यदि आप गोवा घूमने का विचार बना रहे है तो आप सही आए हैं एक ट्रैवल Vlogger के रूप में मैं आपको बता सकता हूं कि गोवा में घूमने की जगह कौन-कौन सी है जहां आपको यात्रा के दौरान मनोरंजन करने का मौका मिलेगा ।
भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा समुद्री बीचों के लिए दुनिया भर में मशहूर है वैसे तो इस देश में एक से बढ़कर एक घूमने की जगह है लेकिन वास्तव में गोवा अपने बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है।
गोवा जाना जाता है समुद्री बीच के अद्भुत नजरों के साथ-साथ वहां होने वाले एडवेंचर एक्टिविटी और वाटर स्पोर्ट जैसी गतिविधियों जैसे – बनाना राइड, स्कूबा डाइविंग, पैरासेलिंग, कैसीनो, नाइट क्रूज पार्टी ,सनसेट पॉइंट, रिसोर्ट, नारियल के पेड़ , वाटरफॉल, फ्लाईबोर्डिंग और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए दुनिया भर के पर्यटकों के बीच लोकप्रिय स्थान है ।
यदि आप भी समुद्री लहरों की सरसराहट में कुछ दिन जीना चाहते हैं तो गोवा पिकनिक इंजॉय करने अवश्य जाना चाहिए।
यहां के शानदार प्राकृतिक वातावरण में आपको हर उम्र के पर्यटक घूमते फिरते दिख जाएंगे यहां अक्सर लोग अपनी शानदार छुट्टियों को रोमांचक बनाने के लिए गोवा के पर्यटन स्थल चयन करते हैं।
यह भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं हनीमून के लिए कश्मीर की यह 7 जगह विश्व प्रसिद्ध है
आइए गोवा में घूमने लायक जगह की सूची को विस्तार पूर्वक जानते हैं-
Table of Contents
गोवा में घूमने की जगह
गोवा का मौसम बहुत ही सुहावना होता है समुद्री बीचों की लहरें आप को मोहित करने से जरा भी नहीं चूकते आनंद की नैया में सवार हर वर्ग के लोग दोस्त यार या फिर पार्टनर के साथ समुद्र के किनारे मौज मस्ती करते हुए दिख जाएंगे।
1. बागा बीच
![Top 20] गोवा में घूमने की जगह (A-Z) जानकारी बीच](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/07/बागा-बीच.jpg)
उत्तरी गोवा के पर्यटन स्थलों में सबसे मशहूर बागा बीच है जो पर्यटकों का सबसे पसंदीदा घूमने की जगह है क्योंकि यहां सैकड़ों झोपड़ियां और फिशिंग बोट है यह बीच बनाना राइड , पैरासेलिंग जैसे पानी में होने वाले की एक्टिविटी के लिए जाना जाता है यहां के सागर की लहरें प्रकृति की सुंदरता से रूबरू कराते हैं।
गोवा का रात का जीवन जीने के लिए बागा बीच आदर्श स्थान है क्योंकि इसी के आसपास गोवा के सबसे फेमस ब्रिटो, टीटो और मैम्बो जैसे स्थान हैं।
शाम के समय समुद्री तट पर बनी कुर्सियों में लेट कर डूबते हुए सूरज के रंग-बिरंगे केसरिया रंग की किरणों को देखना बहुत ही मनभावन होता है।
2. गोवा के वाटर स्पोर्ट्स
![Top 20] गोवा में घूमने की जगह (A-Z) जानकारी डाइविंग goa](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/07/स्कूबा-डाइविंग-goa.jpg)
गोवा में वॉटर स्पोर्ट्स का आनंद उत्तर या दक्षिण तटों पर किसी किसी भी समुद्र तट पर लिया जा सकता है।
गोवा के किसी भी तट पर जाकर आप वाटर स्पोर्ट्स का लुफ्त उठा सकते हैं लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय बागा , बेनॉलिम ,कैंडोलिम बीच है यहां रहकर आप कई पानी में होने वाले खेलों का आनंद उठा सकते हैं जिनमें से स्कूबा डाइविंग, हॉट एयर बैलून, बनाना बोट, मोटर बोट ,पतंग सर्फिंग, कयाकिंग, नीबोर्डिंग, स्नोर्केलिंग, पैरासेलिंग और पैराग्लाइडिंग, जेट स्काई , वाटर स्की वाटर ज़ोरबिंग और कई अन्य गतिविधियों को चुन सकते हैं।
यदि आप इसे पसंद करते हैं तो किसी भी तट पर एजेंट के माध्यम से अपनी मनपसंद वाटर स्पोर्ट्स कर सकते।
इसे पढ़ें- मुंबई में घूमने के लिए समुद्री बीच से लेकर सब कुछ है आप भी जाने
3. पालोलम बीच
![Top 20] गोवा में घूमने की जगह (A-Z) जानकारी बीच](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/07/पालोलम-बीच.jpg)
वैसे तो गोवा शहर समुद्री बीचों से घिरा हुआ है यहां कई ऐसे समुद्री बीच हैं जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में सैलानी घूमने आते हैं लेकिन यहां का पालोलम बीच समुद्री लहरों के सरसराहट का आनंद लेने के लिए उपयुक्त स्थान है।
यहां का माहौल और शांत वातावरण इसे बेहद खास बनाते हैं एक और चीज यहां की बहुत प्रसिद्ध है वह डिस्को डांस जिसमें शामिल होने वाले सभी सैलानियों को शोरगुल से बचने के लिए पर्सनल हेडफोन दिया जाता है लेकिन जो लोग इस में भाग नहीं लेना चाहते तो उनके लिए यहां पर शांति का माहौल बनाया जाता है
4. अंजुना बीच
![Top 20] गोवा में घूमने की जगह (A-Z) जानकारी बीच](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/07/अंजुना-बीच.jpg)
जो शांत वातावरण में हनीमून इंजॉय करना चाहते हैं तो अंजना बीच उनके लिए सबसे परफेक्ट जगह है ।
इस बीच में गोवा के अन्य बीचों के मुकाबले भीड़ भाड़ थोड़ा कम होता है जिसकी वजह से यहां का माहौल काफी ज्यादा शांत होता है इसीलिए यहां ज्यादातर विदेशी टूरिस्ट आते हैं ।
इस बीच के किनारे कई रेस्टोरेंट्स बने हुए हैं और सभी में लेटने वाली कुर्सियां को समुद्र के किनारे रखा है।
यह मधुर संगीत ,डांस के साथ-साथ सागर की लहरों में वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने के लिए काफी फेमस है यदि आप चाहें पानी में होने वाले खेलों का लुफ्त उठा सकते हैं।
मैं आपको सलाह दूंगा कि यदि आप गोवा का पूरा मजा लेना चाहते हैं तो इन कुर्सियों में लेट कर खाते पीते हुए बीच का नजारे को इंजॉय करें।
5. गोवा की क्रूज यात्रा
![Top 20] गोवा में घूमने की जगह (A-Z) जानकारी की क्रूज यात्रा](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/07/गोवा-की-क्रूज-यात्रा.jpg)
गोवा में रात का जीवन शानदार बनाने के लिए मंडावी नदी में क्रूज नाव की सवारी आदर्श स्थान है जिसमें भ्रमण के दौरान कैसीनो , बैक वाटर , रात्रि का भोजन, सनसेट पॉइंट, डांस ,क्लब हाउस के अलावा और भी बहुत कुछ मनोरंजन की पेशकश करते हैं।
गोवा में क्रूज गेटवे बुक करना काफी आसान है क्योंकि इनमें से कई ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन विकल्प प्रदान करते हैं आप अपनी आवश्यकता और बजट के आधार पर इनके बुकिंग कर सकते है।
6. ग्रांड द्वीप
अरब सागर के ग्रैंड द्वीप में प्राकृतिक नजारों के शानदार दृश्य के साथ साथ स्कूबा डाइविंग यहां का प्रमुख आकर्षण है इसके अलावा भी यहां और भी बहुत कुछ है।
यदि आप स्कूबा ड्राइविंग के बारे में कुछ भी नहीं जानते तो चिंता करने की जरूरत नहीं है यहां कई एजेंसियां नौसिखियों को भी अंतर्राष्ट्रीय मानक सुरक्षा कारणों के साथ इसका आनंद लेने के लिए अवसर प्रदान करते हैं।
7. डॉल्फिन सफारी सिंक्वेरिम बीच
गोवा के रोमांटिक यात्रा का आनंद लेने के लिए यह तटरेखा आमंत्रित करती हैं यहां के दिलचस्प पानी में होने वाले गतिविधि डॉल्फिन सफारी है। जहां समुद्री सफर के दौरान इन खूबसूरत जीवो को पानी में खेलते हुए देख सकते हैं ।
8. कैंडोलिम बीच
![Top 20] गोवा में घूमने की जगह (A-Z) जानकारी बीच](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/07/कैंडोलिम-बीच.jpg)
गोवा के सबसे लंबे समुद्र तटों में से एक कैंडोलिम बीच शांत वातावरण में रहना पसंद करने वाले पर्यटकों के लिए उपयुक्त स्थान है हालांकि वॉटर स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए वेकबोर्डिंग, पैरासेलिंग का इंजॉय करने का अवसर देता है पानी के ऊपर फर्राटे लगाते हुए संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता होती है। तभी तो यह सैलानियों को उत्साह से भर देने वाली यात्रा होती है।
9. बोगमालो बीच की स्नॉर्कलिंग
गोवा की हर बीच की अपनी एक अलग विशेषता है यह गहरे नीले समुद्र की गहराई में जाकर रंग बिरंगी मछलियों को अपने इर्द-गिर्द घूमते हुए देख पाएंगे।
इसके अलावा और भी कई जीव जंतुओं को पानी के अंदर गहराई में जाकर देखने का मौका मिलेगा क्योंकि इससे पहले आपने कभी नहीं देखा होगा तो आप चाहे तो यहां कर बीच में स्नॉर्कलिंग जैसी एक्टिविटी का आनंद उठा सकते हैं।
10. बटरफ्लाई बीच
गोवा का उभरता हुआ प्रमुख दर्शनीय स्थल जैसे बटरफ्लाई बीच के नाम से जाना जाता है यह उत्तरी गोवा में पालोलम बीच से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
इस स्थान की विशेषता है सुनहरी रेत ,ताड़ के पेड़ और लाखों तितलियों की प्रजातियों को देखने के साथ-साथ फोटोग्राफी काफी लोग उठा सकते हैं।
11. गोवा की बंजी जंपिंग
सभी वॉटर स्पोर्ट्स के अलावा गोवा में बंजी जंपिंग एक रोमांचकारी साहसिक गतिविधियों जिसे आपको गोवा की यात्रा के दौरान निश्चित रूप से करना चाहिए, इस खेल को इंजॉय करने से पहले आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप एक हिम्मती और साहसी व्यक्ति हैं और आपको किसी प्रकार के दिल की बीमारी नहीं है। क्योंकि इस खेल में पैरों को बैलून रस्सी के सहारे बांधा जाता है और फिर ऊंचाई से कूदना पड़ता है ।
12. कलंगुट बीच
![Top 20] गोवा में घूमने की जगह (A-Z) जानकारी बीच](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/07/कलंगुट-बीच.jpg)
गोवा की हर बीच अपनी अलग पहचान रखते हैं जिस प्रकार कलंगुट बीच वाटर स्पोर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है।
अगर आप चाहें तो यहां स्पीड बोट की सवारी के साथ-साथ समुद्र में तैराकी का भी आनंद ले सकते हैं यहां हर तरह के समुद्री एक्टिविटी कराई जाती है। इसके तट पर एक बड़ी सी मार्केट है जहां से चाहें तो मनपसंद खरीदारी कर सकते हैं।
13. दूधसागर जलप्रपात
घने जंगल और घाटियों में मध्य मंडोवी नदी पर बनने वाला दूधसागर जलप्रपात हिंदुस्तान का चौथा सबसे ऊंचाई से गिरने वाला झरना है जिसकी ऊंचाई 320 मीटर है
आप यहां आकर हरे-भरे पहाड़ों के साथ-साथ तेज वेग से गिरती हुआ पानी को दूध के रंग की तरह दिखने वाली धाराओं के साथ देख पाएंगे और महसूस कर करेंगे कि प्रकृति ने हमें क्या क्या दिया है।
यहां आकर आप हैकिंग और पहाड़ों के ट्रैकिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियों को भी इंजॉय कर पाएंगे।
दूधसागर वॉटरफॉल को घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून का होता है क्योंकि इस दौरान इसमें पानी पर्याप्त मात्रा में बहता है जिसकी वजह से यहां का नजारा बहुत ही मनमोहक लगता है। इसीलिए इस स्थान को आप अपने गोवा में घूमने वाली जगह की सूची में निश्चित रूप से शामिल करें।
14. बॉम जीसस बेसिलिका
गोवा भले ही अपनी खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता है लेकिन वास्तव में यहां का प्रसिद्ध बॉम जीसस मंदिर भी बहुत अत्यंत दर्शनीय।
अगर आप शांति भरा पल बिताना चाहते हैं और किसी धार्मिक यात्रा का सफर करना चाह रहे हैं तो गोवा शहर का सबसे प्राचीन चर्च जा सकते हैं यहां सेंट फ्रांसिस जीसस के अवशेषों को सुरक्षित रखा गया है जिन्हें आप अपनी गोवा की यात्रा के दौरान देख सकते हैं यह ओल्ड गोवा में स्थित है।
15. अगुआडा किला
इस किले का निर्माण 17वीं शताब्दी में पुर्तगालियों के द्वारा किया गया था यह गोवा के पर्यटन स्थल का बेहद आकर्षण स्थल है इस खूबसूरत प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर को देखने के लिए हर मौसम में सैलानियों की भीड़ बनी रहती है।
इतना ही नहीं यह जगह अपनी खूबसूरती के कारण गोवा में बहुत ही फेमस है जिसके कारण लोग यहां तस्वीर खिंचवाने आते हैं क्योंकि यहां से बहुत ही खूबसूरत पिक्चर क्लिक की जा सकती है।
16. सैटर्डे नाईट मार्केट
उत्तरी गोवा में स्थित यह बाजार खरीदारों के लिए बेहद आकर्षक है यहां यूरोपियन और भारतीय संस्कृति के एक से बढ़कर एक चीजें मिल जाएंगे खास करके यहां के मशहूर कपड़े जो आधुनिक लड़कियों को बहुत ही पसंद आते हैं अगर आप भी कपल्स के साथ गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं तो वहां की यादों के रूप में अपने चाहने वाले के लिए उपहार खरीदने के लिए जा सकते हैं।
17. मार्जिन कॉर्नर
गोवा यात्रा पर जाएं और वहां के समुद्री फूड का स्वाद ना ले पाए तो समझो आप गोवा घूमने के दौरान बहुत कुछ मिस कर जाएंगे।
अगर आप नॉनवेज के शौकीन है स्पेशली सीफूड लवर हैं तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है क्योंकि यहां पर मिलने वाला स्ट्रीट फूड बहुत ही दुर्लभ और स्वादिष्ट होता है जिनका टेस्ट जीवन भर नहीं भूल पाएंगे
18. नेवल एवियशन म्यूजियम
भारत का एकमात्र नेवल एविएशन गोवा में है जो पूरे एशिया महाद्वीप में बहुत ही फेमस है अगर आप एक सुरक्षाकर्मी है या फिर सेना में प्रेम करते हैं तब आपको इस एवियशन संग्रहालय में घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए ।
यहां आपको 7 अलग-अलग तरह के रॉकेट, बम, एयरक्राफ्ट, पैराशूट, पायलट की पोशाक, और अन्य चीजें भी देखने के लिए मिल जाएंगे।
19. बोंडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी
गोवा मुख्य शहर से 33 और राजधानी पणजी से 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है देश का एक बहुत ही खूबसूरत वन्य जीव अभ्यारण है हालांकि गोवा के सभी मुख्य अभयारण्यों में सबसे छोटा है लेकिन इसके भीतर निवास करने वाले जंगली जानवर और यहां के सुव्यवस्थित हरे भरे पेड़ों की हरियाली, हिरण सफारी चिड़ियाघर, आगंतुकों के मनोरंजन के लिए एक आदर्श स्थान है।
इस इस पार्क में पाए जाने वाले जानवर मुख्य रूप से भालू शेर चीता हिरण जिराफ गौर सांभर लंगूर हाथी भैंसा।
गोवा आने वाले पर्यटक 1 दिन की यात्रा में अपने दोस्त यार परिजनों और अपने लाइफ पार्टनर या गर्लफ्रेंड के साथ यहां घूमने का लुफ्त उठाने जा सकता है।
20. डोना पाउला बीच
![Top 20] गोवा में घूमने की जगह (A-Z) जानकारी पाउला बीच](https://makebharat.com/wp-content/uploads/2022/07/डोना-पाउला-बीच.jpg)
डोना पाउला वह जगह जहां सागर और मांडवी नदी का संगम होता है यहां की चमकती हुई रेत और समुद्र तट पर ऊंचे ऊंचे ताड़ के पेड़ इसे सुशोभित करते हैं।
यहां का प्रमुख आकर्षण अरब सागर और मोरमुगाओ बंदरगाह के खूबसूरत परिदृश्य के साथ-साथ सफेद रंग की मूर्ति जिसे पिक्चर ऑफ़ इंडिया कहा जाता है जिसमें भारत माता और युवा भारत को दर्शाया गया है।
गोवा घूमने का पीक टाइम अक्टूबर से फरवरी और क्रिसमस तथा नए साल की छुट्टियां मनाने के लिए दुनिया भर के पर्यटकों की पसंदीदा जगह है और इस वक्त बहुचर्चित हस्तियां भी उत्सव मनाते नजर आ जाएंगे हो सकता है कि आपका पसंदीदा स्टार ही इस दौरान दिख जाए।
गोवा कैसे जाएं ?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं गोवा राज्य को दो हिस्सों में बांटा गया पहला उत्तरी और दूसरा दक्षिणी हुआ।
ट्रेन के द्वारा गोवा कैसे पहुंचे
- उत्तरी गोवा का नजदीकी रेलवे स्टेशन थिविम जंक्शन है
- दक्षिणी गोवा का नजदीकी रेलवे जंक्शन मडगांव तथा वास्कोडिगामा है.
यह दोनों रेलवे जंक्शन भारत के विभिन्न बड़े शहरों से अच्छी तरह से जुड़े हुए हैं जहां पर दिन ट्रेनों का आवागमन होता है यहां पहुंच कर आप अपने गंतव्य के लिए प्राइवेट टैक्सी या फिर शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से बड़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है।
हवाई जहाज से गोवा कैसे पहुंचे
आपकी जानकारी के लिए बता दूं पूरे गोवा राज्य में एक ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जो गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है इसे कुछ लोग वास्कोडिगामा के नाम से भी जानते हैं।
FAQ- गोवा के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न ?
Q. गोवा कब जाना चाहिए ?
अगर आप गोवा जाकर बेहतरीन यादों को संजोना चाहते हैं तो यहां घूमने का सबसे बेस्ट समय अक्टूबर से फरवरी का माना जाता है क्योंकि इस दौरान दुनिया भर के पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है।
Q. गोवा में कैसे कपड़े पहने जाते हैं ?
गोवा बीच पर भारतीय महिलाएं अक्सर शॉर्ट्स और टी शर्ट पहनना पसंद करती हैं जबकि विदेशी महिलाएं बिकनी और चश्मा बेहद पसंद करती है और वही लड़के कैपरी के साथ हाफ टी-शर्ट पहने हुए दिखाई देते हैं.
दोस्तों आपको इनमें से सबसे ज्यादा कौन सी जगह पसंद आई आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं अगर आपको गोवा घूमने लायक जगह की जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें।
और पढ़ें–