बंगाल की खाड़ी के तट पर बसा पांडिचेरी भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है लगभग 300 वर्षों तक फ्रांस के अधीन होने के कारण यहां के वास्तुकला और संस्कृति उसी के अनुरूप झलकती है अगर आप अपने देश में रहकर फ्रांस की झलक देखना चाहते हैं तो पांडिचेरी आपका इंतजार कर रहा है।
क्या आप गूगल पर पांडिचेरी पहुंचने का रास्ता खोज रहे हैं लेकिन आपको पांडिचेरी कैसे जाएं ? का सही जवाब अभी तक नहीं मिल पाया तो आप बिल्कुल सही जगह हैं आगे इस लेख के माध्यम से आप पांडिचेरी बड़े ही आसानी से पहुंच सकते हैं चलिए जानते हैं आखिर कैसे-
आपकी जानकारी के लिए बता दूं पांडिचेरी का नाम पुदुच्चेरी है और यहां समुद्री बीच होने के कारण कभी ज्यादा पर्यटक आते हैं तभी यह प्रदेश सभी राज्यों से बस , ट्रेन और हवाई जहाज के माध्यम से डायरेक्ट जुड़ा हुआ है-
ट्रेन से पांडिचेरी कैसे जाएं ?
रेलगाड़ी से पांडिचेरी जाने का रास्ता की बात करें तो इसके आसपास 3 रेलवे स्टेशन हैं – पहला -पांडिचेरी रेलवे स्टेशन , दूसरा – विल्लुपुरम रेलवे जंक्शन, तीसरा -चेन्नई रेलवे स्टेशन
- पांडिचेरी रेलवे स्टेशन- यह छोटा रेलवे स्टेशन है यहां केवल दक्षिण और पूर्वी भारत से ही ट्रेनों का आवागमन होता है.
- विल्लुपुरम रेलवे जंक्शन- यह पांडिचेरी का निकटतम बड़ा रेलवे स्टेशन है जो ३७ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां देश के सभी प्रमुख शहर जैसे – दिल्ली मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, विशाखापट्टनम, भोपाल, कानपुर, लखनऊ, पटना, रांची, जयपुर, देहरादून से प्रतिदिन ट्रेनों का आवागमन होता है
यदि आपके शहर से पांडिचेरी और विल्लुपुरम के लिए डायरेक्ट रेलगाड़ी उपलब्ध नहीं है तो आप चेन्नई पहुंचकर पांडिचेरी के लिए ट्रेन पकड़ सकते हैं.
- चेन्नई रेलवे स्टेशन- चेन्नई से पांडिचेरी की दूरी लगभग 150 किलोमीटर है यह देश के सभी शहरों से रेलगाड़ी के द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है.
हवाई जहाज से पांडिचेरी कैसे जाएं ?
कहने को पांडिचेरी में घरेलू हवाई अड्डा है लेकिन यहां केवल दक्षिण भारत के चुनिंदा शहरों से उड़ाने होती हैं अगर आप उत्तर ,पूर्व या पश्चिम भारत से हैं तो आपको चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट पकड़नी होगी इसके आगे पांडिचेरी तक का सफर बस ट्रेन या प्राइवेट टैक्सी के द्वारा तय कर सकते हैं।
बस से पांडिचेरी कैसे पहुंचे ?
बस के माध्यम से पांडिचेरी जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक तरीका है लेकिन यदि आप साउथ इंडिया से हैं तभी आप इसका फायदा उठा सकते हैं क्योंकि यहां ज्यादातर बस का परिचालन साउथ इंडिया के विभिन्न शहरों से होता है जैसे बैंगलोर, कोयंबटूर, चेन्नई, महाबलीपुरम, विशाखापट्टनम कोच्चि इत्यादि।
रोड मार्ग से सफर करते समय पांडिचेरी के रास्ते में कई खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य देखने के लिए मिलते हैं जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं ।
और पढ़ें