बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे ( छतरपुर ) – सबसे आसान तरीका

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गंज नामक गांव में अत्यंत ही प्राचीन मंदिर है जो भगवान बालाजी को समर्पित है जहां प्रतिदिन 50000 से भी ज्यादा लोग दुनिया के कोने कोने से अपनी मन वांछित इच्छा पूर्ति लेकर हाजिरी लगाने आते हैं ।

अगर आप भी इंटरनेट पर बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे सर्च कर रहे हैं लेकिन आपको इस गंतव्य तक पहुंचने का सही रास्ता नहीं मिल रहा है तो घबराइए नहीं इस लेख में दी गई जानकारी से आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आप बागेश्वर मंदिर धाम पहुंच चुके हैं चलिए जानते हैं लेकिन इससे पहले कुछ प्रमुख शहरों से बागेश्वर धाम की दूरी को जान लेते हैं जो आपके काम आएगा –

इस धाम की विशेषता यह है कि किसी भी प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की यहां तुरंत निवारण किया जाता है और उनकी समस्याओं को पूजनीय महाराज “श्री धीरेंद्र कृष्ण जी” के द्वारा भगवान हनुमान जी के सामने अर्जी लगाई जाती है और उनके आने वाले भविष्य में सुख समृद्धि की कामना करते हैं ।

और पढ़ें – मध्यप्रदेश में घूमने की 10 सबसे अच्छी जगह

मध्य प्रदेश के शहरों से बागेश्वर धाम की दूरी

क्रमांकशहरों के नामकिलोमीटर दूर
1भोपाल332
2इंदौर523
3जबलपुर259
4खजुराहो23
5रीवा212
6सतना123
7पन्ना49
8छतरपुर17
9टीकमगढ़116
10सागर181
11दमोह166

बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे ?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बागेश्वर छतरपुर जिले का एक छोटा कस्बा होने के कारण आधुनिक विकास से वंचित है इसलिए यहां पर ना कोई रेलवे स्टेशन और ना ही हवाई अड्डा है इतना ही नहीं कोई बड़ा बस स्टैंड भी नहीं है।

इसलिए आपको बागेश्वर धाम से 23 किलोमीटर दूर खजुराहो के लिए गाड़ी पकड़नी होगी और वहां से बागेश्वर मंदिर के लिए सारा दिन ऑटो टैक्सी आसानी से मिल जाती है।

रेलगाड़ी से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे ?

बागेश्वर धाम में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है लेकिन विश्व प्रसिद्ध खजुराहो नजदीक होने के कारण इसकी कमी जरा भी महसूस नहीं होती।

चाहे किसी भी शहर या राज्य से बागेश्वर धाम सरकार अर्जी लगाने जा रहे हैं तो आप खजुराहो रेलवे स्टेशन तक के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं यह भारत के विभिन्न छोटे बड़े शहरों से रेल मार्ग के द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसकी दूरी मात्र 23 किलोमीटर है।

खजुराहो से बागेश्वर धाम के लिए बस, टैक्सी बड़ी आसानी से मिल जाती हैं जिससे आप आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाई जहाज से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे ?

हवाई यात्रा का सफर करते हुए बागेश्वर धाम पहुंचने वाले यात्रियों के लिए नजदीकी हवाई अड्डा खजुराहो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है जो 21 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

इसके आगे की यात्रा सार्वजनिक बस या प्राइवेट टैक्सी के माध्यम से करनी पड़ती है।

रोड मार्ग से बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे ?

  • यदि आपका माध्यम बागेश्वर पहुंचने के लिए बाया बस है तो राजस्थान ,उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलावा भी अन्य राज्यों से खजुराहो के लिए बस सुविधा उपलब्ध है आप वहां तक पहुंच कर आसानी से बागेश्वर धाम दर्शन के लिए जा सकते हैं।
  • मध्य प्रदेश के सभी जिलों से छतरपुर या फिर खजुराहो के लिए प्रतिदिन बस का आवागमन होता है आप यहां तक पहुंच कर बागेश्वर धाम के लिए प्रस्थान कर सकते हैं।

FAQ – बागेश्वर यात्रा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न ?

Q. बागेश्वर धाम का पता ?

बागेश्वर सरकार मंदिर का पता : कस्बा- गड़ा, गंज जिला छतरपुर मध्य प्रदेश (471105)

Q. बागेश्वर धाम का नंबर ?

बागेश्वर धाम सरकार मंदिर कार्यालय का टेलीफोन नंबर : 8120592371

Q. बागेश्वर धाम मंदिर के पुजारी का नाम ?

बागेश्वर मंदिर के पूज्यनीय पुजारी श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज जी हैं इनकी आयु 2022 के अनुसार 27 वर्ष है.

आशा करता हूं आपको बागेश्वर धाम जाने का रास्ता अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा

आपकी यात्रा को सुखद सफल और मंगलमय बनाने की कामना करना करता हूं

और पढ़ें

Leave a Comment