आनंद ले सकते है और इसके साथ में यहाँ काफी बड़ा बाजार भी है जहाँ खरीददारी भी कर सकते है ।

साड्डा पिंड में हर वर्ग की आयु के लोगो के के लिए कुछ न कुछ जरूर है जिसे आप अपनी फैमिली के साथ एक्स्प्लोर कर पाएंगे ।

8. हरिका वेटलैंड पक्षी अभ्यारण

इस अभ्यारण में अनेको प्रजाति के रंग विरंगे खूबसूरत पक्षियों का वसेरा है जो अमृतसर पर्यटन को एक अलग पहचान दिलाता है यहाँ दूर – दूर से टूरिस्ट बर्ड वाचिंग के लिए साल भर आते रहते है खास तौर पर बरसात के मौसम में इसकी हरियाली और पक्षियों की चहकने की मनमोहक आवाज शैलानियों को अपना दीवाना बना देती है ।

9. फनलैंड कंपनी बाग़

धार्मिक और ऐतिहासिक टूरिस्ट प्लेस के अलाबा अमृतसर फॅमिली के साथ घूमने के लिए शानदार जगह है जो की कम्पनी बाग़ के नाम से जाना जाता है इसकी खास बात की यहाँ किसी भी मौसम में विजिट किया जा सकता है ।

यहाँ हर वर्ग की आयु के लोगो के लिए कुछ न कुछ एडवेंचर एक्टिविटी , बोटिंग के अतिरिक्त आर्टिफीसियल अनेको जानवरो और पक्षीय देखने के लिए मिल जायेंगे ।

अगर आप बच्चो के साथ अमृतसर घूमने जाते है तो कंपनी बाग़ बेहतरीन प्लेस साबित हो सकता है क्योंकि यहाँ बच्चो को झूले और जीव जंतुओं को देखने में बहुत मजा आएगा ।

10. गोविंदगढ़ किला

अगर आप भारत के ऐतिहासिक धरोहरों में रूचि रखते है तो अमृतसर में स्थित गोविंदगढ़ किला का पलायन कर सकते है ।

यहाँ पहुंचकर आपको इतिहास से जुडी बिभिन्न जानकारी मिल पायेगी जैसे उस समय के राजा रानियों के रहन सहन और उनके द्वारा उपयोग किये जाने बाले वस्त्र , औजार , और साथ में युद्ध में उपयोग किये जाने बाले तोप देखने के लिए मिल जाएँगी ।

इतना ही नहीं इस किले के चारो तरफ एक खूबसूरत हरा भरा गार्डन भी है जहाँ अपना कुछ समय बैठ कर बिता सकते है ।

यह भी पढ़े –

11. सिद्ध शक्ति पीठ लाल माता टेम्पल

अमृतसर के प्रसिद्द दार्शनिक स्थलों में लाला माता के इस मंदिर में विराजमान मूर्ति को वैष्णो देवी का स्वरुप माना जाता है । और यहाँ पर भी हूबहू वैष्णोदेवी की तरह ही दर्शनार्थियों को गुफा के अंदर से होकर गुजरना पड़ता है ।

इनके बारे में कहा जाता है की चाहे जम्मू में वैष्णोदेवी की यात्रा करे या फिर अमृतसर के लाल माता के मंदिर में दोनों में बराबर दर्शन प्राप्त होंगे ।

12. इस्कॉन टेम्पल

अमृतसर के लक्मण सर चौक के पास स्थित राधा कृष्ण के प्रेम का प्रतीक इस्कॉन मंदिर जिसकी भव्यता देखते बनती है इसकी दूरी स्वर्ण मंदिर से लगभग 7 किलोमीटर है।

13. फनसिटी वाटरपार्क

अमृतसर के स्थानीय लोगो का एक और पसंदीदा स्थान जहाँ छुट्टियों के दिन में भीड़ उमड़ पड़ती है खास तौर पर गर्मियों के मौसम में वाटरपार्क की समुद्री लहरे और बिभिन्न प्रकार की वाटर स्लाइड और पानी में होने बाले खेलो का मजा लेने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट स्थानीय टूरिस्ट यहाँ आते है ।

14. तरन तारण गुरुद्वारा अमृतसर

अमृतसर शहर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी तरनतारन नमक स्थान पर स्थित यह सिक्खो के पांचवे गुरु अर्जन देव जी के द्वारा बनबाया गया था । गुरूद्वारे के आस पास फैला एक विशाल सरोवर इसकी सोभा को चार चाँद लगा देता है दोस्तों एक बार इस खूबसूरत प्लेस को जरूर विजिट करे ।

15. भगत सिंह , राजगुरु , शाहदेव शामधि

मित्रो जब कभी भी अमृतसर के आस पास से गुजरे तो अमृतसर से 110 किलोमीटर की दूरी हुसैनीवाला बाग़ भारत पाक बॉडर पर शहीद भगत सिंह , राज गुरु और सुखदेव जी की समाधी को नमन करने एक बार जरूर जाईयेगा । यकीन मानिये ये ऐसा स्थान है इनके शहीद स्मारक को नमन करते ही आपकी आंखे भर जाएँगी जिसे हम शब्दों में बखान नहीं कर सकते की ये कितनी शानदार प्लेस है ।

अमृतसर घूमने के लिए कितने दिन का समय होना चाहिए ?

अगर आप अमृतसर से नहीं है और किसी दुसरे राज्य से अमृतसर की सैर करने जा रहे है तो यहाँ की सभी पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस जैसे – गोल्डन टेम्पल , दुर्गयाना मंदिर , बाघा बॉर्डर , जलीय बाला बाग और राम तीर्थ मंदिर को अच्छे तरह से घूमने के लिए आपके पास 2 दिन का समय जरूर होना चाहिए ।

इन जगहों के अलाबा और भी अमृतसर के पर्यटन स्थल को देखने के लिए 2 दिन से अधिक का समय लग सकता है ।

अमृतसर की यात्रा पर कैसे पहुंचे ?

दोस्तों अमृतसर की यात्रा पर जाने के लिए आपको भारत के बिभिन्न छोटे बड़े शहरो से डायरेक्ट बस ट्रैन और हवाई मार्ग सेवा मिल जाएगी ।

बया ट्रैन –

यदि आप ट्रैन का सफर करते हुए अमृतसर पहुंचना चाहते है और आपके शहर से डायरेक्ट ट्रैन अमृतसर के लिए उपलब्ध नहीं तो इस कारण में आप चंडीगढ़ या दिल्ली पहुँचिये । इन स्टेशन में पहुंचने के बाद आपको अमृतसर के लिए डायरेक्ट रेलगाड़ी मिल जाएगी ।

बया हवाई जहाज –

अगर आप हवाई मार्ग के माध्यम से अमृतसर घूमने की सोच रहे है तो अमृतसर से महज 11 किलोमीटर की दूरी पर गुरु रामदास जी अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डा मौजूद है जहाँ भारत के बिभिन्न बड़े बड़े शहरो जैसे – दिल्ली , लखनऊ , मुंबई , चेन्नई , हैदराबाद , इंदौर जैसे शहरो से प्रतिदिन जहाजों का आवागमन होता है ।

अमृतसर में ठहरने की व्यवस्था कैसी है ?

अगर हम अमृतसर में रुकने की व्यबस्था की बात करे तो यहाँ पर फ्री धर्मशालाए और हर बजट के होटल मौजूद है जहाँ आप ठहर सकते है ।

  • यदि आप गोल्डन टेम्पल में रुकना चाहे तो बिलकुल फ्री और प्राइवेट कमरे उपलब्ध है जहाँ आपको गद्दे और चादर भी मिल जायेंगे .
  • अमृतसर को कम्प्लीट घूमने के लिए गोल्डन टेम्पल के आस पास ही होटल बुक करे जिससे आपको घूमने में सहूलियत होगी गोल्डन टेम्पल के बाहर आप अपने बजट के हिसाब से होटल बुक कर सकते है जिनका रेट 800 रूपए से शुरू हो जाता है .

अमृतसर घूमने का सबसे अच्छा समय कौन सा है ?

अमृतसर की यात्रा करने के लिए सर्दियों का मौसम उपयुक्त माना जाता है कारण यह है की गोल्डन टेम्पल संगमरमर के पत्थरो से बना हुआ है और इन्ही में आपको चलना पड़ता है क्योंकि गर्मियों में ये इतने गर्म हो जाते है की चलना मुश्किल हो जाता है इसीलिए नबम्बर से अप्रैल के बीच जाना सबसे अच्छा समय होता है ।

अमृतसर घूमने का खर्चा कितना लगेगा ?

अमृतसर की यात्रा पूरी करने के लिए कम से कम 2 दिन का समय लग जाता है यदि आप 1 हजार तक का होटल बुक करते है तो 2 दिन में 2 हजार और खाने का खर्च 150 रूपए थाली में अच्छा भोजन मिल जाता है इसके अलाबा ट्रेवल का खर्च जिसे अगर आप शेयरिंग में टैक्सी करते है तो 500 रूपए में हो जायेगा यही यदि आप प्राइवेट टैक्सी बुक करके घूमते है तब 1500 से 2 हजार लग जायेंगे

ओवरआल अमृतसर घूमने का पूरा खर्चा 3500 रूपए लग जाते है ।

दोस्तों इस लेख के माध्यम से आपने जाना अमृतसर के पर्यटन स्थल और अमृतसर में घूमने की जगह के अलाबा अमृतसर कब जाना चाहिए , अमृतसर कैसे पहुंचे और अमृतसर में ठहरने की व्यवस्था क्या है आशा करता हुआ आपको अमृतसर घूमने की सम्पूर्ण जानकारी आपको पसंद आयी होगी इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ।

1 thought on “Best -15 अमृतसर में घूमने की जगह |अमृतसर के पर्यटन स्थल”

Leave a Comment