शिमला में होटल का किराया, घूमने का खर्चा & टूर पैकेज

शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है, यह खूबसूरत हिमालय की वादियां और सुंदर प्राकृतिक परिवेश के अनूठी मिशन के कारण भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है।

क्या आप शिमला जाने की योजना बना रहे हैं और जानना चाहते हैं की : शिमला में होटल का किराया कितना है, शिमला घूमने का खर्चा प्रति व्यक्ति कितना लग सकता है तो निश्चिंत रहें आपको इस लेख में शिमला टूर से जुड़ी सभी जानकारियां मिल जाएगी।

शिमला में होटल का किराया

शिमला में हर बजट के होटल उपलब्ध है लेकिन यदि हम मध्यम वर्गीय यात्रियों के लिए होटल की बात करें तो यहां ₹1100 से लेकर 1500 के बीच में एक अच्छा डीलक्स रूम के साथ बेहतरीन सुविधाएं और गीजर वाले बाथरूम फैसिलिटी मिल जाते हैं।

यदि आप पिक टाइम यानी कि ( क्रिसमस-डे से होली के मध्य या फिर मई-जून के महीने ) शिमला घूमने जाते हैं उस कंडीशन में यह बजट थोड़ा और भी ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि इस दौरान अत्यधिक संख्या में टूरिस्ट यहां आते हैं जिसके कारण सभी होटलों में रहने खाने की सुविधाएं महंगी हो जाती है।

शिमला में होटल किस स्थान पर लेना चाहिए

शिमला में रहने के लिए सबसे अच्छा स्थान मॉल रोड के आसपास का है क्योंकि यहां से सभी जगहों के लिए टैक्सी आसानी से मिल जाती है लेकिन यहां रहना थोड़ा महंगा पड़ सकता है इसलिए जब आप अपने होटल की बुकिंग करें तो मॉल रोड से आधा-एक किलोमीटर आगे या फिर पीछे की तरफ होटल में रहने की व्यवस्था करें।

शिमला में रहने के लिए 10 सस्ते और अच्छे होटल

  • Rekhis BnB 1 km from mall road
  • होटल प्रेस्टीज 800m from shimla old bus stand
  • थे होस्टलर शिमला लखा बाजार के पास
  • hotel windsor लाखा बाजार के पास
  • बैकवुड BNB -रोशन निवास चार्ली विला छोटा शिमला

होटल बुकिंग कहां से करें : मैं आपको बताना चाहूंगा सबसे कम बजट में अच्छे से अच्छे होटल बुक करने के लिए https://makemytrip.com/ से बुक करें अन्यथा दूसरे वेबसाइट पर ज्यादा महंगा पड़ सकता है.

शिमला घूमने का खर्चा कितना लगता है ?

वैसे तो किसी भी खूबसूरत जगह को घूमने का खर्च स्वयं के बजट पर निर्भर करता है लेकिन कुछ पिकनिक स्पॉट ऐसे होते हैं जहां घूमना हर किसी के बजट में नहीं होता ,मगर शिमला ऐसी जगह जहां महीने के 15000 कमाने वाला व्यक्ति भी आसानी से घूम सकता है।

2023 में ( 3 दिन और 2 रात ) शिमला घूमने का प्रति व्यक्ति होटल, भोजन और टैक्सी खर्चा ₹7000 लग सकता है। लेकिन इसके अतिरिक्त यदि आप शॉपिंग, एडवेंचर एक्टिविटी इंजॉय करना चाहते हैं तब उसकाअलग से निर्धारित चार्ज लगेगा जो कि सभी गतिविधियों के अलग-अलग होते हैं

शिमला टूर पैकेज कहां से बुकिंग करें

आज के समय में इंटरनेट पर टूर एंड ट्रेवल्स की काफी सारी भरोसेमंद मौजूद है लेकिन उन सभी में कुछ ऐसी भी जो काफी कम बजट में सभी सुविधाएं मुहैया कराते हैं ताकि हर कोई अपनी यात्रा का आनंद उठा सकें।

चुनिंदा और भरोसेमंद शिमला टूर पैकेज वाली वेबसाइट इस प्रकार है

  • https://www.holidify.com/
  • https://makemytrip.com/
  • www.thrillophilia.com

शिमला में देखने लायक जगह

  • कुफरी
  • थे रिज शिमला
  • ग्रीन वैली
  • तारा देवी टेम्पल
  • जाखू हिल
  • मशोबरा
  • आननन्दले शिमला
  • शैली पीक
  • Experience the Ride on Toy Train
  • हिमालयन बर्ड सेंचुरी

Read more

Leave a Comment